valentines day Special 10 february 2020 teddy day celebration tips

कैसे मनाएं टेडी बियर डे 2022, कैसे सेलिब्रेट करें टेडी डे 2022? पार्टनर को किस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करें, टेडी बियर का हर रंग क्या कहता है, टेडी डे गिफ्ट 2022, टेडी डे स्पेशल ड्रेस 2022, Kaise Celebrate Kare Teddy Day 2022, How To Celebrate Teddy Day 2022 In Hindi, Teddy Bear Gift For Girlfriend, What Color Teddy Bear Gift To Partner, Teddy Bear Day Special Dresses

कैसे मनाएं टेडी बियर डे 2022, कैसे सेलिब्रेट करें टेडी डे 2022? पार्टनर को किस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करें, टेडी बियर का हर रंग क्या कहता है, टेडी डे गिफ्ट 2022, टेडी डे स्पेशल ड्रेस 2022, Kaise Celebrate Kare Teddy Day 2022, How To Celebrate Teddy Day 2022 In Hindi, Teddy Bear Gift For Girlfriend, What Color Teddy Bear Gift To Partner, Teddy Bear Day Special Dresses

कैसे मनाएं टेडी बियर डे 2022
फरवरी के महीने में प्यार की लहर सबको अपनी ओर खिचती है. इस महीने में वैलेंटाइन से पहले 7 से 13 फरवरी तक प्यार का पूरा सप्ताह सेलिब्रेट किया जाता है. इस पूरे सप्ताह की अपनी ही खासियत होती है जिसे अलग अलग नामों व कारण से मनाया जाता है. इस सप्ताह में रोज डे (Rose Day), प्रपोज डे (Propose Day), चॉकलेट डे (Chocolate Day), के बाद चौथे दिन टेडी डे सेलिब्रेट किया जाता है, जो हर साल 10 फरवरी को आता है. इस दिन, लोग अपने प्यार और रोमांस की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अपने साथी को एक टेडी (Teddy) देते हैं. अपने पार्टनर को टेडी गिफ्ट करना न केवल एक रोमांटिक विकल्प है, बल्कि ये आपके साथी को स्पेशल भी महसूस कराता है. आप जब अपने साथी को टेडी गिफ्ट करते हैं तो उन्हें उनके बचपन की सारी यादें ताज़ा हो जाती. यानी कि आपका टेडी बियर चुपके से आपके दिल की बात को उन तक पंहुचा देता है.
आप सोच रहे होंगे की भला किसी को टेडी गिफ्ट करने से प्यार का इज़हार कैसे होता होगा. दरअसल आपका दिया हुआ टेडी बियर आपके साथी से आपकी ढेर सारी भावनाओं को बयान कर देता है. वास्तव में, लोग अपने साथी की अनुपस्थिति में उन टेडी बियर को अपने साथी का विकल्प मानने लगते हैं. जब भी वे अपने साथी को याद करते हैं तो वे उनके दिए हुए टेडी बियर से बात करते हैं और उन्हें गले लगाते हैं.वैसे तो बाज़ार में आपको कई रंगों और कई साइज़ के अलग-अलग टेडी मिल जाएंगे, पर क्या आप जानते है कि टेडी बियर का हर रंग कुछ कहता है, लेकिन क्या? आइए जानते हैं इस बारे में-

टेडी बियर का हर रंग क्या कहता है, जानिए (What Color Teddy Bear Gift to Partner In Hindi)
1- Blue Teddy – नीले रंग के टेडी का मतलब है कि आपका प्यार बहुत गहरा है. नीले रंग का टेडी बियर तोहफे में मिलता है तो आप बहुत लकी हैं ये बताता है कि सामने वाला आपके प्रेम में डूबा हुआ है.
2- Green Teddy – हरे रंग के टेडी का मतलब है कि आप उनका इंतज़ार कर रहे हैं. हरा रंग प्रकृति और ताजगी से जुड़ा हुआ है. अगर आपको इस कलर का टेडी बियर मिलता है तो ये बताता है कि आपका पार्टनर हमेशा आपका इंतजार करेगा.
3- Red Teddy- लाल रंग के टेडी का मतलब है कि आप अपने उनसे प्यार का इज़हार कर रहे हैं. ये कभी ना खत्म होने वाले प्यार और पार्टनर के प्रति जूनून की भावना को व्यक्त करता है.
4- Pink Teddy – गुलाबी लाल रंग के टेडी का मतलब है कि गिफ्ट देने वाले एक दूसरे को प्यार करते हैं.
5- Orange Teddy –ओरेंज कलर का टेडी खुशी, आशा और धूप का प्रतीक है. आप अपने प्रियजनों को दुनिया में खुशियों की कामना करने के लिए एक प्यारा सा ओरेंज कलर का टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं.
6- White Teddy – सफेद रंग का टेडी यह एक विशेष संदेश देता है. इसका मतलब है कि आप अपने प्यार के प्रति पहले से ही प्रतिबद्ध हैं.
7-Yellow Teddy – पीला रंग सकारात्मकता का प्रतीक जरूर है लेकिन टेडी डे के दिन इस रंग का टेडी बियर मिलना अच्छी बात नहीं है. ये दर्शाता है कि वो व्यक्ति आपसे ब्रेकअप करना चाहता है.
8-Brown Teddy – भूरे रंग का टेडी बियर यह जताता है कि आपकी वजह से उसका दिल टूटा है.
9- Black Teddy – अगर आपको अपने पार्टनर से काले रंग का टेडी बियर मिलता है तो ये संकेत देता है कि उन्होंने आपके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया है. और वह पहले ही किसी और के साथ रिलेशनशिप में है.

कैसे सेलिब्रेट करें टेडी डे (Kaise Celebrate Kare Teddy Day 2022, How to Celebrate Teddy Day 2022 In Hindi,)
अगर आप भी आज 10 फरवरी के दिन टेडी डे सेलिब्रेट करना चाहते हैं और इस दिन को अपने साथी के लिए स्पेशल बनाना चाहते हैं तो हम यहां आपके लिए कुछ अनोखे आइडिया लेकर आए हैं, जो आपके बेहद काम आ सकते हैं और आपके पार्टनर को खुश करने में आपकी मदद कर सकते हैं.
1. साथी को उपहार में दे टेडी की प्यारी सी जोड़ी
Teddy की प्यारी सी जोड़ी जिंदगी भर साथ निभाने का प्रतीक है. आज के खास दिन पर अपने साथी को टेडी की जोड़ी देकर उन्हें यह बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितना खास है और आप उनके बिना नहीं रह सकते हैं. आपके लिए तो पूरी दुनिया का मतलब ‘वो ‘ है.
2. पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर वाला टेडी दें
आजकल बाजारों में कई अलग-अलग तरह के टेडी बियर मौजूद हैं. इस टेडी डे आप आपनी पार्टनर को उनके पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर का टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं. जैसे- मोटू-पतलू, डोरेमॉन, ट्वीटी वाले टेडी बियर दे सकते हैं. आपका ये गिफ्ट आपकी पार्टनर को हमेशा याद रहेगा.
3. टेडी कुशन गिफ्ट करें
आप अपने साथी को एक टेडी कुशन (Teddy Cushion) गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें I Love You या My Heart With You लिखा हो . हर बार जब आपका साथी अपना सिर उस कुशन पर टिकाएगा, तो वह आपको अपने दिल के बहुत करीब पाएगा. ये गिफ्ट आपके साथी को जरूर पसंद आएगा

4. टेडी के शेप का पेंडेंट दें
टेडी डे (Teddy Day) पर टेडी देना बहुत ही सामान्य बात है, लेकिन अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं, तो आज के दिन आप अपने साथी को एक प्यारा सा टेडी के शेप वाला पेंडेंट (Teddy Bear Pendant) गिफ्ट कर सकते हैं .ये बहुत ही अलग गिफ्ट होगा. लड़कियां ज्वैलरी की शौकीन होती हैं. ऐसे में टेडी बियर वाला लॉकेट देकर आप अपनी पार्टनर को खुश कर सकते हैं. जब भी वो आपका दिया हुआ लॉकेट पहनेंगी उन्हें आपका ख्याल जरूर आएगा और उनका प्यार आपके लिए ज्यादा गहरा हो जाएगा.
5. टेडी के कॉस्ट्यूम में पार्टनर को दें सर्प्राइज
आप इस टेडी डे को अगर अपनी पार्टनर और खुद के लिए यादगार बनाना चाहते हैं तो कुछ अनोखे अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट करें. इस दिन को मजेदार बनाने के लिए अपनी पार्टनर को टेडी के कपड़ों में सर्प्राइज दें. टेडी के कपड़ों में पार्टनर को पाकर जो खुशी आपकी पार्टनर को होगी उसे लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता है.
6. टेडी डेट पर ले जाएं
इस टेडी डे आप आज एक टेडी थीम वाली टी-शर्ट पहन सकते हैं और अपने साथी को डेट पर ले जा सकते हैं. उन्हें कैंडेल लाइट डिनर करा सकते हैं और उनके साथ यादगार पल निभाएं. ये डेट आप और आपके साथी के दिन को बेहद स्पेशल बना देगा.
7. टेडी बियर वाला केक
आपके पार्टनर को अगर खाने का शौक है तो क्यों न इस टेडी डे खाने के जरिए ही टेडी डे सेलिब्रेट करें. इसके लिए केक से बेहतर तो कुछ हो नहीं सकता है. तो इस टेडी डे आप टेडी बियर शेप के केक को आपनी पार्टनर के लिए ऑर्डर कर उन्हें सर्प्राइज दे सकते हैं. इसके अलावा भी आजकल कई ऑप्शन मौजूद हैं.

टेडी डे पर आपका ऑउटफिट कैसा हो- (Valentines Day Special 10 February Teddy Day Special Clothes, Outfits)
अगर आज के दिन आप एक टेडी की तरह ही क्यूट दिखना चाहती हैं तो आप एक मिनी डेनिम स्कर्ट के साथ सफेद रंग का जॉर्जट टॉप पहन सकती हैं. आप चाहे तो एक वाइट या पिंग कलर का नी गाउन भी पहन सकती हैं और साथ ही साथ एक छोटे से स्लिंग बैग और कम्फर्ट फ्लैट्स के साथ रेडी हो सकती है. यकीन मानिए ये ड्रेसेज आपके उपर खूब फबेंगे और आपके साथी को आपकी क्यूटनेस का दीवाना बना देंगे.

कैसे मनाएं टेडी बियर डे 2022, कैसे सेलिब्रेट करें टेडी डे 2022? पार्टनर को किस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करें, टेडी बियर का हर रंग क्या कहता है, टेडी डे गिफ्ट 2022, टेडी डे स्पेशल ड्रेस 2022, Kaise Celebrate Kare Teddy Day 2022, How To Celebrate Teddy Day 2022 In Hindi, Teddy Bear Gift For Girlfriend, What Color Teddy Bear Gift To Partner, Teddy Bear Day Special Dresses

ये भी पढ़े –

  1. वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट, Valentine Day 2022 Gift Ideas In Hindi, लड़कियों के लिए गिफ्ट, लड़कों के लिए गिफ्ट, गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट.
  2. वैलेंटाइन डे 2022 पर लड़कों के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया, लड़कों को क्या गिफ्ट दें, वैलेंटाइन डे 2022 पर बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें.
  3. वैलेंटाइन डे 2022 लड़की को क्या गिफ्ट दें, गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें, लड़की/गर्लफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट, पत्नी को वैलेंटाइन पर क्या गिफ्ट दें.
  4. कैसे मनाएं टेडी बियर डे 2022, कैसे सेलिब्रेट करें टेडी डे 2022? पार्टनर को किस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करें.
  5. Valentine’s Day 2022, वैलेंटाइन डे 2022 पर राशिनुसार गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर किन राशि के जातकों को दें किस रंग का गिफ्ट.
  6. एंटी वैलेंटाइन डे 2022, एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, एंटी वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, स्लैप डे 2022, किक डे 2022.
  7. हैप्पी किस डे 2022, किस डे शायरी हिंदी, किस डे इमेज 2022, किस डे कोट्स, किस डे पर स्टेटस, Happy Kiss Day 2022.
  8. हैप्पी हग डे 2022 की शुभकामनाएं, हग डे शायरी हिंदी, हग डे इमेज 2021, हग डे कोट्स, हग डे पर स्टेटस.
  9. हैप्पी प्रॉमिस डे 2022, प्रॉमिस डे शायरी हिंदी, प्रॉमिस डे इमेज 2022, प्रॉमिस डे कोट्स, प्रॉमिस डे स्टेटस, Happy Promise Day 2022.
  10. हैप्पी टेडी डे 2022, टेडी डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, टेडी बियर डे शायरी 2022, टेडी डे कोट्स, टेडी डे इमेज.
  11. हैप्पी चॉकलेट डे 2022, चॉकलेट डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, चॉकलेट डे शायरी, चॉकलेट डे कोट्स.
  12. हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, प्रपोज़ डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, प्रोपोज़ डे शायरी, प्रपोज़ डे कोट्स, प्रोपोज़ डे इमेज.
  13. हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022 शायरी, वैलेंटाइन डे स्पेशल मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे फोटो, इमेज, Happy Valentine Day 2022.
  14. हैप्पी रोज डे 2022 विशेज, रोज डे स्पेशल शायरी, रोज डे कोट्स, रोज डे मैसेज, रोज डे स्टेटस, Happy Rose Day 2022 Wishes.
  15. वैलेंटाइन वीक, वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, फरवरी वैलेंटाइन डे लिस्ट 2022, आज कौन सा डे है 2022, रोज डे कब है.
  16. वैलेंटाइन डे 2022 कैसे सेलिब्रेट करें, वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर कैसे करें सरप्राइज प्लान.
  17. हग डे स्पेशल 2022, Hug Day 2022 Special, पार्टनर के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, परिवार के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे.
  18. प्रपोज डे 2022, Propose Day 2022, लड़की को प्रपोज कैसे करें, लड़के को प्रपोज कैसे करें, लड़की को प्रपोज करने का तरीका.