हैप्पी रोज डे 2022 विशेज, रोज डे स्पेशल शायरी, रोज डे कोट्स, रोज डे मैसेज, रोज डे स्टेटस, Happy Rose Day 2022 Wishes In Hindi, Rose Day Shayari, Rose Day Quotes In Hindi, Rose Day Romantic Message, Rose Day Status -Valentine Day

हैप्पी रोज डे 2022 विशेज, रोज डे स्पेशल शायरी
वेलेंटाइन डे वीक (Valentine Day Week) की शुरुआत रोज डे (Rose Day) के साथ होती है. पूरे साल मोहब्बत करने वाले इस दिन का बेसब्री से इतंजार करते हैं, ताकि वो गुलाब का फूल देकर अपने साथी को बता सके वो उनसे कितना प्यार करते हैं. हर रंग के गुलाब के अलग-अलग मतलब होते हैं, प्रेमी-प्रेमिका जहां एक दूसरे को लाल गुलाब देते हैं. वहीं कई लोग अपने प्यार और अट्रैक्शन को जाहिर करने के लिए पीले, सफेद, गुलाबी रंग के गुलाबों का भी सहारा लेते हैं. वहीं कुछ लोग जो अपने साथी से दूर है वो मैसेज और शायरी भेजकर भी अपने इश्क का इजहार करते हैं. रोज डे पर शुभकामनाओं का दौर रात 12 बजे से ही शुरू हो जाता है. कोई अपनी लव को रोज डे विश करता है तो कोई अपनी फीलिंग जताता है. तो अगर आप भी अब तक नहीं कर पाए हैं इजहार-ए-मोहब्बत तो अब इन प्यार भरी शायरी, मैसेज और कोट्स के साथ कह डाले अपने दिल की बात.
(1)
बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कमबख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया.
Happy Rose Day 2022
(2)
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,
ये तो दो दिलों की मुलाकात है,
मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है
हैप्पी रोज डे, Happy Rose Day 2022
(3)
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,
तेरे होने का अहसास मेरे सांसें बयां कर जाती है,
ये सुंदर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा है,
जिसे देख फिर से वो खुशियां जवां हो जाती हैं.
Happy Rose Day 2022

(4)
एक रोज उनके लिए जो मिलते नही रोज़-रोज़,
मगर याद आते है हर रोज़
Happy Rose Day 2022
(5)
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बिता हुआ पल यादें दे जाता है
हर किसी का अपना अंदाज होता है
कोई जिदंगी में प्यार तो कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है.
हैप्पी रोज डे 2022
(6)
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन
मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम
Happy Rose Day 2022
(7)
आपके होंठों पर सदा खिलते गुलाब रहें,
खुदा न करे आप कभी उदास रहें,
हम आपके पास चाहे रहे न रहे,
आप जिन्हें चाहें वो सदा आपके पास रहें.
हैप्पी रोज डे, Happy Rose Day 2022
(8)
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाए,
हम लाए लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाए.
Happy Rose Day 2022
(9)
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझपर किसी का हक नहीं.
हैप्पी रोज डे, Happy Rose Day 2022

(10)
अगर छू जाए मेरे गुलाब आपको तो एतबार जरूर करना
हम से न सही पर गुलाब से हमारे प्यार जरूर करना
हम तो समझ जाएंगे आपकी आंखों को भी
बस अपनी आंखों से इजहार जरूर करना.
हैप्पी रोज डे 2022
(11)
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो यूँ हमें रुसवा ना किया होता,
उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ लिया होता! हैप्पी रोज डे.
हैप्पी रोज डे, Happy Rose Day 2022
(12)
बीते सालो के बाद फिर से रोज डे आया हैं,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं..
जरा तुम आकर तो देखो एक बार,
तुम्हारे इंतज़ार में पुरे घर को सजाया हैं..
Happy Rose Day 2022
(13)
चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूँ
मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूँ,
यूँ निगाहें ना फेर मुझसे मेरे सनम,
मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बर्बाद हूँ
हैप्पी रोज डे, Happy Rose Day 2022
(14)
बड़े ही नाजुक से पली हो तुम,
इसलिए तो गुलाब की कली हो तुम,
जिसे मिलने की बेकरारी सताए,
दिल में आने वाली खलबली हो तुम
Happy Rose Day 2022

ये भी पढ़े –

  1. वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट, Valentine Day 2022 Gift Ideas In Hindi, लड़कियों के लिए गिफ्ट, लड़कों के लिए गिफ्ट, गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट.
  2. वैलेंटाइन डे 2022 पर लड़कों के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया, लड़कों को क्या गिफ्ट दें, वैलेंटाइन डे 2022 पर बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें.
  3. वैलेंटाइन डे 2022 लड़की को क्या गिफ्ट दें, गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें, लड़की/गर्लफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट, पत्नी को वैलेंटाइन पर क्या गिफ्ट दें.
  4. कैसे मनाएं टेडी बियर डे 2022, कैसे सेलिब्रेट करें टेडी डे 2022? पार्टनर को किस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करें.
  5. Valentine’s Day 2022, वैलेंटाइन डे 2022 पर राशिनुसार गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर किन राशि के जातकों को दें किस रंग का गिफ्ट.
  6. एंटी वैलेंटाइन डे 2022, एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, एंटी वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, स्लैप डे 2022, किक डे 2022.
  7. हैप्पी किस डे 2022, किस डे शायरी हिंदी, किस डे इमेज 2022, किस डे कोट्स, किस डे पर स्टेटस, Happy Kiss Day 2022.
  8. हैप्पी हग डे 2022 की शुभकामनाएं, हग डे शायरी हिंदी, हग डे इमेज 2021, हग डे कोट्स, हग डे पर स्टेटस.
  9. हैप्पी प्रॉमिस डे 2022, प्रॉमिस डे शायरी हिंदी, प्रॉमिस डे इमेज 2022, प्रॉमिस डे कोट्स, प्रॉमिस डे स्टेटस, Happy Promise Day 2022.
  10. हैप्पी टेडी डे 2022, टेडी डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, टेडी बियर डे शायरी 2022, टेडी डे कोट्स, टेडी डे इमेज.
  11. हैप्पी चॉकलेट डे 2022, चॉकलेट डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, चॉकलेट डे शायरी, चॉकलेट डे कोट्स.
  12. हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, प्रपोज़ डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, प्रोपोज़ डे शायरी, प्रपोज़ डे कोट्स, प्रोपोज़ डे इमेज.
  13. हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022 शायरी, वैलेंटाइन डे स्पेशल मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे फोटो, इमेज, Happy Valentine Day 2022.
  14. हैप्पी रोज डे 2022 विशेज, रोज डे स्पेशल शायरी, रोज डे कोट्स, रोज डे मैसेज, रोज डे स्टेटस, Happy Rose Day 2022 Wishes.
  15. वैलेंटाइन वीक, वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, फरवरी वैलेंटाइन डे लिस्ट 2022, आज कौन सा डे है 2022, रोज डे कब है.
  16. वैलेंटाइन डे 2022 कैसे सेलिब्रेट करें, वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर कैसे करें सरप्राइज प्लान.
  17. हग डे स्पेशल 2022, Hug Day 2022 Special, पार्टनर के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, परिवार के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे.
  18. प्रपोज डे 2022, Propose Day 2022, लड़की को प्रपोज कैसे करें, लड़के को प्रपोज कैसे करें, लड़की को प्रपोज करने का तरीका.