क्या आप जानते हैं कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का गर्भगृह दुनिया भर में सबसे बड़ा होगा। राम मंदिर के गर्भगृह की लंबाई व चौड़ाई 20-20 फीट होगी। अब तक सोमनाथ मंदिर का गर्भगृह विश्व में सबसे बड़ा है, जो 15 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा है।
राम मंदिर के अंदर व बाहर दो परिक्रमा मार्ग होंगे
विहिप के मॉडल के मुताबिक राम मंदिर निर्माण के स्वरूप को भी संतों के सामने रखा गया। विहिप के केंद्रीय महामंत्री संगठन दिनेश चंद ने बताया कि दो परिक्रमा मार्ग होंगे, जिसमें एक मंदिर के अंदर 15 फीट का होगा और दूसरा मंदिर के बाहर 50 फीट का होगा।
खास बातें
1- 20 फीट लंबा और इतना ही चौड़ा होगा अयोध्या मंदिर का गर्भगृह
2- 01 हजार श्रद्धालु खड़े हो सकेंगे गर्भगृह के मंडप में
3- 15 फीट लंबा और इतना ही चौड़ा गर्भगृह है सोमनाथ मंदिर का
4- 161 फीट ऊंचा होगा अयोध्या में रामलला मंदिर का शिखर
एक हजार लोग एक साथ गर्भगृह के मंडप में खड़े हो सकेंगे
गर्भगृह के मंडप में एक हजार लोग खड़े हो सकेंगे जबकि प्रवेश के मंडप में 1200 श्रद्धालु खड़े हो सकेंगे। मंदिर का शिखर 161 फीट का होगा। बताया कि लगभग 30 वर्षों से इसी मॉडल को देश और दुनिया भर में प्रदर्शित किया गया है। मंदिर निर्माण के लिए 60 प्रतिशत पत्थरों को तराशा जा चुका है। केंद्रीय महामंत्री संगठन ने मंदिर के पूरे स्वरूप के बारे में भी संतों को जानकारी दी। बताया कि शिलापूजन भी पहले ही हो चुका है। अब निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराए जाने की तैयारी है।
ये भी पढ़े –
- शुक्ल पक्ष में पुत्र प्राप्ति के उपाय, Putra Prapti Ke Upay, शुक्ल पक्ष में जन्मे बच्चे, शुक्ल पक्ष में जन्मे लोग.
- 7 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे, 11 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे.
- मंगलवार व्रत के नियम, Mangalvar Vrat Ke Niyam, मंगलवार व्रत विधि विधान, मंगलवार व्रत का खाना.
- श्री विन्ध्येश्वरी चालीसा, Shree Vindheshwari Chalisa, विंध्याचल चालीसा, Vindhyachal Chalisa.
- वेद क्या है? वेद के रचयिता कौन हैं?, वेदों का इतिहास, वेद में कुल मंत्र, वेदों की संख्या, वेदों का महत्व.
- बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses.
- रविवार व्रत विधि विधान पूजा विधि व्रत कथा आरती, रविवार के कितने व्रत करने चाहिए.
- शनिवार व्रत पूजा विधि, शनिवार के व्रत का उद्यापन, शनिवार के कितने व्रत करना चाहिए, शनिवार व्रत.
- घर का कलर पेंट, घर का बाहरी दीवार का कलर, Ghar Ka Colour Paint, Ghar Ke Bahar Ka Colour Paint.
- घर के मेन गेट पर गणेश प्रतिमा कैसे लगाएं, Ghar Ke Main Gate Par Ganesh Pratime Kaise Lagaye.