हैप्पी टेडी बियर डे मैसेज, टेडी डे शायरी हिंदी, टेडी बियर डे कोट्स, टेडी बियर डे इमेज, फोटो, वॉलपेपर, टेडी बियर डे स्टेटस, Happy Teddy Bear Day Wishes In Hindi, Teddy Day Shayari In Hindi, Teddy Day Quotes In Hindi, Teddy Day Messages, Images, Status, Wallpaper
हैप्पी टेडी बियर डे मैसेज
हर साल वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी कि 10 फरवरी को टेडी बियर डे मनाया जाता है. यह दिन इश्क करने वालों के लिए बेहद खास होता हैं, जहां एक तरफ लोग अपने साथी को टेडी बियर गिफ्ट करके अपने मोहब्बत का इजहार करते हैं वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने दिल की बात कहने के लिए प्यार भरे संदेश और मैसेज का सहारा लेते हैं. ऐसे में अगर आप आज के दिन अपने क्रश, अपने महबूब या पति-पत्नी से इजहार ए इश्क करना चाहते हैं, उन्हें अपने दिल की बात बताना चाहते हैं तो ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास और प्यार भरी शायरी, मैसेज, SMS, कोट्स, इमेज इत्यादि, जिनका प्रयोग कर आप बिना शर्माए अपने पार्टनर से कह सकते हैं दिल की बात-
।।
1. तुम हँसते रहो टेडी बेयर की तरह,
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बेयर की तरह,
बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह,
हैप्पी टेडी बियर डे, Happy Teddy day
2. तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं,
तू टेडी डे के दिन बस टेडी देदे ,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं.
हैप्पी टेडी बियर डे, Happy Teddy day
।।
3. तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे टेडी बियर मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है,
हैप्पी टेडी बियर डे, Happy Teddy day
।।
।।
4. आजकल तेरे तोहफे को
रोज गले लगाकर सोता हूं
तेरा दिया हुआ teddy bear
मुझे तेरा एहसास कराता है
हैप्पी टेडी बियर डे, Happy Teddy day
।।
5. जानते है वो फिर भी अनजान बनते हैं.
इसी तरह वो हमे परेशान करते हैं..
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है..
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं.
Happy Bear day
6. चॉकलेट की खुशबू, आइसक्रीम की मिठास,
प्यार की मस्ती और हाथों का स्वाद
हसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ,
मुबारक हो आपको टेडी डे का त्यौहार !
हैप्पी टेडी बियर डे, Happy Bear day
।।
7. टेडी टेडी पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ तो लाओ,
बैठे हैं हम तनहा कब से,
उनको हमारी साद तो दिलाओ.
टेडी बियर डे मुबारक हो
।।
।।
8. काश इस दुनिया पर
मेरा थोड़ा बस चलता
मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर
अपने पास रख लेता
Happy Bear day
।।
9. जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना
टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना
जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता
कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना
हैप्पी टेडी बियर डे, Happy Bear day
10. कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं,
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है
हैप्पी टेडी बियर डे, Happy Bear day
।।
11. टेडी बियर देखती ही
मेरी धड़कन रुक जाती है
क्यूंकि ये मुझे
तेरी याद दिलाती है
हैप्पी टेडी बियर डे, Happy Bear day
।।
।।
12 . भेज रहा हु टेडी तुम्हें प्यार से,
रखना तुम इसको सम्भाल के,
मोहब्बत अगर है तो भेज दो
मुझे भी एक टेडी प्यार से !!
हैप्पी टेडी बेयर डे लव
Happy Bear day My Love
।।
13. सजाकर रखा है तोहफा तेरे प्यार का
जान से भी प्यारा है
दिया हुआ टेडी बियर मेरे यार का
हैप्पी टेडी बियर डे, Happy Bear day
14. मेरे टेडी को बहुत संभाल के रखना,
ये आपसे बहुत प्यार करता है,
हम होते है जब जब आपसे दूर,
तो यही आपके साथ होता है…
हैप्पी टेडी बियर डे
।।
15. आपसे प्यार जताना है,
दिल की लगी को निभाना है,
ठाना है आखिर यही हमने,
आपको एक टेडी भेजकर
अपने दिल की बात बताना है
हैप्पी टेडी डे.
।।
।।
16. जब खफा हो जाऊं
तो टेडी देकर मना लेना
अगर कोई खता हो जाए
तो गलती समझ भुला देना
Happy Bear day
।।
17. गुज़र जाएगा ये दिन यार,
अगर तुम करते हो किसी से प्यार,
मिलेगा ना ऐसा मौक़ा कभी,
फिर बहुत पछताओगे तुम यार,
इसीलिए कहते हैं तुमसे
कि कर लो तुम जल्दी-जल्दी इज़हार.
हैप्पी टेडी डे
हैप्पी टेडी बियर डे मैसेज, टेडी डे शायरी हिंदी, टेडी बियर डे कोट्स, टेडी बियर डे इमेज, फोटो, वॉलपेपर, टेडी बियर डे स्टेटस, Happy Teddy Bear Day Wishes In Hindi, Teddy Day Shayari In Hindi, Teddy Day Quotes In Hindi, Teddy Day Messages, Images, Status, Wallpaper
ये भी पढ़े –
- वेलेंटाइन वीक, रोज डे क्यों मनाया जाता है, प्रपोज डे क्यों मनाते है, चॉकलेट डे क्यों मनाते है, टेडी डे क्यों मनाया जाता है.
- 10 फरवरी टेडी डे, टेडी डे क्यों मनाया जाता है, टेडी डे कब मनाया जाता है, टेडी बियर डे का इतिहास.
- एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, कब है एंटी वैलेंटाइन डे, क्या है एंटी वैलेंटाइन डे, कैसे मनाया जाता है एंटी वैलेंटाइन डे, स्लैप डे.
- हैप्पी किस डे मैसेज, Happy Kiss Day Wishes In Hindi, किस डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, किस डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड.
- हैप्पी हग डे मैसेज, हग डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, हग डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, हग डे कोट्स, स्टेटस, हग डे इमेज, हग डे फोटो.
- हैप्पी प्रॉमिस डे मैसेज, प्रॉमिस डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, प्रॉमिस डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, प्रॉमिस डे कोट्स, स्टेटस.
- हैप्पी टेडी बियर डे मैसेज, टेडी डे शायरी हिंदी, टेडी बियर डे कोट्स, टेडी बियर डे इमेज, फोटो, वॉलपेपर.
- हैप्पी चॉकलेट डे मैसेज, चॉकलेट डे शायरी हिंदी, चॉकलेट डे इमेज, चॉकलेट डे कोट्स, चॉकलेट डे स्टेटस, Happy Chocolate Day.
- हैप्पी प्रपोज़ डे, प्रपोज़ डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, प्रपोज़ डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, प्रपोज़ डे कोट्स, फोटो, मैसेज, Happy Propose Day.
- हैप्पी रोज डे शायरी हिंदी, रोज डे कोट्स, रोज डे मैसेज, रोज डे स्टेटस, हैप्पी रोज डे वॉलपेपर, हैप्पी रोज डे फोटो, Happy Rose Day.
- हैप्पी वैलेंटाइन डे शायरी, वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं, वैलेंटाइन डे मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे लाइन्स.
- वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है?, 14 फरवरी को क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे?, वेलेंटाइन डे की शुरुआत कैसे हुई?.
- वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, वैलेंटाइन्स वीक कब आता है, रोज डे कब मनाया जाता है, प्रपोज डे कब है, Valentine Week.
- प्रॉमिस डे पर पार्टनर से क्या वादा करें, Happy Promise Day, Promise Day Ke Din Partner Se Kya Wada Kare.
- सॉरी शायरी, लव सॉरी शायरी, सॉरी शायरी हिंदी में, सॉरी शायरी फॉर गर्ल्स, सॉरी शायरी फॉर बॉयज, Sorry Shayari In Hindi.