वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट, Valentine Day 2022 Gift Ideas In Hindi, लड़कियों के लिए गिफ्ट, लड़कों के लिए गिफ्ट, गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट, बॉयफ्रेंड के लिए गिफ्ट, पत्नी के लिए गिफ्ट, पति के लिए गिफ्ट, कस्टमाइज गिफ्ट, हैंडमेड गिफ्ट, Best Gift For Girls, Best Gift For Boys, Best Gift For Girlfriend, Best Gift For Boyfriend, Best Gift For Husband, Best Gift For Wife, Handmade Gift Ideas, Customized Gifts

वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट आईडिया, Valentine Day 2022 Gift Ideas In Hindi,
संत वैलेंटाइन की याद में हर साल 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे मानाया जाता है. वैलेंटाइन डे यानी प्यार के इजहार का दिन, प्यार पाने का दिन, प्यार को जताने का दिन, अपने प्यार के साथ कुछ पल बिताने का दिन. इस दिन को लेकर प्रेमी जोड़े काफी उत्साहित रहते हैं. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका, पति-पत्नी, दोस्त-यार एक दूसरे को तोहफा देते हैं. जब भी ये अपने साथी को चाहे वो लड़का हो या लड़की, सबसे अलग कोई गिफ्ट देने की सोचते हैं तो कन्फ्यूज हो जाते हैं कि आखिर ऐसा क्या गिफ्ट दें कि सामने वाला उनसे खुश व इंप्रेस हो जाए? अगर आप भी ऐसे ही किसी कन्फ्यूजन में हैं तो हम आपकी इस उलझन को सुलझाते हैं और बताते हैं स्पेशल मुलाकात के लिए स्पेशल गिफ्ट्स आइडिया-फॉर समवन स्पेशल.

कैसा हो वैलेंटाइन स्पेशल गिफ्ट ,Valentine Day 2022 Special Gift
अगर आप इस वैलेंटाइन पर अपने फर्स्ट डेट पर जा रहे हैं. तो अपने साथी के लिए एक अच्छा सा तोहफा ले जाना न भूलें. क्योंकि पहली मुलाकात हमेशा खास होती है. डेट पर कहां जाना है, क्या पहनना है, कैसे मिलना है ये कुछ ऐसी बातें है जो हम पहले से डिसाइड कर लेते हैं पर तोहफा क्या देना है इसे लेकर बहुत ही कंफ्यूज रहते हैं. अगर वैलेंटाइन का मौका है तो तोहफा भी खास होना चाहिए, क्योंकि वैलेंटाइन में गिफ्ट का बहुत महत्त्व है, हर कोई अपनी पसंद और हैसियत के हिसाब से खर्च करता है. लेकिन गिफ्ट का महत्त्व तब है जब वह गिफ्ट दिल से दिया जाये, गिफ्ट को पैसों से नहीं तोलना चाहिए. गिफ्ट चाहें छोटा हो या बड़ा गिफ्ट देने वाले की नियत को देखना चाहिये. गिफ्ट को अगर खुद से बनाकर दिया जाये, तो उसका अलग ही महत्त्व होता है. इसीलिए अगर इस वैलेंटाइन आप भी अपने साथी चाहे वह लड़का हो या लड़की को कोई उपहार देना चाहते हैं तो नीचे दी जा रही गिफ्ट्स की लिस्ट से आइडियी ल् सकते हैं. बस इस बात का ध्यान रखें कि उपहार ऐसा हो कि सामने वाले के दिल को छू जाए.

  • लड़कों के लिए गिफ्ट, बॉयफ्रेंड के लिए गिफ्ट, पति के लिए गिफ्ट, Best Gift For Boys, Best Gift For Boyfriend, Best Gift For Husband
    पहले लोगों को लड़कों को गिफ्ट में क्या दें समझ नहीं आता था, लड़कों के लिए बहुत कम विकल्प होते है, क्यूंकि वे बहुत कम चींजें उपयोग करते हैं. लेकिन अब हमारे पास बहुत विकल्प है, आजकल कस्टमाइज्ड गिफ्ट का दौर है. आप उनके उपयोग आने वाली किसी भी वस्तु पर फोटो प्रिंट करा सकते है, साथ ही कुछ लिखवा भी सकते है. तो अगर इस वैलेंटाइन आप अपने बॉयफ्रेंड, पति या दोस्त के लिए कोई उपहार लेने की सोच रही हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. हम आपके लिए गिफ्ट आइटम के तीन विक्लप लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने बजट और टाइम के हिसाब से चुन सकती हैं. ये तीन विकल्प हैं- 1-कस्टमाइज्ड गिफ्ट आइटम्स, 2- नॉर्मल गिफ्ट आइटम्स, 3- होममेड गिफ्ट आइटम्स. नीचे देखिए लड़को को दिए जा सकने वाले उपहार की पूरी लिस्ट-

1. लड़कों के लिए कस्टमाइज गिफ्ट आइटम्स, बॉयफ्रेंड के लिए कस्टमाइज गिफ्ट, पति के लिए कस्टमाइज गिफ्ट ,Customized Gifts for Boys, Customized Gifts for Boyfriend, Customized Gifts for Husband,
लड़को को कस्टमाइज्ड गिफ्ट काफी पसंद आते हैं. इसलिए हम आपके लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट के विकल्प लेकर आए हैं. नीचे दी जा रही गिफ्ट आइटम को आप कस्टमाइज्ड कर सकते हैं और अपनी पसंद की फोटो का आकार दे सकते है. ये गिफ्ट इन्टरनेट पर आसानी से उपलब्ध है, जिसे आप किसी भी साईट से आर्डर कर सकते है. इसके अलावा आप इसे अपने शहर में उपलब्ध फोटो स्टूडियो या गिफ्ट गैलरी से भी बनवा सकते है. ये कस्टमाइज्ड गिफ्ट लेकर आपका साथी आप पर लट्टू हो जाएगा. ये रही कस्टमाइज्ड गिफ्ट की पूरी लिस्ट-
मोबाइल कवर (Mobile Cover)
वॉलेट (Wallet)
वाच (Watch)
टीशर्ट (T-Shirt)
मग (Mug)
कुशन कवर (Cushion Cover)
कार्ड होल्डर (Card Holder)
ग्रीटिंग कार्ड (Greeting Card)
ब्रेसलेट (Bracelet)
फोटो मैगनेट (Photo Magnet)
पोस्टर (Poster)
वाटर बोतल (Water Bottle)
कैप (Cap)
क्लॉक (Clock)
लैपटॉप स्किन (Laptop Skin)
माउस पैड (Mouse Pad)
पॉवर बैंक (Power Bank)
पेन ड्राइव (Pen Drive)
पेन होल्डर (Pen Holder)
कैलेंडर (Calendar)
की-चैन (key-Chain)
बेल्ट (Belt)
मैसेज बोतल (Message Bottle)

2. लड़कों लिए नॉर्मल गिफ्ट आइटम्स की लिस्ट, लड़कों के लिए गिफ्ट आइटम्स, बॉयफ्रेंड के लिए गिफ्ट, पति के लिए गिफ्ट ,Gifts for Boys, Gifts for Boyfriend, Gifts for Husband
अगर आपके पास समय कम है और एक अच्छा सा तोहफा किसी खास के लिए लेना हैं तो आप वैलेंटाइन के इस अवसर पर उपर दिए गए गिफ्ट के लिस्ट में से कोई भी एक गिफ्ट चुन सकती हैं. ये गिफ्ट लड़को को काफी पसंंद आते हैं. आप इन्हें बाजार से खरीद सकती हैं या ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकती हैं.
चॉकलेट (Chocolate )
ग्रूमिंग किट (Grooming Kit)
ट्रिमिंग किट (Trimming Kit)
सनग्लासेस (Sunglasses )
विंड चाइम्स (Wind Chimes)
लैपटॉप बैग (Laptop Bag )
स्मार्ट बैंड (Smart Band )
पेन स्टैंड (Pen Stand )
हेडफोन (Headphones )
कैमरा (Camera & Husband)
मोबाइल फोन (Mobile Phone & Husband)
पॉवरबैंक (Powerbank & Husband)
प्लेस्टेशन (Play Station )
गिटार (Guitar & Husband)
बीन बैग (Bean Bag & Husband)
घड़ी (Watches
परफ्यूम (Perfume )
डायरी (Diary )
पेन (Pen )
किताब (Books )
जैकेट (Jacket & Husband)
टाई (Tai & Husband)
जूते (Shoes )

3. लड़कों के लिए हैंडमेड गिफ्ट आइटम्स, बॉयफ्रेंड के लिए हैंडमेड गिफ्ट, पति के लिए हैंडमेड गिफ्ट,Handmade Gifts for Boys, Handmade Gifts for Boyfriend, Handmade Gifts for Husband
हाथ से बने गिफ्ट की तो बात ही कुछ और होती है, इसमें सामने वाले की मेहनत व प्यार जो छिपा होता है. अगर आप अपने पति या बॉयफ्रेड को अपने हाथ से बना तोहफा देना चाहती हैं, तो आप स्क्रैपबुक, फोटो एल्बम, ग्रीटिंग कार्ड बना सकती है. आपके रिश्ते को अगर समय हो चुका है, तो आपके पास बहुत सी यादें होंगी, जिसे इकट्ठा कर आप फोटो एल्बम, ग्रीटिंग कार्ड, एक्सप्लोजन बॉक्स आदि बना सकती हैं. इनमें आप अपनी पहली मुलाकात से लेकर अभी तक के बारे में लिख सकती है और साथ ही फोटो भी लगा सकती हैं. इसके अलावा अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप सिंपल सा एक लैटर लिखें जिसमें आपके दिल की सारी बात लिखी हो. यकीन मानिये इसे देखकर आपके चाहने वाले के मन में आपके लिए प्यार और बढ़ जायेगा.
स्क्रैपबुक
फोटो एल्बम
ग्रीटिंग कार्ड
एक्सप्लोजन बॉक्स
लैटर

  • लड़कियों के लिए गिफ्ट, गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट, पत्नी के लिए गिफ्ट, Best Gift For Girls, Best Gift For Girlfriend, Best Gift For Wife
    वैसे तो लड़कियों को देने के लिए बहुत से गिफ्ट मिल जाते है, लेकिन लड़कियां गिफ्ट से ज्यादा सामने वाले की फीलिंग्स देखकर खुश होती है. बाजार से सामान खरीद कर देना बहुत आसान है, लेकिन लड़कियां ये देखना चाहती है कि आपने पैसों से ज्यादा कितना समय खर्च किया है. वैसे लड़के उतने क्रिएटिव नहीं होते है कि वे स्क्रैपबुक, कार्ड जैसी चीजें बनाये लेकिन वे एक लैटर तो लिख ही सकते है. इसके अलावा कस्टमाइज्ड गिफ्ट की वैरायटी लड़कियों के लिए भी उपलब्ध है, कुछ तो लड़के लड़कियों दोनों के लिए कॉमन है, जिसे दोनों के लिए लिया जा सकता है. कस्टमाइज्ड गिफ्ट भी क्रिएटिविटी दिखाने का अच्छा तरीका है, जिससे जरुरत भी पूरी होती है और दिखने में भी अच्छा होता है.

1. लड़कियों के लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट आइटम्स, गर्लफ्रेंड के लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट, पत्नी के लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट ,Customized Gifts for girls, Customized Gifts for Girlfriend, Customized Gifts for wife
कस्टमाइज्ड बेडशीट
टेडी बीयर
बैग
कस्टमाइज्ड लॉकेट
मोबाइल कवर (Mobile Cover)
वाच (Watch)
टीशर्ट (T-Shirt)
मग (Mug)
कुशन कवर (Cushion Cover)
ग्रीटिंग कार्ड (Greeting Card)
ब्रेसलेट (Bracelet)
की-चैन (key-Chain)
मैसेज बोतल (Message Bottle)

2. लड़कियों के लिए नॉर्मल गिफ्ट आइटम्स, लड़की के लिए गिफ्ट आइटम्स, गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट, पत्नी के लिए गिफ्ट ,Gifts for Girls, Gifts for Girlfriend, Gifts for Wife
फूल व चोकलेट (Flowers & Chocolates)
कपड़े (Dresses)
एक्सेसरीज (Accessories)
परफ्यूम (Perfume)
डायरी (Diary)
शोवपीस (Showpiece)
मेकअप किट (Makeup Kits)
बैग या पर्स, क्लच (Bags & Purse, Clutch)
घड़ी (Watch)
फिटनेस बैंड/ स्मार्ट वॉचेस ((Fitness Band & Smart Watches))
किताब (Books For Girls)
हेयर ड्रायर (Hair Dryer)
हेयर स्ट्रेटनर (Hair Straightener)
फोटोफ्रेम (Photo Frame)
उपर दिए गए गिफ्ट आइटम्स के अलावा आप मार्बल में अपनी प्रेमिका या पत्नी का नाम लिखवा के दे सकते है. लड़कियों को आपका समय चाहिए इसलिए उनके साथ समय बीतायें, इस दिन को कुछ अलग बनाने के लिए आप उनके लिए कुछ सरप्राइज भी प्लान कर सकते हैं, अपनी पसंद की जगह बुक करें व वहां सामने वाले की पसंद का म्यूजिक लगायें, केक फूल दें और अपने प्यार का इदहार करें.

ये भी पढ़े –

  1. वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट, Valentine Day 2022 Gift Ideas In Hindi, लड़कियों के लिए गिफ्ट, लड़कों के लिए गिफ्ट, गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट.
  2. वैलेंटाइन डे 2022 पर लड़कों के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया, लड़कों को क्या गिफ्ट दें, वैलेंटाइन डे 2022 पर बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें.
  3. वैलेंटाइन डे 2022 लड़की को क्या गिफ्ट दें, गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें, लड़की/गर्लफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट, पत्नी को वैलेंटाइन पर क्या गिफ्ट दें.
  4. कैसे मनाएं टेडी बियर डे 2022, कैसे सेलिब्रेट करें टेडी डे 2022? पार्टनर को किस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करें.
  5. Valentine’s Day 2022, वैलेंटाइन डे 2022 पर राशिनुसार गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर किन राशि के जातकों को दें किस रंग का गिफ्ट.
  6. एंटी वैलेंटाइन डे 2022, एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, एंटी वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, स्लैप डे 2022, किक डे 2022.
  7. हैप्पी किस डे 2022, किस डे शायरी हिंदी, किस डे इमेज 2022, किस डे कोट्स, किस डे पर स्टेटस, Happy Kiss Day 2022.
  8. हैप्पी हग डे 2022 की शुभकामनाएं, हग डे शायरी हिंदी, हग डे इमेज 2021, हग डे कोट्स, हग डे पर स्टेटस.
  9. हैप्पी प्रॉमिस डे 2022, प्रॉमिस डे शायरी हिंदी, प्रॉमिस डे इमेज 2022, प्रॉमिस डे कोट्स, प्रॉमिस डे स्टेटस, Happy Promise Day 2022.
  10. हैप्पी टेडी डे 2022, टेडी डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, टेडी बियर डे शायरी 2022, टेडी डे कोट्स, टेडी डे इमेज.
  11. हैप्पी चॉकलेट डे 2022, चॉकलेट डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, चॉकलेट डे शायरी, चॉकलेट डे कोट्स.
  12. हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, प्रपोज़ डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, प्रोपोज़ डे शायरी, प्रपोज़ डे कोट्स, प्रोपोज़ डे इमेज.
  13. हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022 शायरी, वैलेंटाइन डे स्पेशल मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे फोटो, इमेज, Happy Valentine Day 2022.
  14. हैप्पी रोज डे 2022 विशेज, रोज डे स्पेशल शायरी, रोज डे कोट्स, रोज डे मैसेज, रोज डे स्टेटस, Happy Rose Day 2022 Wishes.
  15. वैलेंटाइन वीक, वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, फरवरी वैलेंटाइन डे लिस्ट 2022, आज कौन सा डे है 2022, रोज डे कब है.
  16. वैलेंटाइन डे 2022 कैसे सेलिब्रेट करें, वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर कैसे करें सरप्राइज प्लान.
  17. हग डे स्पेशल 2022, Hug Day 2022 Special, पार्टनर के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, परिवार के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे.
  18. प्रपोज डे 2022, Propose Day 2022, लड़की को प्रपोज कैसे करें, लड़के को प्रपोज कैसे करें, लड़की को प्रपोज करने का तरीका.