nifty

निफ्टी क्या है, निफ्टी कैसे काम करता है, निफ्टी के फायदे, निफ्टी हिंदी में, What Is NIFTY, How Does NIFTY Work, Benefits Of NIFTY, NIFTY In Hindi

निफ्टी क्या है, निफ्टी कैसे काम करता है, निफ्टी के फायदे, निफ्टी हिंदी में, What Is NIFTY, How Does NIFTY Work, Benefits Of NIFTY, NIFTY In Hindi

NIFTY क्या है
निफ्टी का पूरा नाम है National Stock Exchange Fifty है और इसे National Fifty के नाम से भी जाना जाता है क्योँकि यह दो शब्द National और Fifty को मिलाकर बना है. Nifty 50 NSE (National Stock Exchange) में लिस्टेड Top 50 कंपनियों के पर अपनी नज़र रखता है और यह NSE की शिर्ष ५० कंपनियों का सूचकांक है जो कि हमे बाजार की स्थिति से अवगत करवाता है.

NIFTY कैसे काम करता है
National Stock Exchange भारत का एक प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है जो की भारत का सबसे पहला fullly Computerized स्टॉक एक्सचेंज भी है. National Stock Exchange में लगभग 2000 से भी ज्यादा कम्पनिया लिस्टेड है. एक समय पर 2000 से भी अधिक कंपनियों पर नज़र रखना काफी मुश्किल है. Nifty NSE का सूचांक है और इसलिए Nifty में सिर्फ शिर्ष की 50 कंपनियों को ही रखा जाता है जो कि 12 अलग अलग सेक्टर्स से होती है.

Nifty 50 कंपनियो का चुनाव Index committee द्वारा किया जाता है इस committee में बैंक ,सरकार,म्युचअल फण्ड मैनेजर और अर्थशास्त्री शामिल होते है. ये 50 कंपनिया अपनी मार्किट कैप के लिहाज़ से पूरे बाज़ार का 60% भाग होती है. इसलिए पूरे बाजार का हाल सिर्फ इन कंपनियों के शेयर्स की हलचल से ही पता चल जाता है. निफ़्टी की नज़र इन 50 कंपनियों के शेयर्स पे होती है. जब यह शेयर्स ऊपर जाते है तो निफ़्टी इंडेक्स की वैल्यू भी ऊपर जाती है और विपरीत परिस्थितियो में नीचे भी चली जाती है.

NIFTY के फायदे
1- निफ़्टी के माध्यम से निवेशक को बाजार की सटिक जानकारी मिल जाती है. जिसकी मदद से वह बाज़ार में निवेश में एंट्री या एग्जिट ले सकता है अगर उसका निवेश Large Cap में है तो.
2- निफ़्टी इंडेक्स अगर बढ़ रहा है तो इसका मतलब है कंपनिया अच्छी ग्रोथ कर रही है और भविष्य में संभवत रोजगार बढ़ने की उम्मीदे है.
3- निफ़्टी के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था का आसानी से पता जाता है अगर निफ़्टी ऊपर जा रहा है तो देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है.
4- पूरे दुनिया की नज़र भारतीय बाज़ार पे रहती है और जब निफ़्टी ,सेंसेक्स ऊपर जाते है तो foreign निवेशक भी भारतीय बाज़ार में अपना पैसा लगाते है जो कि हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाता है और कंपनियों के मार्किट कैप को भी बढ़ाता है.

ये भी पढ़िए –

  1. ईएमआई क्या है, ईएमआई कैसे करें, ईएमआई लोन की अवधि, ईएमआई हिंदी में, EMI Kya Hai, EMI Kaise Kare, term of EMI loan, EMI In Hindi
  2. PUBG किस देश का गेम है, PUBG का मालिक कौन है, PUBG कहां खेला जाता है, PUBG के बारें में जानकारी हिंदी में, PUBG Kaun Se Desh Ka Game Hai
  3. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम
  4. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी
  5. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses in Hindi, बेकासूल, बीकोस्यूल्स कैप्सूल
  6. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग
  7. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान
  8. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना
  9. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट
  10. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण
  11. योग क्या है?, Yoga Kya Hai, योग के लाभ, योग के उद्देश्य, योग के प्रकार, योग का महत्व क्या है, योग का लक्ष्य क्या है, पेट कम करने के लिए योगासन, पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्‍ट योगासन