श्री साईं बाबा चालीसा, Shri Sai Baba Chalisa, साईं बाबा चालीसा, Sai Baba Chalisa, श्री साईं चालीसा, Shri Sai Chalisa, साईं बाबा चालीसा लिरिक्स इन हिंदी, साईं बाबा चालीसा हिंदी में, Sai Baba Chalisa, Sai Baba Chalisa Lyrics In Hindi, Shree Sai Baba Chalisa In Hindi, Sai Baba Chalisa Lyrics, Shri Sai Baba Chalisa Lyrics Aur Video, Shri Sai Ji Ki Chalisa, Sai Baba Ki Chalisa Hindi Mai
श्री साईं बाबा चालीसा, Shri Sai Baba Chalisa
श्री साईं बाबा चालीसा, Shri Sai Baba Chalisa ॥चौपाई॥ पहले साई के चरणों में, अपना शीश नमाऊं मैं। कैसे शिरडी साई आए, सारा हाल सुनाऊं मैं॥ कौन है माता, पिता कौन है, ये न किसी ने भी जाना। कहां जन्म साई ने धारा, प्रश्न पहेली रहा बना॥ कोई कहे अयोध्या के, ये रामचंद्र भगवान हैं। कोई कहता साई बाबा, पवन पुत्र हनुमान हैं॥ कोई कहता मंगल मूर्ति, श्री गजानंद हैं साई। कोई कहता गोकुल मोहन, देवकी नन्दन हैं साई॥ शंकर समझे भक्त कई तो, बाबा को भजते रहते। कोई कह अवतार दत्त का, पूजा साई की करते॥ कुछ भी मानो उनको तुम, पर साई हैं सच्चे भगवान। बड़े दयालु दीनबन्धु, कितनों को दिया जीवन दान॥ कई वर्ष पहले की घटना, तुम्हें सुनाऊंगा मैं बात। किसी भाग्यशाली की, शिरडी में आई थी बारात॥ आया साथ उसी के था, बालक एक बहुत सुन्दर। आया, आकर वहीं बस गया, पावन शिरडी किया नगर॥ कई दिनों तक रहा भटकता, भिक्षा माँगी उसने दर-दर। और दिखाई ऐसी लीला, जग में जो हो गई अमर॥ जैसे-जैसे उमर बढ़ी, वैसे ही बढ़ती गई उनकी शान। घर-घर होने लगा नगर में, साई बाबा का गुणगान ॥ दिग्-दिगन्त में लगा गूंजने, फिर तो साईंजी का नाम। दीन-दुखी की रक्षा करना, यही रहा बाबा का काम॥ बाबा के चरणों में जाकर, जो कहता मैं हूं निर्धन। दया उसी पर होती उनकी, खुल जाते दुःख के बंधन॥ कभी किसी ने मांगी भिक्षा, दो बाबा मुझको संतान। एवं अस्तु तब कहकर साई, देते थे उसको वरदान॥ स्वयं दुःखी बाबा हो जाते, दीन-दुःखी जन का लख हाल। अन्तःकरण श्री साई का, सागर जैसा रहा विशाल॥ भक्त एक मद्रासी आया, घर का बहुत ब़ड़ा धनवान। माल खजाना बेहद उसका, केवल नहीं रही संतान॥ लगा मनाने साईनाथ को, बाबा मुझ पर दया करो। झंझा से झंकृत नैया को, तुम्हीं मेरी पार करो॥ कुलदीपक के बिना अंधेरा, छाया हुआ घर में मेरे। इसलिए आया हूँ बाबा, होकर शरणागत तेरे॥ कुलदीपक के अभाव में, व्यर्थ है दौलत की माया। आज भिखारी बनकर बाबा, शरण तुम्हारी मैं आया॥ दे दो मुझको पुत्र-दान, मैं ऋणी रहूंगा जीवन भर। और किसी की आशा न मुझको, सिर्फ भरोसा है तुम पर॥ अनुनय-विनय बहुत की उसने, चरणों में धर के शीश। तब प्रसन्न होकर बाबा ने , दिया भक्त को यह आशीश ॥ 'अल्ला भला करेगा तेरा' पुत्र जन्म हो तेरे घर। कृपा रहेगी तुझ पर उसकी, और तेरे उस बालक पर॥ अब तक नहीं किसी ने पाया, साई की कृपा का पार। पुत्र रत्न दे मद्रासी को, धन्य किया उसका संसार॥ तन-मन से जो भजे उसी का, जग में होता है उद्धार। सांच को आंच नहीं हैं कोई, सदा झूठ की होती हार॥ मैं हूं सदा सहारे उसके, सदा रहूँगा उसका दास। साई जैसा प्रभु मिला है, इतनी ही कम है क्या आस॥ मेरा भी दिन था एक ऐसा, मिलती नहीं मुझे रोटी। तन पर कप़ड़ा दूर रहा था, शेष रही नन्हीं सी लंगोटी॥ सरिता सन्मुख होने पर भी, मैं प्यासा का प्यासा था। दुर्दिन मेरा मेरे ऊपर, दावाग्नी बरसाता था॥ धरती के अतिरिक्त जगत में, मेरा कुछ अवलम्ब न था। बना भिखारी मैं दुनिया में, दर-दर ठोकर खाता था॥ ऐसे में एक मित्र मिला जो, परम भक्त साई का था। जंजालों से मुक्त मगर, जगती में वह भी मुझसा था॥ बाबा के दर्शन की खातिर, मिल दोनों ने किया विचार। साई जैसे दया मूर्ति के, दर्शन को हो गए तैयार॥ पावन शिरडी नगर में जाकर, देख मतवाली मूरति। धन्य जन्म हो गया कि हमने, जब देखी साई की सूरति ॥ जब से किए हैं दर्शन हमने, दुःख सारा काफूर हो गया। संकट सारे मिटै और, विपदाओं का अन्त हो गया॥ मान और सम्मान मिला, भिक्षा में हमको बाबा से। प्रतिबिम्बित हो उठे जगत में, हम साई की आभा से॥ बाबा ने सन्मान दिया है, मान दिया इस जीवन में। इसका ही संबल ले मैं, हंसता जाऊंगा जीवन में॥ साई की लीला का मेरे, मन पर ऐसा असर हुआ। लगता जगती के कण-कण में, जैसे हो वह भरा हुआ॥ 'काशीराम' बाबा का भक्त, शिरडी में रहता था। मैं साई का साई मेरा, वह दुनिया से कहता था॥ सी कर स्वयं वस्त्र बेचता, ग्राम-नगर बाजारों में। झंकृत उसकी हृदय तंत्री थी, साई की झंकारों में॥ स्तब्ध निशा थी, थे सोय, रजनी आंचल में चाँद सितारे। नहीं सूझता रहा हाथ को हाथ तिमिर के मारे॥ वस्त्र बेचकर लौट रहा था, हाय ! हाट से काशी। विचित्र ब़ड़ा संयोग कि उस दिन, आता था एकाकी॥ घेर राह में ख़ड़े हो गए, उसे कुटिल अन्यायी। मारो काटो लूटो इसकी ही, ध्वनि प़ड़ी सुनाई॥ लूट पीटकर उसे वहाँ से कुटिल गए चम्पत हो। आघातों में मर्माहत हो, उसने दी संज्ञा खो ॥ बहुत देर तक प़ड़ा रह वह, वहीं उसी हालत में। जाने कब कुछ होश हो उठा, वहीं उसकी पलक में॥ अनजाने ही उसके मुंह से, निकल प़ड़ा था साई। जिसकी प्रतिध्वनि शिरडी में, बाबा को प़ड़ी सुनाई॥ क्षुब्ध हो उठा मानस उनका, बाबा गए विकल हो। लगता जैसे घटना सारी, घटी उन्हीं के सन्मुख हो॥ उन्मादी से इ़धर-उ़धर तब, बाबा लेगे भटकने। सन्मुख चीजें जो भी आई, उनको लगने पटकने॥ और धधकते अंगारों में, बाबा ने अपना कर डाला। हुए सशंकित सभी वहाँ, लख ताण्डवनृत्य निराला॥ समझ गए सब लोग, कि कोई भक्त प़ड़ा संकट में। क्षुभित ख़ड़े थे सभी वहाँ, पर प़ड़े हुए विस्मय में॥ उसे बचाने की ही खातिर, बाबा आज विकल है। उसकी ही पी़ड़ा से पीडित, उनकी अन्तःस्थल है॥ इतने में ही विविध ने अपनी, विचित्रता दिखलाई। लख कर जिसको जनता की, श्रद्धा सरिता लहराई॥ लेकर संज्ञाहीन भक्त को, गा़ड़ी एक वहाँ आई। सन्मुख अपने देख भक्त को, साई की आंखें भर आई॥ शांत, धीर, गंभीर, सिन्धु सा, बाबा का अन्तःस्थल। आज न जाने क्यों रह-रहकर, हो जाता था चंचल ॥ आज दया की मूर्ति स्वयं था, बना हुआ उपचारी। और भक्त के लिए आज था, देव बना प्रतिहारी॥ आज भक्ति की विषम परीक्षा में, सफल हुआ था काशी। उसके ही दर्शन की खातिर थे, उम़ड़े नगर-निवासी॥ जब भी और जहां भी कोई, भक्त प़ड़े संकट में। उसकी रक्षा करने बाबा, आते हैं पलभर में॥ युग-युग का है सत्य यह, नहीं कोई नई कहानी। आपतग्रस्त भक्त जब होता, जाते खुद अन्तर्यामी॥ भेद-भाव से परे पुजारी, मानवता के थे साई। जितने प्यारे हिन्दु-मुस्लिम, उतने ही थे सिक्ख ईसाई॥ भेद-भाव मन्दिर-मस्जिद का, तोड़-फोड़ बाबा ने डाला। राह रहीम सभी उनके थे, कृष्ण करीम अल्लाताला॥ घण्टे की प्रतिध्वनि से गूंजा, मस्जिद का कोना-कोना। मिले परस्पर हिन्दु-मुस्लिम, प्यार बढ़ा दिन-दिन दूना॥ चमत्कार था कितना सुन्दर, परिचय इस काया ने दी। और नीम कडुवाहट में भी, मिठास बाबा ने भर दी॥ सब को स्नेह दिया साई ने, सबको संतुल प्यार किया। जो कुछ जिसने भी चाहा, बाबा ने उसको वही दिया॥ ऐसे स्नेहशील भाजन का, नाम सदा जो जपा करे। पर्वत जैसा दुःख न क्यों हो, पलभर में वह दूर टरे ॥ साई जैसा दाता हमने, अरे नहीं देखा कोई। जिसके केवल दर्शन से ही, सारी विपदा दूर गई॥ तन में साई, मन में साई, साई-साई भजा करो। अपने तन की सुधि-बुधि खोकर, सुधि उसकी तुम किया करो॥ जब तू अपनी सुधि तज, बाबा की सुधि किया करेगा। और रात-दिन बाबा-बाबा, ही तू रटा करेगा॥ तो बाबा को अरे ! विवश हो, सुधि तेरी लेनी ही होगी। तेरी हर इच्छा बाबा को पूरी ही करनी होगी॥ जंगल, जगंल भटक न पागल, और ढूंढ़ने बाबा को। एक जगह केवल शिरडी में, तू पाएगा बाबा को॥ धन्य जगत में प्राणी है वह, जिसने बाबा को पाया। दुःख में, सुख में प्रहर आठ हो, साई का ही गुण गाया॥ गिरे संकटों के पर्वत, चाहे बिजली ही टूट पड़े। साई का ले नाम सदा तुम, सन्मुख सब के रहो अड़े॥ इस बूढ़े की सुन करामत, तुम हो जाओगे हैरान। दंग रह गए सुनकर जिसको, जाने कितने चतुर सुजान॥ एक बार शिरडी में साधु, ढ़ोंगी था कोई आया। भोली-भाली नगर-निवासी, जनता को था भरमाया॥ जड़ी-बूटियां उन्हें दिखाकर, करने लगा वह भाषण। कहने लगा सुनो श्रोतागण, घर मेरा है वृन्दावन ॥ औषधि मेरे पास एक है, और अजब इसमें शक्ति। इसके सेवन करने से ही, हो जाती दुःख से मुक्ति॥ अगर मुक्त होना चाहो, तुम संकट से बीमारी से। तो है मेरा नम्र निवेदन, हर नर से, हर नारी से॥ लो खरीद तुम इसको, इसकी सेवन विधियां हैं न्यारी। यद्यपि तुच्छ वस्तु है यह, गुण उसके हैं अति भारी॥ जो है संतति हीन यहां यदि, मेरी औषधि को खाए। पुत्र-रत्न हो प्राप्त, अरे वह मुंह मांगा फल पाए॥ औषधि मेरी जो न खरीदे, जीवन भर पछताएगा। मुझ जैसा प्राणी शायद ही, अरे यहां आ पाएगा॥ दुनिया दो दिनों का मेला है, मौज शौक तुम भी कर लो। अगर इससे मिलता है, सब कुछ, तुम भी इसको ले लो॥ हैरानी बढ़ती जनता की, लख इसकी कारस्तानी। प्रमुदित वह भी मन- ही-मन था, लख लोगों की नादानी॥ खबर सुनाने बाबा को यह, गया दौड़कर सेवक एक। सुनकर भृकुटी तनी और, विस्मरण हो गया सभी विवेक॥ हुक्म दिया सेवक को, सत्वर पकड़ दुष्ट को लाओ। या शिरडी की सीमा से, कपटी को दूर भगाओ॥ मेरे रहते भोली-भाली, शिरडी की जनता को। कौन नीच ऐसा जो, साहस करता है छलने को ॥ पलभर में ऐसे ढोंगी, कपटी नीच लुटेरे को। महानाश के महागर्त में पहुँचा, दूँ जीवन भर को॥ तनिक मिला आभास मदारी, क्रूर, कुटिल अन्यायी को। काल नाचता है अब सिर पर, गुस्सा आया साई को॥ पलभर में सब खेल बंद कर, भागा सिर पर रखकर पैर। सोच रहा था मन ही मन, भगवान नहीं है अब खैर॥ सच है साई जैसा दानी, मिल न सकेगा जग में। अंश ईश का साई बाबा, उन्हें न कुछ भी मुश्किल जग में॥ स्नेह, शील, सौजन्य आदि का, आभूषण धारण कर। बढ़ता इस दुनिया में जो भी, मानव सेवा के पथ पर॥ वही जीत लेता है जगती के, जन जन का अन्तःस्थल। उसकी एक उदासी ही, जग को कर देती है विह्वल॥ जब-जब जग में भार पाप का, बढ़-बढ़ ही जाता है। उसे मिटाने की ही खातिर, अवतारी ही आता है॥ पाप और अन्याय सभी कुछ, इस जगती का हर के। दूर भगा देता दुनिया के, दानव को क्षण भर के॥ स्नेह सुधा की धार बरसने, लगती है इस दुनिया में। गले परस्पर मिलने लगते, हैं जन-जन आपस में॥ ऐसे अवतारी साई, मृत्युलोक में आकर। समता का यह पाठ पढ़ाया, सबको अपना आप मिटाकर ॥ नाम द्वारका मस्जिद का, रखा शिरडी में साई ने। दाप, ताप, संताप मिटाया, जो कुछ आया साई ने॥ सदा याद में मस्त राम की, बैठे रहते थे साई। पहर आठ ही राम नाम को, भजते रहते थे साई॥ सूखी-रूखी ताजी बासी, चाहे या होवे पकवान। सौदा प्यार के भूखे साई की, खातिर थे सभी समान॥ स्नेह और श्रद्धा से अपनी, जन जो कुछ दे जाते थे। बड़े चाव से उस भोजन को, बाबा पावन करते थे॥ कभी-कभी मन बहलाने को, बाबा बाग में जाते थे। प्रमुदित मन में निरख प्रकृति, छटा को वे होते थे॥ रंग-बिरंगे पुष्प बाग के, मंद-मंद हिल-डुल करके। बीहड़ वीराने मन में भी स्नेह सलिल भर जाते थे॥ ऐसी समुधुर बेला में भी, दुख आपात, विपदा के मारे। अपने मन की व्यथा सुनाने, जन रहते बाबा को घेरे॥ सुनकर जिनकी करूणकथा को, नयन कमल भर आते थे। दे विभूति हर व्यथा, शांति, उनके उर में भर देते थे॥ जाने क्या अद्भुत शक्ति, उस विभूति में होती थी। जो धारण करते मस्तक पर, दुःख सारा हर लेती थी॥ धन्य मनुज वे साक्षात् दर्शन, जो बाबा साई के पाए। धन्य कमल कर उनके जिनसे, चरण-कमल वे परसाए ॥ काश निर्भय तुमको भी, साक्षात् साई मिल जाता। वर्षों से उजड़ा चमन अपना, फिर से आज खिल जाता॥ गर पकड़ता मैं चरण श्री के, नहीं छोड़ता उम्रभर। मना लेता मैं जरूर उनको, गर रूठते साई मुझ पर॥
वीडियो- साईं बाबा चालीसा (Video Credit – T-Series Bhakti Sagar)
श्री साईं बाबा चालीसा, Shri Sai Baba Chalisa, साईं बाबा चालीसा, Sai Baba Chalisa, श्री साईं चालीसा, Shri Sai Chalisa, साईं बाबा चालीसा लिरिक्स इन हिंदी, साईं बाबा चालीसा हिंदी में, Sai Baba Chalisa, Sai Baba Chalisa Lyrics In Hindi, Shree Sai Baba Chalisa In Hindi, Sai Baba Chalisa Lyrics, Shri Sai Baba Chalisa Lyrics Aur Video, Shri Sai Ji Ki Chalisa, Sai Baba Ki Chalisa Hindi Mai
और चालीसा पढ़ने के लिए निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक करें –
- श्री हनुमान चालीस हिन्दी, Shree Hanuman Chalisa Hindi, हनुमान चालीसा पाठ हिंदी मै, Hanuman Chalisa Path Hindi Me, हनुमान चालीसा हिंदी में लिरिक्स.
- 7 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे, 11 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे, 100 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे, 108 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे.
- मां गौरी चालीसा, Maa Gauri Chalisa, मां गौरी चालीसा का लाभ, Mata Gauri Chalisa Ka Laabh, मां गौरी चालीसा लिरिक्स, Maa Gauri Chalisa Lyrics.
- सूर्य चालीसा, Surya Chalisa, सूर्य चालीसा लिरिक्स, Surya Chalisa Lyrics, सूर्य चालीसा पढ़ने के फायदे, Surya Chalisa Padne Ke Fayde, श्री सूर्य देव चालीसा का अर्थ.
- श्री राधा चालीसा, Shri Radha Chalisa, राधा चालीसा, Radha Chalisa, राधा जी चालीसा, राधा चालीसा लिरिक्स इन हिंदी, श्री राधा चालीसा इन हिंदी, श्री राधा चालीसा हिंदी में.
- श्री सरस्वती चालीसा और अर्थ, Shri Saraswati Chalisa Aur Arth, सरस्वती चालीसा पढ़ने के फायदे, Saraswati Chalisa Padhne Ke Fayde, मां सरस्वती चालीसा लिरिक्स, Shree Saraswati Chalisa With Lyrics, सरस्वती चालीसा वीडियो, Saraswati Chalisa Video.
- श्री रानी सती चालीसा, श्री राणी सती दादी चालीसा, Rani Sati Chalisa, Rani Sati Dadi Chalisa, दादी चालीसा, Dadi Chalisa, Dadi Chalisa Lyrics, Sati Chalisa.
- श्री ललिता माता चालीसा, Shri Lalita Mata Chalisa, ललिता माता चालीसा, Lalita Mata Chalisa, Maa Lalita Chalisa, ललिता माता चालीसा लिरिक्स इन हिंदी.
- श्री भैरव चालीसा, Shree Bhairav Chalisa, भैरव बाबा चालीसा, Bhairav Baba Chalisa, भैरव चालीसा के लाभ, भैरव चालीसा बेनिफिट्स, बटुक भैरव चालीसा इन हिंदी.
- श्री विश्वकर्मा चालीसा, Shri Vishwakarma Chalisa, भगवान विश्वकर्मा चालीसा, Bhagwan Vishwakarma Chalisa, श्री विश्वकर्मा चालीसा लिरिक्स.
- श्री शीतला माता चालीसा, Shri Sheetla Mata Chalisa, शीतला माता चालीसा, Shitala Mata Chalisa, श्री शीतला चालीसा, Maa Shitala Chalisa.
- संतोषी माता जी की चालीसा, Santoshi Mata Ji Ki Chalisa, श्री संतोषी माता चालीसा, Shri Santoshi Mata Chalisa, संतोषी माता चालीसा, Santoshi Mata Chalisa.
- श्री बजरंग बाण, बजरंग बाण लिरिक्स, Bajrang Baan Lyrics, हनुमान बजरंग बाण अर्थ के साथ, Hanuman Bajrang Baan Arth Ke Sath, बजरंग बाण लिरिक्स हिंदी.
- श्री तुलसी चालीसा, Shri Tulsi Mata Chalisa, तुलसी माता चालीसा अर्थ के साथ, Tulasi Mata Chalisa Arth Ke Saath, श्री तुलसी चालीसा, Maa Tulsi Chalisa.
- श्री गंगा माता चालीसा, Shri Ganga Mata Chalisa, गंगा माता चालीसा अर्थ के साथ, Ganga Mata Chalisa Arth Ke Saath, श्री गंगा चालीसा, Maa Ganga Chalisa.
- श्री खाटू श्याम चालीसा, श्री श्याम चालीसा, श्याम चालीसा हिंदी में, श्याम चालीसा लिरिक्स और वीडियो, Shri Khatu Shyam Chalisa In Hindi.
- श्री शाकुम्भरी देवी चालीसा, Shree Shakambari Devi Chalisa, मां शाकुम्भरी देवी चालीसा, शाकम्भरी माता चालीसा लिरिक्स, Maa Shakambari Devi Chalisa.
- राम चालीसा, Ram Chalisa, श्री राम चालीसा, Shri Ram Chalisa, राम चालीसा पाठ, Ram Chalisa Path, श्री राम चालीसा इन हिंदी, Shree Ram Chalisa In Hindi.
- कृष्ण चालीसा, Krishna Chalisa, श्री कृष्ण चालीसा, Shri Krishna Chalisa, कृष्ण चालीसा पाठ, Krishna Chalisa Path, श्री कृष्ण चालीसा इन हिंदी, Shree Krishna Chalisa In Hindi, भगवान कृष्ण की चालीसा, Bhagwan Krishna Ki Chalisa, कृष्ण चालीसा हिंदी में.
- शीतलनाथ चालीसा, Sheetalnath Ji Chalisa, श्री शीतलनाथ चालीसा, Shri Sheetalnath Chalisa, शीतलनाथ चालीसा पाठ, श्री शीतलनाथ चालीसा इन हिंदी.
- चित्रगुप्त चालीसा, Chitragupt Chalisa, श्री चित्रगुप्त महाराज चालीसा, Shri Chitragupt Maharaj Chalisa, श्री चित्रगुप्त चालीसा लिरिक्स, Shri Chitragupt Chalisa Lyrics.
- माँ अन्नपूर्णा चालीसा, श्री अन्नपूर्णा चालीसा लिरिक्स, Maa Annapurna Chalisa, श्री अन्नपूर्णा चालीसा, Shri Annapoorna Chalisa Lyrics, अन्नपूर्णा माता चालीसा लिरिक्स इन हिंदी.
- श्री झूलेलाल चालीसा, Shri Jhulelal Chalisa, श्री झूलेलाल भगवान का चालीसा, झूलेलाल चालीसा, Shri Jhulelal Bhagwan Chalisa, श्री झूलेलाल चालीसा लिरिक्स.
- श्री विन्ध्येश्वरी चालीसा, Shree Vindheshwari Chalisa, विंध्याचल चालीसा, Vindhyachal Chalisa, विंधेश्वरी चालीसा लिखा हुआ, विंध्यवासिनी चालीसा, Vindhyavasini Chalisa.
- श्री बगलामुखी चालीसा, बगलामुखी चालीसा हिंदी में, मां बगलामुखी चालीसा, Shri Baglamukhi Chalisa, Maa Baglamukhi Chalisa, Shree Baglamukhi Chalisa In Hindi, बगलामुखी चालीसा के फायदे, माता बगलामुखी चालीसा के लाभ, Maa Baglamukhi Chalisa Ke Labh.
- श्री महाकाली चालीसा, महाकाली चालीसा, Mahakali Chalisa, Mahakali Chalisa Lyrics, महाकाली चालीसा इन हिंदी, माँ महाकाली चालीसा, Maa Mahakali Chalisa.
- नवग्रह चालीसा, Navgrah Chalisa, श्री नवग्रह चालीसा का पाठ, श्री नवग्रह चालीसा, Shree Navgrah Chalisa, Shri Navgrah Chalisa, नवग्रह चालीसा लिरिक्स.
- श्री विष्णु चालीसा, Shri Vishnu Chalisa, विष्णु चालीसा, Vishnu Chalisa, Vishnu Chalisa Lyrics In Hindi, Vishnu Chalisa Lyrics, Vishnu Chalisa In Hindi, श्री विष्णु चालीसा लिरिक्स.
- श्री गणेश चालीसा, Shri Ganesh Chalisa, श्री गणेश भगवान का चालीसा, गणेश चालीसा, Shri Ganesh Bhagwan Chalisa, श्री गणेश चालीसा लिरिक्स, Shri Ganesh Chalisa Lyrics.
- श्री शिव चालीसा, Shri Shiv Chalisa, श्री शिव भगवान का चालीसा, शिव चालीसा, Shri Shiv Bhagwan Chalisa, श्री शिव चालीसा लिरिक्स, Shri Shiv Chalisa Lyrics.
- मां वैष्णो देवी चालीसा, Maa Vaishno Devi Chalisa, माँ वैष्णो देवी चालीसा, Maa Vaishno Devi Ji Ki Chalisa, माता वैष्णो देवी चालीसा, Mata Vaishno Devi Chalisa.
- श्री पार्वती चालीसा, पार्वती चालीसा हिंदी में, मां पार्वती चालीसा, Shri Parvati Chalisa, Maa Parvati Chalisa, Shree Parvati Chalisa In Hindi, माता पार्वती चालीसा के लाभ.
- श्री नर्मदा चालीसा, नर्मदा चालीसा हिंदी में, मां नर्मदा चालीसा, Shri Narmada Chalisa, Maa Narmada Chalisa, Shree Narmada Chalisa In Hindi, माता नर्मदा चालीसा.
- कुबेर चालीसा, Kuber Chalisa, कुबेर चालीसा इन हिंदी, Kuber Chalisa In Hindi, कुबेर चालीसा लिरिक्स, Shree Kuber Chalisa Lyrics, भगवान कुबेर की चालीसा लिरिक्स.
- श्री ब्रह्मा चालीसा, Shri Brahma Chalisa, श्री ब्रह्मा भगवान की चालीसा, ब्रह्मा चालीसा, Shri Brahma Bhagwan Ki Chalisa, श्री ब्रह्मा चालीसा लिरिक्स.
- गिरिराज चालीसा, Giriraj Chalisa, गिरिराज गोवर्धन महाराज की चालीसा, Giriraj Govardhan Maharaj Ki Chalisa, श्री गोवर्धन महाराज चालीसा लिरिक्स.
- माँ कैला देवी चालीसा, कैला चालीसा, श्री कैला देवी चालीसा, कैला माता की चालीसा, Maa Kaila Devi Chalisa, Kela Chalisa, Kela Devi Chalisa, Kaila Chalisa.
- श्री वीरभद्र चालीसा, Shree Veerbhadra Chalisa, वीरभद्र चालीसा, Virabhadra Chalisa, श्री वीरभद्र चालीसा लिरिक्स, Shri Veerbhadra Chalisa Lyrics.
- श्री परशुराम चालीसा, Shri Parshuram Chalisa, श्री परशुराम भगवान की चालीसा, परशुराम चालीसा, Shri Parshuram Bhagwan Ki Chalisa.
- श्री लक्ष्मी चालीसा, Shri Laxmi Chalisa, माता लक्ष्मी चालीसा के लाभ, Mata Laxmi Chalisa Ke Labh, लक्ष्मी जी चालीसा, माँ लक्ष्मी चालीसा लिरिक्स इन हिंदी.
- श्री शनि देव चालीसा, श्री शनि चालीसा, श्री शनि देव चालीसा हिंदी में, शनि देव चालीसा लिरिक्स और वीडियो, Shri Shanidev Chalisa In Hindi, Shanidev Chalisa.
- श्री गायत्री चालीसा, Shree Gayatri Chalisa, मां गायत्री चालीसा, Shri Maa Gayatri Chalisa, Gayatri Chalisa, Gayatri Chalisa Lyrics, हिंदी गायत्री चालीसा.
- श्री दुर्गा चालीसा, Shree Durga Chalisa, मां दुर्गा चालीसा, Maa Durga Chalisa, Durga Chalisa, Durga Chalisa Lyrics, हिंदी दुर्गा चालीसा, Hindi Durga Chalisa.
- रामदेव चालीसा, Ramdev Chalisa, श्री रामदेव जी चालीसा, Shree Ramdev Ji Chalisa, रामदेव चालीसा हिंदी में, Ramdev Chalisa Hindi Me,श्री रामदेव चालीसा लिरिक्स.
- पितर चालीसा, Pitar Chalisa, श्री पितर जी चालीसा, Shree Pitar Ji Chalisa, पितृ देव चालीसा हिंदी में, Pitar Dev Chalisa Hindi Me,श्री पितृ देव चालीसा लिरिक्स.
- श्री साईं बाबा चालीसा, Shri Sai Baba Chalisa, साईं बाबा चालीसा, Sai Baba Chalisa, श्री साईं चालीसा, Shri Sai Chalisa, साईं बाबा चालीसा लिरिक्स इन हिंदी.
- श्री रविदास चालीसा, Shree Ravidas Chalisa, रविदास चालीसा, Ravidas Chalisa, श्री रविदास चालीसा लिरिक्स, Shri Ravidas Chalisa Lyrics.
- गोरखनाथ चालीसा, Gorakhnath Chalisa, गुरु गोरखनाथ चालीसा, Guru Gorakhnath Chalisa, श्री बाबा गोरखनाथ चालीसा, Shree Baba Gorakhnath Chalisa.
- श्री पार्श्वनाथ चालीसा, Shri Parasvanath Chalisa, पारसनाथ चालीसा, Parasnath Chalisa, पारसनाथ चालीसा लिरिक्स, Parasnath Chalisa Lyrics.
- श्री महावीर चालीसा, Shri Mahaveer Chalisa, महावीर चालीसा इन हिंदी, Mahaveer Chalisa In Hindi, महावीर चालीसा लिखा हुआ, Mahavir Chalisa Likha Hua.
- श्री आदिनाथ चालीसा, Shri Adinath Chalisa In Hindi, आदिनाथ चालीसा, Adinath Chalisa, Aadinath Chalisa, आदिनाथ जैन चालीसा, Adinath Bhagwan Chalisa.
- मुनिसुव्रत चालीसा, Munisuvrat Chalisa, श्री मुनिसुव्रतनाथ चालीसा, Munisuvrat Nath Chalisa, सुव्रतनाथ जैन चालीसा, Subratnath Jain Chalisa.