एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, कब है एंटी वैलेंटाइन डे, क्या है एंटी वैलेंटाइन डे, कैसे मनाया जाता है एंटी वैलेंटाइन डे, स्लैप डे, किक डे, परफ्यूम डे, फ्लर्टिंग डे, कनफेशन डे, मिसिंग डे, ब्रेकअप डे, Anti Valentine Day Week List In Hindi, Kya Hai Anti Valentine Day, Slap Day, Kick Day, Perfume Day, Flirting Day, Confession Day, Missing Day, Breakup Day
एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट
आपने वेलेंटाइन वीक तो बड़े धूम-धाम से मनाया होगा लेकिन क्या आपने कभी एंटी वेलेंटाइन वीक के बारे में सुना है, अगर नहीं तो हमारी ये खबर इसी के बारे में है. जिस तरह से वैलेनटाइन से पहले 7 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक वैलेनटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है उसी तरह 15 फरवरी से 21 फरवरी तक पूरे सात दिन एंटी वेलेंटाइन वीक को भी सेलिब्रेट किया जाता था. प्यार में धोखा मिले प्रेमी-प्रेमिका व आशिक अपना गम भुलाने व एक नए जीवन की ओर कदम बढ़ाने के लिए एंटी वेलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट करते हैं. यह हफ्ता इस बात का संदेश देता है कि जिंदगी आगे बढ़ने का नाम है और आप सकारात्मक तरीके से कैसे पुराने रिश्ते को छोड़कर आगे बढ़ा जा सकता है. आप सोच रहे होंगे कि एंटी वेलेंटाइन वीक कौन मनाता है, क्यों मनाता है, कैसे मनाया जाता है और किस दिन मनाया जाता है, तो आपके इन सारे सवालों के जवाब हम आपको यहां दे रहे हैं, जानें आखिर किस तरह 15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी के बीच हर दिन को मनाया जाता है.
15 फरवरी – स्लैप डे (Slap Day)
एंटी वेलेंटाइन वीक के सबसे पहले दिन स्लैप डे (Slap Day) के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन जिस किसी ने आपका दिल दुखाया है, आपके दिल को तोड़ा और धोखा दिया है, उसे तमाचा मारकर अपनी जिंदगी से बेदखल कर दीजिए और आगे बढ़िए. लेकिन अगर आप प्यार में हैं और खुशकिस्मती से ऐसा कुछ नहीं हुआ है, तो बीते दिनों हुई हल्की फुल्की नोंक-झोंक की याद दिलाकर अपने पार्टनर को प्यार से थप्पड़ मार सकती हैं, पर ध्यान रहे कि यह इतना तेज न हो कि आपका पार्टनर हर्ट हो जाए.
।।
16 फरवरी – किक डे (Kick Day)
एंटी वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन को किक डे (Kick Day) के रुप में जाना जाता है. प्यार में धोखा मिले युवा और किशोर इस दिन को मनाते हैं. यदि आपके साथ भी किसी ने बेवभाई की है तो आज कि दिन उसे और उसकी यादों को अपनी जिंदगी से किक आउट कर दें और एक नए जीवन की शुरुआत करें. इसके अलावा आप अपनी उदासीन और आलस भरी जिंदगी को किक मारकर इस दिन बाहर कर सकते हैं.
17 फरवरी – परफ्यूम डे (Perfume Day)
17 फरवरी को परफ्यूम डे (Perfume Day) सेलिब्रेट किया जाता है. किक डे और स्लैप डे के विपरीत यह प्रेम और सकारात्मकता का दिन है. इस दिन आप अपनी पसंद का परफ्यूम या महकते हुए फूलों का गुलदस्ता अपने पार्टनर को दे सकते हैं. इसके अलावा आप कमरे में महकने वाली मोमबत्तियों से सजावट कर सकते हैं. इस दिन आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपका ब्रेकअप हो चुका है तो आप आज के दिन अपने पसंद का परफ्यूम खरीदें व लगाएं और पुरानी सभी बुरी यादों को बाय बाय कह दें.
।।
18 फरवरी – फ्लर्टिंग डे (Flirting Day)
किक डे, स्लैप डे और परफ्यूम डे के बाद अब बारी आती है फ्लर्टिंग डे (Flirting Day) की जिसे 18 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन अपने प्रेमी व दोस्त के साथ फ्लर्ट कर मजा लिया जाता है. यह उन लोगों के लिए भी है, जो अभी तक अकेले हैं और अपने परिचित लोगों के साथ फ्लर्ट करना चाहते हैं. यह दिन प्यार को आगे बढ़ाने का दिन है.
19 फरवरी – कनफेशन डे (Confession Day)
एंटी वेलेंटाइन वीक के पांचवे दिन कनफेशन डे (Confession Day) मनाया जाता है. आज के दिन अपनी सारी गलतियों को अपने पार्टनर के सामने कबूला जाता है. इसके साथ ही उन गलतियों को न दोहराने का वादा भी किया जाता है. जिससे उनके संबंध और मजबूत हो सके. कई लोग मैसेज भेजकर भी अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं और बताते हैं कि उन्हें इस बात का कितना दुख है. पार्टनर से भी यह उम्मीद की जाती है कि वह भी पार्टनर की भावनाओं को समझेगा/समझेगी. तो अगर आपके दिल में भी कोई ऐसी बात है जो आप अपने पार्टनर से कहना तो चाहते हैं पर किसी वजह से अब तक कह नहीं पाए हैं तो आज कनफेशन डे के दिन बोल डाले अपने दिल मे छुपी हर बात और प्यार से कर ले अपनी हर गलती को स्वीकार. यकीन मानिए आपका पार्टनर आपको जरुर समझेगा.
।।
20 फरवरी – मिसिंग डे (Missing Day)
20 फरवरी को मिसिंग डे (Missing Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद एक-दूसरे से दूर रहने के दौरान बिताए गए पलों को याद करना होता है, जिससे प्यार और बढ़ सके. पार्टनर एक दूसरो को बताते हैं कि जब वे उनसे दूर थे, तो उन्हें किस चीज की कमी खल रही थी. क्या वो बात थी जो इस दौरान सबसे ज्यादा याद आई. यह उस दर्द को याद करने का दिन है, जब आप अपने प्रिय के साथ नहीं थे.
21 फरवरी – ब्रेकअप डे (Breakup Day)
एंटी वेलेंटाइन वीक का सातवां और आखिरी दिन ब्रेकअप डे (Breakup Day) के तौर पर मनाया जाता है. किसी गलत रिश्ते से बाहर आने के लिए ये दिन एक सही शुरुआत है. हममें से अधिकांश लोगों के लिए यह एक दुखद दिन होता है, लेकिन कई बार दुख देने वाले, धोखेबाज रिश्ते से बाहर निकलना भी जरूरी होता है. इस दिन लोग अपने साथी से ब्रेकअप कर अपने जबरदस्ती के रिलेशनशिप से बाहर निकलते हैं. आज के लोग दिल के आकार वाले काले गुब्बारे उड़ाकर अपने दिल का बोझ हल्का करने की कोशिश करते हैं और अपने नए जीवन की तरफ मूव ऑन करते हैं.
ये भी पढ़े –
- वेलेंटाइन वीक, रोज डे क्यों मनाया जाता है, प्रपोज डे क्यों मनाते है, चॉकलेट डे क्यों मनाते है, टेडी डे क्यों मनाया जाता है.
- 10 फरवरी टेडी डे, टेडी डे क्यों मनाया जाता है, टेडी डे कब मनाया जाता है, टेडी बियर डे का इतिहास.
- एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, कब है एंटी वैलेंटाइन डे, क्या है एंटी वैलेंटाइन डे, कैसे मनाया जाता है एंटी वैलेंटाइन डे, स्लैप डे.
- हैप्पी किस डे मैसेज, Happy Kiss Day Wishes In Hindi, किस डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, किस डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड.
- हैप्पी हग डे मैसेज, हग डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, हग डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, हग डे कोट्स, स्टेटस, हग डे इमेज, हग डे फोटो.
- हैप्पी प्रॉमिस डे मैसेज, प्रॉमिस डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, प्रॉमिस डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, प्रॉमिस डे कोट्स, स्टेटस.
- हैप्पी टेडी बियर डे मैसेज, टेडी डे शायरी हिंदी, टेडी बियर डे कोट्स, टेडी बियर डे इमेज, फोटो, वॉलपेपर.
- हैप्पी चॉकलेट डे मैसेज, चॉकलेट डे शायरी हिंदी, चॉकलेट डे इमेज, चॉकलेट डे कोट्स, चॉकलेट डे स्टेटस, Happy Chocolate Day.
- हैप्पी प्रपोज़ डे, प्रपोज़ डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, प्रपोज़ डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, प्रपोज़ डे कोट्स, फोटो, मैसेज, Happy Propose Day.
- हैप्पी रोज डे शायरी हिंदी, रोज डे कोट्स, रोज डे मैसेज, रोज डे स्टेटस, हैप्पी रोज डे वॉलपेपर, हैप्पी रोज डे फोटो, Happy Rose Day.
- हैप्पी वैलेंटाइन डे शायरी, वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं, वैलेंटाइन डे मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे लाइन्स.
- वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है?, 14 फरवरी को क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे?, वेलेंटाइन डे की शुरुआत कैसे हुई?.
- वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, वैलेंटाइन्स वीक कब आता है, रोज डे कब मनाया जाता है, प्रपोज डे कब है, Valentine Week.
- प्रॉमिस डे पर पार्टनर से क्या वादा करें, Happy Promise Day, Promise Day Ke Din Partner Se Kya Wada Kare.
- सॉरी शायरी, लव सॉरी शायरी, सॉरी शायरी हिंदी में, सॉरी शायरी फॉर गर्ल्स, सॉरी शायरी फॉर बॉयज, Sorry Shayari In Hindi.