CSC

CSC की फुल फॉर्म, जन सेवा केंद्र क्या है?, जन सेवा केंद्र पंजीकरण, CSC पंजीकरण के प्रकार, CSC Full Form, What Is Jan Seva Kendra ?, Jan Seva Kendra Registration, Types Of CSC Registration

CSC की फुल फॉर्म, जन सेवा केंद्र क्या है?, जन सेवा केंद्र पंजीकरण, CSC पंजीकरण के प्रकार, CSC Full Form, What Is Jan Seva Kendra ?, Jan Seva Kendra Registration, Types Of CSC Registration

जन सेवा केंद्र क्या है?
केंद्र सरकार की सुविधाओं को आम लोगों तक पहुंचाई जाने वाली संस्था को CSC यानी Common Service Center कहते है. Common Service Centre यानी जन सेवा केंद्र जहां पर कई तरह के डाक्यूमेंट्स बनाये जाते है और अन्य कई तरह के सरकारी काम किये जाते है . कॉमन सर्विस सेंटर किसी भी रेजिस्ट्रेड विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर द्वारा चलाया जाता है . अब कोई भी व्यक्ति अपना CSC Digital Seva Centre खोल सकता है इसके लिए जिस व्यक्ति के पास जरुरी डिजिटल उत्पाद उपलब्ध है तथा वो पात्रता की शर्तो को पूरा करता हो.

जन सेवा केंद्र पंजीकरण
जन सेवा केंद्र दूर दराज़ के ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगो को डिजिटल सुविधाएं प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की अनुमति से खोला जाता है . यह CSC केंद्र हर एक गांव और शहर में खोला जा सकता है .कॉमन सर्विस सेंटर योजना डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत एक योजना है .यह कॉमन सर्विस सेंटर भारत के हर राज्य में चल रहे है और स्वास्थ्य ,उपयोगिता भुगतान ,शिक्षा ,कृषि तथा वित्तीय सेवाओं ,बी 2 सी सेवाओं ,जी 2 सी सेवाओं आदि क्षेत्र में सेवाएं प्रदान कर रहे है .CSC ऑनलाइन पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं है .

नई CSC आईडी पंजीकरण
डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण करवाने वाले लाभार्थियों की न्यूनतम शेक्षित योग्यता 10 वी पास होनी चाहिए .देश का कोई भी व्यक्ति कॉमन सर्विस सेंटर के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है उन्हें CSC ID दी जाएगी जिसकी सहायता से वह लोग अपने क्षेत्र में जन सेवा केंद्र खोल सकते है . देश के लोग अपना सर्विस सेंटर खोलकर अच्छी कमाई कर सकते है .

CSC डिजिटल सेवा पंजीकरण
कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थी की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए . CSC Centre Registration की प्रक्रिया को ऑनलाइन पर दिया गया है देश के जो इच्छुक लाभार्थी अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है तो वह डिजिटल सेवा केंद्र की Official Website पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और आगे भविष्य में इसका लाभ उठा सकते है . प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में माध्यम से बताने जा रहे है कि आप किस प्रकार CSC centre खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है .

CSC Centre पंजीकरण का उद्देश्य
आज भी बहुत से ऐसे लोग है जिनको अपने आप कोई भी काम ऑनलाइन करने में बहुत कठिनाई होती है या वह अपना काम सटीक ढंग से नहीं कर पाते वह लोग थोड़ी सी फीस देकर CSC Digital Seva Centre में जारकर करवा सकते है . CSC Digital Seva Centre के जरिये देश के लोगो को सभी आवश्यक सेवाओं का लाभ प्रदान करना .जन सेवा केंद्र के द्वारा सस्ती लागत और आसान तरीके से नागरिको को सरकारी निजी और सामाजिक क्षेत्र की सेवाओं को प्रदान करना और देश को डिजिटल बनाना .

CSC पंजीकरण के प्रकार
वर्तमान में CSC में तीन प्रकार के पंजीकरण हो रहे हैं, तीनों पंजीकरण के बारें में यहाँ बताया गया है
1- CSC VLE
2- SHG स्वयं सहायता ग्रुप
3- RDD (ग्रामीण विकास विभाग)

SHG स्वयं सहायता ग्रुप
स्वयं सहायता समूह ( SHG ) एक वित्तीय मध्यस्थ समिति होती है जो आमतौर पर 10 से 20 स्थानीय या ग्रामीण महिलाओं या पुरुषों से बना होता है. स्वयं सहायता समूह ऐसे लोगों का एक समूह है जो दैनिक मजदूरी पर हैं, वे एक समूह बनाते हैं और उस समूह से एक व्यक्ति धन इकट्ठा करता है और उस व्यक्ति को धन देता है जो जरूरतमंद है. सीएससी के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह ( SHG ) की एक केटेगरी बनाई गयी है कोई स्वयं सहायता ग्रुप अगर अपने क्षेत्र में csc सेंटर खोलना चाहता है तो उनके लिये अभी पंजीकरण चालू है उनको अपने समूह के पंजीकरण नम्बर के माध्यम से आवेदन करना होगा आवेदन करने की प्रक्रिया एक जैसे ही है.

RDD के लिए CSC पंजीकरण
सीएससी में आरडीडी के अंतर्गत केवल सरकारी पंजीकृत संगठन आरडीडी में रजिस्ट्रेशन करने के पात्र है. इस केटेगरी में कोई व्यक्ति विशेष आवेदन नहीं कर सकता है.

ये भी पढ़िए –

  1. ईएमआई क्या है, ईएमआई कैसे करें, ईएमआई लोन की अवधि, ईएमआई हिंदी में, EMI Kya Hai, EMI Kaise Kare, term of EMI loan, EMI In Hindi
  2. PUBG किस देश का गेम है, PUBG का मालिक कौन है, PUBG कहां खेला जाता है, PUBG के बारें में जानकारी हिंदी में, PUBG Kaun Se Desh Ka Game Hai
  3. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम
  4. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी
  5. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses in Hindi, बेकासूल, बीकोस्यूल्स कैप्सूल
  6. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग
  7. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान
  8. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना
  9. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट
  10. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण
  11. योग क्या है?, Yoga Kya Hai, योग के लाभ, योग के उद्देश्य, योग के प्रकार, योग का महत्व क्या है, योग का लक्ष्य क्या है, पेट कम करने के लिए योगासन, पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्‍ट योगासन