हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022 शायरी, वैलेंटाइन डे स्पेशल मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे फोटो, इमेज, Happy Valentine Day 2022 Wishes In Hindi, Valentine Day Quotes 2022, Valentine Day Shayari 2022, Valentine Day Status, Message, Photo, Images & Wallpaper
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022 शायरी
हर वर्ष फरवरी माह के 14 तारिख को वैलेंटाइन डे यानी कि प्यार का दिन सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास दिन को लेकर प्रेमी जोड़े काफी उत्साहित रहते हैं, क्योंकि आज का दिन अपने प्य़ार का इजहार करने का दिन है. आज के दिन प्रेमी जोड़े अपने प्यार को खुश करने और इश्क का इजहार करने के लिए अपने साथी को वैलेंटाइन स्पेशल वॉलपेपर्स, मैसेज, शायरी और कोट्स भेजते हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए वैलेंटाइन स्पेशल वॉलपेपर्स और खास संदेश लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप अपने लवर को इंप्रेस कर सकते हैं और उनसे खुलकर अपने दिल की बात कर सकते हैं-
(1)
किसी ना किसी पे किसी को एतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
खामियों से भी अक्सर, प्यार हो जाता है.
Happy Valentine Day 2022
(2)
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा.
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीं रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा.
Happy Valentine Day 2022
(3)
तारे असमान में ही चमकते हैं,
बादल इतने दूर हैं फिर भी बरसते हैं,
हम भी कितने अजीब हैं,
तुम दिल में रहते हो और हम,
तुमसे मिलने को तरसते हैं.
Happy Valentine Day 2022
(4)
अपना हमसफ़र बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे,
ये रात का सफ़र और भी हसीं हो जायेगा,
तू आजा मेरे सपनों में या बुला ले मुझे.
Happy Valentine Day 2022
(5)
प्यार शब्दों का मोहताज़ नहीं होता,
दिल में हर किसी के राज़ नहीं होता,
क्यों इंतज़ार करते हैं सभी Valentine Day का,
क्या साल का हर दिन हकदार नहीं होता.
Happy Valentine Day 2022
(6)
चाँद से हसीं है चांदनी,
चांदनी से हसीं है रात,
रात से हसीं है चाँद,
और चाँद से हसीं है आप.
Happy Valentine Day 2022
(7)
कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं,
जो हमसे मोहब्बत करते हैं!
Happy Valentine Day 2022
(8)
किताबों के पन्नो में बार-बार आ जाते हो,
दूर हो मुझ से फिर भी यादों में रह जाते हो,
भूलने को केझते हो तो मुमकिन नहीं,
क्योंकि तुम जहाँ भी जाते हो अपना दिल छोड़ जाते हो
Happy Valentine Day 2022
(9)
हम हर एक पल हंस कर जिया करते हैं,
आपसे दिल की बात किया करते हैं,
आप बहुत ख़ास हो हमारे लिए,
तभी हर वक्त आपको ही याद किया करते हैं,.
Happy Valentine Day
(10)
दिल में हर उम्मदी को दबाकर जीते हैं,
अपने दर्द को दुनिया से छुपकर जीते हैं,
क्या लूटेगा ज़माना हमारी खुशियों को,
हम तो खुद को ही किसी पे लुटा कर जीते हैं
Happy Valentine Day 2022
(11)
लम्हा-लम्हा वक्त गुज़र जायेगा,
कुछ ही दिनों के बाद वैलेंटाइन डे आ जायेगा,
अभी भी वक्त है इश्क का इजहार कर लो यार,
वर्ना यह वैलेंटाइन दिवस भी सुना रह जायेगा.
हैप्पी वैलेंटाइन डे, Happy Valentine Day 2022
(12)
तुम तब तक प्यार से प्यार ना करो,
जब तक प्यार तुमसे प्यार ना करे,
प्यार को इतना प्यार करो,
कि प्यार किसी और से प्यार ना करे.
Happy Valentine Day 2022
(13)
ना में तुम्हे खोना चाहता हूँ,
ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक जिंदगी है,
मैं तो बस तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ!
वैलेंटाइन डे की शुभकामनायें, Happy Valentine Day 2022
(14)
किसी का यह सोच कर साथ ना छोड़ना,
की उसके पास कुछ नहीं तुम्हें देने के लिए,
बस यह सोच कर साथ निभाना की उसके पास,
कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए.
वैलेंटाइन दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
(15)
जिस जिस ने अपने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया.
Happy Valentine Day
(16)
दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था.
Love You & Happy Valentine
(17)
ख्वाइश ज़रा सी है बस ज़रा सी ही रहने दो,
आप मिल गए अब कोई हसरत बाकी नहीं,
पास बैठ कर सुनो मेरी बात,
कहने दो मुझे दिल की बात.
हैप्पी वैलेंटाइन दिवस 2022
(18)
अगर बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फुल उसके हाथ में भी खुशबु छोड़ देते हैं,
जो इसे मसल कर फैंक देते हैं.
Happy Valentine 2022
(19)
फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में चालकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते हैं हम यद् तुम्हारी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम!
वैलेंटाइन दिवस मुबारक 2022
(20)
कुछ बीते पल की यादें सजाये रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाये रखना,
ये पल तो यु ही आते जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कराहट बनाये रखना..!
Happy Valentine Day 2022
(21)
जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुवात होती है,
तुम्हारे ही ख्याल में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन और कब रात होते हैं!
हैप्पी वैलेंटाइन, Happy Valentine Day 2022
(22)
बस इतना ही कहना है, प्यार है तुमसे,
जज्बातों की कोई नुमाइश नहीं की,
प्यार के बदले बस प्यार मांगता हूँ,
रिश्ते की कोई गुज़ारिश नहीं की!
Happy Valentine Day 2022
(23)
गुलाब अगर.
हाथ में थाम लो तो यार है,
बालों में लगा लो तो प्यार है,
सिर पर सजाओ तो शान है,
चरणों में चढाओ तो ज्ञान है,
और सहरीर पर चदेह तो समझो,
जिंदगी का आखरी सलाम है!
हैप्पी वैलेंटाइन 2022
(24)
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
मेरे दिल का ख्वाब हो तुम
मेरी इबादत का इनाम हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम
Happy Valentine Day
(25)
आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होती है, मुझे महसूस ये,
अब तो ज़रुरत है पहले से ज्यादा तेरी!
Happy Valentine Day 2022
(26)
दिल करता हे जिंदगी तुजे दे दू,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दू,
दे दे अगर तू भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान ये सांस भी तुझे दे दू…!
हैप्पी वैलेंटाइन डे माय लव..
(27)
हर फूल की अजब कहानी है,
चुप रहना भी प्यार की निशानी है,
कहीं कोई जख्म नहीं फिर भी,
क्यों दर्द का एहेसास है,
लगता है दिल का कोई टुकडा,
आज भी उसके पास है.
Happy Valentine Day
(28)
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खता और संभालता है,
किसी ने इस कदर कर लिए,
दिल पर कब्ज़ा, दिल मेरा है,
पर उनके लिए धडकता है!
Happy Valentine Day 2022
(29)
यह जरूरी नहीं की बोल देने से ही प्यार होता है,
आँखों-आँखों में भी प्यार का इज़हार होता है,
एक बार हमारी तरफ बस देख लीजिये,
फिर हर वक्त देखना, सपनों में भी हमारा ही दीदार होता है.
Happy Valentine Day 2022
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022 शायरी, वैलेंटाइन डे स्पेशल मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे फोटो, इमेज, Happy Valentine Day 2022 Wishes In Hindi, Valentine Day Quotes 2022, Valentine Day Shayari 2022, Valentine Day Status, Message, Photo, Images & Wallpaper
ये भी पढ़े –
- वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट, Valentine Day 2022 Gift Ideas In Hindi, लड़कियों के लिए गिफ्ट, लड़कों के लिए गिफ्ट, गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट.
- वैलेंटाइन डे 2022 पर लड़कों के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया, लड़कों को क्या गिफ्ट दें, वैलेंटाइन डे 2022 पर बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें.
- वैलेंटाइन डे 2022 लड़की को क्या गिफ्ट दें, गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें, लड़की/गर्लफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट, पत्नी को वैलेंटाइन पर क्या गिफ्ट दें.
- कैसे मनाएं टेडी बियर डे 2022, कैसे सेलिब्रेट करें टेडी डे 2022? पार्टनर को किस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करें.
- Valentine’s Day 2022, वैलेंटाइन डे 2022 पर राशिनुसार गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर किन राशि के जातकों को दें किस रंग का गिफ्ट.
- एंटी वैलेंटाइन डे 2022, एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, एंटी वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, स्लैप डे 2022, किक डे 2022.
- हैप्पी किस डे 2022, किस डे शायरी हिंदी, किस डे इमेज 2022, किस डे कोट्स, किस डे पर स्टेटस, Happy Kiss Day 2022.
- हैप्पी हग डे 2022 की शुभकामनाएं, हग डे शायरी हिंदी, हग डे इमेज 2021, हग डे कोट्स, हग डे पर स्टेटस.
- हैप्पी प्रॉमिस डे 2022, प्रॉमिस डे शायरी हिंदी, प्रॉमिस डे इमेज 2022, प्रॉमिस डे कोट्स, प्रॉमिस डे स्टेटस, Happy Promise Day 2022.
- हैप्पी टेडी डे 2022, टेडी डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, टेडी बियर डे शायरी 2022, टेडी डे कोट्स, टेडी डे इमेज.
- हैप्पी चॉकलेट डे 2022, चॉकलेट डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, चॉकलेट डे शायरी, चॉकलेट डे कोट्स.
- हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, प्रपोज़ डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, प्रोपोज़ डे शायरी, प्रपोज़ डे कोट्स, प्रोपोज़ डे इमेज.
- हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022 शायरी, वैलेंटाइन डे स्पेशल मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे फोटो, इमेज, Happy Valentine Day 2022.
- हैप्पी रोज डे 2022 विशेज, रोज डे स्पेशल शायरी, रोज डे कोट्स, रोज डे मैसेज, रोज डे स्टेटस, Happy Rose Day 2022 Wishes.
- वैलेंटाइन वीक, वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, फरवरी वैलेंटाइन डे लिस्ट 2022, आज कौन सा डे है 2022, रोज डे कब है.
- वैलेंटाइन डे 2022 कैसे सेलिब्रेट करें, वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर कैसे करें सरप्राइज प्लान.
- हग डे स्पेशल 2022, Hug Day 2022 Special, पार्टनर के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, परिवार के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे.
- प्रपोज डे 2022, Propose Day 2022, लड़की को प्रपोज कैसे करें, लड़के को प्रपोज कैसे करें, लड़की को प्रपोज करने का तरीका.