सुहागरात का वक्त, नई दुल्हन की सुहागरात, शादी और सुहागरात, नयी दुल्हन ने क्यों कहा था अगले महीने खुलेगा व्रत तब होगी सुहागरात, Nai Naveli Dulhan Ki Suhagrat, Suhagarat Ka Vakt, Nai Dulhan Ki Suhagarat, Shadi Aur Suhagarat, Nayee Dulhan Ne Kyon Kaha Tha Agale Mahine Khulega Vrat Tab Hogi Suhagarat, Suhagrat Story Transgender Wedding
सुहागरात का वक्त, नई दुल्हन की सुहागरात
रिश्ता हुआ, शादी हुई और फिर सुहागरात का वक्त आया. दूल्हा बेकरार था, लेकिन नयी नवेली दुल्हन बेहद झिझकी हुई थी. दूल्हे ने उसकी झिझक दूर करने की तमाम कोशिशें कीं तो उसने किसी ऐसे व्रत की बात कही जो एक महीने बाद खुलना था. एक महीने का इंतज़ार करना तो बड़ा मुश्किल था इसलिए रोज़ाना सवाल-जवाब का सिलसिला चल पड़ा तो सच सामने आया और जिसे भी ये सच पता चला, वह अपनी हैरानी छुपा नहीं पाया. इसी सच की वजह से शादी और हर रिश्ता एक महीने के भीतर खत्म हो गया.
शादी के काबिल हो चुका मनोज उत्तर प्रदेश के मैनपुरी ज़िले के एक गांव में रहता था और छोटा-मोटा धंधा करता था. साल 2015 के मार्च महीने में उसके कुछ रिश्तेदार एक रिश्ता लेकर उसके घर पहुंचे. हरदोई के एक गांव की लड़की के बारे में सुनकर मनोज को अच्छा लगा. बात आगे चली तो मनोज के परिवार के बुज़ुर्गों ने लड़की और उसके घरवालों से मुलाकात करना तय किया.
दोनों परिवार मिले और बातें चलीं. मनोज और उस लड़की यानी मंजू की आंखें भी लड़ीं. मंजू ने शर्म से आंखें झुका लीं तो मनोज को मन ही मन गुदगुदी सी महसूस हुई. दोनों परिवारों के बीच सब कुछ तय हुआ और मई में शादी की तारीख पक्की कर दी गई. शादी को लेकर मनोज के मन में लड्डू फूट रहे थे और वह बेसब्री से दो महीनों का वक्त काट रहा था.
शादी का दिन आ गया. 9 मई को मनोज और मंजू की शादी हुई, 10 तारीख को बिदाई और बाकी रस्में हुईं और 11 मई की रात वही रात थी, जिसका मनोज को बेकरारी के साथ इंतज़ार था. सुहागरात के लिए बेसब्र हो चुका मनोज जैसे ही कमरे में पहुंचा तो मंजू शरमाई और झिझकी हुई सी बिस्तर पर बैठी थी. मनोज का रोमांच और बढ़ रहा था और वह मंजू के साथ कुछ बातचीत करने के मूड में था.
मंजू के साथ इधर-उधर की कुछ बातें करने के बाद मनोज ने अपना इरादा ज़ाहिर किया तो मंजू ने इनकार कर दिया. अब मनोज का रोमांच खत्म होने का वक्त आ गया था. मनोज ने कुछ ज़बरदस्ती करने की भी कोशिश की तो मंजू ने आखिरकार उसे झिड़क दिया. जब मनोज ने इस बेरुखी की वजह पूछी तो काफी पूछताछ के बाद मंजू ने बताया कि उसने शादी से पहले एक व्रत रखा था, जिसकी आखिरी पूजा अगले महीने होगी, उसी के बाद व्रत खुलेगा और तभी कुछ संभव होगा.
मनोज : एक महीने का व्रत? ऐसा कौन सा व्रत होता है?
मंजू : होता है. लड़कियां ऐसा व्रत रखती हैं.
मनोज : लेकिन, ये तो ज़्यादती है. शादी के एक महीने तक हम पति पत्नी की तरह नहीं रह सकते, यह तुम्हें ठीक लगता है?
मंजू : अब ठीक है या नहीं है, मुझे नहीं पता लेकिन मैं यह व्रत नहीं तोड़ सकती. मैं भगवान जी को नाराज़ नहीं कर सकती.
मनोज उस रात तो जैसे-तैसे मुंह फुलाकर कमरे से चला गया लेकिन एक महीने तक रुक पाना उसके लिए मुहाल था. वह रोज़ाना मंजू को मनाने और समझाने की कोशिश करता लेकिन मंजू का इरादा था कि बदलने का नाम नहीं ले रहा था. कुछ ही दिन गुज़रे कि दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़े होने लगे और मंजू के लिए भी अब सवाल इतने हो चुके थे कि उसके पास जवाब नहीं बचे थे.
मनोज ने यह दुविधा घर की औरतों समेत कुछ लोगों को बता दी थी. सब मिलकर मंजू से सवाल-जवाब करने लगे थे और मंजू परेशान हो चुकी थी. शादी के दो ही हफ्तों बाद जब इस बात को लेकर झगड़ा बढ़ा तो मंजू के पास सच बताने के सिवाय चारा नहीं बचा.
मंजू : अब मैं कैसे बताऊं तुम्हें? मैं तुम्हारी बीवी नहीं बन सकती.
मनोज : बीवी नहीं बन सकती! मतलब? शादी करने से पहले तो तुमने ऐसा कुछ नहीं कहा किसी से? तुम्हारे घर वालों से बात करना पड़ेगी क्योंकि ज़रूर तुम्हें ऐसी कोई बीमारी है, जो छूने से फैलती है और तुम बता नहीं रही हो.
मंजू : तुम समझते क्यों नहीं मनोज. बीमारी नहीं है, कुदरत है. तुम्हारी बीवी होने के लिए लड़की होना ज़रूरी है और यही मेरी बदकिस्मती है कि मैं.
मंजू की बातें सुनकर मनोज की आंखें फटी रह गई थीं. अब उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि उसे क्या करना चाहिए. एक तरफ उसे लग रहा था कि उसके साथ मंजू की असली पहचान छुपाकर उसके घर परिवार ने धोखा दिया और दूसरी तरफ, एक पल के लिए उसे यह भी खयाल आ रहा था कि मंजू को हमदर्दी की ज़रूरत है, न कि सज़ा की. लेकिन, सवाल उसकी पूरी ज़िंदगी का था और फिर पूरे परिवार की प्रतिष्ठा भी इस मामले से जुड़ी थी.
ज़्यादा देर मनोज इस बात को अपने भीतर छुपाकर नहीं रख सका और उसके करीबी लोगों को मंजू के सच के बारे में पता चल गया. बात मंजू के मायके तक पहुंची तो उसके परिवार के लोग मिलने पहुंचे. मंजू के परिवार ने मनोज के परिवार के लोगों पर पहले गुस्सा ज़ाहिर किया और जबरन लड़की को बदनाम करने की कोशिश का आरोप लगाया. इससे बात नहीं बनी, तो फिर उन्होंने काफी कोशिश की ये साबित करने की कि उनकी लड़की पूरी तरह ठीक है.
दोनों के परिवारों में झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि मामला पंचायत तक पहुंच गया. पंचायत में मनोज के परिवार ने मंजू के थर्डजेंडर होने की बात का खुलासा करते हुए आरोप लगाया कि शादी से पहले असलियत छुपाकर धोखा दिया गया. मंजू के परिवार ने इस आरोप को नकारा तो पंचायत ने मेडिकल टेस्ट करवाने का फैसला सुनाया. लेडी डॉक्टर ने टेस्ट करने के बाद खुलासा कर दिया कि मंजू पूरी तरह लड़की नहीं थी बल्कि ट्रांसजेंडर थी.
अब मनोज की तरफ के कुछ लोग बेहद तैश में थे और धोखाधड़ी का आपराधिक केस पुलिस में दर्ज करवाना चाहते थे. इसी वक्त गुमसुम मंजू की तरफ मनोज की बहन ने देखा और उसने हंगामे के बीच में आकर कोई केस दर्ज करवाने से इनकार किया.
‘आपस की बात है और समझदारी इसी में है कि आपस में ही सुलझा ली जाए.’ मनोज की बहन की बात पर सबने गौर किया और शादी में जो तोहफे और लेन-देन किया गया था, उसकी रकम की वापसी का पूरा हिसाब किताब हो गया. शादी और दो परिवारों का हर रिश्ता खत्म हो चुका था और मनोज को यही सदमा था कि उसकी ज़िंदगी में ये कैसा मोड़ आया था. मनोज के घर वाले शुक्र मना रहे थे कि टंटा निपट गया. मंजू के घर वाले अपनी किस्मत को रोते जा रहे थे और मंजू के बारे में सिवाय मंजू के कोई कुछ सोच नहीं रहा था.
ये आर्टिकल भी पढ़े –
- रेड लाइट एरिया, Red Light Area, चंद पैसों के लिए ये महिला रोज बनती है दुल्हन और होती है सुहागरात, Suhagrat Real Story, Real Suhagrat
- रेड लाइट एरिया, Red Light Area In Hindi, ब्लू फिल्म, Blue Film, पॉर्न को ‘ब्लू फिल्म’ और वेश्याओं के अड्डों को ‘रेड लाइट’ एरिया क्यों कहा जाता है
- पोर्न फिल्मों को ब्लू फिल्म क्यों कहा जाता है, ब्लू फिल्म, नीले Filmen, ब्लू फिल्म इन हिंदी, नीले फिल्में, ब्लू फिल्म किसे कहते हैं, ब्लू फिल्में, नीले रंग की फिल्म
- स्मार्टफोन और सेक्स, स्मार्टफोन सेक्स लाइफ का दुश्मन है युवा हो रहे सबसे ज्यादा प्रभावित, Phone Hai Sex Life Ka Dushman, Smartphone And Sex
- सुहागरात, Nayi Nayi Suhagrat, सुहागरात पर पत्नी ने शर्म नहीं दिखाई तो पति ने बेवकूफ़ी की हर हद पार कर दी, पति पत्नी की सुहागरात, Pati Patni Ki Suhagraat
- सुहागरात, दुल्हन के साथ सुहागरात, Dulhe Ki Suhagrat, Dulhan Ki Suhagrat, अप्राकृतिक संबंध बनाए, सुहागरात के दिन दूल्हे ने ली ताकत की दवाएं
- सुहागरात का वचन, Suhagrat Ka Vachan, पत्नी ने सुहागरात की सेज पर पति से मांगा ये पहला जरूरी वचन, Suhagrat Ke Din Pati Se Maanga Khas Gift
- पति अपनी पत्नी से करता था बेइंतहा प्यार और फिर, Pati Apni Patni Se Karta Tha Beintaha Pyaar Aur Phir, पति के बेइंतहा प्यार से परेशान पत्नी ने कोर्ट से मांगा तलाक
- सुहागरात की लव स्टोरी, सुहागरात स्टोरी, सेक्सी लव स्टोरी, सेक्सी लव स्टोरी हिंदी में, पति पत्नी की सुहागरात की कहानी, Pati Patni Ki Suhagrat Ki Kahani
- सुहागरात का वक्त, नई दुल्हन की सुहागरात, शादी और सुहागरात, नयी दुल्हन ने क्यों कहा था अगले महीने खुलेगा व्रत तब होगी सुहागरात, Nai Naveli Dulhan Ki Suhagrat
- सुहागरात के पहले सास ने किया वर्जिनिटी टेस्ट, जेठ पर दुष्कर्म का आरोप, Suhagrat Story, सुहागरात कहानी, Suhagrat Ki Kahani, Suhagrat Story In Hindi
- सुहागरात का Video बना डाला पति ने, दुल्हन ने किया ऐसा काम, Hudband Made Suhagrat Video To Blackmail Wife, सुहागरात की वीडियो, सुहागरात का वीडियो
सुहागरात का वक्त, नई दुल्हन की सुहागरात, शादी और सुहागरात, नयी दुल्हन ने क्यों कहा था अगले महीने खुलेगा व्रत तब होगी सुहागरात, Nai Naveli Dulhan Ki Suhagrat, Suhagarat Ka Vakt, Nai Dulhan Ki Suhagarat, Shadi Aur Suhagarat, Nayee Dulhan Ne Kyon Kaha Tha Agale Mahine Khulega Vrat Tab Hogi Suhagarat, Suhagrat Story Transgender Wedding