Din Mein Nind Kyon Aati Hai,नींद की बीमारी के लिए जिम्मेदार कारक

दिन में नींद क्यों आती है, Din Me Nind Aana, अधिक नींद,  हाइपरसोम्निया के लक्षण, कारण, इलाज, Hypersomnia, दिन में नींद आने के कारण, दिन में नींद आना, Nind Aati Hai, Din Mein Neend Kyun Aati Hai, दोपहर में नींद क्यों आती है, Din Mein Nind Kyon Aati Hai, Din Me Nind Ko Kaise Bhagaye, Din Me Need Kyo Aati Hai, Din Me Neend Kaise Bhagaye, मुझे हमेशा नींद क्यों आती है, Din Bhar Nind Kyon Aati Hai, दिनभर नींद आना, Office Me Nind Aaye to Kya Kare, दिन में नींद क्यों आती है कारण और इलाज

दिन में नींद क्यों आती है, Din Me Nind Aana, अधिक नींद,  हाइपरसोम्निया के लक्षण, कारण, इलाज, Hypersomnia, दिन में नींद आने के कारण, दिन में नींद आना, Nind Aati Hai, Din Mein Neend Kyun Aati Hai, दोपहर में नींद क्यों आती है, Din Mein Nind Kyon Aati Hai, Din Me Nind Ko Kaise Bhagaye, Din Me Need Kyo Aati Hai, Din Me Neend Kaise Bhagaye, मुझे हमेशा नींद क्यों आती है, Din Bhar Nind Kyon Aati Hai, दिनभर नींद आना, Office Me Nind Aaye to Kya Kare, दिन में नींद क्यों आती है कारण और इलाज

Din Mein Nind Kyon Aati Hai, Hypersomnia

दिन में नींद आना, Din Me Nind Aana

सुबह के 11 बजते-बजते अगर आपको भी नींद घेर लेती है तो इसकी वजह सिर्फ रात में ठीक से नींद न आना नहीं, कुछ और भी है। हो सकता है कि आपको सेहत से जुड़ी कोई समस्या हो, जिसके बारे में आपको पता न हो और दिन में नींद आने को आप अपनी आदत या फिर आलस का नाम देकर हल्के में ले रहे हों. अगर वाकई आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको जरा ठहर जाना चाहिए और अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव करना चाहिए. अगर हम पौष्टिक खाएं और सेहतमंद नींद लें, तो भला दिन में नींद का क्या काम? दिन में उबासी लेने और नींद के झोंकों से खुद को बाहर निकालने के लिए यहां दी जा रही जानकारियों पर गौर फरमाइये-

दिन में नींद क्यों आती है, Din Me Nind kyo Aati Hai?

अधिक नींद आना या दिन में नींद आने का एक कारण हाइपरसोम्निया भी हो सकता है. हाइपरसोम्निया (अधिक नींद), नींद का एक विकार है जिसके कारण व्यक्ति को दिन में बहुत नींद आती है। इसे दिन में अत्यधिक नींद आना या ईडीएस कहा जाता है। हाइपरसोम्निया (अधिक नींद) से पीड़ित व्यक्ति को सतत नींद की ज़रूरत महसूस होती है और शायद ही कभी पूरी तरह से उसे आराम महसूस हो पाता है। इस विकार के कारण व्यक्ति को सामान्य से ज्यादा जल्दी नींद आ जाती है और रोजाना के कामों में समस्या होती है। कभी-कभी हाइपरसोम्निया (अधिक नींद) एक ज्ञात कारण के बिना विकसित हो सकती है, यह एक ऐसी स्थिति होती है जिसे इडियोपैथिक हाइपरसोम्निया (अधिक नींद) कहा जाता है।
नींद के अध्ययन का इस्तेमाल यह आंकलन करने के लिए किया जाता है कि कहीं दिन के समय में अत्यधिक नींद, हाइपरसोम्निया (अधिक नींद) या नींद की बीमारी के कारण तो नहीं आती है। नींद की बीमारी की पहचान तब होती है, जब एक व्यक्ति सामान्य तौर से ज्यादा सोने आरईएम स्तर में प्रवेश करता है।

हाइपरसोम्निया (अधिक नींद) के लक्षण

  1. दिन में अधिक नींद आना
  2. उठने या जागते रहने में परेशानी होना
  3. जागने के बाद मदहोश या उलझन महसूस करना
  4. रात में अधिक देर तक सोना या दिन में अधिक झपकी लेना
  5. नींद के बाद बेचैनी महसूस होना
  6. मस्तिष्क का थकान
  7. कम ऊर्जावान या सुस्ती महसूस करना
  8. काम करने में समस्या

हाइपरसोम्निया (अधिक नींद) का कारण

कई प्रकार के कारक नींद से जागने के चक्र को प्रभावित कर सकते हैं और हाइपरसोम्निया (अधिक नींद) की समस्या पैदा कर सकते हैं। जैसे:

  1. एक ट्यूमर, आघात, सर्जरी, रेडिएशन, या सिर के आघात के प्रभाव
  2. मस्तिष्क की चोट
  3. कॉर्टिकोस्टेरॉयड या दर्द की दवाएं जैसी दवाइयां
  4. हार्मोन बदलाव
  5. उदासी की बीमारी या चिंता
  6. शराब या दवा का दुरुपयोग

कारण – दिन में नींद आने का सामान्य कारण क्या है?

आपके शरीर में एक घड़ी है जो दिन और रात का अंतर समझती है। जो लोग रात को जागने का समय समझते हैं उनकी बॉडी कंफ्यूज़ हो जाती है इस वजह से दिन को सोने का समय करार कर आपको सिग्नल देती रहती है। आयुर्वेद कहता है कि इसके कई कारण हो सकते हैं कि आपको पूरे दिन थकान या नींद लगती है. हो सकता है कि आपके अंदर शारीरिक बदलाव हो रहे हों या फिर दिमागी तनाव हो.
रात में न सोना
रात में जागते वक्त आपको इस बात का पता नहीं रहता कि अगले दिन आपका क्या हाल होने वाला है। आपको रात में नींद आ रही है और आप नींद को त्याग काम करने की कोशिश कर रहे हैं। अभी काम हाथ में ही है और आप को किसी ने और काम दे दिया और आपने पूरी रात जागरण कर काम करने में बिता दी. रात भर जागने की वजह से दिन में नींद आना एक सामान्य सी बात है.
तनाव, अवसाद, क्रोध
तनाव, अवसाद, क्रोध आदि जैसी चीज़ें नींद के पैटर्न पर बहुत प्रभाव डालती हैं. ये आपको थका देती हैं, जिससे रात को आप ठीक प्रकार से नहीं सो पाते, और दिन में नींद आती है.
कोई छुपी हुई बीमारी
कुछ बीमारियां जैसे, मधुमेह आदि शरीर को अंदर से कमजोर बना देती हैं और जिससे दिनभर नींद आती है. अच्‍छा है कि आप अपना ठीक से ट्रीटमेंट करवाएं और स्‍वस्‍थ रहें.
कुछ लोगों का शरीर ही ऐसा होता है
आयुर्वेद के अनुसार अगर आप कफ दोष वाले हैं तो आप के अंदर शुरु से ही आलस भरा रहेगा. अगर आप भी ऐसी कैटेगरी में आते हैं तो कोशिश करें कि रात को जल्‍दी सो जाएं जिससे आपकी नींद ठीक तरह से पूरी हो सके और दिन में नींद ना आए.
लैपटॉप और मोबाइल
सुनने में साधारण लगता है लेकिन यह महत्वपूर्ण है। आपकी देर रात तक मोबाइल और लैपटॉप में घुसने की आदत आपको परेशानी में डाल रही है। यह आपके शरीर को एनएक्टिव बना रही है वहीं आपके दिमाग को आराम नहीं करने दे रही। इनमें उलझने के बाद आपको समय का भी ख्याल नहीं रहता, आप रातभर जागते रहते हैं और आपको दिन में नींद आती है, जिसकी वजह से आप पूरा दिन सोने में बिता देते हैं.

दिन में नींद ना आये इसके लिए क्या करें

लंच के बाद लोगों को अक्सर नींद की श‍िकायत रहती है. ऐसा कई वजहों से हो सकता है, मसलन, हेवी लंच, रात में नींद पूरी न हुई हो, बहुत ज्यादा थक रहे हाें या कोई मरीज हों आदि. लेकिन आप हमेशा अटेंटिव रहने के लिए निम्लिखित सलूशन फॉलो कर सकते है।

  • कुछ देर टहलें।
  • अपनी मानसिक शक्तियो को केंद्रित करें।
  • चाय-कॉफी पीयें लेकिन बहुत ज्यादा कैफीनयुक्त पेय पदार्थों का सेवन न करे।
  • खुद का ध्यान बटायें, आप कितने थके हुए है इस पर ध्यान केंद्रित करने कि बजाय अपने काम पर ध्यान लगाने की कोशिश करे।
  • हल्का भोजन खायें।
  • किसी को फ़ोन लगाएँ या फिर फॅमिली मेंबर से बात कर ले।
  • पानी पिएँ , पानी की कमी से आपको सुस्ती आ सकती सकते है और पानी पीना जागने में मददगार हो सकता है।
  • स्ट्रेचिंग (streching) वाले व्यायाम करें।
  • अपने चेहरे पर ठंडा पानी छिड़कें।
  • म्यूजिक सुनें – म्यूजिक आपको रिफ्रेश करने में मदद करेगा।

अच्छी नींद के लिए क्या करें?

जीवन में सकारात्‍मकता लाएं
कई लोग शुरु से ही आलसी होते हैं और उनके जीवन का नजरिया हमेशा ही नकारात्‍मक होता है. ऐसे लोगों को अपने रूटीन में योगा, ध्‍यान मेडिटेशन को शामिल करना चाहिए जिससे उनके जीवन में सकारात्‍मकता आ सके और रात में सही वक्त पर अच्छी नींद आ सके.
सोने के पहले भारी एक्ससाइज़ न करें
सोने के पहले भारी एक्ससाइज़ न करें। इससे आपका शरीर जरूरत से अधिक थक जाएगा, दर्द करेगा और दिमाग को अलर्ट होने के संकेत जाते हैं, जिसके बाद नींद लगना मुश्किल हो जाता है.
कमरे की लाइट हल्की रखें
अपनी आदत के अनुसार अपना कमरा रखें फिर भी अंधेरा या कम रोशनी अच्छी नींद में मददगार है। यह उन तरीकों में शामिल है जिसके अनुसार आप कम घंटों में अच्छी नींद का एहसास ले सकते हैं। कम लाइट में स्लीप हॉर्मोन मेलाटिन निकलता है और आप गहरी नींद में सोते हैं।
सोने और जागने का एक समय तय करें
जैसा कि आपको पहले से पता है कि आपके शरीर की घड़ी हर वक्त का ख्याल रखती है। इसे आपके सही समय पर सोने और जागने का समय भी नोट करने दें। इस दौरान आपकी नींद बहुत गहरी होगी और दिन की नींद तो भूल ही जाएंगे।
सोने से पहले अपनी एक्टिविटी चुने
कुछ लोग सोने के पहले नहाने से चैन की नींद सोते हैं। कुछ को किताब पढ़ने से आती है अच्छी नींद और कुछ के लिए संगीत की मधुरता जरूरी है। आपकी आदत क्या है वही आदत डाल लें और उस पर अमल करें। दिन में नींद से बचने का बढ़िया उपाय है।
नींद के समय की तरह खाने का वक्त निश्चित करें
आपका खाना सोने के ठीक पहले न हो। खाने और सोने में लगभग 2 घंटे का फर्क रखें, यानी सोने से 2 घंटे पहले ही भोजन कर लें। खाना ऐसा हो कि आपको अजीब एहसास न होता रहे, मिर्च मसालों और तैलीय खाने के कारण आपको करवटें न बदलते रहना पड़े। रात के समय में सोने से पहले लाइट फूड लेना ठीक होगा जिससे पेट को आराम लगे और आप चैन की नींद सोएं।

दिनभर फ्रेश फील करने के टिप्‍स

अगर दिन में बहुत नींद आ रही है तो आधे घंटे की झपकी ले सकते हैं. अपच की वजह से आपको नींद और थकान महसूस हो सकती है. ऐसे में अपने आहार में अदरक और काली मिर्च को जगह दें. आप चाहें तो बिना दूध वाली अदरक की चाय पी सकते हैं. नियमित व्‍यायाम करें, जिससे शरीर में ऑक्‍सीजन की मात्रा बढे़ और आप फ्रेश फील करें.

  • अपने कमरे की खिड़कियां और दरवाजे हमेशा खुले रखें, जिससे फ्रेश हवा और रौशनी आए. इससे आप हमेशा ऊर्जा से भरे रहेंगे.
  • कुर्सी पर हमेशा सीधे और अलर्ट बैठें.
  • योगा और प्रणायाम करें. इससे आप एनर्जी से भर उठेंगे.
  • पोषण युक्‍त खाद्य पदार्थों का सेवन करें.
  • अपने डाएट में फलों को शामिल करें.

हाइपरसोम्निया (अधिक नींद) का इलाज और दवाई

ध्यान और सतर्कता बढ़ाने के लिए चिकित्सक उत्तेजक दवाई जैसे कि मोडाफिनिल (Provigil® (प्रोविजिल)) या मेथिलफिनेट (Ritalin® (रिटालिन)) लेने की सलाह दे सकते हैं। मरीजों को दवा चिकित्सक के बताए अनुसार लेनी चाहिए और दवा की खुराक या दवा लेने के समय में कोई बदलाव करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से बात करनी चाहिए।

स्वास्थ्य से सम्बंधित आर्टिकल्स – 

  1. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses in Hindi, बेकासूल, बीकोस्यूल्स कैप्सूल
  2. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग
  3. कॉम्बिफ्लेम टेबलेट की जानकारी इन हिंदी, कॉम्बिफ्लेम टेबलेट किस काम आती है, Combiflam Tablet Uses in Hindi, Combiflam Syrup Uses in Hindi
  4. ज्यादा नींद आने की वजह, Jyada Nind Kyon Aati Hai, ज्यादा नींद आना के कारण, ज्यादा नींद आना, शरीर में सुस्ती, शरीर में थकावट
  5. अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद ब्लीडिंग होती है, अनवांटेड किट खाने की विधि Hindi, अनवांटेड किट ब्लीडिंग टाइम, अनवांटेड किट की कीमत
  6. गर्भाशय को मजबूत कैसे करे, कमजोर गर्भाशय के लक्षण, गर्भाशय मजबूत करने के उपाय, बच्चेदानी का इलाज, बच्चेदानी कमजोर है, गर्भाशय योग
  7. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान
  8. माला डी क्या है, Mala D Tablet Uses in Hindi, माला डी कैसे काम करती है, Maladi Tablet, माला डी गोली कब लेनी चाहिए
  9. Unienzyme Tablet Uses in Hindi, Unienzyme गोली, यूनिएंजाइम की जानकारी, यूनिएंजाइम के लाभ, यूनिएंजाइम के फायदे,यूनिएंजाइम का उपयोग
  10. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना
  11. हिंदी बीपी, उच्च रक्तचाप के लिए आहार, High Blood Pressure Diet in Hindi, हाई ब्लड प्रेशर में क्या नहीं खाना चाहिए, हाई ब्लड प्रेशर डाइट
  12. क्या थायराइड लाइलाज है, थ्रेड का इलाज, थायराइड क्‍या है, थायराइड के लक्षण कारण उपचार इलाज परहेज दवा,  थायराइड का आयुर्वेदिक
  13. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट
  14. हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण और उपचार, हाई ब्लड प्रेशर, बीपी हाई होने के कारण इन हिंदी, हाई ब्लड प्रेशर १६० ओवर ११०, बीपी हाई होने के लक्षण
  15. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण
  16. योग क्या है?, Yoga Kya Hai, योग के लाभ, योग के उद्देश्य, योग के प्रकार, योग का महत्व क्या है, योग का लक्ष्य क्या है, पेट कम करने के लिए योगासन, पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्‍ट योगासन

दिन में नींद क्यों आती है, Din Me Nind Aana, अधिक नींद, हाइपरसोम्निया के लक्षण, हाइपरसोम्निया के कारण, हाइपरसोम्निया का इलाज, Hypersomnia, Hypersomnia Ke Karan, Hypersomnia Ke Lakshan, Hypersomnia Ke Upay, दिन में नींद आने के कारण, दिन में नींद आना, Nind Aati Hai, Din Mein Neend Kyun Aati Hai, दोपहर में नींद क्यों आती है, Din Mein Nind Kyon Aati Hai, Din Me Nind Ko Kaise Bhagaye, Din Me Need Kyo Aati Hai, Din Me Neend Kaise Bhagaye, मुझे हमेशा नींद क्यों आती है, Din Bhar Nind Kyon Aati Hai, दिनभर नींद आना, Office Me Nind Aaye to Kya Kare, दिन में नींद क्यों आती है कारण और इलाज