OTG cable

ओटीजी केबल क्या है, ओटीजी का फुल फॉर्म, ओटीजी केबल का उपयोग, ओटीजी केबल हिंदी में, What Is OTG Cable, Full Form Of OTG, Use Of OTG Cable, OTG Cable In Hindi

ओटीजी केबल क्या है, ओटीजी का फुल फॉर्म, ओटीजी केबल का उपयोग, ओटीजी केबल हिंदी में, What Is OTG Cable, Full Form Of OTG, Use Of OTG Cable, OTG Cable In Hindi

OTG Cable क्या है
OTG Cable एक तरह की केबल होती है, जिसका पूरा नाम on the go cable होता है अक्सर लोग इसे short में ओटीजी (OTG) केबल बोलते है उदहारण के तौर पे आप इसकी मदद से अपने स्मार्टफोन को USB Pen Drive के साथ connect करवा सकते है. जिससे कि आप stored Data को access कर सकते है. असल मे ये एक standard जिसके मदद से मोबाइल डिवाइस के बीच interact करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, आप USB OTG के मदद से एक मोबाइल डिवाइस को दूसरे मोबाइल डिवाइस को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इससे आप जुड़े device को master और slave की भूमिका भी प्रदान करता है . OTG केबल से आप स्मार्टफोन में लगा के keyboard एंड माउस भी यूज़ कर सकते है अभी और भी कुछ यूज़ कर सकते है पोस्ट पर बने रहिये हर एक एक चीज़ का खुलासा करेंगे.

OTG का फुल फॉर्म
OTG का फुल फॉर्म होता है ON THE GO

OTG केबल का उपयोग
1- Mobile में USB Keyboard का उपयोग
OTG Cable की सहायता से अपने USB Keyboard को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं और इसके बाद आप काफी आसानी से अपने मोबाइल में भी टाइप कर सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले अपने OTG Cable को अपने मोबाइल से कनेक्ट करें और इसके बाद उसमे अपने USB Keyoboard को ऐड कर दें. इसके बाद आप किसी भी टाइप बॉक्स में जाकर आप अपने कीबोर्ड के सहायता से अपने मोबाइल में भी टाइप कर सकते हैं. ये आपके ढेर सारे समय को बचाने में मदद करेगा.
2- Mobile में USB Mouse का उपयोग
आप अपने कंप्यूटर के USB माउस को अपने मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते हैं इस OTG Cable की सहायता से इसके बाद आप अपने मोबाइल में ठीक उसी तरह काम कर पाएंगे जिस तरह आप अपने कंप्यूटर में अपने माउस के द्वारा करते हैं. आप काफी आसानी से एरो को इधर उधर ले जाकर क्लिक करे सकते हैं और अपने मोबाइल को कंप्यूटर के जैसा उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले अपने OTG Cable को मोबाइल से जोड़ें और इसके बाद USB माउस को उससे कनेक्ट कर दें.
3- मोबाइल में Pendrive का उपयोग
अगर आपके Pendrive में को डॉक्यूमेंट ये कोई भी फाइल है और आप चाहते हैं कि इसे मोबाइल में ट्रान्सफर कर लिया जाये तो ये काम भी आप काफी आसानी से OTG Cable की मदद से कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए भी आप अपने OTG Cable को अपने मोबाइल से जोड़ने के बाद उसमे Pendrive को जोड़ दें इसके बाद अपने मोबाइल के फाइल में जाकर आप इसे कॉपी कर सकते हैं.
4- मोबाइल में USB LED Light का प्रयोग
आपने अगर USB Light के बारे में नहीं सुना है तो आप निचे के फिगर में इसे देख सकते हैं. आप इस USB LED Light की मदद से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से इसे ऑन करके काम कर सकते हैं. वैसे तो ये पहले सिर्फ लैपटॉप या कंप्यूटर में कनेक्ट कर सकते थे परन्तु आप OTG Cable के मदद से आप अपने मोबाइल में भी इसका प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने OTG Cable को अपने मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद इससे आप USB Light को कनेक्ट कर दें.
5- एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल को चार्ज करना
अगर आप कहीं दूसरी जगह गए हैं और आपके पास चार्जर नहीं है तो आप OTG Cable तथा USB Cable के मदद से आप किसी दुसरे मोबाइल से भी अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए आप जिस मोबाइल से अपने मोबाइल को चार्ज करना चाहते हैं उसमे OTG Cable कनेक्ट करें और इसके बाद उससे USB केबल कनेक्ट करने के बाद इसे अपने मोबाइल से कनेक्ट कर दें. इस प्रकार आपका मोबाइल चार्ज होने लग जायेगा.
6- मोबाइल में External Hard Drive का उपयोग
आप अपने मोबाइल में हार्ड ड्राइव भी कनेक्ट कर सकते हैं. आप सभी जानते हैं की कंप्यूटर के लिए हार्ड ड्राइव 500Gb, 1Tb तथा 2 Tb तक उपलब्ध है. इस External Hard Drive को आप OTG Cable की मदद से आप अपने मोबाइल में कनेक्ट कर सकते हैं तथा उससे फाइल को कॉपी पेस्ट तथा कुछ प्ले भी कर सकते हैं.
7- मोबाइल में USB Fan का उपयोग
अगर आपको गर्मी लग रही है तो आपका मोबाइल आपके लिए पंखा भी बन सकता है. बाजार में USB Fan उपलब्ध हैं जिसे आप अपने लैपटॉप से कनेक्ट करके आनंद उठा सकते हैं या फिर अपने कंप्यूटर को ठंढा रखने में इसका उपयोग कर सकते हैं. आप इसे OTG Cable की सहायता से अपने मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते हैं और इसके बाद इसको एन्जॉय कर सकते हैं. इसके लिए अपने फ़ोन से OTG Cable कनेक्ट करने के बाद आप उसमे USB Fan को कनेक्ट कर दें तथा एन्जॉय करें.
8- एक साथ दो Memory Card का प्रयोग
आपके मोबाइल में मेमोरी कार्ड के लिए पहले से ही स्लॉट होती है और अगर आप चाहते हैं कि एक ही बार में एक से अधिक मेमोरी कार्ड को अपने मोबाइल में प्रयोग करें तो इसके लिए आप OTG Cable का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने मोबाइल में OTG Cable को ऐड करने के बाद उसमे Card Reader की सहायता से अपने मेमोरी कार्ड को कनेक्ट करें तथा एन्जॉय करें एक ही साथ एक से अधिक मेमोरी कार्ड को अपने मोबाइल पर.
9- मोबाइल से Game Controller को कनेक्ट करना
अगर आपको गेम खेलने का शौक है पर कंप्यूटर नहीं है तो इसके लिए आप अपने Game Controller का उपयोग अपने मोबाइल पर भी कर सकते हैं. आप अपने मोबाइल से अपने Game Controller को कनेक्ट करके काफी आसानी से इसका आनंद उठा सकते हैं.
आप इसे भी बाकि के पिछले तरीके से अपने मोबाइल में OTG Cable की सहायता से कनेक्ट कर सकते हैं.
10- अपने मोबाइल से LAN Cable को कनेक्ट करना
अगर आपके पास इन्टरनेट चलाने के लिए Lan Cable है और इसे आप अपने मोबाइल पर उपयोग करना चाहते हैं की Wifi Router के बिना तो इसे भी आप OTG Cable की सहायता से काफी आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने OTG Cable को मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद इसमें एक Lan Connecter का उपयोग करना होगा और इसके बाद इसमें आपको अपना Lan Cable कनेक्ट करना होगा. इसके बाद आप अपने मोबाइल का डाटा ऑन किये बिना ही अपने मोबाइल में इन्टरनेट चला सकते हैं.

ये भी पढ़िए –

  1. ईएमआई क्या है, ईएमआई कैसे करें, ईएमआई लोन की अवधि, ईएमआई हिंदी में, EMI Kya Hai, EMI Kaise Kare, term of EMI loan, EMI In Hindi
  2. PUBG किस देश का गेम है, PUBG का मालिक कौन है, PUBG कहां खेला जाता है, PUBG के बारें में जानकारी हिंदी में, PUBG Kaun Se Desh Ka Game Hai
  3. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम
  4. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी
  5. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses in Hindi, बेकासूल, बीकोस्यूल्स कैप्सूल
  6. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग
  7. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान
  8. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना
  9. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट
  10. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण
  11. योग क्या है?, Yoga Kya Hai, योग के लाभ, योग के उद्देश्य, योग के प्रकार, योग का महत्व क्या है, योग का लक्ष्य क्या है, पेट कम करने के लिए योगासन, पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्‍ट योगासन