हैप्पी प्रॉमिस डे – प्रॉमिस डे पर पार्टनर से क्या वादा करें, Happy Promise Day, Promise Day Ke Din Partner Se Kya Wada Kare, प्रॉमिस डे के दिन गर्लफ्रेंड से क्या वादा करें, बॉयफ्रेंड से क्या वादा करें, Promise Day Ke Din Girlfriend Se Kya Wada Kare, Promise Day Ke Din Boyfriend Se Kya Wada Kare, Valentine’s Day, वैलेंटाइन डे

प्रॉमिस डे पर पार्टनर से क्या वादा करें, Promise Day Ke Din Partner Se Kya Wada Kare
वैलेंटाइन वीक के 5वें दिन प्रॉमिस डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर से जिंदगी भर प्यार करने और साथ रहने का वादा करते हैं। कसमें-वादे रिश्ते को मजबूती देने के साथ विश्वास को कायम रखते हैं। अगर आप अपनी जिंदगी बिना किसी वादे के जी रहे है तो आज खुद से एक वादा करें और अपने साथी को बताएं कि आप हर परिस्तिथि में उसके साथ हैं. लोग इस दिन अपने साथी से ये वादा करते हैं कि वो उन्हें मरते दम तक चाहेंगे.  हमें केवल वही वादे करने चाहिए जिन्हें हम पूरा कर सकें .हमें ऐसे वादे कभी नहीं करने चाहिए जो हम कभी पूरे नहीं कर सकते. वरना यह हमारे रिश्ते पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।

हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि उसका साथी ऐसा हो जो उसका ज़िन्दगी भर साथ निभाए और उसकी अनकही बातों को महसूस कर ले. माना कि आप अपने साथी को बिना बताये, बिना जताए सारे काम कर रहे हैं मगर प्रॉमिस डे के मौके पर अपने पार्टनर, अपने साथी के साथ वादा करके देखिये, यकीन मानिये आपका रिश्ता इतना मजबूत हो जायेगा कि इसमें किसी भी ग़लतफ़हमी के लिए जगह नहीं रहेगी. आइये जानते है कि प्रॉमिस डे के मौके पर ऐसे कौन से वादे है जो आपका साथी आपसे चाहता है-

1. मै तुम्हे कभी बदलने की कोशिश नहीं करूंगा.
2. मै कभी नहीं बदलूंगा .
3. जब भी तुम किसी मुश्किल में होगे न,मै हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा .
4. कभी तुम्हे छोड़ कर जाने की धमकी नहीं दूंगा.
5. मैं तुम्हे बताये बिना कोई भी ग़लतफ़हमी अपने मन में नहीं रखूंगा. मैं हमेशा तुम पर विश्वास करूंगा.
6. मै कभी भी तुम्हारा भरोसा नहीं तोडूंगा .
7. मै तुमसे ये वादा तो नहीं कर सकता कि मैं तुम्हारी सारी प्रॉब्लम सॉल्व कर दूंगा लेकिन हाँ ये वादा मै जरूर कर सकता हूँ कि तुम्हे कोई भी प्रॉब्लम अकेले फेस नहीं करने दूंगा.

दोस्तों कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है. दूसरों से किया वादा तो कोई भी तोड़ सकता है लेकिन जो वादा आप खुद से करते हैं उसे तोड़ने के लिए आप बहुत बार सोचेंगे और कभी नहीं तोड़ेंगे. तो आज अपने आपसे एक वादा करें कि आप उसके चेहरे से सुंदर मुस्कान को गायब नहीं होने देंगे.वादा करें कि आपका साथी हर बार आपको अपने हाथों को कसकर पकड़े हुए पाएगा.
याद रखे कि आपके साथी ने इन वादों के लिए लंबे समय तक इंतजार किया है. यह सही अवसर है उन वादों को पूरा करने का और अपने साथी को यह विश्वास दिलाने का कि चाहे कुछ भी हो जाये मै हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा.

Promise Day के दिन आपका ऑउटफिट कैसा हो
बात जब प्रॉमिस डे की हो तो याद रखें कि आपका लुक काफी प्रोमिसिंग होना चाहिए. promise day के दिन आप layer dress पहन कर अपने प्रॉमिस की गहराई के मैसेज को अपने पार्टनर तक पहुंचा सकती हैं.  आप चाहें तो अपने कैजुअल स्वेटर और डेनिम पर एक लम्बा ब्लेजर (line blazer) भी पहन सकती हैं.

हैप्पी प्रॉमिस डे – प्रॉमिस डे पर पार्टनर से क्या वादा करें, Happy Promise Day, Promise Day Ke Din Partner Se Kya Wada Kare, प्रॉमिस डे के दिन गर्लफ्रेंड से क्या वादा करें, बॉयफ्रेंड से क्या वादा करें, Promise Day Ke Din Girlfriend Se Kya Wada Kare, Promise Day Ke Din Boyfriend Se Kya Wada Kare, Valentine’s Day, वैलेंटाइन डे

ये भी पढ़े –

  1. वेलेंटाइन वीक, रोज डे क्यों मनाया जाता है, प्रपोज डे क्यों मनाते है, चॉकलेट डे क्यों मनाते है, टेडी डे क्यों मनाया जाता है.
  2. 10 फरवरी टेडी डे, टेडी डे क्यों मनाया जाता है, टेडी डे कब मनाया जाता है, टेडी बियर डे का इतिहास.
  3. एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, कब है एंटी वैलेंटाइन डे, क्या है एंटी वैलेंटाइन डे, कैसे मनाया जाता है एंटी वैलेंटाइन डे, स्लैप डे.
  4. हैप्पी किस डे मैसेज, Happy Kiss Day Wishes In Hindi, किस डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, किस डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड.
  5. हैप्पी हग डे मैसेज, हग डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, हग डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, हग डे कोट्स, स्टेटस, हग डे इमेज, हग डे फोटो.
  6. हैप्पी प्रॉमिस डे मैसेज, प्रॉमिस डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, प्रॉमिस डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, प्रॉमिस डे कोट्स, स्टेटस.
  7. हैप्पी टेडी बियर डे मैसेज, टेडी डे शायरी हिंदी, टेडी बियर डे कोट्स, टेडी बियर डे इमेज, फोटो, वॉलपेपर.
  8. हैप्पी चॉकलेट डे मैसेज, चॉकलेट डे शायरी हिंदी, चॉकलेट डे इमेज, चॉकलेट डे कोट्स, चॉकलेट डे स्टेटस, Happy Chocolate Day.
  9. हैप्पी प्रपोज़ डे, प्रपोज़ डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, प्रपोज़ डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, प्रपोज़ डे कोट्स, फोटो, मैसेज, Happy Propose Day.
  10. हैप्पी रोज डे शायरी हिंदी, रोज डे कोट्स, रोज डे मैसेज, रोज डे स्टेटस, हैप्पी रोज डे वॉलपेपर, हैप्पी रोज डे फोटो, Happy Rose Day.
  11. हैप्पी वैलेंटाइन डे शायरी, वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं, वैलेंटाइन डे मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे लाइन्स.
  12. वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है?, 14 फरवरी को क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे?, वेलेंटाइन डे की शुरुआत कैसे हुई?.
  13. वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, वैलेंटाइन्स वीक कब आता है, रोज डे कब मनाया जाता है, प्रपोज डे कब है, Valentine Week.
  14. प्रॉमिस डे पर पार्टनर से क्या वादा करें, Happy Promise Day, Promise Day Ke Din Partner Se Kya Wada Kare.
  15. सॉरी शायरी, लव सॉरी शायरी, सॉरी शायरी हिंदी में, सॉरी शायरी फॉर गर्ल्स, सॉरी शायरी फॉर बॉयज, Sorry Shayari In Hindi.