nfc

एनएफसी क्या है, NFC Kya Hai, एनएफसी का उपयोग, एनएफसी का काम, एनएफसी के प्रकार, What Is NFC, Use Of NFC, Work Of NFC, Types Of NFC

एनएफसी क्या है, NFC Kya Hai, एनएफसी का उपयोग, एनएफसी का काम, एनएफसी के प्रकार, What Is NFC, Use Of NFC, Work Of NFC, Types Of NFC

एनएफसी क्या है, NFC Kya Hai
NFC का पूरा नाम है Near Field Communication जिसे हिंदी में निकट क्षेत्र संचार कहते है. इसे बहुत ही कम दूरी पर डाटा ट्रांसफर और सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए उपयोग किया जाता है. कई लोगों ने इस फीचर का उपयोग भी किया होगा लेकिन वे इसके बारें में नहीं जानते. NFC का प्रयोग आमतौर पर पेमेंट करने या डाटा ट्रांसफर के लिए किया जाता है. इसका उपयोग सिर्फ 4 cm की दूरी के बीच में किया जा सकता है यानि की आपका मोबाइल और दूसरी डिवाइस के बीच की दूरी सिर्फ 4 cm ही होनी चाहिए. तभी दोनों कनैक्ट होंगे.

NFC का उपयोग कैसे होता है
1- Nfc ब्लूटूथ से बहुत ही अच्छा है Nfc तभी काम करता है जब आपके फ़ोन में Nfc होता है और अगर आप किसी दूसरे Device से Nfc Connect करना चाहते है तो इसके लिए सामने वाले के Mobile में Nfc होना चाहिए.
2- यह वायरलेस Communication Technology है जिसमें आप 4-5 C.M तक की दूरी से दो Device के बीच Data Transfer कर सकते है Nfc की Help से आप Data को सिर्फ Touch करने से ही तेज़ गति से भेज सकते है.
3- Nfc Device Touch करने पर ही Connect हो जाता है और काम पूरा होने के बाद Automaticaly Off हो जाता है. यह Bluetooth की तुलना में 106-424 Kbps की Speed से Data Transfer कर सकता है.
4- Nfc में आप Data Transfer करने के साथ ही बहुत कुछ कर सकते है जैसे- पैसे Transfer करना, Shopping करने के बाद बिल का Payment करना और भी बहुत कुछ कर सकते है जब यह Communication करती है तो इसमे Battery Consumption भी कम होती है.

Nfc कैसे काम करता है
क्या आपको इसके काम करने का तरीका पता है की यह किस तरह से काम करता है तो दोस्तों Nfc Communication करने के लिए Device में Nfc Antenna ज़रुर होना चाहिए. एनएफसी साधन द्वारा Data Radio Waves के Through भेजा जाता है. Nfc में जिस तरह की Technology का Use किया जाता है वह Older Radio Frequency Identification से लिया है.

Nfc को 3 Mode Of Operation में बाँटा जाता है.
1- Peer To Peer Mode (File Transfer करने के लिए)
2- Reader/ Writer Mode (Nfc Tags पढ़ने के लिए)
3- Card Emulation Mode (Payments के लिए)

Peer To Peer Mode
इस Mode का सबसे ज्यादा Use किया जाता है. यह 2 Nfc Device के बीच Information को Exchange करने का काम करता है. इस Mode में जब Data Send किया जाता है तो Device Active Mode में रहते है और Data Receive करते समय Device Passive Mode में रहते है.

Reader/ Writer Mode
1- यह Nfc Tags के लिए Use होता है यह One Way Data Transmission होता है.
2- इसमें Active Device दूसरे Device के साथ Link Up करता है उस Device से Information को पढ़ने के लिए.
Card Emulation Mode
इस Mode को Payment के लिए एक Smart Card के रूप में Use किया जा सकता है जिससे की Easily Payment किया जा सकता है.
Data Transfer
Nfc की Help से एक Mobile से दूसरे Mobile में Data को आसानी से Transfer और Receive कर सकते है. इसमे आप कोई भी Photo, Video, Document और भी बहुत कुछ दूसरे Mobile में भेज सकते है.

अगर आपको अपने Mobile से दूसरे Mobile में Data Send करना नही आ रहा हो तो आप नीचे दी गयी Steps को Follow कर सकते है.
1- Go To Setting – Nfc से Data Transfer करने के लिए सबसे पहले अपने Device की Setting में जाए.
2- Tap On More Option – Setting में जाने के बाद More में जाए. Nfc के More Option में आपको एनएफसी ऑन करना है.
3- Opens File You Wish To Teansfer – अब आप जिस Data को भेजना चाहते है जैसे- Contact, Photo, Video या कोई दूसरी File उस Data या File को Select करे.
4- Place Your Android Devices Back To Back – Data को Select करने के बाद आपको दोनों Device को एक दूसरे से Touch करना है. Nfc में दोनों Mobile को Pair करने की जरूरत नही होती है. इसमे आपको अपने Mobile को पास लाना है जिससे दोनों मोबाइल Automaticaly Connect हो जायेंगे.
5- Tap To Beam – अब जिस Device से Data Share किया जा रहा है. उस पर Tap To Beam का Option आएगा तो आपको उस पर Click करना है. अब Beaming Start हो जाएगी. Beaming Complete होने पर आपको Notified कर दिया जाएगा बस अब आपका Data Share हो जायेगा.

NFC Payment
Nfc Ka Use करके Payment भी किया जा सकता है. Nfc में आप Debit/Credit कार्ड की मदद से Payment कर सकते है. Nfc का यह बहुत ही अच्छा Feature है. जिसमे आपको Debit/Credit कार्ड को साथ में ले जाने की जरूरत नही होती बस अपने Phone की Help से ही यह काम कर सकते है.
जैसे- जब हम स्वाइप मशीन से Payment करते है तब हमे अपना कार्ड उस मशीन में स्वाइप करना होता है लेकिन Nfc में आप Debit कार्ड की Detail मोबाइल के Nfc में सेव करने के बाद स्वाइप मशीन से Touch करवाकर Payment कर सकते है.

ये भी पढ़िए –

  1. ईएमआई क्या है, ईएमआई कैसे करें, ईएमआई लोन की अवधि, ईएमआई हिंदी में, EMI Kya Hai, EMI Kaise Kare, term of EMI loan, EMI In Hindi
  2. PUBG किस देश का गेम है, PUBG का मालिक कौन है, PUBG कहां खेला जाता है, PUBG के बारें में जानकारी हिंदी में, PUBG Kaun Se Desh Ka Game Hai
  3. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम
  4. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी
  5. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses in Hindi, बेकासूल, बीकोस्यूल्स कैप्सूल
  6. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग
  7. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान
  8. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना
  9. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट
  10. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण
  11. योग क्या है?, Yoga Kya Hai, योग के लाभ, योग के उद्देश्य, योग के प्रकार, योग का महत्व क्या है, योग का लक्ष्य क्या है, पेट कम करने के लिए योगासन, पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्‍ट योगासन