10 फरवरी टेडी डे, टेडी डे क्यों मनाया जाता है, टेडी डे कब मनाया जाता है, टेडी बियर डे का इतिहास, कैसे हुई टेडी डे की शुरुआत, टेडी डे की कहानी, वैलेंटाइन डे, 10 February Teddy Day, Teddy Day Kyu Celebrate Kiya Jata Hai, Teddy Day History In Hindi, Teddy Day Ka Itihas, Story Of  Teddy Day In Hindi

10 फरवरी टेडी डे
वैलेंटाइन डे से पहले 7 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक वेलेंटाइन वीक मनाया जाता है. इन सात दिनों में रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी बियर डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे मनाया जाता है. वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन 10 फरवरी को टेडी डे सेलिब्रेट किया जाता है. टेडी बियर इस पूरे सप्ताह में बेहद खास माना जाता है. क्योंकि यह दिन सिर्फ प्यार करने वाले जोड़ों को ही नहीं बच्चों को भी खूब पसंद आते है. आपने अक्सर प्रेमी-प्रेमिकाओं को एक-दूसरे को टेडी बियर तोहफे में देते देखा ही होगा. लेकिन टेडी बियर डे को लेकर लोगों के मन में अक्सर ये सवाल होता है कि आखिर ये टेडी डे क्यों मनाया जाता है? तो आइए, हम आपको बताते हैं इस सवाल के जवाब के साथ ये भी कि कैसे ये खिलौना इतना खास हो गया कि प्यार की निशानियों के तौर पर दिया जाने लगा.

टेडी बियर डे का इतिहास, Teddy Day Ka Itihas, Valentine’s day Special 10 February Teddy Day History In Hindi
टेडी बियर डे सेलिब्रेट करने के पीछे 14 नवंबर 1902 की एक दिलचस्प घटना है. नेशनल पार्क सर्विस की एक रिपोर्ट के मुताबिक हुआ कुछ यूं था कि, इस दिन अमेरि‍का के 26वें राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट मिसिसिपी में शिकार पर गए थे. जहां उनके सहायक होल्ट कोलीर ने एक काले भालू का शिकार करने के लिए पेड़ से बांध दिया. लेकिन रूजवेल्ट ने भालू का शिकार करने से इनकार कर दिया और कहा कि एक बंधे हुए और तड़पते हुए जानवर को मारना शि‍कार के नि‍यमों के खि‍लाफ है. रूजवेल्ट ने भले ही भालू को नहीं मारा मगर इस भालू का एक कार्टून बना लिया. कार्टून बनाने वाले आर्टिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने इस घटना पर आधारित एक कार्टून बनाया, जो कि 16 नवंबर, 1902 को द वॉशिंगटन पोस्ट अखबार में भी छापा गया था. बाद में रुजवेल्ट के इस कार्टून को मॉरिस मिकटॉम नाम के एक रूसी यहूदी ने देखा जो ब्रुकलिन में दिन में टॉफियां बेचते थे .

मॉरिस दिन में टॉफियां बेचते थे और रात में अपनी पत्नी के साथ मिल कर सॉफ्ट टॉय बनाते थे. कार्टून से प्रभावित होकर मिकटॉम ने एक कपड़े से भालू का बच्चे का खिलौना बनाया और अपनी दुकान पर रखा और नीचे लिखा टेडी बीयर. टेडी इसलिए, क्योंकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट का निक नेम टेडी था और उन्होंने एक बीयर की जान बचाई थी. मिकटॉम ने एक ऐसा खिलौना बना कर राष्ट्रपति रूजवेल्ट को भी भेजा और उन्होंने तुरंत इसके लिए अपना नाम इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी. वजन में हल्‍का और दि‍खने में प्‍यारा होने के कारण टेडी जल्‍द ही लोगों में पसंद कि‍या जाने लगा. राष्ट्रपति रूजवेल्‍ट ने तो अगले राष्ट्रपति चुनावों में उसे अपना शुभंकर ही बना लि‍या.

मिकटॉम ने भी अपनी आइडियल नोवेल्टी एंड टॉय कंपनी की स्थापना कर दी और जमकर इस खिलौने का उत्पादन किया. तभी से टेडी बीयर प्यार का प्रतीक बन गया और आगे चलकर 10 फरवरी टेडी डे सेलिब्रेट किया जाने लगा. दुनि‍या का पहला टेडीबीयर म्‍यूजि‍यम इंग्‍लैंड के पीटरफील्‍ड, हैंपि‍यर में 1984 में स्‍थापि‍त कि‍या गया. अमेरि‍का, कनाडा, ग्रेट ब्रि‍टेन, जापान और जर्मनी में तो टेडीबीयर उत्‍सव खासा लोकप्रि‍य है. बाकी जगह यह वेलेंटाइन वीक का एक खास हिस्सा बन गया है, इस दिन लोग अपने किसी खास को टेडी गिफ्ट कर उन्हें अपने दिल की बात बताते हैं. अगर आप भी कहना चाहते हैं किसी से अपने दिल की बात या करना चाहते हैं किसी को खुश या फिर मनाना चाहते हैं अपनी रूठी हुई हमदम को तब देर किस बात की… टेडी डे पर खरीदिए एक प्यारा सा टेडी और मना लीजिए उन्हें और कह डालिए अपने दिल की सारी बात.

10 फरवरी टेडी डे, टेडी डे क्यों मनाया जाता है?, टेडी डे कब मनाया जाता है?, टेडी बियर डे का इतिहास, कैसे हुई टेडी डे की शुरुआत, टेडी डे की कहानी, वैलेंटाइन डे, 10 February Teddy Day, Teddy Day Kyu Celebrate Kiya Jata Hai, Teddy Day History In Hindi, Teddy Day Ka Itihas, Story Of  Teddy Day In Hindi

ये भी पढ़े –

  1. वेलेंटाइन वीक, रोज डे क्यों मनाया जाता है, प्रपोज डे क्यों मनाते है, चॉकलेट डे क्यों मनाते है, टेडी डे क्यों मनाया जाता है.
  2. 10 फरवरी टेडी डे, टेडी डे क्यों मनाया जाता है, टेडी डे कब मनाया जाता है, टेडी बियर डे का इतिहास.
  3. एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, कब है एंटी वैलेंटाइन डे, क्या है एंटी वैलेंटाइन डे, कैसे मनाया जाता है एंटी वैलेंटाइन डे, स्लैप डे.
  4. हैप्पी किस डे मैसेज, Happy Kiss Day Wishes In Hindi, किस डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, किस डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड.
  5. हैप्पी हग डे मैसेज, हग डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, हग डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, हग डे कोट्स, स्टेटस, हग डे इमेज, हग डे फोटो.
  6. हैप्पी प्रॉमिस डे मैसेज, प्रॉमिस डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, प्रॉमिस डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, प्रॉमिस डे कोट्स, स्टेटस.
  7. हैप्पी टेडी बियर डे मैसेज, टेडी डे शायरी हिंदी, टेडी बियर डे कोट्स, टेडी बियर डे इमेज, फोटो, वॉलपेपर.
  8. हैप्पी चॉकलेट डे मैसेज, चॉकलेट डे शायरी हिंदी, चॉकलेट डे इमेज, चॉकलेट डे कोट्स, चॉकलेट डे स्टेटस, Happy Chocolate Day.
  9. हैप्पी प्रपोज़ डे, प्रपोज़ डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, प्रपोज़ डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, प्रपोज़ डे कोट्स, फोटो, मैसेज, Happy Propose Day.
  10. हैप्पी रोज डे शायरी हिंदी, रोज डे कोट्स, रोज डे मैसेज, रोज डे स्टेटस, हैप्पी रोज डे वॉलपेपर, हैप्पी रोज डे फोटो, Happy Rose Day.
  11. हैप्पी वैलेंटाइन डे शायरी, वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं, वैलेंटाइन डे मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे लाइन्स.
  12. वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है?, 14 फरवरी को क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे?, वेलेंटाइन डे की शुरुआत कैसे हुई?.
  13. वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, वैलेंटाइन्स वीक कब आता है, रोज डे कब मनाया जाता है, प्रपोज डे कब है, Valentine Week.
  14. प्रॉमिस डे पर पार्टनर से क्या वादा करें, Happy Promise Day, Promise Day Ke Din Partner Se Kya Wada Kare.
  15. सॉरी शायरी, लव सॉरी शायरी, सॉरी शायरी हिंदी में, सॉरी शायरी फॉर गर्ल्स, सॉरी शायरी फॉर बॉयज, Sorry Shayari In Hindi.