VPN

VPN क्या है, वी पी एन क्या है, VPN हिंदी में, VPN का मतलब, VPN की फुल फॉर्म, What Is VPN , VPN In Hindi, VPN Means, Full Form Of VPN

VPN क्या है, वी पी एन क्या है, VPN हिंदी में, VPN का मतलब, VPN की फुल फॉर्म, What Is VPN , VPN In Hindi, VPN Means, Full Form Of VPN

VPN क्या है, वी पी एन क्या है
जैसा कि आज कल हम सभी लोग हर वक्त किसी ना किसी कारणों से इन्टरनेट पर एक्टिव रहते है. जिसके लिए हमें इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ती है. जब इंटरनेट स्पीड कम होने पर हम इंटरनेट की स्पीड देखने के लिए कोई Trick सर्च करते हैं तो VPN का नाम जरूर आता है और तब हम यह सोचते हैं कि यह VPN क्या है और यह काम कैसे करता है. इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट है जो इंडिया और दूसरे Country में बंद है तो इस तरह की वेबसाइट को अगर Access करना चाहते हैं तो या ब्लॉक वेबसाइट को ओपन करना चाहते हैं तो आप VPN का यूज कर सकते हैं.

आपको बता दें कि जब हम YouTube पर कोई video देख रहे हो या फिर कोई movie या music डाउनलोड कर रहे हो या फिर किसी वेबसाइट को search कर रहे हो. इन सारी applications को इस्तेमाल करने के लिए आपको इनमे sign in करना होता है और अपने personal details share करने होते है.अपनी details को online प्लेटफार्म पर डालना risky हो सकता है. आप आए दिन data breach की खबरे सुनते रहते होंगे जहाँ पर hackers या cyber criminals इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते है.आपकी details भी इस तरह के लोगो से सुरक्षित नहीं होती है. Hackers और snoopers हमेशा इस ताक में रहते है की कैसे आपके डाटा को चुराया जाए और इसके माध्यम से आपको blackmail किया जाए. लेकिन अब वक़्त के साथ इन्टरनेट पर भी सुरक्षा के लिए कई साधन मौजूद है और इन्ही में से एक है VPN.

VPN का फुल फॉर्म
VPN का फुल फॉर्म Virtual Private Network होता है. ये इन्टरनेट के उपर एक तरह का encrypted connection होता है.एक VPN आपको allow करता है की आप इन्टरनेट के उपर किसी दुसरे network के साथ एक secure connection बना सकते है. एक Virtual Private Network बहुत ही आसान और प्रभावकारी तरीका है जिसकी मदद से आप अपने internet traffic को सुरक्षित रख सकते है और अपनी identity को online private रख सकते है.यानि की कोई ये नहीं जान सकता है की आप कौन है और किस location से site को access कर रहे है.

हालाकि VPN को शुरुआत में business के नजरिये से बनाया गया था जहाँ पर इसकी मदद से इन्टरनेट पर business network को सुरक्षित connect किया जाता था लेकिन समय के साथ इसका उपयोग ब्यापक हो गया और आज के समय में ये बहुत ही पोपुलर है. अगर आप भी online ज्यादा से ज्यादा privacy चाहते है तो आप भी VPNs का इस्तेमाल कर सकते है.इस तकनीक की मदद से आप ना सिर्फ अपनी identity को online सुरक्षित रख सकते है बल्कि इसके साथ आप online होने वाली unethical activities से अपने आप को बचा सकते है.

VPN कैसे क्या करता है ये जानने से पहले हम जानेंगे की इन्टरनेट connection कैसे काम करता है और अगर हम उसमे VPN का इस्तेमाल करे तो वो कैसे काम करेगा. जब आप किसी वेबसाइट को search करते है और उसे access करते है तो आप उस site से internet service provider की मदद से जुड़ते है. जब आप उस site को access करते है तो आप उस वेबसाइट आपके unique IP address की वजह से identify होते है. इसका मतलब है आपका जो भी ट्रैफिक है उसे handle और direct आपका ISP कर रहा है और आप जो भी search कर रहे है उसका पता आपके IP address से पता चल जाता है.मतलब आपकी सारी activities को देखा जा सकता है.

जब आप अपने इन्टरनेट को VPN के साथ जोड़ देते है तो ये आपके लिए एक सुरक्षित connection बना देता है.भले ही अभी भी आपका ट्रैफिक आपके ISP के जरिये जा रहा होता है लेकिन अब वो आपके final destination के बारे में पता नहीं लगा सकता है. अब आप कोई भी वेबसाइट को visit करे वो आपके IP address को नहीं देख सकता है.उसे केवल वो IP address दिखता है जो आपके VPN सर्वर द्वारा प्रदान किया जाता है और वो भी लगातार बदलता रहता है.

अगर आप अपने कंप्यूटर पर VPN का इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले आपको एक अच्छा VPN Service Provider चुनना होगा और फिर अपने system के अनुसार VPN software को डाउनलोड करना होगा. Software को install करने के बाद आपको अपना VPN account बनाना है और उसमे login करना है.अब आप जब चाहे इसका इस्तेमाल कर सकते है और अपनी identity को छुपा सकते है.

आपको ब्राउज़र के उपर VPN का आप्शन दिखायी देगा जहाँ से आप जब चाहे VPN को on/off कर सकते है और साथ में अपने location को लगातार बदल सकते है. इसी तरह अगर आप अपने smartphone पर VPN का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप ये भी कर सकते है.इसके लिए आपको बस Playstore से उस VPN app को डाउनलोड करना है जिसका आपक इस्तेमाल करना चाहते है.

इसके बाद आपको उस app को install करना है और अपना account बना कर अपनी मनचाही location को set करना है और अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है और अपनी identity को private कर सकते है.

ये भी पढ़िए –

  1. ईएमआई क्या है, ईएमआई कैसे करें, ईएमआई लोन की अवधि, ईएमआई हिंदी में, EMI Kya Hai, EMI Kaise Kare, term of EMI loan, EMI In Hindi
  2. PUBG किस देश का गेम है, PUBG का मालिक कौन है, PUBG कहां खेला जाता है, PUBG के बारें में जानकारी हिंदी में, PUBG Kaun Se Desh Ka Game Hai
  3. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम
  4. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी
  5. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses in Hindi, बेकासूल, बीकोस्यूल्स कैप्सूल
  6. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग
  7. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान
  8. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना
  9. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट
  10. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण
  11. योग क्या है?, Yoga Kya Hai, योग के लाभ, योग के उद्देश्य, योग के प्रकार, योग का महत्व क्या है, योग का लक्ष्य क्या है, पेट कम करने के लिए योगासन, पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्‍ट योगासन