diwali special suran ki sabji recipe

दिवाली स्पेशल सूरन की सब्जी रेसिपी, सूरन की सब्जी बनाने की विधि, Diwali Special Suran Ki Sabji Recipe In Hindi, Suran Ki Sabji Banane Ki Vidhi, सूरन की सब्जी मुख्य सामग्री, सूरन की सब्जी कैसे बनाएं, सूरन की सब्जी बनाने का तरीका, Suran Ki Sabji Kaise Banate Hain, Suran Ki Sabji Kaise Banaye, Suran Ki Sabji Banane Ka Tarika

दिवाली स्पेशल सूरन की सब्जी रेसिपी, सूरन की सब्जी बनाने की विधि, Diwali Special Suran Ki Sabji Recipe In Hindi, Suran Ki Sabji Banane Ki Vidhi, सूरन की सब्जी कैसे बनता है, सूरन की सब्जी मुख्य सामग्री, सूरन की सब्जी कैसे बनाएं, सूरन की सब्जी बनाने का तरीका, Suran Ki Sabji Kaise Banate Hain, Suran Ki Sabji Kaise Banta Hai, Suran Ki Sabji Kaise Banaye, Suran Ki Sabji Banane Ka Tarika

दिवाली स्पेशल सूरन की सब्जी रेसिपी, Diwali Special Suran Ki Sabji Recipe In Hindi
सूरन को जिमीकंद और ओल के नाम से भी जाना जाता है. दीपावली के शुभ अवसर पर सूरन की सब्जी जरूर बनाई जाती है. इसे अच्छी तरह से उबालकर ही बनाना चाहिए वरना इससे गले में खराश होने लगती है
एक नज़र
रेसिपी 2 – 4 लोगों के लिए

आवश्यक सामग्री
1- एक कटोरी सूरन
2- आधा कप दही
3- दो छोटा चम्मच धनिया पाउडर
4- एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
5- एक बड़ा चम्मच गरम मसाला
6- आधा छोटा हल्दी
7- एक छोटा चम्मच जीरा
8- दो टमाटर (टुकड़ों में कटे हुए)
9- एक इंच अदरक का टुकड़ा
10- तीन हरी मिर्च कटी हुई
11- आधी छोटी कटोरी धनियापत्ती, बारीक कटी हुई
12- नमक स्वादानुसार
13- तेल जरूरत के अनुसार
14- पानी जरूरत के अनुसार

विधि
1- सबसे पहले सूरन को छीलकर छोटे पतले टुकड़ों में काट लें.
2- मिक्सर में टमाटर, अदरक और हरी मिर्च डालकर बारीक पीस लें.
3- मीडियम आंच में एक प्रेशर कूकर में पानी, नमक और सूरन के टुकड़ों को डालकर 2-3 सीटी लगाएं.
4- कूकर का प्रेशर खत्म होते ही सूरन के टुकड़ों को निकाल लें. इन्हें हल्का सा सुखा लें या कपड़े में लपेटकर रख दें.
5- मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करें.
6- तेल के गर्म होने पर इसमें सूरन के टुकड़े डालकर कड़छी से चलाते हुए सुनहरा होने तक फ्राई कर लें.
7- टुकड़ों के हल्का फ्राई होने पर इन्हें एक प्लेट में निकाल लें.
8- कड़ाही में बचे तेल में जीरा डालकर भूनें.

9- जीरा के चटकते ही पिसा हुआ पेस्ट डालकर अच्छी तरह भूनें.
10- जब पेस्ट तेल छोड़ने लगे तो इसमें धनिया और हल्दी पाउडर डालें और मिला लें.
11- मसाले भुनने की खुशबू आने लगे तो इसमें दही, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छी मिला लें.
12- इसके बाद इसमें एक कप पानी डालकर 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं.
13- उबाल आने के फिर से एक कप पानी डालें और उबाल आने का इंतजार करें.
14- ग्रेवी में सूरन के टुकड़े डालकर मिलाएं और कड़ाही को ढक दें.
15- 8-10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाने के बाद धनियापत्ती डालकर आंच बंद कर दें.
16- तैयार है सूरन की सब्जी. रोटी या चावल के साथ खाएं.

दिवाली स्पेशल सूरन की सब्जी रेसिपी, सूरन की सब्जी बनाने की विधि, Diwali Special Suran Ki Sabji Recipe In Hindi, Suran Ki Sabji Banane Ki Vidhi, सूरन की सब्जी कैसे बनता है, सूरन की सब्जी मुख्य सामग्री, सूरन की सब्जी कैसे बनाएं, सूरन की सब्जी बनाने का तरीका, Suran Ki Sabji Kaise Banate Hain, Suran Ki Sabji Kaise Banta Hai, Suran Ki Sabji Kaise Banaye, Suran Ki Sabji Banane Ka Tarika

और आर्टिकल पढ़ने के लिए निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक करें –

  1. लव मैरिज के लिए घरवालों को कैसे मनाये, Love Marriage Ke Liye Family Ko Kaise Manaye, Love Marriage Tips, प्रेम विवाह के लिए क्या करें, लव मैरिज कैसे करें.
  2. कैसे पता करे कि वो मुझसे प्यार करती है, कैसे जाने कि वो मुझसे प्यार करता है, Kaise Pata Kare Ki Wo Mujhse Pyar Karti Hai, Kaise Jaane Ki Wo Mujhse Pyar Karta Hai.
  3. बहू के कर्तव्य, सास बहू को कैसे रहना चाहिए, एक बहू के कर्तव्य, सास बहू, Sas Bahu, आदर्श सास बनने के गुण, सास बहू का व्यवहार, घर की बहू को कैसे रहना चाहिए.
  4. अहंकारी पति से कैसे निपटे, खुद को ही सब-कुछ मानने वाले पति, कैसे अहंकारी पति से निपटने के लिए, पति से नफरत, जब पति आप पर ध्यान नहीं देता कि क्या करना है.
  5. ब्रा पहनने या ना पहनने के फायदे और नुकसान, ब्रा पहनने के फायदे और नुकसान, महिलाएं ब्रा क्यों पहनती है?, क्या ब्रा पहनना जरूरी है?.
  6. मस्से हटाने के उपाय, मस्से हटाने के घरेलू नुस्खे, तिल हटाने के घरेलू उपाय, मस्से हटाने के घरेलू उपाय, चेहरे के मस्से का आयुर्वेदिक उपचार, Massa Hatane Ka Tarika.
  7. बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय, एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद, बाल झड़ने का घरेलू उपाय, झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय.
  8. खूबसूरत त्वचा के लिए तिल का तेल, तिल के तेल के फायदे, तिल के फायदे, तिल का तेल इस्तेमाल करने के फायदे, तिल का तेल पतंजलि, तिल के तेल के फायदे व नुकसान.
  9. अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद ब्लीडिंग होती है, अनवांटेड किट खाने की विधि Hindi, अनवांटेड किट ब्लीडिंग टाइम, अनवांटेड किट की कीमत.
  10. गर्भाशय को मजबूत कैसे करे, कमजोर गर्भाशय के लक्षण, गर्भाशय मजबूत करने के उपाय, बच्चेदानी का इलाज, बच्चेदानी कमजोर है, गर्भाशय योग.
  11. क्या थायराइड लाइलाज है, थ्रेड का इलाज, थायराइड क्‍या है, थायराइड के लक्षण कारण उपचार इलाज परहेज दवा,  थायराइड का आयुर्वेदिक.
  12. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट.
  13. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन.
  14. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग.
  15. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम.
  16. बॉय नाम लिस्ट, यूनिक नाम फॉर बॉयज इन हिंदी, लड़कों के नाम हिंदी में 2021, रॉयल हिन्दू नेम्स फॉर बेबी बॉय, बेबी बॉय नेम्स, बेबी बॉयज के नाम और अर्थ.
  17. बेबी गर्ल नाम, Ladkiyon Ke Naam, गर्ल्स नाम लिस्ट हिंदी 2021, हिन्दू लड़कियों के नाम हिंदी में 2021, बेबी गर्ल नेम्स इन हिंदी, लड़कियों के नाम और अर्थ.
  18. भगवान राम के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान राम के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान राम के नाम, भगवान राम से बेबी बॉय नेम्स.
  19. भगवान कृष्ण के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान कृष्ण के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान कृष्ण के नाम, भगवान कृष्ण से बेबी बॉय नेम्स.
  20. भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान शिव के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान शिव के नाम, शिव जी के नाम पर लड़के का नाम.
  21. भगवान विष्णु के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान विष्णु के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान विष्णु के नाम, भगवान विष्णु से बेबी बॉय नेम्स.