दो बकरी की कहानी, Do Bakriyon Ki Kahani, दो बकरियों की कहानी, Goat Story in Hindi, भूरी बकरी की कहानी, काली बकरी की कहानी, हिंदी कहानी दो बकरियों, Two Wise Goats Story With Moral in Hindi, Story of Two Goats in Hindi, Two Goats Story in Hindi, Do Bakre Ki Kahani, Do Bakri Ki Kahani, Bakriyon Ki Kahani, Bakre Ki Kahani, Story of Two Goats Crossing the Bridge in Hindi, Two Goats on a Bridge Story in Hindi
दो बकरी की कहानी, Do Bakriyon Ki Kahani
Hindi Short Story Two Goats- दो बकरियों थी। एक काले रंग का था एक भूरे रंग का था। एक दिन वे झरने पर बने पुल से गुजर रहे थे। काला बकरा पुल के इस छोर से और भूरा बकरा उस छोर से आ रहा था। पुल के बीचो-बीच दोनों बकरो का आमना-सामना हुआ। दोनों अकड़कर खड़े हो गए। पुल बहुत ही सँकरा था। एक बार में उस पुल पर से एक ही जानवर पुल से जा सकता था।
काले बकरे ने भूरे बकरे से गुर्रा कर कहा, “तू मेरे रास्ते से हट जा।” भूरे बकरे ने भी इसी प्रकार गुर्रा कर जवाब दिया, “अबे कालिए, वापस चला जा, वरना मैं तुझे इस झरने में फेंक दूँगा।”
वे दोनो थोडी देर तक एक-दूसरे को धमकाते रहे। उसके बाद दोनों एक दूसरे से भिड़ गए। फिर क्या था! दोनों अपना-अपना संतुलन खो बैठे और लड़खड़ाकर झरने मे जा गिरे। वे झरने की धारा के साथ बहने लगे। थोड़ी देर में ही दोनों डूब कर मर गए।
इसी तरह दूसरी बार दो बकरियाँ इसी पुल के बीचोबीच आमने-सामने आ गईं। वे दोनो समझदार एंव शांत मिजाज वाली थीं। उनमें से एक बकरी बैठ गई। उसने दूसरी बकरी को अपने शरीर के ऊपर से जाने दिया। उसके बाद वह खड़ी हो गई। धीरे- धीरे चल कर उसने भी पुल पार कर लिया।
शिक्षा -क्रोध दुख का मूल है, शांति खुशी की खान है.
ये भी पढ़े –