Biography of Vinod Khanna

विनोद खन्ना की जीवनी, विनोद खन्ना की बायोग्राफी हिंदी, विनोद खन्ना की आयु, विनोद खन्ना की फिल्में, विनोद खन्ना का फिल्मी करियर, Vinod Khanna Ki Jivani, Vinod Khanna Biography In Hindi, Vinod Khanna Career, Vinod Khanna Films, Vinod Khanna Age, Vinod Khanna Family, Vinod Khanna Death Age

विनोद खन्ना की जीवनी, विनोद खन्ना की बायोग्राफी हिंदी, विनोद खन्ना की आयु, विनोद खन्ना की फिल्में, विनोद खन्ना का फिल्मी करियर, Vinod Khanna Ki Jivani, Vinod Khanna Biography In Hindi, Vinod Khanna Career, Vinod Khanna Films, Vinod Khanna Age, Vinod Khanna Family, Vinod Khanna Death Age

विनोद खन्ना की जीवनी, विनोद खन्ना की बायोग्राफी हिंदी, Vinod Khanna Ki Jivani, Vinod Khanna Biography In Hindi
विनोद खन्ना एक मशहूर भारतीय अभिनेता और साथ-साथ राजनेता भी हैं. विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर 1946 में पंजाबी हिंदू परिवार में पेशावर के ब्रिटिश भारत (अब पाकिस्तान) में हुआ था. उनके जन्म के अगले साल ही 1947 में भारत और पाकिस्तान का विभाजन हो गया जिसके बाद उनका परिवार पेशावर से मुंबई आ गया था. उनके माता-पिता का नाम कमला और किशनचंद खन्ना था. विनोद खन्ना का नाम ऐसे एक्टर्स में शुमार था जिन्होंने शुरुआत तो विलेन के किरदार से की थी लेकिन बाद में हीरो बन गए. विनोद खन्ना ने अपने जीवन में कई बेहतरीन फिल्‍मों में काम किया है. बाद में उन्होंने राजनीति में कदम रखा.

पूरा नाम Born – विनोद खन्ना (Vinod Khanna)
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय (Indian)
जन्म – 6 अक्टूबर 1946
मृत्यु – 27 अप्रैल 2017 (आयु- 70 वर्ष)
जन्मस्थान – ब्रिटिश भारत (British India)
शिक्षा – बोर्डिग स्कूल नासिक, कॉमर्स में ग्रेजुएशन सिध्‍देहम कॉलेज
शैक्षिक योग्यता – स्नातक (Graduation)
काम Occupation – अभिनेता
Years Active – 1968 – 2017

विनोद खन्ना की शिक्षा
विनोद खन्ना की शुरूआती पढाई मुंबई के सैंट मैरी स्कूल में हुई. इस स्कूल में इन्होने दुसरी क्लास तक पढाई की. इसके बाद इनके पिता ने इनका दाखिला दिल्ली के सैंट ज़ेवियर हाई स्कूल में करा दिया. इसके कुछ ही समय बाद इनका पूरा परिवार दिल्ली स्थानांतरित हो गया. सैंट ज़ेवियर स्कूल के बाद इन्होने दिल्ली में ही स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढाई की. साल 1960 में इनका पूरा परिवार वापिस मुंबई आ गया. इस बार विनोद की बाक़ी की पढाई नासिक स्थित बार्नेस स्कूल से हुई. हाई स्कूल के बाद इन्होने मुंबई स्थित sydenham कॉलेज से कॉमर्स से ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की. अपनी पढाई के दौरान इन्होने सोलहवां साल और मुग़ले-आज़म जैसी फ़िल्में देखीं और इन्हें अहसाह हुआ कि यही इनका आखिरी मुकाम है.

विनोद खन्ना की शादी, Vinod Khanna’s Marriage, Who is Vinod Khanna wife, Vinod Khanna’s First Wife, विनोद खन्ना का पारिवारिक जीवन , Vinod Khanna family,
विनोद खन्ना ने दो शादियां की थी, पहली पत्नी गीतांजलि से दो बेटे अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना हैं. दूसरी पत्नी कविता से एक बेटा साक्षी और एक बेटी श्रद्धा खन्ना है. कॉलेज लाइफ में विनोद खन्ना ने थिएटर में काम करना शुरू किया. वहां उनकी कई गर्लफ्रेंड्स थीं. यहीं उनकी मुलाकात गीतांजलि से हुई. कॉलेज से ही उनकी लव-स्टोरी शुरू हुई थी. 1971 में अभिनेता से उनसे शादी रचा ली. विनोद खन्ना और गीतांजलि के दो बेटे राहुल खन्ना और अक्षय खन्ना हुए.  एक समय था जब फैमिली को वक्त देने के लिए विनोद संडे काम नहीं करते थे. ऐसा करने वाले वो शशि कपूर के बाद दूसरे एक्टर थे. लेकिन बाद में विनोद खन्ना रजनीश ओशो की सेवा में लग और उन्होने अपने परिवार से दूरिया बना ली. यही वजह थी कि साल 1985 में गीतांजलि और विनोद दोनों अलग हो गए. फैमिली बिखरने के बाद 1987 में विनोद ने फिल्म इंसाफ से फिर बॉलीवुड में एंट्री की. दोबारा फिल्मी करियर शुरू करने के बाद विनोद ने 1990 में कविता से शादी की. दोनों का एक बेटा साक्षी और एक बेटी श्रद्धा खन्ना है. साक्षी के डेब्यू को लेकर अक्सर खबरें आती हैं. वहीं, श्रद्धा खन्ना पेशे से डिजाइनर हैं.

विनोद खन्ना का फिल्मी करियर, विनोद खन्ना के करियर की शुरुआत,Vinod Khanna Career, Vinod Khanna Films
विनोद खन्ना ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत 1968 मे आई फिल्म मन का मीत से की जिसमें उन्होने एक खलनायक का किरदार निभाया था. जिसे काफी पसंद किया गया और उनके पास फिल्मों की लाइन लग गयी. इस फिल्म के बाद उन्होंने एक साथ 15 फ़िल्में साइन की. जिसमें पूरब और पश्चिम, आन मिलो सजना और मेरा गांव मेरा देश जैसी फिल्में शामिल थीं. कई फिल्मों में उल्लेखनीय सहायक और खलनायक के किरदार निभाने के बाद 1971 में उनकी पहली सोलो हीरो वाली फिल्म हम तुम और वो आई और इस तरह वो खलनायक से नायक बन गए. 1973 में आई गुलज़ार की फिल्म मेरे अपने काफी कामयाब रही. इसके बाद आई फिल्म अचानक ने उन्हें बतौर हीरो स्थापित कर दिया. कुर्बानी, हेराफेरी, खूनपसीना, अमर अकबर एंथनी, मुकद्दर का सिकंदर जैसी फिल्मों के जरिये विनोद खन्ना का सितारा बुलंदियों पर जा पहुंचा.

1982 से 1986- धार्मिक गुरु ओशो की शरण में विनोद खन्ना
विनोद खन्ना जब अपने करियर के शीर्ष पर थे तब वे धार्मिक गुरु ओशो रजनीश के संपर्क में आये जिसने उनकी ज़िंदगी की दिशा ही बदल दी. विनोद खन्ना ने शोहरत और दौलत की इस दुनिया को ठुकरा दिया और ओशो की शरण में चले गए. जल्द ही रजनीश से उनका मोह भंग हो गया और 5 सालों बाद वो अपनी दुनिया में लौट आये. बॉलीवुड ने भी अपने इस स्टार का स्वागत बड़ी गर्मजोशी से किया.

अध्यात्म से वापसी के बाद विनोद खन्ना का फिल्मी करियर
अध्यात्म से वापसी के बाद उन्होंने 1987 में मुकुल आनंद की फिल्म इन्साफ में काम किया. इस फिल्म में इनके साथ डिंपल कपाडिया नज़र आयीं. इसके बाद इन्हें कई रोमांटिक किरदार भी करने के मौके मिले, लेकिन अधिकतर समय इन्हें एक्शन थ्रीलर ही मिलते थे. रोमांटिक फिल्मो में इस दौरान इन्हें जुर्म और चांदनी फिल्म मिली थी. नब्बे के दशक के दौरान इन्हें मुक़द्दर का बादशाह, सीआईडी, रिहाई, लेकिन और हमशकल में देखा गया. इस समय कई मल्टी स्टार एक्शन फ़िल्में बन रही थीं. ऐसी फ़िल्मों में विनोद खन्ना का होना जैसे अनिवार्य हो गया था. वे फिल्मे आखिरी अदालत, खून का क़र्ज़, महासंग्राम, पुलिस और मुजरिम, क्षत्रिय, इंसानियत के देवता, एक्का राजा रानी, इना मीका डीका आदि थीं. साल 1997 में विनोद खन्ना ने अपने बेटे अक्षय खन्ना को हिमालय पुत्र में अपने साथ अभिनय के लिए तैयार किया. ऐसी फ़िल्मों में इनकी जोड़ी मिनाक्षी के साथ खूब देखी गयी. लोगों ने भी इस जोड़ी को खूब पसंद किया. इसके बाद इन्हें सलमान खान के साथ फिल्म वांटेड, दबंग आदि फ़िल्मों में देखा गया था. बता दें कि 2017 तक फ़िल्मों में सक्रिय रहे. विनोद खन्ना के फिल्मों की पूरी लिस्ट आप खबर के आखिर में देख सकते हैं-

माधुरी दीक्षित के साथ इंटीमेट सीन कर विवादों में आए थे विनोद खन्ना
फिल्म दयावान के दौरान माधुरी दीक्षित के साथ इंटीमेट सीन देते हुए इतने बेकाबू हो गए थे कि माधुरी के होठ काट लिए थे. फिल्म रिलीज के बाद इस सीन के लिए माधुरी और विनोद खन्ना की खूब आलोचना हुई थी. विनोद खन्ना के साथ ऐसे सीन देने पर माधुरी को आज भी पछतावा है. विनोद खन्ना माधुरी दीक्षित से 20 साल बड़े थे. काफी सोचने के बाद माधुरी उनके साथ इंटीमेट सीन करने को तैयार हुई थीं. लेकिन इस वजह से वो असहज हो गई थीं.

इन अभिनेत्रियों से भी जुड़ा विनोद खन्ना का नाम
अपने दौर के सुपरस्टार विनोद खन्ना की रील लाइफ की तरह ही रियल लाइफ भी कम दिलचस्प नहीं रही. उस दौर की कई मशहूर अभिनेत्रियों के साथ विनोद खन्ना का नाम जुड़ा.
1- परवीन बॉबी – 1977 में विनोद खन्ना और परवीन बॉबी की फिल्म अमर अकबर एंथनी ने रुपहले पर्दे पर धमाल मचा दिया. इस जोरदार कामयाबी के साथ विनोद खन्ना का नाम परवीन बॉबी के साथ ही जोड़ा जाने लगा.
2- जीनत अमान – जब विनोद खन्ना अपने फिल्म करियर के उफान थे. अस्सी का दौर में फिल्म दौलत की शूटिंग हो रही थी. इसकी अभिनेत्री थी जीनत अमान. तब के दौर में जीनत अमान की खूबसूरती का कोई सानी नहीं था और विनोद खन्ना भी अपने दौर के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में शूमार थे. तब अखबारों की सुर्खियां उनके करीबी रिश्तों से भरी रहती थीं. ये रिश्ता किस अंजाम तक पहुंचा. ये कोई नहीं जानता.
3- अमृता सिंह – विनोद खन्ना का नाम अभिनेत्री अमृता सिंह से भी जुड़ा. बताया जाता है कि अमृता से उनकी काफी करीबी रही. बात शादी तक भी पहुंच चुकी थी लेकिन किसी अंजाम तक नहीं पहुंच पाई.

विनोद खन्ना का राजनीतिक करियर
वर्ष 1997 और 1999 में वे दो बार पंजाब के गुरदासपुर क्षेत्र से भाजपा की ओर से सांसद चुने गए थे. जबकि 2002 में वे संस्कृति और पर्यटन के केन्द्रिय मंत्री भी रहे. इसके बाद सिर्फ 6 माह पश्चात ही उनको अति महत्वपूर्ण विदेश मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बना दिया गया था.

विनोद खन्ना का निधन,Vinod Khanna Death, Vinod Khanna Death Age
विनोद अपने अंतिम समय में कैंसर से जूझ रहे थे. इन्हें सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. साल 2017 के आरम्भ में हालांकि इनके स्वस्थ होने की खबर आई थी, किन्तु बीमारी लगातार बढती गयी. अपने अस्वस्थता के समय इनके पास इनका पूरा परिवार मौजूद था. अंततः 27 अप्रैल 2017 को 70 वर्ष की आयु में इनका देहांत हो गया.

विनोद खन्ना के अवार्ड और उपलब्धियां , Vinod Khanna Achievement and Vinod Khanna Award
साल 1975 में फिल्म हाथ की सफाई के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला था.
साल 1999 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट के अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
साल 2005 में स्टारडस्ट अवार्ड्स द्वारा रॉलेज़ मॉडल ऑफ़ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
साल 2007 में ज़ी सिने लाइफटाइम अचीवमेंट के अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
साल 2017 में दादासाहेब फाल्के अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था.

विनोद खन्ना के बारें में कुछ दिलचस्प बातें
1- विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर 1946 पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ. उनके पिता का टेक्सटाइल, डाई और केमिकल का बिजनेस था.
2- विनोद खन्ना पांच भाई बहनों में से एक थे. उनके एक भाई और तीन बहने हैं. आजादी के समय हुए बंटवारे के बाद उनका परिवार पाकिस्तान से मुंबई आकर बस गया.
3- विनोद बचपन में बेहद शर्मीले थे, स्कूल के दौरान उन्हें एक टीचर ने जबरदस्ती नाटक में उतार दिया और उन्हें अभिनय की कला पसंद आई.
4- बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई के दौरान विनोद खन्ना ने सोलवां साल और मुगल-ए-आज़म जैसी फिल्में देखीं और इन फिल्मों ने उन पर गहरा असर छोड़ा.
5- विनोद खन्ना के पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा फिल्मों में जाए. विनोद की जिद के आगे वे झुके और उन्होंने दो साल का समय विनोद को दिया. विनोद ने इन दो सालों में मेहनत कर फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना ली.
6- राजेश खन्ना को विनोद बेहद पसंद करते थे.
7- हैंडसम विनोद को सुनील दत्त ने मन का मीत (1968) में विलेन के रूप में लांच किया. यह फिल्म दत्त ने अपने भाई को बतौर हीरो लांच करने के लिए बनाई थी. वह तो पीछे रह गए, लेकिन विनोद की चल निकली.
8- हीरो के रूप में स्थापित होने के पहले विनोद ने आन मिलो सजना, पूरब और पश्चिम, सच्चा झूठा जैसी फिल्मों में सहायक या खलनायक के रूप में काम किया. गुलजार द्वारा निर्देशित मेरे अपने (1971) से विनोद खन्ना को चर्चा मिली और बतौर नायक वे नजर आने लगे.
9- मल्टीस्टारर फिल्मों से विनोद को कभी परहेज नहीं रहा और वे उस दौर के स्टार्स अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, सुनील दत्त आदि के साथ फिल्में करते रहे.
10- अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. हेराफेरी, खून पसीना, अमर अकबर एंथोनी, मुकद्दर का सिकंदर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं.
11- सफलता के शिखर पर रहते हुए 1982 में विनोद खन्ना ने अचानक ऐसा फैसला लिया कि फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया. विनोद अपने आध्यात्मिक गुरु रजनीश (ओशो) की शरण में चले गए और ग्लैमर की दुनिया को उन्होंने बाय-बाय कह दिया. ओशा के आश्रम में इस सुपरस्टार ने बर्तन धोने और माली का काम किया.
12- विनोद के अचानक इस तरह से चले जाने के कारण उनकी पत्नी गीतांजली नाराज हुई और दोनों के बीच तलाक हो गया. विनोद और गीतांजली के दो बेटे अक्षय और राहुल खन्ना हैं.
13- 1990 में विनोद ने कविता से शादी की. कविता और विनोद का एक बेटा साक्षी और बेटी श्रद्धा है.
14- फिल्मों के प्रति प्यार विनोद को फिर फिल्मों में खींच लाया और 1987 में उन्होंने इंसाफ फिल्म से वापसी की. चार-पांच साल तक नायक बनने के बाद विनोद धीरे-धीरे चरित्र भूमिकाओं की ओर मुड़ गए.
15- विनोद खन्ना सलमान खान के साथ बहुत सी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. सलमान उन्हें अपने लिए लकी मानते हैं.
16- विनोद खन्ना मुख्य भूमिका के दौर में बहुत फिट थे.
17- एक इंटरव्यू के दौरान, विनोद खन्ना ने कहा था कि उनके समय भी हीरो फिट होते थे परंतु तब बॉडी दिखाने का ट्रेंड नहीं था.
18- विनोद खन्ना फिल्मों में स्टाइलिश अभिनेता के तौर पर सामने आते थे.
19- विनोद खन्ना अभिनेता होने के अलावा, निर्माता और सक्रिय राजनेता भी थे. वे भाजपा के सदस्य थे और कई चुनाव जीत चुके थे. वे मंत्री भी रहे.
20- 1999 में विनोद खन्ना को उनके इंडस्ट्री में योगदान के लिए फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया था.

विनोद खन्ना की फिल्में
2020- गन्स ऑफ बनारस
2015- दिलवाले
2014- कोयलांचल
2013- रमइया वस्तावैया
2012- प्लेयर्स
2012- दबंग 2
2011- टेल मी वो खुदा
2011- एक थी रानी ऐसी भी
2010- रेड अलर्ट- द वार विथिन
2010- दबंग
2009- 99
2009 – वांटेड
2009- फास्ट फार्वड
2007 – रिस्क
2007 – चूड़ियाँ
2005 – पहचान
2002 – लीला
2002 – क्रांति
2001 – दीवानापन
1997 – हिमालय पुत्र
1997 – ढाल
1997 – दस
1996 – मुकदमा
1995 – हलचल
1995 – जन्म कुंडली
1994 – ईना मीना डीका
1994 – प्यार का रोग
1994 – इक्का राजा रानी
1993 – क्षत्रिय
1993 – इंसानियत के देवता
1992 – निश्चय
1992 – परंपरा
1992 – हमशक्ल
1992 – पुलिस और मुज़रिम
1992 – वक्त का बादशाह
1991 – खून का कर्ज़
1991 – धर्म संकट
1991 – फरिश्ते
1990 – मुकद्दर का बादशाह
1990 – लेकिन
1990 – ज़ुर्म
1990 – पत्थर के इंसान
1990 – सी आई डी
1990 – महासंग्राम
1989 – चाँदनी
1989 – बटवारा
1989 – सूर्या
1989 – उस्ताद
1989 – महादेव
1988 – आखिरी अदालत
1988 – रिहाई
1988 – फ़ैसला
1988 – दयावान
1987 – इंसाफ
1985 – सत्यमेव जयते
1983 – दौलत के दुश्मन
1982 – इंसान
1982 – राजपूत
1982 – ताकत
1982 – राज महल
1982 – दौलत
1981 – खुदा कसम
1981 – एक और एक ग्यारह
1981 – जय यात्रा
1981 – कुदरत
1980 – गरम खून
1980 – बॉम्बे 405 मील
1980 – कुर्बानी
1980 – ज़ालिम
1980 – द बर्निंग ट्रेन
1979 – सरकारी मेहमान
1979 – लहू के दो रंग
1979 – दो शिकारी
1979 – मीरा
1979 – युवराज
1978 – खून की पुकार
1978 – खून का बदला खून
1978 – मैं तुलसी तेरे आँगन की
1978 – आखिरी डाकू
1978 – डाकू और जवान
1978 – मुकद्दर का सिकन्दर
1977 – हत्यारा
1977 – आप की खातिर
1977 – इंकार
1977 – अमर अकबर एन्थोनी
1977 – खून पसीना
1977 – परवरिश
1977 – जलियाँ वाला बाग़
1977 – आधा दिन आधी रात
1977 – महा बदमाश
1977 – चोर सिपाही
1976 – शक
1976 – शंकर शंभु
1976 – हेरा फेरी
1976 – नेहले पे देहला
1976 – लगाम
1975 – ज़मीर
1975 – सेवक
1975 – प्रेम कहानी
1975 – कैद
1974 – हाथ की सफाई
1974 – इम्तहान
1974 – पत्थर और पायल
1974 – चौकीदार
1974 – फ़रेबी
1974 – कुँवारा बाप
1973 – अचानक
1973 – कच्चे धागे
1973 – पाँच दुश्मन
1973 – प्यार का रिश्ता
1973 – अनोखी अदा
1973 – धमकी
1973 – गद्दार
1972 – दो यार
1972 – सब का साथी
1972 – परिचय
1972 – एक खिलाड़ी बावन पत्ते
1972 – एक हसीना दो दीवाने
1972 – एक बेचारा
1972 – परछाइयाँ
1971 – दोस्त और दुश्मन
1971 – एलान
1971 – मेरे अपने
1971 – मेमसाब
1971 – हंगामा
1971 – मेरा गाँव मेरा देश
1971 – रेशमा और शेरा
1971 – रखवाला
1971 – प्रीतम
1971 – जाने अनजाने
1971 – हम तुम और वो
1970 – पूरब और पश्चिम
1970 – सच्चा झूठा
1970 – आन मिलो सजना
1970 – मस्ताना
1969 – नतीजा
1968 – मन का मीत

विनोद खन्ना की जीवनी, विनोद खन्ना की बायोग्राफी हिंदी, विनोद खन्ना की आयु, विनोद खन्ना की फिल्में, विनोद खन्ना का फिल्मी करियर, Vinod Khanna Ki Jivani, Vinod Khanna Biography In Hindi, Vinod Khanna Career, Vinod Khanna Films, Vinod Khanna Age, Vinod Khanna Family, Vinod Khanna Death Age

ये भी पढ़े –

  1. अमिताभ बच्चन की जीवनी, अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी, अमिताभ की फिल्में, अमिताभ की शादी, अमिताभ का राजनीतिक करियर, Amitabh Bachchan Ki Jivani
  2. रेखा की जीवनी , रेखा की बायोग्राफी, रेखा की फिल्में, रेखा का करियर, रेखा की शादी, Rekha Ki Jivani, Rekha Biography In Hindi, Rekha Films, Rekha Career
  3. संजय दत्त की जीवनी, संजय दत्त की बायोग्राफी, संजय दत्त का करियर, संजय दत्त की शादी, संजय दत्त की फिल्में, Sanjay Dutt Ki Jivani, Sanjay Dutt Biography In Hindi
  4. ए आर रहमान की जीवनी, ए आर रहमान की बायोग्राफी, ए आर रहमान के गानें, ए आर रहमान का करियर, ए आर रहमान की शादी, A.R. Rahman Ki Jivani
  5. ऋतिक रोशन की जीवनी, ऋतिक रोशन की बायोग्राफी, ऋतिक रोशन की फिल्में, ऋतिक रोशन का करियर, ऋतिक रोशन की शादी, Hrithik Roshan Ki Jivani
  6. शिल्पा शेट्टी की जीवनी, शिल्पा शेट्टी की बायोग्राफी, शिल्पा शेट्टी की फिल्में, शिल्पा शेट्टी का करियर, शिल्पा शेट्टी शादी, Shilpa Shetty Ki Jivani, Shilpa Shetty Biography In Hindi
  7. सनी लियोन की जीवनी, सनी लियोन की बायोग्राफी, सनी लियोन की फिल्में, सनी लियोन का करियर, सनी लियोन की शादी, Sunny Leone Ki Jivani, Sunny Leone Biography In Hindi
  8. जॉनी सिन्स की जीवनी, जॉनी सिन्स की बायोग्राफी, जॉनी सिंस की जीवनी, जॉनी सिन्स का करियर, जॉनी सिन्स से जुड़ी दिलचस्प बातें, Johnny Sins Ki Jivani, Johnny Sins Biography In Hindi
  9. नोरा फतेही की जीवनी, नोरा फतेही की बायोग्राफी, नोरा फतेही का असली नाम, नोरा फतेही के फिल्मों की लिस्ट, Nora Fatehi Ki Jivani, Nora Fatehi Biography In Hindi
  10. मलाइका अरोड़ा की जीवनी, मलाइका अरोड़ा की बायोग्राफी, मलाइका अरोड़ा का करियर, मलाइका अरोड़ा की फिल्में, Malaika Arora Ki Jivani, Malaika Arora Biography In Hindi
  11. अमरीश पुरी जीवनी, अमरीश पुरी की बायोग्राफी, अमरीश पुरी का करियर, अमरीश पुरी की फिल्में, Amrish Puri Ki Jivani, Amrish Puri Biography In Hindi
  12. अभिषेक बच्चन, अभिषेक, अभिषेक बच्चन की जीवनी, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म, अभिषेक बच्चन की उम्र, अभिषेक बच्चन की बेटी, Abhishek, Abhishek Bachchan Biography
  13. मनोज बाजपेयी की जीवनी, मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी, मनोज बाजपेयी के फिल्मों की लिस्ट, मनोज बाजपेयी का निजी जीवन, Manoj Bajpayee Ki Jivani, Manoj Bajpayee Biography In Hindi
  14. करीना कपूर जीवनी, करीना कपूर की उम्र, करीना कपूर की फिल्में, करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म, करीना कपूर फैमिली, Kareena Kapoor Ki Jivani, Kareena Kapoor Biography In Hindi
  15. ड्वेन जॉनसन की जीवनी, ड्वेन जॉनसन की बायोग्राफी, ड्वेन जॉनसन के वीडियो गेमस, ड्वेन जॉनसन का करियर, Dwayne Johnson Ki Jivani, Dwayne Johnson Biography In Hindi
  16. विल स्मिथ की जीवनी, विल स्मिथ की बायोग्राफी, विल स्मिथ का करियर, विल स्मिथ के रैप, विल स्मिथ के फिल्मों की लिस्ट, Will Smith Ki Jivani, Will Smith Biography In Hindi
  17. पंकज त्रिपाठी की जीवनी, पंकज त्रिपाठी की बायोग्राफी, पंकज त्रिपाठी की उम्र, पंकज त्रिपाठी का करियर, Pankaj Tripathi Ki Jivani, Pankaj Tripathi Biography In Hindi
  18. चिरंजीवी की जीवनी, चिरंजीवी की बायोग्राफी, चिरंजीवी का करियर, चिरंजीवी के पुरस्कार, चिरंजीवी का विवाह, Chiranjeevi Ki Jivani, Chiranjeevi Biography In Hindi, Chiranjeevi Career
  19. मामूट्टी की जीवनी, मामूट्टी की बायोग्राफी, मामूट्टी का करियर, मामूट्टी की शिक्षा, मामूट्टी के पुरस्कार, Mammootty Ki Jivani, Mammootty Biography In Hindi, Mammootty Career
  20. टॉम क्रूज़ की जीवनी, टॉम क्रूज़ की बायोग्राफी, टॉम क्रूज़ का करियर, टॉम क्रूज़ की उपलब्धियां, टॉम क्रूज़ के पुरस्कार, Tom Cruise Ki Jivani, Tom Cruise Biography In Hindi, Tom Cruise Career
  21. सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi