kids_education_tips

बच्चों को क्या खाना चाहिए, बच्चों के तेज दिमाग के लिए, बच्चों के लिए हेल्दी खाना, बच्चों के दिमाग कैसे तेज करें, बच्चों के लिए पौष्टिक आहार, कमजोर बच्चों की डाइट, Baccho Ko Kya Khilana Chahiye, Baccho Ke Dimag Kaise Tej Kare, Baccho Ke Dimag Kaise Tej Kare, Baccho Ke Liye Healthy Diet, Baccho Ka Aahar

बच्चों को क्या खाना चाहिए, बच्चों के तेज दिमाग के लिए, बच्चों के लिए हेल्दी खाना, बच्चों के दिमाग कैसे तेज करें, बच्चों के लिए पौष्टिक आहार, कमजोर बच्चों की डाइट, Baccho Ko Kya Khilana Chahiye, Baccho Ke Dimag Kaise Tej Kare, Baccho Ke Dimag Kaise Tej Kare, Baccho Ke Liye Healthy Diet, Baccho Ka Aahar

बच्चों का दिमाग कैसे तेज करें

आज के समय में बच्चों के कुशल स्वास्थ्य के साथ-साथ उनमें तेज दिमाग होना भी बहुत मायने रखता है. बच्चे के जन्म के साथ ही माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा स्वस्थ और बुद्धिमान हो. कुछ बच्चे बहुत होशियार और दिमाग वाले होते हैं, तो कुछ दिमाग से बहुत कमजोर रह जाते हैं. जिस वजह से वह बढ़ाई-लिखाई के मामले में बहुत पीछे रह जाते हैं. जिसे देखकर माता-पिता का मन बैचेन रहता है और वे अपने बच्चे को तेज दिमाग देने के लिए कई तरीकों की खोज में जुट जाते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा है? आप भी अपने बच्चे को तेज दिमाग देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बच्चे की डाइट पर ज्यादा ध्यान देना होगा. बच्चे को ऐसी चीजें खिलानी होंगी जो उसके दिमाग के लिए बहुत लाभकारी हों. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ और खास तरीकों के बारे में बताएंगे जो बच्चे को तेज दिमाग देने और उसकी याददाश्त बढ़ाने में मददगार होंगे.

बच्चों के तेज दिमाग के लिए दिमागी कसरत है जरूरी

किसी भी बच्चे के दिमाग को तेज करने का सबसे प्रभावी तरीका होता है उसे नियमित रूप से दिमागी व्यायाम कराना. बच्चे को दिमागी कसरत कराने के लिए आप उसके साथ कोई भी खेल खेल सकते हैं. जैसे- क्विज, डिक्शनरी भरना या सही विकल्प चुनना आदि. इस तरह के सभी खेल दोस्तों की सहायता से आसानी से खेले जाते हैं. इससे बच्चे के दिमाग का विकास होगा और उसकी याददाश्त भी बढ़ेगी.

बच्चों के तेज दिमाग के लिए हेल्दी खाना

बादाम खाने से होगा दिमाग तेज

बादाम बच्चों के दिमाग के लिए लाभकारी होता है, इसमें कॉपर, विटामिन बी, कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, आयरन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. रात में सोने से पहले 5 बादाम पानी में भिगो दें. सुबह इनको छीलकर अच्छे से पीस लें और फिर इसे शहद के दूध के साथ रोजाना पीएं.

सोयाबीन का सेवन

सोयाबीन बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए फायदेमंद होता है. इसमें हार्मोन और विटामिन बी होते हैं जिन्हें फाइटोएस्ट्रोजेन भी कहा जाता है. सोयाबीन निर्मित पकवान खाने कमजोरी के साथ-साथ याददाश्त बढ़ती है. अपने बच्चे को हफ्ते में 2-3 बार सोयाबीन वाले खाने का सेवन करना चाहिए.

सेब का सेवन

सेब स्वादिष्ट होने के साथ-साथ आपकी सेहत को भी स्वस्थ रखता है. सेब खाने से आपको शारीरिक और दिमागी दोनों तरह ही ताकत मिलती है. इसमें कई पोषक तत्व, विटामिन और खनिज पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के साथ हमें बीमारियों से भी बचाते हैं. रोजाना सुबह खाली पेट सेब का सेवन करने से दिमाग की कोशिकाएं सही तरीके से काम करती हैं, जिससे हमारी सोचने और समझने की शक्ति बढ़ती है.

घी का सेवन

घी का सेवन करने से ताकत मिलती है, यह दिमाग के लिए भी बहुत लाभकारी होता है. घी और मक्खन वसा से भरपूर होते हैं. बच्चों को नियमित रूप से इसका सेवन करना चाहिए. इसका सेवन सब्जी या रोटी में मिलाकर आसानी से किया जा सकता है.

पालक का सेवन

पालक का सेवन करने से शरीर में आयरन की कमी पूरी होती है. ये बच्चे की याददाश्त बढ़ाने में भी मदद करता है. इसमें मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन बी, ई और इसके अलावा कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो मस्तिष्क को तेज बनाने में सहायक होते हैं और हमें बीमारियों से भी दूर रखते हैं.

क्रीम दूध का सेवन

क्रीम दूध को बच्चे की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसमें पर्याप्त वसा पाया जाता है, जो बच्चों का वजन बढ़ाने में बहुत फायदेमंद होता है. बच्चा अगर दूध पीने से मना करता है, तो उसे चॉकलेट पाउडर मिलाकर भी इसका सेवन करा सकते हैं.

गाजर और पत्तागोभी

गाजर और पत्तागोभी बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी के लिए लाभकारी होता है. इन्हें अपने आहार में जरूर शामिल करना चाहिए. ये बच्चे की सेहत और दिमाग के लिए फायदेमंद होता है. इसका सलाद बनाकर हरा धनिया, सेंधा नमक, काली मिर्च और नींबू का रस डालकर भी सेवन किया जा सकता है.

बनाना शेक है स्वादिष्ट और लाभकारी

बनाना शेक को बच्चे बहुत पसंद करते हैं. ये स्वादिष्ट के साथ-साथ उनके लिए सेहत और दिमाग के लिए लाभकारी होता है. इसे ऊर्जा का एक उत्कृष्ट स्रोत माना जाता है. कमजोर बच्चों के लिए यह बहुत फायदेमंद साबित होता है. बनाना शेक या दूध और केला बच्चे को खिलाने से उनका वजन भी बढ़ता है.

पौष्टिक आहार है बेहद जरूरी

पौष्टिक आहार का सेवन शरीर के लिए उतना ही जरूरी होता है जितना कि मानसिक विकास के लिए. अगर बच्चों को नियमित रूप से उचित पौष्टिक आहार खिलाया जाता है, तो उनका मस्तिष्क तेजी से विकसित होता है, और जिससे उनका दिमाग भी बेहद मजबूत होता है.

स्वास्थ्य से सम्बंधित आर्टिकल्स – 

  1. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses in Hindi, बेकासूल, बीकोस्यूल्स कैप्सूल
  2. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग
  3. ज्यादा नींद आने की वजह, Jyada Nind Kyon Aati Hai, ज्यादा नींद आना के कारण, ज्यादा नींद आना, शरीर में सुस्ती, शरीर में थकावट
  4. अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद ब्लीडिंग होती है, अनवांटेड किट खाने की विधि Hindi, अनवांटेड किट ब्लीडिंग टाइम, अनवांटेड किट की कीमत
  5. गर्भाशय को मजबूत कैसे करे, कमजोर गर्भाशय के लक्षण, गर्भाशय मजबूत करने के उपाय, बच्चेदानी का इलाज, बच्चेदानी कमजोर है, गर्भाशय योग
  6. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान
  7. माला डी क्या है, Mala D Tablet Uses in Hindi, माला डी कैसे काम करती है, Maladi Tablet, माला डी गोली कब लेनी चाहिए
  8. Unienzyme Tablet Uses in Hindi, Unienzyme गोली, यूनिएंजाइम की जानकारी, यूनिएंजाइम के लाभ, यूनिएंजाइम के फायदे,यूनिएंजाइम का उपयोग
  9. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना
  10. हिंदी बीपी, उच्च रक्तचाप के लिए आहार, High Blood Pressure Diet in Hindi, हाई ब्लड प्रेशर में क्या नहीं खाना चाहिए, हाई ब्लड प्रेशर डाइट
  11. क्या थायराइड लाइलाज है, थ्रेड का इलाज, थायराइड क्‍या है, थायराइड के लक्षण कारण उपचार इलाज परहेज दवा,  थायराइड का आयुर्वेदिक
  12. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट
  13. हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण और उपचार, हाई ब्लड प्रेशर, बीपी हाई होने के कारण इन हिंदी, हाई ब्लड प्रेशर १६० ओवर ११०, बीपी हाई होने के लक्षण
  14. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण
  15. योग क्या है?, Yoga Kya Hai, योग के लाभ, योग के उद्देश्य, योग के प्रकार, योग का महत्व क्या है, योग का लक्ष्य क्या है, पेट कम करने के लिए योगासन, पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्‍ट योगासन

बच्चों को क्या खाना चाहिए, बच्चों के तेज दिमाग के लिए, बच्चों के लिए हेल्दी खाना, बच्चों के दिमाग कैसे तेज करें, बच्चों के लिए पौष्टिक आहार, कमजोर बच्चों की डाइट, Baccho Ko Kya Khilana Chahiye, Baccho Ke Dimag Kaise Tej Kare, Baccho Ke Dimag Kaise Tej Kare, Baccho Ke Liye Healthy Diet, Baccho Ka Aahar