PhD

पीएचडी क्या होता है, पीएचडी कैसे करें?, पीएचडी करने के लिए योग्यता, पीएचडी की फीस, पीएचडी करने के फायदे, What Is PHD, How To Do PHD?, Qualifications To Do PHD, PHD Fees, Benefits Of PHD

पीएचडी क्या होता है, पीएचडी कैसे करें?, पीएचडी करने के लिए योग्यता, पीएचडी की फीस, पीएचडी करने के फायदे, What Is PHD, How To Do PHD?, Qualifications To Do PHD, PHD Fees, Benefits Of PHD

PHD क्या होता है
PHD एक कोर्स है जिसे आप विश्वविद्दयाल के माध्यम से कर सकते है. PHD का पूरा नाम (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) होता है. जब कोई व्यक्ति PHD कर लेता है तो उसके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है. PHD करने का मतलब होता है कि आपने ने उस विषय में विशेषज्ञता प्राप्त कर ली है. इसलिए आप उस विषय के विशेषज्ञ हो गए है. जिसके कारण PHD करने के बाद उस शख्स के नाम के आगे डॉ. लग जाता है. कई बार आपने देखा होगा कि कोई व्यक्ति डॉक्टर नही होते हुए भी अपने नाम के आगे डॉ. शब्द का प्रयोग करता है तो आपको बता दें कि ये इसलिए लगा होता है क्योंकि उस शख्स ने किसी विषय में विशेषज्ञता प्राप्त की होती है.

PHD कैसे करें?
पीएचडी करने के लिए आपको नीचे दी गई रूपरेखा और बातों का अवश्य ध्यान रखना हैं:
1- 12 वीं पास करे – सबसे पहले आपको 12 वीं पास होना चाहिए क्योंकि किसी भी तरह की डिग्री/कोर्स को पूरा करने के लिए हमें 12वीं कक्षा पास करना बेहद ही जरूरी होता है क्योंकि यहीं से आपके आगे का भविष्य तय होता है. प्रयास कीजिए कि आपके 12वीं में कम से कम 60% अंक जरूर आएं.
2- ग्रेजुएशन- 12 वीं क्लास पास करते हैं आपको ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई कर देना चाहिए, जिस भी विषय में आपकी रूचि हो आप उसमें ग्रेजुएशन हासिल कीजिए.यदि आप गवर्नमेंट कॉलेज चाहते हैं तो उसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और एंट्रेंस एग्जाम द्वारा आप अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री की पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं.
3- मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करें – जैसे ही आप अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेते हैं उसके तुरंत बाद ही आपको पोस्ट ग्रेजुएशन यानी मास्टर यानी मास्टर्स के लिए अप्लाई कर देना चाहिए और जैसे कि हमने आपको आपको ऊपर बताया जिस विषय में आपने ग्रेजुएशन करी है उसी विषय से मास्टर्स करें तभी आपको पीएचडी करने में फायदा मिलेगा. कोशिश करें कि मास्टर में आपके कम से कम 60% अंक तो आए ही हो वरना एंट्रेंस एग्जाम में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
4- UGC NET टेस्ट – जैसे ही आपकी मास्टर्स पूरी हो जाती है फिर उसके बाद आपको पीएचडी करने के लिए UGC NET एग्जाम देना होता है और इसे क्लियर करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. पहले यह एग्जाम नहीं होता था लेकिन अब पीएचडी करने के लिए इस एग्जाम को क्लियर करना अनिवार्य कर दिया गया है.
5- PhD एंट्रेंस एग्जाम: जैसे ही आप यूजीसी नेट परीक्षा में क्वालीफाई हो जाते हैं उसके बाद आप पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए योग्य हो जाते हैं. अब आप अपनी इच्छा अनुसार जिस भी कॉलेज में पीएचडी की पढ़ाई करना चाहते हैं उसमें एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन ले सकते हैं, सभी कॉलेज अपने अपने स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम कराते हैं और एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करना अनिवार्य है.

PHD करने के लिए योग्यता
1- अच्छे अंको से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करें और फिर उसके बाद ग्रेजुएशन करना होगा.
2- ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आपको मास्टर की डिग्री प्राप्त करनी होगी.
3- एंट्रेंस एग्जाम के लिए आपको कम से कम 55% या 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, यदि आपके 55% से नीचे आए तो आप पीएचडी नहीं कर पाएंगे. यह परसेंट सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अलग-अलग होती हैं.

PHD की फीस
आपके दिमाग में यह प्रश्न आ रहा होगा कि जब पीएचडी इतनी हाई लेवल लेवल डिग्री है तो उसकी फीस भी ज्यादा होगी, लेकिन हम आपको बता दें कि पीएचडी कोर्स कि फीस कोई फिक्स नहीं होती. यह जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में आप एडमिशन ले रहे हैं उस पर डिपेंड करता है.हालांकि अगर आप प्राइवेट कॉलेज से पीएचडी करते हैं तो स्वाभाविक है की फीस बहुत ज्यादा होगी और अगर गवर्नमेंट कॉलेज से पीएचडी करते हैं तो फीस कम होगी.

PHD करने के बाद क्या करें
1- आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना एक सफल करियर बना सकते हैं और प्रोफेसर के रूप में कार्य कर सकते है.
2- डेवलपमेंट सेंटर्स और मेडिकल रिसर्च में कार्य कर सकते है.
3- केमिस्ट्री में पीएचडी करने के बाद केमिकल रिसर्च सेंटर और लेबोरेट्रीज एनालिस्ट में जॉब कर सकते है.
4- न्यूट्रीशन में पीएचडी द्वारा साइंटिफिक एडवाइजर के तौर पर काम कर सकते है.
5- यदि आप सरकारी विभाग में एडवाइजरी पद पर काम करना चाहते हैं तो उसके लिए भी अप्लाई कर सकते है.
कहने का मतलब यह है कि पीएचडी करने के बाद हर एक क्षेत्र के द्वार आपके लिए खुले हैं जिसमें आप उच्च पद पर आसानी से जॉब हासिल कर सकते है.

PHD करने के फायदे
1- पीएचडी यानी डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी करने के बाद आपके नाम के आगे डॉ जुड़ जाता है जो आपके स्टेटस को और भी बढ़ा देता है.
2- आप किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय में चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट में आप लेक्चरर या प्रोफेसर पद के लिए आवेदन कर सकते है.
3- पीएचडी करने बाद आप उस विषय के विशेषज्ञ या उसके एक्सपर्ट कहलाएंगे.
4- पीएचडी एक उत्तरीय डिग्री होती है जिसे करने के बाद आप किसी भी शीर्ष या टॉप सरकारी या प्राइवेट कंपनी में हाई लेवल पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आपको वह जॉब मिलना लगभग तय होती है.
5- पीएचडी करने के बाद आप उस विषय पर एनालिसिस या रिसर्च कर सकते कर सकते हैं और एक नई खोज के निर्माता बन सकते है.

PHD के कुछ लोकप्रिय सब्जेक्ट
आप मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायो, फाइनेंस मैनेजमेंट, इकोनामी, फिजियोलॉजी, हिंदी, अंग्रेजी साहित्य, जियोग्राफी आदि विषयों में पीएचडी कर सकते है.

ये भी पढ़िए –

  1. ईएमआई क्या है, ईएमआई कैसे करें, ईएमआई लोन की अवधि, ईएमआई हिंदी में, EMI Kya Hai, EMI Kaise Kare, term of EMI loan, EMI In Hindi
  2. PUBG किस देश का गेम है, PUBG का मालिक कौन है, PUBG कहां खेला जाता है, PUBG के बारें में जानकारी हिंदी में, PUBG Kaun Se Desh Ka Game Hai
  3. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम
  4. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी
  5. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses in Hindi, बेकासूल, बीकोस्यूल्स कैप्सूल
  6. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग
  7. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान
  8. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना
  9. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट
  10. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण
  11. योग क्या है?, Yoga Kya Hai, योग के लाभ, योग के उद्देश्य, योग के प्रकार, योग का महत्व क्या है, योग का लक्ष्य क्या है, पेट कम करने के लिए योगासन, पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्‍ट योगासन