health benefits of ice apple tadgola

ताड़गोला फल, Tadgola Fruit, ताड़गोला फल के फायदे, Talfadi, Tadgola in Hindi, Tadi Fruit, Taadgola, Taad Ka Phal, Tar Ka Fal, Tadgola Benefits, Tadgola Fruit in Hindi, Ice Apple Fruit in Hindi, Taad Ka Fruit, ताड़ का फल खाने के फायदे, आइस एप्पल, Tadgola Fruit, Taad Ka Phal, Ice Apple Tadgola, Ice Apple in Hindi, Ice Apple Benefits, Taal Fruit in Hindi, Tadfali Fruit in Hindi, Taar Ka Phal, Tadgola Fruit Benefits

ताड़गोला फल, Tadgola Fruit, ताड़गोला फल के फायदे, Talfadi, Tadgola in Hindi, Tadi Fruit, Taadgola, Taad Ka Phal, Tar Ka Fal, Tadgola Benefits, Tadgola Fruit in Hindi, Ice Apple Fruit in Hindi, Taad Ka Fruit, ताड़ का फल खाने के फायदे, आइस एप्पल, Tadgola Fruit, Taad Ka Phal, Ice Apple Tadgola, Ice Apple in Hindi, Ice Apple Benefits, Taal Fruit in Hindi, Tadfali Fruit in Hindi, Taar Ka Phal, Tadgola Fruit Benefits

परिचय – ताड़गोले का फल (health benefits of ice apple/tadgola)

फलों का सेवन ना सिर्फ हमें स्वस्थ बनाता है बल्कि बॉडी को पोषक तत्‍व भी देता है. अगर आप भी फलों के शौकिन हैं तो यह खबर खास आपके लिए है, क्योंकि आज हम आपके लिए एक खास फल लेकर आए हैं. यह फल गर्मियों के दिनों के लिए बेहद फायदेमंद है. ये ठंडक व ताजगी का अहसास कराने के साथ ही आपको कई तरह की गंभीर बीमारियों से भी बचाता है। हम बात कर रहे हैं भारत के तटीय क्षेत्रों जैसे-महाराष्ट्र के कोंकण गोवा और दक्षिण भारत जैसे दूसरे राज्यों में पाए जाने वाले ताड़गोला की. ताड़गोला को आइस एप्‍पल के नाम से भी जाना जाता है।
ताड़गोला में पानी की अधिक मात्रा होने की वजह से यह हमारे शरीर को हाइड्रेटेड रखता है. यह फल इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है. इसमें विटामिन बी, आयरन, पोटैशियम, जिंक, फॉस्फोरस और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. खनिजों और विटामिन्स से भरपूर यह फल डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. तो फिर देर किस बात की आइए जानते हैं लीची की तरह दिखने वाले ताड़गोला फल से होने वाले फायदो के बारे में.  health benefits of ice apple tadgola palm fruit

पोषक तत्व – ताड़गोला के एक क्यूब में पाए जाने वाले पोषक तत्व

1. प्रोटीन 1 ग्राम
2. पानी 77 ग्राम
3. कार्बोहाइड्रेट 21 ग्राम
4. कैल्शियम 9 मिलीग्राम
5. फ़ॉस्फ़ोरस 33 मिलीग्राम
6. थायमिन .04 मिलीग्राम पाई जाती है.

फायदे – ताड़गोला / आइस एप्‍पल के फायदे

एनर्जी बढ़ाने में फायदेमंद
गर्मियों के मौसम में हमारे शरीर से काफी पसीना निकलता है और शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इसके चलते थकान और कमजोरी बहुत ज्‍यादा महसूस होती है। ऐसे में आपको ताड़गोले का सेवन करना चाहिए क्‍योंकि इसमें मौजूद हाई कैलोरी के साथ भरपूर मात्रा में मिनरल की मौजूदगी शरीर को तुरंत एनर्जी देती है. इस फल को खाने से आपका शरीर तरोताजा बना रहता है।
पेट के लिए असरदार फल
ताड़गोले के फल में विटामिन बी-12 पाया जाता है जो एसिडिटी की समस्या से छुटकारा दिलाता है। यह बॉडी में पानी की कमी को दूर कर टॉक्सिन को बाहर निकालता है जिससे आपका डाइजेशन ठीक तरीके से काम करता है और पेट की लगभग सभी समस्‍याओं से में राहत पहुंचाता है। गर्मियों में इसके रस का सेवन रेगुलर करना चाहिए।
महिलाओं के लिए खासतौर पर फायदेमंद (Tadgola Ice Apple Benefits for Women)
ताड़गोले का फल खाने से महिलाओं को वाइट डिस्‍चार्ज की समस्‍या से छुटकारा मिलता है क्‍योंकि इसमें फॉस्‍फोरस और कैल्‍शियम की भरपूर मात्रा होती है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को यदि पेट संबंधित या कब्ज की परेशानी हो तो, उन्हें ताड़गोला फल को अपनी डायट में शामिल करना चाहिए. हालांकि डायट में शामिल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

ताड़गोले के फल अन्‍य फायदे 

1- इस फल का सेवन करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है। और दिल की बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है.
1- इस फल को खाने से आंखों से संबंधित परेशानियां भी दूर होती हैं। और आंखों की रोशनी तेज होती है.
3- ताड़गोला में पोटैशियम की भरपूर मात्रा होने के कारण यह लिवर को साफ करने और बॉडी को डीटॉक्स करने मे मदद करता है.इसके अलावा यह आपकी स्किन के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है.
4- ताड़गोला में विटामिन बी12 पाया जाता है, जो एसिडिटी की समस्या से राहत देने में फायदेमंद होता है।
5- एक ताड़गोला में 77 ग्राम पानी होता है जो गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के साथ ही डिहाइड्रेशन ही समस्या को खत्म करने में मदद करता है।
6- ताड़गोला में हाई कैलोरी होती है जिसके सेवन से गर्मी के दिनों में होने वाली थकान से राहत मिलती है। इसे खाने से शरीर को इंस्टेट एनर्जी मिलती है।
7- गर्भवती महिलाएं या जिन्हें पेट संबंधित परेशानी जैसे कब्ज आदि हो, तो वे भी ताड़गोला फल को अपनी डायट में शामिल कर सकते है, इससे उन्हें फायदा होगा। हालांकि गर्भवती महिलाएं इसके सेवन से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
8- ताड़गोला में पोटैशियम की भरपूर मात्रा होने के कारण यह लिवर को साफ करने और बॉडी को डीटॉक्स करने में मदद करता है।
9- महिलाओं में वाइट डिस्चार्ज की समस्या को कम करने के लिए ताड़गोले का सेवन किया जा सकता है। इसमें मौजूद कैल्शियम और फॉस्फोरस इस समस्या से आराम दिलाने में मदद करते हैं।

ताड़गोला फल, Tadgola Fruit, ताड़गोला फल के फायदे, Talfadi, Tadgola in Hindi, Tadi Fruit, Taadgola, Taad Ka Phal, Tar Ka Fal, Tadgola Benefits, Tadgola Fruit in Hindi, Ice Apple Fruit in Hindi, Taad Ka Fruit, ताड़ का फल खाने के फायदे, आइस एप्पल, Tadgola Fruit, Taad Ka Phal, Ice Apple Tadgola, Ice Apple in Hindi, Ice Apple Benefits, Taal Fruit in Hindi, Tadfali Fruit in Hindi, Taar Ka Phal, Tadgola Fruit Benefits

स्वास्थ्य से सम्बंधित आर्टिकल्स – 

  1. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses in Hindi, बेकासूल, बीकोस्यूल्स कैप्सूल
  2. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग
  3. कॉम्बिफ्लेम टेबलेट की जानकारी इन हिंदी, कॉम्बिफ्लेम टेबलेट किस काम आती है, Combiflam Tablet Uses in Hindi, Combiflam Syrup Uses in Hindi
  4. अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद ब्लीडिंग होती है, अनवांटेड किट खाने की विधि Hindi, अनवांटेड किट ब्लीडिंग टाइम, अनवांटेड किट की कीमत
  5. गर्भाशय को मजबूत कैसे करे, कमजोर गर्भाशय के लक्षण, गर्भाशय मजबूत करने के उपाय, बच्चेदानी का इलाज, बच्चेदानी कमजोर है, गर्भाशय योग
  6. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान
  7. माला डी क्या है, Mala D Tablet Uses in Hindi, माला डी कैसे काम करती है, Maladi Tablet, माला डी गोली कब लेनी चाहिए
  8. Unienzyme Tablet Uses in Hindi, Unienzyme गोली, यूनिएंजाइम की जानकारी, यूनिएंजाइम के लाभ, यूनिएंजाइम के फायदे,यूनिएंजाइम का उपयोग
  9. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना
  10. हिंदी बीपी, उच्च रक्तचाप के लिए आहार, High Blood Pressure Diet in Hindi, हाई ब्लड प्रेशर में क्या नहीं खाना चाहिए, हाई ब्लड प्रेशर डाइट
  11. क्या थायराइड लाइलाज है, थ्रेड का इलाज, थायराइड क्‍या है, थायराइड के लक्षण कारण उपचार इलाज परहेज दवा,  थायराइड का आयुर्वेदिक
  12. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट
  13. हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण और उपचार, हाई ब्लड प्रेशर, बीपी हाई होने के कारण इन हिंदी, हाई ब्लड प्रेशर १६० ओवर ११०, बीपी हाई होने के लक्षण
  14. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण
  15. योग क्या है?, Yoga Kya Hai, योग के लाभ, योग के उद्देश्य, योग के प्रकार, योग का महत्व क्या है, योग का लक्ष्य क्या है, पेट कम करने के लिए योगासन, पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्‍ट योगासन