EMI

ईएमआई क्या है, ईएमआई कैसे करें, ईएमआई लोन की अवधि, ईएमआई हिंदी में, EMI Kya Hai, EMI Kaise Kare, term of EMI loan, EMI In Hindi

ईएमआई क्या है, ईएमआई कैसे करें, ईएमआई लोन की अवधि, ईएमआई हिंदी में, EMI Kya Hai, EMI Kaise Kare, term of EMI loan, EMI In Hindi

ईएमआई क्या है, EMI Kya Hai
आज के समय में सब कुछ डिजिटल हो गया है. बैंक से लेकर शॉपिंग तक सब कुछ हम लोग घर पर बैठे-बैठे कर सकते है. आपको बता दें कि जब आप बैंक से कोई लोन लेते है तो बैंक आपसे EMI के जरिये ही रूपये लेती है और अब तो ऑनलाइन शोपिंग साईट जैसे अमेजन और फ्लिप्कार्ट में भी आप किसी भी सामान को EMI के जरिये खरीद सकते है ऐसे में सवाल उठता है कि ये EMI क्या होता है और ये कैसे काम करता है अगर आप भी नहीं जानते तो आज हम आपको इसके बारें में पूरी जानकारी देने जा रहे है.

EMI क्या है?
EMI की फुल फॉर्म होती है Equated monthly installment जिसे हिंदी में समेकित मासिक किस्त एक निश्चित राशि कहते है, जो आपके द्वारा बैंक को हर महीने एक विशिष्ट तारीख पर भुगतान की जाती है. जब भी हम ऐसा कोई लोन लेते है, जिसे एकबार में चुकाना नामुमकिन हो जाता है, तो बैंक हमें EMI का ऑप्शन देती है. यानि ईएमआई के तौर पर हमें हर महीने उस लोन की कुछ रकम बैंक में जमा करानी पड़ती है. यानि बैंक हमें लोन को किश्तों में चुकाने की सुविधा देती है. बैंकों या फाइनेन्शियल कंपनियों द्वारा लोन को किस्तों में चुकाने की सुविधा को EMI कहते है.

EMI में क्या शामिल होता है
प्रत्येक ईएमआई में कुछ मात्रा में मूलधन और कुछ मात्रा में ब्याज शामिल होता है. जब बैंक या फाइनेन्शियल कंपनियां बिजनेस लोन को किस्तों में चुकाने की सुविधा देती हैं, तो उस पर थोड़ा ब्याज भी लगाती हैं. ऐसे में जब भी आप ईएमआई की इंस्टालमेंट (किश्त) चुकाते हैं, तो समय के साथ साथ मूलधन और ब्याज भी कम होता जाता है.

EMI कैसे करें
आपको ये तो पता चल गया होगा कि मासिक किश्त को ही EMI कहते हैं अब आप ये भी जानना चाहते होंगे कि EMI कैसे काम करती है तो आपको बता दे कि जो आपने लोन लिया उसे अवधि के हिसाब से बाँट दिया जाता इसके साथ पूरे लोन की राशी में लगने वाले ब्याज को भी अवधि के हिसाब से बाँटकर उसे मासिक किश्त में जोड़ दिया जाता है. उदाहरण से समझे तो जैसे किसी व्यक्ति ने एक साल यानी 12 महीनों के लिए 1 लाख रूपये का लोन लिया है और इसमें बैंक 10% का ब्याज ले रही है तो आपकी एक महीने की किश्त 8792 रूपये बनेगी. इस किश्त में 8333 रूपये प्रिंसिपल यानी मूल राशी रहेगी वहीं इसमें 458 रूपये ब्याज जोड़ा गया है. EMI की ऑनलाइन गणना के लिए आप वेबसाइट emicalculator.net पर जा सकते हैं.

EMI के भुगतान करने के तरीके
मासिक किश्त यानी EMI के भुगतान करने के मुख्यतः दो तरीके हैं जिसमे पहला ऑनलाइन होता है वहीं दूसरा ऑफलाइन होता है. EMI भुगतान के ऑनलाइन तरीके में आप अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से कर सकते है इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाना है और वहां अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड नंबर डालना है आपके अकाउंट से मासिक किश्त के रूप में रूपये कट जायेंगे. वहीं ऑफलाइन तरीके में आपको बैंक में जाकर नगद पैसो में भुगतान करना पड़ता हैं.

EMI लोन की अवधि
EMI का भुगतान प्रति महीने किया जाता है. तो गणना के लिए आपके लोन को मासिक आधार पर माना जाता है. अत: महीनों की वह संख्या अनिवार्य है जिसके दौरान आपको ब्याज सहित लोन चुकाना है. उदाहरण के लिए यदि लोन 2 साल के लिए लिया गया है तो महीनों की संख्या 24 होगी. ZipLoan से प्राप्त होने वाले बिजनेस लोन की अवधि 1-2 साल होती है, इसका मतलब है कि आप 12 से 24 महीने के अंतराल में बिजनेस लोन को चुका सकते हैं.

कब बदल सकती है EMI
EMI की राशि एप्लिकेबल ब्याज दर पर निर्भर करती है . फिक्स्ड ब्याज दर लोन जैसे कि ऑटो लोन में इंस्टॉलमेंट की राशि बदलती नहीं है. हालांकि फ्लोटिंग रेट इंटरेस्ट लोन जैसे कि होम लोन के लिए ईएसआई बदल सकती है. अगर आप पार्शियल प्री पेमेंट करते हैं तो ईएमआई उस हिसाब से ही बदलेगी. जब आप पार्शियली प्री-पेमेंट करते हैं, तो लोन के कार्यकाल को कम करने के विकल्प का भी चयन कर सकते हैं. लेकिन कई बार प्री-पेमेंट करने पर बैंक या फाइनेंशियल कंपनियां चार्ज लगा देती हैं. ऐसे में अगर आप ZipLoan से बिजनेस लोन लेते हैं, तो प्री-प्रेमेंट पर किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगाया जाता है.

ये भी पढ़िए –

  1. ईएमआई क्या है, ईएमआई कैसे करें, ईएमआई लोन की अवधि, ईएमआई हिंदी में, EMI Kya Hai, EMI Kaise Kare, term of EMI loan, EMI In Hindi
  2. PUBG किस देश का गेम है, PUBG का मालिक कौन है, PUBG कहां खेला जाता है, PUBG के बारें में जानकारी हिंदी में, PUBG Kaun Se Desh Ka Game Hai
  3. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम
  4. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी
  5. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses in Hindi, बेकासूल, बीकोस्यूल्स कैप्सूल
  6. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग
  7. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान
  8. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना
  9. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट
  10. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण
  11. योग क्या है?, Yoga Kya Hai, योग के लाभ, योग के उद्देश्य, योग के प्रकार, योग का महत्व क्या है, योग का लक्ष्य क्या है, पेट कम करने के लिए योगासन, पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्‍ट योगासन