प्रपोज डे 2022, Propose Day 2022, लड़की को प्रपोज कैसे करें, लड़के को प्रपोज कैसे करें, लड़की को प्रपोज करने का तरीका, लड़के को प्रपोज करने का तरीका, Ladki Ko Propose Kaise Kare, Ladke Ko Propose Kaise Kare, How To Propose A Boy In Hindi, How To Propose A Girl In Hindi, Tips For Propose A Girl In Hindi, Tips For Propose A Boy In Hindi.

प्यार करना जितना आसान है प्यार का इजहार करना उतना ही ज्यादा मुश्किल का काम है. किसी लड़की या लड़के को प्रपोज करना हो तो आप अकेले में मिरर के सामने या फिर दोस्तों के सामने काफी सारी तैयारियां कर लेते हैं और अपनी फीलिंग्स अक्सप्रेस कर लेते हैं. पर जब वह सामने हो जिसे आप प्यार करते हैं तो जुबान साथ नहीं देती, इंसान की सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती है और दिल की जुबान तक आ ही नहीं पाती और आप वो वो वो…करते रह जाते हैं. यानी कि मौका मिलता है पर आप चूक जाते हैं सोचते हैं फिर कभी प्रपोज कर दूंगा. मगर कहीं ऐसा न हो कि फिर कभी और – फिर कभी और करते करते आपकी गर्लफ्रेंड / ब्वॉयफ्रेंड किसी और का हाथ थाम ले और आप हाथ मलते रह जाएँ. नहीं नहीं ऐसा आपके साथ नहीं होगा. वो आपने सुना होगा न कि काल करे सो आज कर आज करे सो अब…तो बस देर किस बात की आज ही कर डाले अपने गर्लफ्रेंड / ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज. अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे? तो घबराइए नहीं क्योंकि हम बता रहे हैं गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज करने के कुछ रोमांचक तरीके वो भी लीक से हटकर, तो पढ़िए हमारी आज की ये खबर…

लड़की को प्रपोज को प्रपोज कैसे करें? लड़की को प्रपोज करने का तरीका, Ladki Ko Propose Kaise Kare , How To Propose A Girl In Hindi, Tips For Propose A Girl In Hindi
मिलकर कहे दिल की बात
कई लोग कॉल, मैसेज पर भी प्रपोज करते हैं लेकिन यह सही नहीं है. आई लव यू बोलने का सही तरीका केवल मिल कर बोलना ही होता है. इसलिए अगर आप किसी लड़की से प्यार करते हैं और उसे अपने दिल की बात बताना चाहते हैं, तो उसे मिलने क लिए बुलाएं. क्योंकि इससे आप उसके सही रिएक्शन को भी देख पाएगें और प्यार में मिलने वाली हां की खुशी को भी महसूस कर पाएंगे. अपने दिल की बात बोलते समय चेहरे पर स्माइल, आई कांटेक्ट तथा आत्मविश्वास बनाये रखे. लेकिन ध्यान रहे कि प्रपोज करते समय घुमा फिरा कर बोर बोर बातें न करें, लड़की से सीधी बाते करें, उसको साफ साफ I Love You कहें.
1. रोमांटिक अंदाज से इंप्रेस करें और कह डाले दिल की बात
अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं, तो उसे अपने रोमांटिक अंदाज और हेल्पिंग बिहेवियर से इंप्रैस करें. आप चाहें तो उसको अपने घर बुलाएं और उसकी फेवरेट डिश को बनाकर खिलाते हुए उससे अपने प्यार का इजहार करें. या फिर उसको आउटिंग पर ले जाएं और वहां पहले अपनी बॉडी लैग्वेंज से, बातों से, तारीफ करके उसे अपने प्यार वाली फीलिंग्स के बारे में बताएं यानि अपने दिल की बात कहें.
2. रोमांटिक मूवी डेट पर ले जाएं
अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं, तो उससे प्यार का इजहार करने के लिए उसे उसकी फेवरेट मूवी डेट पर ले जाएं और फिल्म के किसी रोमांटिक सीन के बीच में अपने दिल की बात कह दें.
3. प्यार भरा गाना या शायरी के साथ प्रपोज करें
अगर आपकी पार्टनर या मनपसंद लड़की को म्यूजिक पसंद है, तो ऐसे में उससे अपने दिल की बात कहने का लिए आप रोमांटिक और प्यार भरे गानों का सहारा ले सकते हैं.. जी हां, अगर आप लड़की को प्रपोज करने वाले हैं, तो मिलने पर एक गिफ्ट के साथ कोई प्यार भरा गाना या शायरी के साथ प्रपोज करें. जो उसे बेहद पसंद आएगा.

4. वीडियो चैट या वीडियो मैसेज के जरिए कहे दिल की बात
आज के समय में लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन है. ऐसे में लोग अक्सर एक-दूसरे को वीडियो चैट और वीडियो मैसेज भेजते हैं. अगर आप भी अभी तक किसी वजह से अपनी जिदगी के सबसे खास शख्स से दूर हैं और उसे दिल की बात बताना चाहते हैं, तो उसे एक Video Messeage से प्रपोज़ करें. आप चाहें तो Video Messeage में कोई रोमांटिक सॉन्ग या शायरी भी जोड़ सकते हैं.
5. गिफ्ट के साथ लव नोट भी भेजें
अगर आप अपनी मनपसंद लड़की से प्यार का इजहार करना चाहते हैं, लेकिन उससे कहने से डर रहे हैं, तो ऐसे में आप उसके लिए फूल और गिफ्ट के साथ एक लव नोट पर अपनी फीलिंग्स भेजे. आपका ये सरप्राइज और अदांज उसे बेहद पसंद आएगा.
6. लव लेटर लिखें
अगर आप अपनी पसंद की लड़की से बात करने में अभी भी हिचकिचाते हैं या एक नए अंदाज में अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो ऐसे में एक लेटर में आप अपनी सारी फीलिंग्स, अपने दिल की सारी बातें लिखकर बताएं. आज की डिजिटल दुनिया में लव लेटर लिखना बेहद ही रोमांटिक माना जाता है.
7. दोस्तों के सामने करें प्रपोज
लड़का हो या लड़की जब भी प्यार में होते हैं, तो इसके बारे में सबसे पहले दोस्तों को पता चलता है. जिसके बाद आपके ग्रुप में प्यार भरी काफी खिचाई भी होती है. ऐसे में अगर आप भी किसी लड़की को पसंद करते हैं और वो आपके दोस्तों से अच्छे से वाकिफ है, तो दोस्तों के सामने प्रपोज करना बेहद रोमांटिक और स्पेशल फील करवाता है.

लड़के को प्रपोज कैसे करें? / लड़के को प्रपोज करने का तरीका, Ladke Ko Propose Kaise Kare, How To Propose A Boy In Hindi, Tips For Propose A Boy In Hindi
अक्सर लड़के ही लड़कियों को प्रपोज करते हैं, लोकिन ऐसा नहीं है कि लड़की किसी लड़के को प्रपोज नही कर सकती. इसलिए अगर आप किसी लड़के को पसंद करती हैं तो नीचे दिए तरीकों को अपनाकर आप उससे कह सकती हैं अपने दिल की बात.
1. मिलने के लिए बुलाये
अगर आप सोच रही हैं कि सोशल नेटवर्किंग साइट, कॉल या एसएमएस पर उस लड़के को प्रपोज़ कर दूं तो आप गलत हैं. क्योंकि ऐसा करने से वह आपके प्रपोज़ को रिजेक्ट भी कर सकता है या आपकी बात को मज़ाक मसझ सकता है. इसीलिए आप कोशिश करें की उन्हें मिल कर ही अपने दिल की बात कहे यही अच्छा रहेगा इसीलिए आप उन्हें अकेले में मिलने के लिए किसी पार्क, रेस्टुरेंट या मूवी के लिए बुला सकती हैं और उनसे मिलकर अपने हाल ए दिल को बयां क सकती हैं.
2. उनके लिए कोई गिफ्ट लेकर जाए
गिफ्ट हर किसी को पसंद होता है इसीलिए अगर आप किसी लड़के को प्रपोज़ करने जा रही हैं तो उनके लिए उनकी मनपसंद का कोई गिफ्ट ले जाना न भूलें. जिससे की वह आपसे इम्प्रेस हो जायेंगे.
3. अपने अंदर कॉन्फिडेंस रखें
हर चीज़ के लिए कॉन्फिडेंस बहुत जरुरी होता है इसीलिए किसी लड़के से अपने दिल की बात बोलने के लिए आपको अपने अंदर कॉन्फिडेंस रखना होगा. अगर आप पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उनसे अपने दिल की बात कहेंगी, उन्हें प्रपोज करेंगी तो वह आपको मना नहीं कर पाएगा.
4. फेस पर स्माइल रखें व आई कांटेक्ट बनाये
जब आप उनसे मिलने जाए तो अपने फेस पर स्माइल रखे व उनसे आई कांटेक्ट बना कर रखे. ऐसा करने से आपकी बातों में थोड़ा बहुत रोमांटिकपन दिखाई देगा जिसकी वजह से वह आपकी बातों को समझने लगेगा और हो सका तो खुद से ही प्रपोज़ कर दे.

5. फिल्मी अंदाज में करें प्रपोज
जिस लड़के को आप पसंद करती हैं अगर वो स्वभाव से फिल्मी है तो उसे फिल्मी अंदाज में ही प्रपोज़ करें. जी हां इसके लिए आप कोई रोमांटिक डेट प्लान कर सकती हैं या किसी पार्क में बुलाकर गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार कर सकती हैं.
6. डेट पर जाएं
अगर आप किसी लड़के को पसंद करती हैं, तो उसे अपनी फीलिंग्स को बताने के लिए मिलना बेहद जरूरी है. इसके लिए आप उसे डेट पर बुलाएं और वहां बातों के बीच अपने दिल की बात को बता दें.
7. रोमांटिक शायरी या मैसेज भेजकर करें प्रपोज
अगर आप किसी लड़के को पसंद करती हैं लेकिन उससे बात करने में हिचकिचाती हैं या वो किसी वजह से आप से दूर है, तो ऐसे में प्रपोज डे के दिन एक कोई रोमांटिक शायरी या मैसेज भेजकर प्रपोज करें या अपने दिल की बात बताएं.
8. लाइव चैट या वीडियों मैसेज की लें मदद
आज के दौर में जब सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप किसी लड़के को पसंद करती हैं और उससे किसी वजह से मिल नहीं सकती हैं, तो ऐसे में आप वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन लाइव चैट या वीडियो मैसेज्स के जरिए दिल की बात कह सकती हैं.
9. एडवेंचर्स आउटिंग पर करें प्रपोज
जिस लड़के को आप प्रपोज करना चाहती हैं, वो नेचर से अगर एडवेंचर्स है, तो ऐसे में आप उसके साथ एक एडवेंचर्स आउटिंग प्लान करें और एडवेंचर्स स्पोर्टस के बीच ही अपने प्यार का इजहार कर दें.

प्रपोज डे 2022, Propose Day 2022, लड़की को प्रपोज कैसे करें, लड़के को प्रपोज कैसे करें, लड़की को प्रपोज करने का तरीका, लड़के को प्रपोज करने का तरीका, Ladki Ko Propose Kaise Kare, Ladke Ko Propose Kaise Kare, How To Propose A Boy In Hindi, How To Propose A Girl In Hindi, Tips For Propose A Girl In Hindi, Tips For Propose A Boy In Hindi

ये भी पढ़े –

  1. वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट, Valentine Day 2022 Gift Ideas In Hindi, लड़कियों के लिए गिफ्ट, लड़कों के लिए गिफ्ट, गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट.
  2. वैलेंटाइन डे 2022 पर लड़कों के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया, लड़कों को क्या गिफ्ट दें, वैलेंटाइन डे 2022 पर बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें.
  3. वैलेंटाइन डे 2022 लड़की को क्या गिफ्ट दें, गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें, लड़की/गर्लफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट, पत्नी को वैलेंटाइन पर क्या गिफ्ट दें.
  4. कैसे मनाएं टेडी बियर डे 2022, कैसे सेलिब्रेट करें टेडी डे 2022? पार्टनर को किस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करें.
  5. Valentine’s Day 2022, वैलेंटाइन डे 2022 पर राशिनुसार गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर किन राशि के जातकों को दें किस रंग का गिफ्ट.
  6. एंटी वैलेंटाइन डे 2022, एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, एंटी वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, स्लैप डे 2022, किक डे 2022.
  7. हैप्पी किस डे 2022, किस डे शायरी हिंदी, किस डे इमेज 2022, किस डे कोट्स, किस डे पर स्टेटस, Happy Kiss Day 2022.
  8. हैप्पी हग डे 2022 की शुभकामनाएं, हग डे शायरी हिंदी, हग डे इमेज 2021, हग डे कोट्स, हग डे पर स्टेटस.
  9. हैप्पी प्रॉमिस डे 2022, प्रॉमिस डे शायरी हिंदी, प्रॉमिस डे इमेज 2022, प्रॉमिस डे कोट्स, प्रॉमिस डे स्टेटस, Happy Promise Day 2022.
  10. हैप्पी टेडी डे 2022, टेडी डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, टेडी बियर डे शायरी 2022, टेडी डे कोट्स, टेडी डे इमेज.
  11. हैप्पी चॉकलेट डे 2022, चॉकलेट डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, चॉकलेट डे शायरी, चॉकलेट डे कोट्स.
  12. हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, प्रपोज़ डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, प्रोपोज़ डे शायरी, प्रपोज़ डे कोट्स, प्रोपोज़ डे इमेज.
  13. हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022 शायरी, वैलेंटाइन डे स्पेशल मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे फोटो, इमेज, Happy Valentine Day 2022.
  14. हैप्पी रोज डे 2022 विशेज, रोज डे स्पेशल शायरी, रोज डे कोट्स, रोज डे मैसेज, रोज डे स्टेटस, Happy Rose Day 2022 Wishes.
  15. वैलेंटाइन वीक, वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, फरवरी वैलेंटाइन डे लिस्ट 2022, आज कौन सा डे है 2022, रोज डे कब है.
  16. वैलेंटाइन डे 2022 कैसे सेलिब्रेट करें, वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर कैसे करें सरप्राइज प्लान.
  17. हग डे स्पेशल 2022, Hug Day 2022 Special, पार्टनर के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, परिवार के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे.
  18. प्रपोज डे 2022, Propose Day 2022, लड़की को प्रपोज कैसे करें, लड़के को प्रपोज कैसे करें, लड़की को प्रपोज करने का तरीका.