हैप्पी हग डे 2022 की शुभकामनाएं, हग डे शायरी हिंदी, हग डे इमेज 2021, हग डे कोट्स, हग डे पर स्टेटस, Happy Hug Day 2022 Wishes In Hindi, Hug Day Hindi Shayari, Hug Day Quotes In Hindi, Hug Day Messages 2022, Hug Day Status 2022, Hug Day Photo 2022, Hug Day Images, Hug Day Wallpaper

हैप्पी हग डे 2022 की शुभकामनाएं
वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के छठवें दिन यानी कि 12 फरवरी को हग डे (Hug Day) मानाया जाता है. हग डे के दिन लोग अपने पार्टनर व दोस्तों को प्यार भरी जादू की झप्पी देते हैं और सारे गिले शिकवे दूर कर देते हैं. आज के दिन लोग अपने साथी को गले लगाकर अपने इश्क का इजहार भी करते हैं. यह दिन हर व्यक्ति के लिए बेहद खास होता है. इस दिन लोग मैसेज व प्यार भरी शायरी भेजकर भी अपने दोस्तों, प्रेमी-प्रेमिकाओं और पति-पत्नी आदि को हग डे की शुभकामनाएं देते हैं. तो दोस्तों अगर आप भी हग डे की शुभकामनाएं देने व अपने प्यार का इजहार करने के लिए इंटरनेट पर Hug Day Romantic SMS या Hug Day Quotes In Hindi सर्च कर रहे है, तो आपको इस पोस्ट में सबसे अच्छे शायरी, मैसेज व कोट्स के कलेक्शन मिल जायेंगे. आप इन्हें कॉपी कर अपने Facebook, Whatsapp या दूसरी किसी भी सोशल मीडिया साईट पर अपलोड कर सकते है व लोगों को मैसेज भेज सकते हैं.
(1)
सीने से लगा कर अपने प्यारा अरमान सजा ले
कब से तड़प रहा है ये दिल अब तो गले लगा ले
Happy Hug Day 2022

(2)
प्यार जब से तुझसे हो गया है हमे
दिल ही नहीं है मेरा मेरे बस में
तेरा हाथ तेरा साथ सिर्फ चाहिए मुझको
बाहों में तेरी पूरी हो कसमें
हैपी हग डे, Happy Hug Day 2022
(3)
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुस्कुराती साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांसे रूक जाती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो,
हग डे पर एक हग तो दे दो.
Happy Hug Day 2022

(4)
मजबूती से बाहों में इस कदर थाम लूं तुझे,
की मेरे इश्क की कैद से तू चाहकर भी ना छूट सकें.
Happy Hug Day 2022
(5)
ये सर्द हवाएं कह रही है,
तुझे गले से लगा लूँ,
छुप जाऊं तेरी बाहों में,
और दुनिया को भुला दूँ.
हैपी हग डे, Happy Hug Day 2022

(6)
जैसे रोमियो ने जूलियट को,
जैसे लैला ने मजनू को,
और जैसे हीर ने राँझा को गले लगाया था,
बस उसी तरह तुम मुझे गले लगा लो.
Happy Hug Day 2022
(7)
एक प्यारा दोस्त एक तकिया की तरह होता है,
जब आप थके हुए होते हैं तो आप उस पर सोते हैं,
जब आप दुखी होते हैं तो आप उस पर आँसू गिराते हैं,
जब आप गुस्से में होते हैं तो आप उसे घूंसा मारते हैं,
और जब आप खुश होते हैं तो आप उसे गले लगा लेते हैं.
Happy Hug Day 2022
(8)
पागल उसने कर दिया, एक बार देखकर,
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर,
उसने कहा दिल मे मुझे रख लो मैंने कहा दिल ही तुम रख लो.
हैपी हग डे, Happy Hug Day 2022
(9)
आज तू मुझको सिर्फ अपनी बाहों में छुपा ले
दिल कब से तड़प रहा है आज तो सीने से लगा ले
Happy Hug Day 2022

(10)
एक ही तमन्ना, एक ही आरजू…
बाँहों की पनाह में तेरे….
सारी जिन्दगी गुजर दूं…
Happy Hug Day 2022
(11)
नजरो को दीदार सिर्फ तुम्हारा चाहिए
ज़िन्दगी में साथ सिर्फ तुम्हारा चाहिए
किसी और चीज की तमन्ना नहीं है मुझको
थोडा सा प्यार और थोडा सा विश्वास तुम्हारा चाहिए
Happy Hug Day 2022
hug-day-shayari
(12)
जादू की झप्पी है या है मेरा प्यार
कितना खूबसूरत है मौसम गले लग जा मेरे यार
Happy Hug Day 2022
(13)
कुछ इस तरह से तुझको अपनी बाहों में छुपा लेंगे
की हवा भी गुजरने का रास्ता देखेगी
इतना खो जायेंगे हम तेरे इश्क में की
घडी की सुई भी ठहरने का रास्ता देखेगी
हैपी हग डे, Happy Hug Day 2022

(14)
कुछ मुझ पर भी तुझे प्यार आ जाए
तू भी सांसो में मेरी समा जाए
हर पर बांहों में रहूं तेरी
कुछ ऐसी ख्वाहिश तेरी भी जाग जाए
Happy Hug Day 2022
(15)
बाहों के दरमियान जो दूरी है उसको
ख़तम करके इस अधूरी चाहत को पूरा कर दो
Happy Hug day 2022
(16)
मैंने पुछा मेरी दोस्त से की
यार आसमान कितना बड़ा है
उसने मुझको हग करके बोला
इस प्यार से तो छोटा ही होगा
Happy Hug Day 2022
(17)
पूर्ण समर्पण में डूबकर
प्यार की खुशबू से महक कर
ले चलो मोहब्बत के जहां में
मुझे बाहों में अपनी भरकर
हैपी हग डे, Happy Hug Day 2022

(18)
दिल की एक ही ख्वाहिश है और करना है एक ही गुनाह
बाहों में भर ले तू मुझको और मैं हो जाऊ फनाह
Happy Hug Day 2022
(19)
एक बार हमको गले लगा कर
हमारी धडकनों को सुनकर देखो
फिर हमसे प्यार है या नहीं
ये फैसला हम तुम पर छोड़ते हैं
Happy Hug Day 2022
hug-day-quotes
(20)
जब भी मैं बोर हो जाऊ मुझसे बाते कर लेना
जब भी मैं दुखी हो जाऊ मुझको किस कर लेना
जब भी मैं बीमार हो जाऊ मेरी केयर कर लेना
क्यूंकि अभी मैं जिंदा हु तब मुझसे प्यार कर लेना
Happy Hug Day 2022
(21)
दिल की हर बात मैं कहती हूं तुमसे
छुपा हुआ कुछ नहीं रखती हूं तुमसे
बाहों में लेकर प्यार तू करले
बस येही कहने से डरती हु तुमसे
हैपी हग डे, Happy Hug Day 2022

(22)
सुना है…हग-डे पर
अपने प्यार से कसकर गले मिलकर
उसका हाल चाल पूछा जाता है. हाँ तो फिर Dear
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने
Wish U Happy Hug Day 2022
(23)
सुनहरा दिन आया है
अपने संग Hug Day लाया है
अपने प्यार को जी भर
गले लगाने का मौका लाया है
Happy Hug Day 2022
(24)
जो प्यार बढ़ाए
वो खट्टी मीठी तकरार है
सिर्फ एक हग नहीं ये
ये प्यार का इजहार है
Happy Hug Day 2022

हैप्पी हग डे 2022 की शुभकामनाएं, हग डे शायरी हिंदी, हग डे इमेज 2021, हग डे कोट्स, हग डे पर स्टेटस, Happy Hug Day 2022 Wishes In Hindi, Hug Day Hindi Shayari, Hug Day Quotes In Hindi, Hug Day Messages 2022, Hug Day Status 2022 , Hug Day Photo 2022, Hug Day Images, Hug Day Wallpaper

ये भी पढ़े –

  1. वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट, Valentine Day 2022 Gift Ideas In Hindi, लड़कियों के लिए गिफ्ट, लड़कों के लिए गिफ्ट, गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट.
  2. वैलेंटाइन डे 2022 पर लड़कों के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया, लड़कों को क्या गिफ्ट दें, वैलेंटाइन डे 2022 पर बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें.
  3. वैलेंटाइन डे 2022 लड़की को क्या गिफ्ट दें, गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें, लड़की/गर्लफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट, पत्नी को वैलेंटाइन पर क्या गिफ्ट दें.
  4. कैसे मनाएं टेडी बियर डे 2022, कैसे सेलिब्रेट करें टेडी डे 2022? पार्टनर को किस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करें.
  5. Valentine’s Day 2022, वैलेंटाइन डे 2022 पर राशिनुसार गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर किन राशि के जातकों को दें किस रंग का गिफ्ट.
  6. एंटी वैलेंटाइन डे 2022, एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, एंटी वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, स्लैप डे 2022, किक डे 2022.
  7. हैप्पी किस डे 2022, किस डे शायरी हिंदी, किस डे इमेज 2022, किस डे कोट्स, किस डे पर स्टेटस, Happy Kiss Day 2022.
  8. हैप्पी हग डे 2022 की शुभकामनाएं, हग डे शायरी हिंदी, हग डे इमेज 2021, हग डे कोट्स, हग डे पर स्टेटस.
  9. हैप्पी प्रॉमिस डे 2022, प्रॉमिस डे शायरी हिंदी, प्रॉमिस डे इमेज 2022, प्रॉमिस डे कोट्स, प्रॉमिस डे स्टेटस, Happy Promise Day 2022.
  10. हैप्पी टेडी डे 2022, टेडी डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, टेडी बियर डे शायरी 2022, टेडी डे कोट्स, टेडी डे इमेज.
  11. हैप्पी चॉकलेट डे 2022, चॉकलेट डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, चॉकलेट डे शायरी, चॉकलेट डे कोट्स.
  12. हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, प्रपोज़ डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, प्रोपोज़ डे शायरी, प्रपोज़ डे कोट्स, प्रोपोज़ डे इमेज.
  13. हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022 शायरी, वैलेंटाइन डे स्पेशल मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे फोटो, इमेज, Happy Valentine Day 2022.
  14. हैप्पी रोज डे 2022 विशेज, रोज डे स्पेशल शायरी, रोज डे कोट्स, रोज डे मैसेज, रोज डे स्टेटस, Happy Rose Day 2022 Wishes.
  15. वैलेंटाइन वीक, वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, फरवरी वैलेंटाइन डे लिस्ट 2022, आज कौन सा डे है 2022, रोज डे कब है.
  16. वैलेंटाइन डे 2022 कैसे सेलिब्रेट करें, वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर कैसे करें सरप्राइज प्लान.
  17. हग डे स्पेशल 2022, Hug Day 2022 Special, पार्टनर के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, परिवार के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे.
  18. प्रपोज डे 2022, Propose Day 2022, लड़की को प्रपोज कैसे करें, लड़के को प्रपोज कैसे करें, लड़की को प्रपोज करने का तरीका.