ip address

आईपी एड्रेस क्या है, आईपी एड्रेस के प्रकार, आईपी एड्रेस का पूरा नाम, आईपी एड्रेस हिंदी में, What Is IP Address, Types Of IP Address, Full Name Of IP Address, IP Address In Hindi

आईपी एड्रेस क्या है, आईपी एड्रेस के प्रकार, आईपी एड्रेस का पूरा नाम, आईपी एड्रेस हिंदी में, What Is IP Address, Types Of IP Address, Full Name Of IP Address, IP Address In Hindi

आईपी एड्रेस क्या है
जैसा कि हम सब जानते ही है कि आज इंटरनेट की इस दुनिया मे बहुत से तत्व हैं जिनकी मदद से एक जगह से दूसरी जगह डाटा ट्रांसफर किया जाता है. इन्ही इंटरनेट तत्वों में से एक होता हैं आईपी एड्रेस .

आईपी एड्रेस का पूरा नाम इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस है. यह गणितीय अंकों के रूप में होता है. तथा स्मार्टफोन हो या कंप्यूटर प्रत्येक डिवाइस के लिए एक अलग आईपी एड्रेस होता है.

आईपी एड्रेस आपके, हमारे डिवाईस का नाम होता है. इस नाम से ही उसे इंटरनेट की दुनिया में पहचाना जाता है. बिना आईपी एड्रेस के हम एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस के साथ नेटवर्क कनेक्ट नहीं कर सकते. इसलिये ब्राउज़र में किसी विषय पर सर्च करने के दौरन आईपी एड्रेस से Router को ज्ञात होता है कि उसे यह डाटा कहाँ पहुँचाना है और Router जानकारी एकत्र कर उस आईपी एड्रेस तक जानकारी पहुँचाता है.

आपको बता दें कि किसी भी कंप्यूटर के लिए दो आईपी एड्रेस हो सकते हैं, पहला इंटरनेट कनेक्शन के लिए तथा अन्य लोकल एरिया नेटवर्क के रूप में मौजूद हो सकता है.

आईपी एड्रेस के प्रकार
आईपी एड्रेस दो प्रकार के होते हैं-
1- Private IP Address
2- Public IP Address
1- Private IP Address
जब मोबाइल, कंप्यूटर आदि एक से अधिक डिवाइस किसी केबल या वायरलेस रूप में कनेक्ट होते हैं, तो यह प्राइवेट आईपी एड्रेस का निर्माण करते हैं. इसमें कनेक्ट किये गए सभी डिवाइस के आईपी एड्रेस को प्राइवेट एड्रेस कहा जाता है.

2- Public IP Address
पब्लिक आईपी एड्रेस दो प्रकार के हो सकते हैं-
1- Static IP address:-
वह address जो कभी change नही होते है, वे हमेशा same ही रहते है static आईपी एड्रेस कहलाते हैं.
2- Dynamic IP Address:-
ये address हमेशा बदलते रहते हैं ये address temporary कहलाते है जब भी कोई computer या device इंटरनेट से access करता है तब उसे नया आईपी address प्राप्त होता है.

ये भी पढ़िए –

  1. ईएमआई क्या है, ईएमआई कैसे करें, ईएमआई लोन की अवधि, ईएमआई हिंदी में, EMI Kya Hai, EMI Kaise Kare, term of EMI loan, EMI In Hindi
  2. PUBG किस देश का गेम है, PUBG का मालिक कौन है, PUBG कहां खेला जाता है, PUBG के बारें में जानकारी हिंदी में, PUBG Kaun Se Desh Ka Game Hai
  3. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम
  4. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी
  5. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses in Hindi, बेकासूल, बीकोस्यूल्स कैप्सूल
  6. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग
  7. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान
  8. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना
  9. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट
  10. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण
  11. योग क्या है?, Yoga Kya Hai, योग के लाभ, योग के उद्देश्य, योग के प्रकार, योग का महत्व क्या है, योग का लक्ष्य क्या है, पेट कम करने के लिए योगासन, पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्‍ट योगासन