Vidyut Jamwal

विद्युत जामवाल, विद्युत जामवाल की जीवनी, विद्युत जामवाल की उम्र, विद्युत जामवाल के पिता, विद्युत जामवाल का करियर, विद्युत जामवाल की फिल्में, Vidyut Jamwal, Vidyut Jamwal Biography In Hindi, Vidyut Jamwal Age, Vidyut Jamwal Father, Vidyut Jamwal Career, Vidyut Jamwal Films

विद्युत जामवाल, विद्युत जामवाल की जीवनी, विद्युत जामवाल की उम्र, विद्युत जामवाल के पिता, विद्युत जामवाल का करियर, विद्युत जामवाल की फिल्में, Vidyut Jamwal, Vidyut Jamwal Biography In Hindi, Vidyut Jamwal Age, Vidyut Jamwal Father, Vidyut Jamwal Career, Vidyut Jamwal Films

विद्युत जामवाल की जीवनी, Biography of Vidyut Jamwal
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता विद्युत जामवाल एक भारतीय अभिनेता और मॉडल है. जो मुख्यत: हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल और तेलगू फिल्मों में भी नजर आते हैं. ये एक प्रशिक्षित मार्शल आर्टिस्ट हैं. इन्होने अपनी तीन वर्ष की आयु में ही कलरीपायट्टु सीखना शुरू कर दिया था. ये लोगों के बीच The New Age Action Hero of Bollywood के रूप में जाने जाते हैं. इन्होने हिंदी सिनेमा के अलावा कॉलीवुड और टॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया है. इन्हे इनके काम में प्रसिद्धि इनके एक्शन और लुक के जरिये मिली.

नाम – विद्युत जामवाल
उपनाम – सींगु
जन्म – 10 दिसंबर 1980
आयु – 41 वर्ष (2021 के अनुसार)
जन्म स्थान – कानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
राष्ट्रीयता – भारतीय
स्कूल – पलक्कड़ आश्रम, केरल में (13 वर्ष की आयु तक)
आर्मी पब्लिक स्कूल, डगशाई, हिमाचल प्रदेश
शैक्षिक योग्यता – मार्शल आर्ट में डिग्री
व्यवसाय – अभिनेता, मार्शल आर्टिस्ट, मॉडल
शौक – मार्शल आर्ट प्रशिक्षण (कलारिपयट्टू), जिमनास्टिक्स, कलाबाजी, सड़क स्टंट करना, कसरत करना
डेब्यू – तेलुगू फिल्म (अभिनेता) : शक्ति (2011)

पसंदीदा चीजें, Favorite things
पसंदीदा भोजन – तोफू, गुलाब जामुन, भेल पूरी और पानी पूरी
पसंदीदा अभिनेता – एम. जी. रामचंद्रन, रजनीकांत, कमल हासन, ऋतिक रोशन, सुनील शेट्टी और सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रियां – हुमा कुरैशी, नरगिस फाखरी और श्रुति हासन
पसंदीदा फिल्म – हॉलीवुड : रोबोकोप
बॉलीवुड : सिंह इज किंग
चाइनीज : पुलिस स्टोरी, एंटर द ड्रैगन
पसंदीदा निर्देशक – एन लिंगुसैमी, ए.आर. मुरुगादोस, प्रभुदेवा, शंकर, एस एस राजमौली, दिबाकर बैनर्जी, इम्तियाज अली, अनुराग कश्यप, विपुल शाह, तिग्मांशू धुलिया
पसंदीदा गीत – लूट जावां (फिल्म – कमांडो)
पसंदीदा स्थान – ऋषिकेश

विद्युत जामवाल का प्रारंभिक जीवन, Vidyut Jamwal’s early life
विद्युत् जामवाल का जन्म 10 दिसम्बर वर्ष 1980 को जम्मू, जम्मू और कश्मीर, भारत में हुआ था. जामवाल के पिता जी भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में कार्यरत थे. इनकी माता जी का नाम विमला जामवाल है. विद्युत् अपने माता पिता की तीन सन्तानो में से एक है. अपने पिता के सेना में कार्यरत रहने के कारण और पिता की पोस्टिंग अलग अलग जगह होने के कारण विद्युत् भारत के विभिन्न शहरो में गए और रहे. जामवाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केरला के पलक्कड़ आश्रम में ही हासिल की है. उसके बाद हिमाचल प्रदेश में पिता की पोस्टिंग के समय उन्होंने आगे की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल, डगशाई, हिमाचल प्रदेश, भारत में पूरी की थी. उसके बाद विद्युत् ने मार्टिकल आर्ट में स्नातक की उपाधि ली है. अपने पिता के केरला पोस्टिंग के दौरान उन्होंने केरल के पलक्कड़ के एक आश्रम में कलरीपायट्टु में प्रशिक्षण हासिल किया उस समय विद्युत् की उम्र केवल तीन साल थी. यह प्रशिक्षण संसथान उनकी माँ द्वारा चलाया गया था. बस यही से उन्हें विभिन्न युद्ध कलाओं में शिक्षा प्राप्ति की ललक गयी और उन्होंने कई रूपों में युद्ध कला में प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसके लिए विद्युत् ने अनेक देशों की यात्रा की. विद्युत् जामवाल कहते है की कलरीपायट्टु मार्शेल आर्ट्स की ऐसी कला है, जो सभी मार्शेल आर्ट्स का आधार हैं. मार्शल आर्ट में डिग्री हासिल करने के बाद, जमवाल ने 25 से अधिक देशों की यात्रा की, जहाँ उन्होंने लाइव एक्शन शो में अपनी कौशल का प्रदर्शन किया.

विद्युत् जामवाल का फिल्मी करियर, Vidyut Jamwal’s film career
विद्युत् जामवाल ने वर्ष 2000 में ग्लैडरैग्स में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया जो की एक मॉडलिंग मैगज़ीन के तौर पे काम करती है और प्रतियोगिता करवाती है. विद्युत् 1996 से दिल्ली में एक मॉडल के रूप में काम करते थे और साथ ही साथ अभिनय की दुनिया में अपने पैरज़माने के लिए प्रयासरत थे परन्तु उन्हें कही भी कोई आशा की किरण दिखाई नहीं दे रही थी इसी बीच उन्हें तेलुगु फिल्म शक्ति में काम करने का मौका मिला और वो उनकी पहली फिल्म थी जिसमे उन्होंने अपनी पहली भूमिका निभाई. इसके बाद

विद्युत् एक ऑडिशन के बाद निशिकांत कामत की फिल्म फोर्स जो की बॉलीवुड की एक्शन रोमेंटिक फिल्म थी में काम करने का मौका मिला. विद्युत् इस फिल्म में विष्णु नाम का नेगेटिव किरदार निभाया था, इस फिल्म में जॉन अब्राहम और एन्जिलिआ डिसूजा मुख्या किरदार के रूप में दिखाई दिए. फिल्म में विद्युत् के फिटनेस फाइट और बॉडी की बहुत सराहना हुई और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पे बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला. बॉलीवुड फिल्म फोर्स, तमिल फिल्म काका काका की रीमेक है. मार्शल आर्ट की विशेषज्ञता ने उन्हें सिनेमा की दुनिया में एक अलग पहचान दिलवाई उनके फाइट सीन सबसे हटके और रियल होते है जो उनकी फिल्मो को खास बनाते है. फिल्म फोर्स के लिए विद्युत् जामवाल ने बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता है.

इसके बाद विद्युत् ने एनटीआर साउथ के प्रसिद्द अभिनेता के साथ दो तेलुगु फिल्मों शक्ति और ओसरवेली में सहायक भूमिकाएँ निभाईं. 2012 में, विद्युत् ने तमिल सिनेमा में अपना डेब्यू बिल्ला नामक फिल्म से किया. इस फिल्म में अजित कुमार मुख्या अभिनेता के रूप में दिखाई दिए. उन्होंने सूर्या के साथ एक और तमिल फिल्म अंजान में सहायक भूमिका भी निभाई. 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म कमांडो में उन्होंने सारे स्टंट बिना किसी स्टंटमैन की सहायता के किये. इस फिल्म के ट्रेलर को YouTube पर एक लाख से अधिक हिट मिले. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पे अच्छा प्रदर्शन किया. वही भारतीय दर्शको के लिए विद्युत् द्वारा किया गए सभी स्टंट बहुत सराहे गए. इसी सफलता को देखते हुए 2017 में कमांडो 2 मूवी रिलीज़ हुई फिल्म को बॉक्स ऑफिस पे मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. लेकिन विद्युत् द्वारा किया गया हर स्टंट लोगो ने बहुत पसंद किया उन्हें लोग इंडियन ब्रूस ली भी बोलने लगे. उसके बाद 2019 में आयी फिल्म जंगली कोई खास कमाल न दिखा सही 2019 में ही हम कमांडो 3 फिल्म में भी विद्युत् का दमदार एक्शन देखेंगे. उनकी अपकमिंग फिल्म जो हम 2020 में देखेंगे उनके नाम खुदा हाफिज और यारा है. आने वाली फिल्मो के लिए विद्युत् जामवाल को ढेर सारी शुभकामनाये. विद्युत जामवाल के फिल्मों, टेलीविजन शो और म्यूजिक वीडियो की सूची खबर के लास्ट में दी गई है.

विद्युत् जामवाल का निजी जीवन, Vidyut Jamwal’s personal life
विद्युत् जामवाल एक आकर्षक व्यक्तित्व वाले इंसान है. उनके किये गए पात्र सभी लोगो को हैरानी में दाल देते है, उनके किये गए स्टंट सभी को चौका देते है. विद्युत् जामवाल अभी कुंवारे है और उनकी अफेयर की खबर कभी भी नहीं सुनी गयी.

विद्युत जामवाल से जुड़ा विवाद, Dispute related to Electricity Jamwal
वर्ष 2013 में, जब एक रिपोर्टर ने उनसे तत्कालीन प्रेमिका मोना सिंह के एमएमएस के उत्पीड़न के बारे में पूछा तो उन्होंने क्रोधित होकर कहा, मुझे लगता है कि आप जैसे लोगों को ऐसी चीजों को बढ़ावा देना पसंद आता है. आप जैसे लोग ही इन बातों के बारे में बात करते हैं, ताकि लोग उन्हें देखें. परन्तु, हमारी सभ्यता में भारतीय पुरुषों को किसी भी रूप में अश्लीलता का समर्थन नहीं करना चाहिए.

विद्युत जामवा के पुरस्कार, Awards of Vidyut Jamwa
1- 2019 जैकी चैन एक्शन मूवी अवार्ड्स बेस्ट एक्शन सीक्वेंस कोरियोग्राफर
2- 2014 ज़ी सिने अवार्ड्स उम्मेद का नया चेहरा
3- 2013 SIIMA को नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
4- 2012 स्टारडस्ट अवार्ड्स निर्णायक प्रदर्शन
5- 2012 फिक्की फ्रेम्स अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ नवोदित
6- 2012 फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ नवोदित
7- 2012 IIFA अवार्ड स्टार डेब्यू ऑफ़ द इयर

विद्युत जामवाल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, Some interesting things related to Vidyut Jamwal
1- विद्युत जामवाल का जन्म जम्मू में हुआ और इनके पिता एक आर्मी अफसर थे, जिसके कारण इन्हे कई राज्यों में रहने का मौका मिला.
2- इनका जन्म एक राजपूत परिवार में हुआ था.
3- ये तीन भाई बहन हैं.
4- इन्होने अपनी तीन साल की आयु में ही केरल के पलक्कड़ के एक आश्रम में कलारीपयट्टू का प्रशिक्षण लिया था. ये आश्रम इनकी माता द्वारा चलाया जाता था.
5- इन्होने अपनी मार्सिअल आर्ट के लिए कई देशों की यात्रा की.
6- इन्होने अपनी मार्शल आर्ट की डिग्री के लिए लगभग 25 से अधिक देशों की यात्रा की और कई लाइव शो में भी Martial art परफॉर्म किया.
7- विद्युत् ने वर्ष 2000 में ग्लैडरैग्स में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया और तब से ही मुंबई में रहना शुरू कर दिया.
8- इन्होने कई सालों तक दिल्ली में मॉडलिंग की, लेकिन बाद में अपने करियर को नई दिशा देने के लिए इन्होने फ़िल्मी करियर चुना और तेलुगु फिल्म शक्ति से डेब्यू किया.
9- बाद में इन्होने बॉलीवुड में फिल्म फोर्स से कदम रखा और उसमे एक दमदार खलनायक का किरदार निभाया.
10- इन्होने बॉलीवुड के अलावा कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.
11- इनकी पसंदीदा जगह ऋषिकेश है.
12- विद्युत ने एक कोर्स लड़कियों के लिए शुरू किया, जिसमें वह लड़कियों को स्वयं की आत्मरक्षा करने के लिए प्रशिक्षण देते हैं.
13- इन्होंने फिल्म फोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष डेब्यू फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता है.
14- इन्होने 2002 के बाद से नॉनवेज खाना छोड़ दिया था.
15- जब ये मार्शल आर्ट के लिए मुंबई गए थे तब इन्हे किसी ने बताया कि फिल्म निशिकांत कामथ फ़ोर्स नामक फिल्म का ऑडिशन ले रहे हैं. तब ये भी वहां गए और इन्हे वहां सेलेक्ट कर लिया गया था.
16- इनकी छोटी आयु में ही इनके पिता का निधन हो गया था.
17- साल 2014 में, इनको PETA के सबसे बड़े शाकाहारी 2013 के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
18- ये भगवान हनुमान को बहुत मानते हैं.
19- फिल्म प्रेम रतन धन पायो में इन्हे पहले नील नितिन मुकेश के स्थान पर लिया जा रहा था लेकिन इनके पास समय न होने के कारण ये वो रोल नहीं कर पाए थे.
20- एक बार ये अपनी गर्लफ्रेंड मोना सिंह को लेके विवाद में आये थे, क्यूंकि एक रिपोर्टर ने इनसे मोना सिंह के एमएमएस के उत्पीड़न के बारे में पूछा था, तब इन्होने उसे अच्छा खाशा झाड़ा था.

विद्युत जामवाल के फिल्मों, टेलीविजन शो और म्यूजिक वीडियो की सूची कुछ इस प्रकार है, List of movies, television shows and music videos of Vidyut Jamwal are as follows-
2011 स्टैनली का डब्बा
2011 फोर्स
2013 कमांडो: ए वन मैन आर्मी
2013 बुलेट राजा
2017 कमांडो 2
2017 बादशाहो
2019 जंगली
2019 कमांडो 3
2020 यारा
2020 खुदा हाफिज
2021 द पावर
2021 सनक
विद्युत जामवाल के टीवी शो, TV show of Vidyut Jamwal-
2013 CID
2017 अल्टीमेट बीस्टमास्टर
विद्युत जामवाल का म्यूजिक वीडियो, Music video of Vidyut Jamwal-
2016 तुम दिल्लगी राहत फतेह अली खान
2016 गल बान गइ 

विद्युत जामवाल, विद्युत जामवाल की जीवनी, विद्युत जामवाल की उम्र, विद्युत जामवाल के पिता, विद्युत जामवाल का करियर, विद्युत जामवाल की फिल्में, Vidyut Jamwal, Vidyut Jamwal Biography In Hindi, Vidyut Jamwal Age, Vidyut Jamwal Father, Vidyut Jamwal Career, Vidyut Jamwal Films

ये भी पढ़े –

  1. अमिताभ बच्चन की जीवनी, अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी, अमिताभ की फिल्में, अमिताभ की शादी, अमिताभ का राजनीतिक करियर, Amitabh Bachchan Ki Jivani
  2. रेखा की जीवनी , रेखा की बायोग्राफी, रेखा की फिल्में, रेखा का करियर, रेखा की शादी, Rekha Ki Jivani, Rekha Biography In Hindi, Rekha Films, Rekha Career
  3. संजय दत्त की जीवनी, संजय दत्त की बायोग्राफी, संजय दत्त का करियर, संजय दत्त की शादी, संजय दत्त की फिल्में, Sanjay Dutt Ki Jivani, Sanjay Dutt Biography In Hindi
  4. ए आर रहमान की जीवनी, ए आर रहमान की बायोग्राफी, ए आर रहमान के गानें, ए आर रहमान का करियर, ए आर रहमान की शादी, A.R. Rahman Ki Jivani
  5. ऋतिक रोशन की जीवनी, ऋतिक रोशन की बायोग्राफी, ऋतिक रोशन की फिल्में, ऋतिक रोशन का करियर, ऋतिक रोशन की शादी, Hrithik Roshan Ki Jivani
  6. शिल्पा शेट्टी की जीवनी, शिल्पा शेट्टी की बायोग्राफी, शिल्पा शेट्टी की फिल्में, शिल्पा शेट्टी का करियर, शिल्पा शेट्टी शादी, Shilpa Shetty Ki Jivani, Shilpa Shetty Biography In Hindi
  7. सनी लियोन की जीवनी, सनी लियोन की बायोग्राफी, सनी लियोन की फिल्में, सनी लियोन का करियर, सनी लियोन की शादी, Sunny Leone Ki Jivani, Sunny Leone Biography In Hindi
  8. जॉनी सिन्स की जीवनी, जॉनी सिन्स की बायोग्राफी, जॉनी सिंस की जीवनी, जॉनी सिन्स का करियर, जॉनी सिन्स से जुड़ी दिलचस्प बातें, Johnny Sins Ki Jivani, Johnny Sins Biography In Hindi
  9. नोरा फतेही की जीवनी, नोरा फतेही की बायोग्राफी, नोरा फतेही का असली नाम, नोरा फतेही के फिल्मों की लिस्ट, Nora Fatehi Ki Jivani, Nora Fatehi Biography In Hindi
  10. मलाइका अरोड़ा की जीवनी, मलाइका अरोड़ा की बायोग्राफी, मलाइका अरोड़ा का करियर, मलाइका अरोड़ा की फिल्में, Malaika Arora Ki Jivani, Malaika Arora Biography In Hindi
  11. अमरीश पुरी जीवनी, अमरीश पुरी की बायोग्राफी, अमरीश पुरी का करियर, अमरीश पुरी की फिल्में, Amrish Puri Ki Jivani, Amrish Puri Biography In Hindi
  12. अभिषेक बच्चन, अभिषेक, अभिषेक बच्चन की जीवनी, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म, अभिषेक बच्चन की उम्र, अभिषेक बच्चन की बेटी, Abhishek, Abhishek Bachchan Biography
  13. मनोज बाजपेयी की जीवनी, मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी, मनोज बाजपेयी के फिल्मों की लिस्ट, मनोज बाजपेयी का निजी जीवन, Manoj Bajpayee Ki Jivani, Manoj Bajpayee Biography In Hindi
  14. करीना कपूर जीवनी, करीना कपूर की उम्र, करीना कपूर की फिल्में, करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म, करीना कपूर फैमिली, Kareena Kapoor Ki Jivani, Kareena Kapoor Biography In Hindi
  15. ड्वेन जॉनसन की जीवनी, ड्वेन जॉनसन की बायोग्राफी, ड्वेन जॉनसन के वीडियो गेमस, ड्वेन जॉनसन का करियर, Dwayne Johnson Ki Jivani, Dwayne Johnson Biography In Hindi
  16. विल स्मिथ की जीवनी, विल स्मिथ की बायोग्राफी, विल स्मिथ का करियर, विल स्मिथ के रैप, विल स्मिथ के फिल्मों की लिस्ट, Will Smith Ki Jivani, Will Smith Biography In Hindi
  17. पंकज त्रिपाठी की जीवनी, पंकज त्रिपाठी की बायोग्राफी, पंकज त्रिपाठी की उम्र, पंकज त्रिपाठी का करियर, Pankaj Tripathi Ki Jivani, Pankaj Tripathi Biography In Hindi
  18. चिरंजीवी की जीवनी, चिरंजीवी की बायोग्राफी, चिरंजीवी का करियर, चिरंजीवी के पुरस्कार, चिरंजीवी का विवाह, Chiranjeevi Ki Jivani, Chiranjeevi Biography In Hindi, Chiranjeevi Career
  19. मामूट्टी की जीवनी, मामूट्टी की बायोग्राफी, मामूट्टी का करियर, मामूट्टी की शिक्षा, मामूट्टी के पुरस्कार, Mammootty Ki Jivani, Mammootty Biography In Hindi, Mammootty Career
  20. टॉम क्रूज़ की जीवनी, टॉम क्रूज़ की बायोग्राफी, टॉम क्रूज़ का करियर, टॉम क्रूज़ की उपलब्धियां, टॉम क्रूज़ के पुरस्कार, Tom Cruise Ki Jivani, Tom Cruise Biography In Hindi, Tom Cruise Career
  21. सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi