वैलेंटाइन डे 2022 लड़की को क्या गिफ्ट दें, गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें, लड़की/गर्लफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट, पत्नी को वैलेंटाइन पर क्या गिफ्ट दें, Valentine Day 2022 Par Ladki Ko Kya Gift De, Girlfriend Ko Kya Gift De, Best Valentine Gift For Girlfriend In Hindi, Valentine Gift For Girls In Hindi, Unique Gifts For Wife In Hindi

वैलेंटाइन डे 2022 लड़की को क्या गिफ्ट दें
14 फरवरी को आने वाले वैलेंटाइन डे ही नहीं बल्कि वैलेंटाइन वीक को लेकर भी प्रेमी युगल काफी उत्सुक रहते हैं. खासतौर से लड़के वैलेंटाइन के खास दिन के लिए अपनी प्रेमिका/ गर्लफ्रेंड या पत्नी के लिए अच्छे से अच्छा गिफ्ट खरीदने की सोचते हैं. पर वे कंफ्यूज रहते हैं कि उनके लिए ऐसा क्या लें कि वो खुशी से झूम उठे और उन्हें उनके प्यार का एहसास भी हो जाए. दूसरी तरफ इस दिन पहली बार डेट करने वाले युवा के मन में भी सवाल रहता है कि उस लड़की को क्या गिफ्ट दें कि वो सामने वाले के मन में छाप छोड़ दे और हमारी बात भी बन जाए. तो अगर आप भी डेट पर जाने वाले हैं या फिर पत्नी या गर्लफ्रेंड को एक अच्छा सा गिफ्ट देने की सोच रहे हैं और मन में ख्याल आ रहा है कि उनके लिए क्या लें? तो परेशान मत होइए, क्योंकि उसका समाधान हम आपको बताने जा रहे है. यहां जानिए लड़कियों को बहुत पसंद आने वाले कुछ खास गिफ्ट्स के बारे में. अगर आपने ये गिफ्ट्स अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को दिये, तो यकीनन आप उनका दिल जीत लेंगे-
1. फूलों का खूबसूरत गुलदस्ता (Phoolon Ka Guldasta)
फूल मोस्ट पॉपुलर गिफ्ट्स में पहले नंबर पर आता है. फूल लड़कियों को हमेशा से ही पसंद आते है. इनकी खूशबू और रंग माहौल में एक सकारात्मक उर्जा ले आते हैं, जिससे पूरा माहौल बेहद हसीन और खुशनुमा बन जाता है. अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए फूलों का खूबसूरत गुलदस्ता लेने की सोच रहे हैं तो बाजार में इनकी कई सारी वैरायटी हर बजट में आपको मिल जाएगी. सिजमें सो कोई भी सुंदर फूल आप अपनी मेहबूबा के नाम कर सकते है. चाहें तो अलग अलग फूल चुन कर उस का गुलदस्ता बनवा लें या फिर एक जैसे फूल जैसे सिर्फ रेड रोज का बुके भी डेट पर ले जा सकते है. वैसे लांग स्टेम रेड रोज (Long Stemmed Red Rose) भी अच्छा विकल्प हैं, अगर आप एक दो तरह के गिफ्ट दे रहे हैं तो उसके साथ लांग स्टेम रेड रोज भी दे सकते हैं.
2. चॉकलेट्स (Chocolates)
लड़कियों को चॉकलेट्स काफी ज्यादा पसंद आते हैं, आप चाहें तो पहली मुलाकात में या फिर किसी खास मुलाकात के लिए अपनी प्रेमिका के लिए चॉकलेट बॉक्स ले जा सकते है. चॉकलेट्स खरीदते समय उसकी अच्छी क्वालिटी व पैकिंग पर ध्यान दें. बाजार में कई तरह के देसी और विदेशी चॉकलेट्स मिलते हैं.कई कंपनियां गिफ्ट पैटर्न को ध्यान में रखते हुए स्पेशल चॉकलेट्स भी बेचती है. अगर आप चाहें तो ऐसे चॉकलेट बॉक्स गिफ्ट्स कर अपनी प्रेमिका को खास होने का अहसास दिला सकते हैं.
3. एक अच्छा परफ्यूम (Perfume)
परफ्यूम एक ऐसा कॉमन गिफ्ट है जो कभी भी ऑउटडेटेड होने वाला नहीं है. परफ्यूम का बाजार जितना बड़ा है उतनी ही बड़ी तादाद परफ्यूम को पसंद करने वालों या फिर इसे यूज करने वालों की है. लड़कियों की बात की जाए तो उन्हें परफ्यूम खासा पसंद होता है. इसके साथ एक बात ये भी है कि ये गिफ्ट सेफ भी है यानि ऐसी कोई लड़की नहीं है जिसे तोहफे के रूप में परफ्यूम पसंद न आए. बाजार में मीडियम बजट से लेकर हाई बजट तक के परफ्यूम उपलब्ध हैं, अगर आपका बजट हाई है तो आप ब्रैडेंड परफ्यूम भी गिफ्ट कर सकते हैं. ये तोहफा ना केवल आपकी गर्लफ्रेंड को पसंद आएगा, बल्कि आपका रिश्ता भी महक उठेगा.

4. फैशन ज्वेलरी (Fashion Jewellery)
गिफ्ट ऐसा हो जो सीधे दिल में उतर जाए और ज्वेलरीज ऐसा ही गिफ्ट है. ऐसा हो नहीं सकता कि ज्वेलरी किसी लड़की को नापसंद हो. भले ही ज्वेलरी का स्टाइल सबको अलग अलग पसंद होता है, लेकिन गहने तो हर किसी को पसंद आते हैं. गहनों में सिर्फ गोल्ड, सिल्वर या डायमंड ही नहीं हैं, बल्कि इन दिनों फैशन ज्वेलरी का भी काफी क्रेज है. ये ज्वेलरी किफायती दामों से हाई रेट्स तक मौजूद हैं. बड़े बड़े डिजाइनर्स द्वारा डिजाइन की गई ज्वेलरीज आपकी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने में आपकी मदद कर सकती है. इसलिए अगर आप कन्फ्यूज हैं, तो बेझिझक ज्वेलरी खरीदिए और गिफ्ट किजिए.
5. पायल (Anklet)
अगर आप परेशान है कि प्रमिका को इस वैलेंटाइन पर ऐसा क्या गिफ्ट दिया जाये जिससे वो खुश हो जाये तो पायल एक बहुत ही रोमांटिक उपहार है. यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड को एक पायल देते हैं और उन्हें खुद से पहनाते हैं तो वह उनके लिए एक बहुत ही खास पल होगा और वह इस उपहार को कभी नहीं भूल सकती है. आप इस गिफ्ट को किसी भी खास उवसर पर दे सकते हैं.
6. कंगन/ब्रेसलेट (Bracelet)
यदि आप वैलेंटाइन के खास मौके पर अपनी प्रेमिका या किसी लड़की को एक सुंदर उपहार देना चाहते हैं, तो कंगन एक अच्छा विचार है. ये एक सस्ता गिफ्ट है और ये देखने में बहुत सुंदर लगते हैं. इससे आप अपने प्रियजन को आसानी से इंप्रेस कर सकते हैं.
7. मेकअप किट (Makeup Kits)
हर लड़की खूबसूरत और आकर्षक दिखना पसंद करती है. इसलिए अपनी प्रेमिका या दोस्त को देने के लिए मेकअप किट एक बेहतरीन उपहार हो सकता है. वह निश्चित रूप से इसे पसंद करेंगी. यह उपहार उसके लिए बहुत उपयोगी होगा, वह इसे हमेशा अपने पर्स में रखेंगी और किसी विशेष अवसर पर इसका उपयोग करने में सक्षम होंगी. किसी भी लड़की को देने के लिए यह एक अच्छा उपहार है. यह एक सस्ता उपहार है जिसे आप उन्हें हर तरह के खास अवसर में गिफ्ट कर सकते हैं.
8. बैग या पर्स (Bags & Purse )
क्लासी और ट्रेंडी बैग्स हर लड़की के एसेसरीज का एक अहम हिस्सा हो गया है. कॉलेज गर्ल से लेकर ऑफिस गोइंग तक, हर लड़की बैग या पर्स कैरी करती है. वो दिन गए, जब लड़कियां कोई भी बैग लेकर घर से बाहर निकल पड़ती थीं. आज तो बैग्स का बाजार इंटरनेशनल हो चुका है. बड़े बड़े इंटरनेशनल ब्रैंड्स इन दिनों लड़कियों के बैग्स और पर्स को बना रहे हैं. ब्रांडेड पर्स एक ऐसा तोहफा है, जो किसी भी लड़की को पसंद आयेगा. अगर आप भी क्लासी तोहफा देना चाहते हैं, तो ब्रांडेड गिफ्ट बढ़िया विकल्प है.
9. क्लच (Clutch For Girls)
यदि आपकी प्रेमिका और कोई दोस्त एक कामकाजी महिला है और वे अक्सर क्लच का इस्तेमाल ऑफिस ले जाने में करती हैं, तो यह उनके लिए एक शानदार उपहार हो सकता है. वह इसमें अपनी काम की चीजें और रुपये रख सकती हैं, इसके अलावा वह हमेशा इसे रखेंगी. यह बहुत सुंदर दिखता है और एक बहुत ही उपयोगी विकल्प हो सकता है.

10. मेकअप मिरर (Makeup Mirrors)
हर लड़की दर्पण का उपयोग करती है और एक मेकअप मिरर हमेशा अपने साथ अपने पर्स में रखती है. तो मेकअप मिरर एक बहुत ही उपयोगी उपहार है. आजकल, प्रकाश व्यवस्था के साथ बहुत प्यारे दर्पण आते हैं, जो उनके ड्रेसिंग टेबल को बहुत अच्छा रूप दे सकते हैं और उनके उपयोग में भी आ सकते हैं. अगर आप परेशान हैं कि अपनी प्रेमिका को वेलेंटाइन के खास मौके पर क्या दें तो आप बेहिचक उन्हें मेकअप मिरर उपहार स्वरूप दे सकते हैं. यह प्रेमिका के लिए सबसे अच्छा उपहार में से एक है.
11. टेडी बियर (Teddy Bear)
ज्यादातर लड़कियों को सॉफ्ट टॉयज़ पसंद होते हैं. इसलिए आप अपनी गर्लफ्रेंड को फर्स्ट डेट पर क्यूट सा टेडी बियर उपहार में दे सकते हैं. अपने बजट के अनुसार आप चाहें तो छोटा सा टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं या उनकी हाइट जितना बड़ा भी. कहीं न कहीं इस गिफ्ट का मतलब यह भी है कि जब भी वह इस टेडी को छुए तो आपको याद करे. अपने नाजुक से रिश्ते को मजबूत करने का यह तरीका भी कारगर सिद्ध हो सकता है.
12. एनालॉग घड़ी : Analog Watches
अगर आप इस चिंता में हैं कि लड़कियों को उपहार में क्या देना चाहिए? तो घड़ी देना एक अच्छा विकल्प है, खासकर कामकाजी महिलाओं के लिए. वह हमेशा इसे पहनकर आपको याद करेगी और दैनिक आधार पर आपके उपहार का उपयोग भी करेगी. हमें यकिन है कि प्रेमिका को उपहार देने के लिए यह एक अच्छा विकल्प होगा.
13. फिटनेस बैंड/ स्मार्ट वॉचेस (Fitness Band & Smart Watches)
आज के व्यस्त दिनों में, महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता है. इसलिए यह जरूरी है कि वह अपने काम के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें. तो तकनीक के इस युग में, फिटनेस बैंड अपनी प्रेमिका या किसी लड़की को गिफ्ट देने के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है. इस फिटनेस बैंड की मदद से आप दूर रहते हुए भी अपनी प्रेमिका की देखभाल कर सकते हैं. इस वैलेंटाइन फिटनेस बैंड उपहार में देकर आप अपनी प्रेमिका को यह जता सकते हैं कि आप को उनकी सेहत की कितनी चिंता है.
14. किताब (Books For Girls)
कई लड़कियो को किताबें पढ़ने का बड़ा शौक होता है. अगर आपकी डेटिंग पार्टनर भी किताबों की शौकीन है, तो उसकी पसंद की कोई अच्छी सी किताब गिफ्ट करिए क्योंकि किताबें एक अच्छा तरीका है अपना इंप्रेशन जमाने का. वैसे भी किताबें इंसान की बेस्ट फ्रेंड होती हैं, तो आप भी अपनी डेट को उनके बेस्ट फ्रेंड से मिलाने की तैयारी कर लें.

15. हेयर ड्रायर (Hair Dryer)
हेयर ड्रायर आज की महिला के लिए एक बहुत ही उपयोगी उपहार है, यह जल्दी से तैयार होने में उनकी मदद करता है. हर लड़की को अपने बाल बहुत पसंद होते हैं, उनकी देखभाल करना उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है. अगर आप उन्हें उनके बालों से संबंधित कुछ उपहार देते हैं तो उन्हें यह बहुत पसंद आएगा. यह उपहार प्रेमिका और किसी दोस्त के लिए अच्छा गिफ्ट हो सकता है.
16. हेयर स्ट्रेटनर (Hair Straightener)
अगर आपकी गर्लफ्रेंड, दोस्त या पत्नी के बहुत ही प्यारे और लंबे बाल हैं और उसे उन्हें स्टाइल करना पसंद है तो आप उन्हें हेयर स्ट्रेटनर दे सकते हैं. यह एक बहुत ही उपयोगी उपहार है और आजकल हर लड़की के पास होना चाहिए. यह प्रेमिका के लिए सबसे अच्छा उपहार में से एक है. अगर आप उन्हें ये उपहार में देंगे तो वो बहुत खुश हो जाएंगी.
17. कस्टमाइज गिफ्ट (Customized Gifts For Girls)
अगर आप वाकई सामने वाले का दिल पहली मुलाकात में जीतना चाहते हैं, तो कस्टमाइज गिफ्ट देना सबसे सही है. कस्टमाइज गिफ्ट में केक्स, फोटोफ्रेम, कुशन्स, कस्टमाइज्ड बेडशीट, टेडी बीयर, बैग और कस्टमाइज्ड लॉकेट जैसे कई ऑप्शन्स मौजूद हैं. कस्टमाइज गिफ्ट से आपके पार्टनर को इस बात का अहसास होगा कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं.
18. कोई खूबसूरत ड्रेस (Beautiful Dresses For Girls)
नए नए ड्रेस पहनने का हर लड़की को शौक होता है ऐसे में अगर आप अपनी डेट को कोई खूबसूरत सी ड्रेस गिफ्ट कर दें, तो सोने पर सुहागा हो जाएगा. वैसे लड़कियों के लिए ड्रेस खरीदना थोड़ा ट्रिकी है, लेकिन अगर आप चाहें तो किसी दोस्त की मदद ले सकते हैं.और अगर आपकी फ्रेंड लिस्ट में कोई लड़की है, तो फिर तो कई चिंता ही नहीं है. बेझिझक ले जाइए और अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ड्रेस खरीदिए और उन्हें ये खास गिफ्ट देकर जीत लीजिए उनका दिल. नीचे हम कुछ ड्रेसेज के उदाहरण दे रहे हैं-
19. वन पीस (One Piece)
यदि आप अपनी प्रेमिका के साथ डेट पर जाने या कहीं डिनर पर जाने की योजना बना रहे हैं और आप उसे कुछ देना चाहते हैं, तो वन पीस (One Piece) एक अच्छा विकल्प है. एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ खास पलों को बिताने के लिए एक अच्छा सा ड्रेस पहन कर तैयार होती है. अगर ऐसे में लड़का खुद एक अच्छी सी वन पीस ड्रेस गिफ्ट कर दो तो क्या बात हो. तो यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ को यह उपहार देते हैं तो वह निश्चित रूप से इसे बहुत पसंद करेगी. यह प्रेमिका के लिए सबसे अच्छा रोमांटिक उपहार होगा.

20. इवनिंग गाउन (Evening Gown)
यदि आप इस सोच में हैं कि प्रेमिका को जन्मदिन के गिफ्ट में क्या देना चाहिए?तो आपको उनकी पसंद का पता होना चाहिए.अगर आपकी प्रेमिका खरीदारी करना पसंद करती है, तो Evening Gown उपहार एक अच्छा विकल्प है. महिलाएं Evening Gown में बहुत प्यारी लगती हैं, फिर उन्हें प्रभावित करने के लिए Evening Gown उपहार एक अच्छा विचार है. पहली डेट पर प्रेमिका के लिए यह सबसे अच्छा उपहार हो सकता है.
21. कुर्ती (Kurta)
अगर आप अपनी प्रेमिका को उपहार देना चाहते हैं, तो कुर्ता सबसे अच्छे आरामदायक कपड़ों में से एक है. यह सभी प्रकार की महिलाओं द्वारा पहना जाता है जैसे कॉलेज गोइंग, कामकाजी महिला या गृहिणी. कुर्ता हर प्रकार की महिलाओं को उपहार देने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है और यह पहली डेट पर प्रेमिका के लिए सबसे अच्छा उपहार हो सकता है.
22. फुटवियर स्टिल्टोस (Stilettos)
स्टिल्टोस हर लड़की को सेक्सी बनाते हैं. यही कारण है कि लड़कियां इन्हें बहुत पसंद करती हैं. अगर आपकी गर्लफ्रेंड को भी फुटवियर का क्रेज है तो आप उन्हें ये गिफ्ट कर सकते हैं. यह आपकी प्रेमिका के लिए सबसे अच्छा रोमांटिक उपहार हो सकता है. उन्हें भी ऐसा सूंदर गिफ्ट पा कर काफी ख़ुशी होगी.
23. प्रेमिका/लड़की की हॉबी के अनुसार दे गिफ्ट
अगर आप अपनी डेटिंग पार्टनर की हॉबी से वाकिफ हैं, तो उससे रिलेटेड गिफ्ट दे सकते हैं.जैसे अगर उसे पेंटिंग करना पसंद है तो उसे ब्रैंडेड स्केचिंग या पेंटिंग का सेट दे सकते हैं.या फिर उनके जॉब में ट्रैवलिंग बहुत है, तो आप ट्रैवल से जुड़ी कुछ चीजें दे सकते हैं.इससे उन्हे गिफ्ट भी पसंद आएगा और साथ ही इस बात का अहसास भी होगा की आप उनके बारे में कितना सोचते है.
24. फोटोफ्रेम (Photo Frame)
आज के समय में, यदि आप अपने रिश्ते को यादगार बनाना चाहते हैं, तो फोटो फ्रेम आपकी प्रेमिका को देने के लिए एक शानदार उपहार हो सकता है. इस फोटो फ्रेम में आपकी प्रेमिका अपना और आपका फोटो लगाकर हमेशा उसे अपने कमरे में रखेगी और आपको याद करेगी.

ये भी पढ़े –

  1. वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट, Valentine Day 2022 Gift Ideas In Hindi, लड़कियों के लिए गिफ्ट, लड़कों के लिए गिफ्ट, गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट.
  2. वैलेंटाइन डे 2022 पर लड़कों के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया, लड़कों को क्या गिफ्ट दें, वैलेंटाइन डे 2022 पर बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें.
  3. वैलेंटाइन डे 2022 लड़की को क्या गिफ्ट दें, गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें, लड़की/गर्लफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट, पत्नी को वैलेंटाइन पर क्या गिफ्ट दें.
  4. कैसे मनाएं टेडी बियर डे 2022, कैसे सेलिब्रेट करें टेडी डे 2022? पार्टनर को किस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करें.
  5. Valentine’s Day 2022, वैलेंटाइन डे 2022 पर राशिनुसार गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर किन राशि के जातकों को दें किस रंग का गिफ्ट.
  6. एंटी वैलेंटाइन डे 2022, एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, एंटी वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, स्लैप डे 2022, किक डे 2022.
  7. हैप्पी किस डे 2022, किस डे शायरी हिंदी, किस डे इमेज 2022, किस डे कोट्स, किस डे पर स्टेटस, Happy Kiss Day 2022.
  8. हैप्पी हग डे 2022 की शुभकामनाएं, हग डे शायरी हिंदी, हग डे इमेज 2021, हग डे कोट्स, हग डे पर स्टेटस.
  9. हैप्पी प्रॉमिस डे 2022, प्रॉमिस डे शायरी हिंदी, प्रॉमिस डे इमेज 2022, प्रॉमिस डे कोट्स, प्रॉमिस डे स्टेटस, Happy Promise Day 2022.
  10. हैप्पी टेडी डे 2022, टेडी डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, टेडी बियर डे शायरी 2022, टेडी डे कोट्स, टेडी डे इमेज.
  11. हैप्पी चॉकलेट डे 2022, चॉकलेट डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, चॉकलेट डे शायरी, चॉकलेट डे कोट्स.
  12. हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, प्रपोज़ डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, प्रोपोज़ डे शायरी, प्रपोज़ डे कोट्स, प्रोपोज़ डे इमेज.
  13. हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022 शायरी, वैलेंटाइन डे स्पेशल मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे फोटो, इमेज, Happy Valentine Day 2022.
  14. हैप्पी रोज डे 2022 विशेज, रोज डे स्पेशल शायरी, रोज डे कोट्स, रोज डे मैसेज, रोज डे स्टेटस, Happy Rose Day 2022 Wishes.
  15. वैलेंटाइन वीक, वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, फरवरी वैलेंटाइन डे लिस्ट 2022, आज कौन सा डे है 2022, रोज डे कब है.
  16. वैलेंटाइन डे 2022 कैसे सेलिब्रेट करें, वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर कैसे करें सरप्राइज प्लान.
  17. हग डे स्पेशल 2022, Hug Day 2022 Special, पार्टनर के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, परिवार के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे.
  18. प्रपोज डे 2022, Propose Day 2022, लड़की को प्रपोज कैसे करें, लड़के को प्रपोज कैसे करें, लड़की को प्रपोज करने का तरीका.