Biography of Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी, सुशांत सिंह राजपूत की बायोग्राफी, सुशांत सिंह राजपूत का करियर, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्में, सुशांत सिंह राजपूत की उम्र, Sushant Singh Rajput Jivani, Sushant Singh Rajput Biography In Hindi, Sushant Singh Rajput Career, Sushant Singh Rajput Films, Sushant Singh Rajput Age

सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी, सुशांत सिंह राजपूत की बायोग्राफी, सुशांत सिंह राजपूत का करियर, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्में, सुशांत सिंह राजपूत की उम्र, Sushant Singh Rajput Jivani, Sushant Singh Rajput Biography In Hindi, Sushant Singh Rajput Career, Sushant Singh Rajput Films, Sushant Singh Rajput Age

सुशांत सिंह राजपूत जीवनी
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत हिन्दी फिल्मों में अभिनेता होने के साथ-साथ थियेटर और टीवी अभिनेता भी हैं. बता दें कि उन्होंने टीवी सीरीयल पवित्र रिश्ता में काम किया इस सीरीयल की बदौलत काफी लोकप्रियता मिली थी. वहीं बात करें सुशांत के फिल्मी करियर के शुरुआत की तो उन्होंने फिल्म काई पो चे से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की, जिसके बाद उन्हें एक स्टार के रूप सभी दर्शकों ने अपना लिया.

पूरा नाम Born – सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 21 जनवरी 1986 (मृत्यु के समय उम्र 34 वर्ष)
मृत्यु – 14 जून 2020
जन्मस्थान – मलडीहा गांव, पूर्णिया, बिहार Maldiha Village, Purnia, Bihar
शिक्षा Alma Mater – सेंट करेन्स हाई स्कूल, पटना,
कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल, नई दिल्ली, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी St. Karen’s High School, Patna, Kulachi Hansraj Model School, New Delhi, (Delhi Technological University)
शैक्षिक योग्यता educational qualification – 12वीं पास (उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थीं) 12th pass (He left mechanical engineering midway)
काम Occupation – अभिनेता actor
शौक/अभिरुचि Hobby / interest – तारों को देखना, महान दार्शनिकों की रचनाएँ पढ़ना, नई वैज्ञानिक तरक़्क़ी के बारे में सीखना Watching the stars, reading the works of great philosophers, learning about new scientific advances
Years Active – 2013 – 2020

पसंदीदा चीजें
पसंदीदा भोजन – राजमा चावल, आलू पराठा, चिकन, झींगा मछली, झींगे, पानी पुरी
पसंदीदा पेय – चाय, नींबू पानी
पसंदीदा अभिनेता – जेम्स डीन, रयान गोसलिंग, कीनू रीव्स, शाहरुख खान, डैनियल डे-लुईस
पसंदीदा अभिनेत्रियाँ – ईशा शेरवानी, तब्बू, जेनिफर लॉरेंस
पसंदीदा फिल्म निर्देशक – संजय लीला भंसाली, राज कुमार हिरानी, आनंद गांधी
पसंदीदा क्रिकेटर – सौरव गांगुली
पसंदीदा खेल – क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस
पसंदीदा रंग – काला
पसंदीदा स्थल – नॉर्वे, न्यूजीलैंड

भूमिका
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जन्म बिहार के पटना में हुआ है. उनके पिता जी सरकारी अधिकारी हैं. उनका परिवार सन् 2000 के शुरूआती समय से ही दिल्ली में बस गया. बता दें कि सुशांत की 4 बहनें भी हैं जिसमें से एक मीतू सिंह है जो राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं.

शिक्षा
सुशांत सिंह राजपूत की शुरूआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना से हुई है और इसके आगे की पढ़ाई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से हुई है. इसके बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने मैकेनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.

फिल्मी करियर
अभिनेता सुशांत के करियर की शुरूआत बैकअप डांसर के रूप में हुई थी और उन्होंने फिल्मफेयर अवार्डस में भी कई बार डांस किया है. वहीं पर उनको सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया जिसके बाद उनके करियर की शुरूआत किस देश में है मेरा दिल नामक सीरियल से हुई जिसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था लेकिन जी.टी.वी. का शो पवित्र रिश्ता उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ. इसके बाद वे डांस रियलिटी शो जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए और इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रूख कर लिया और काय पो चे फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया.

लोकप्रिय फिल्म
काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, एमएस धोनी, पीके और केदारनाथ, छिछोरे आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा है, जिसमे उनके साथ संजना सांघी नज़र आयी है. ये फिल्म 24 जुलाई 2020 को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई है.

सुशांत सिंह राजपूत के फिल्मों और टेलीविजन सीरियरस की सूची आप नीचे देख सकते है.

निधन
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत… मुंबई में, 14 जून 2020 को अपने घर में मृत अवस्था में पाये गये. उनके नौकर ने उनके शव को पंखे से लटकते हुए देखा था और पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस जांच के लिए उनके घर पहुंची थी लेकिन इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई थी. बता दें, सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ 34 वर्ष के थे. टेलीविजन की दुनिया में पवित्र रिश्ता के साथ घर घर में नाम कमाने के बाद साल 2013 में सुशांत ने बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री ली. सुशांत को हमेशा फैंस का प्यार मिला था. ऐसे में हुई अचानक मौत की खबर से, सुशांत के सभी फैंस का दिल दहल गया है.

अभिनेता सुशांत के निधन का कारण आत्महत्या को बताया जा रहा है और मुंबई पुलिस आत्महत्या की वजह की जांच कर रही है. आपको बता दे, के उनके फैंस लगातार CBI जांच की मांग कर रहें है क्योंकि उनके अनुसार सुशांत कि किसी साजिश के तहत हत्या की गयी है.

सुशांत की मृत शव को सबसे पहले सुशांत के रूम पार्टनर सिद्धार्थ पिथाणी ने देखा था जिसके बाद उनके नौकर और उन्होंने मिल कर, पुलिस के आने से पहले ही उनकी बॉडी को उतार के बेड पर रख दिया था.

बता दें कि 16 जुलाई 2020 को सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रबोर्ती ने खुद को सुशांत की गर्लफ्रेंड के रूप में इंट्रोड्यूस करते हुए गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस मांग को खारिज करते हुए कहा की मुंबई पुलिस इस केस की अच्छी तरह जांच करने में समर्थ है, लेकिन 5 अगस्त 2020 केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस में सीबीआई जांच की अनुमति दे दी थी.

हालांकि रिया ने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम सुरक्षा की मांग की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मांग को ख़ारिज कर दिया है.

सुशांत की मौत के 40 दिन बाद, 25 जुलाई को सुशांत के पिता ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रबोर्ती और उनके परिवार समेत 5 लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पटना पुलिस के पास FIR दर्ज कराई है, आपको बता दें ये आरोप धोखाधड़ी, चोरी, गलत तरीका अपनाना, आपराधिक विश्वासघात और सुशांत के पैसे हड़पने से संबधित है.

अंत में 19 अगस्त 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है. सीबीआई टीम इसकी बारीक तरीके से जाँच करना शुरू कर दी है.

पुरस्कार, सम्मान, उपलब्धियां
1- वर्ष 2014 में, उन्हें फिल्म काई पो चे के लिए बेस्ट मेल डेब्यू की श्रेणी स्क्रीन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
2- वर्ष 2014 में, उन्हें फिल्म काई पो चे के लिए बेस्ट मेल डेब्यू की श्रेणी प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया.
3- वर्ष 2017 में, उन्हें फिल्म एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता स्क्रीन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
4- वर्ष 2017 में, उन्हें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में फिल्म एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अवार्ड से सम्मानित किया गया.

सुशांत से जुड़े कुछ तथ्य जो शायद ही आप जानते होगें-
1- सुशांत पढ़ाई में काफी अव्वल थे, इस वजह से वे कई परीक्षाओं में बैठे और सफल हुए लेकिन उन्हें तो अपना करियर फिल्मों में बनाना था इसलिए वे पहले दिल्ली आए और इसके बाद मुंबई का रूख किया.
2- सुशांत मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के छात्र रहे हैं. सुशांत ने 2006 के कॉमनवेल्थ खेलों में भी परफॉर्म किया था. इसके बाद 51वें फिल्मफेयर अवार्डस में भी वे बैकग्राउंड डासंर के तौर पर काम कर चुके हैं.
3- मुंबई आने के बाद उन्होंने एक डांस ग्रुप के साथ भी परफॉर्म किया जिसको मशहूर कोरियोग्राफर ऐश्ले लोबो ने प्रशिक्षित किया था. इसके बाद उन्होंने थियेटर ज्वाइन किया और शायद यही कारण है कि वे एक मेहनती अभिनेता बनने में सफल हुए.
4- उन्होंने मशहूर एक्शन डायरेक्टर अलन अमीन से मार्शल आर्ट्स के गुर भी सीखे हैं.
5- मशहूर टी.वी सीरियल पवित्र रिश्ता से पहले वे किस देश में है मेरा दिल नामक सीरियल में काम कर चुके हैं.
6- पवित्र रिश्ता में निभाए गए अपने किरदार मानव देशमुख से वे घर-घर की पसंद बन गए.
7- वे जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 जैसे बड़े डांसिग शोज के भी प्रतिभागी रहे हैं और झलक दिखला जा 4 के दौरान उन्हें मोस्ट कंसिस्टेंट परफॉर्मर का टाईटल भी मिल चुका है.
8- अपनी पहली ही फिल्म से सबकी नजर में अपनी जगह बनाने वाले सुशांत का भी जीवन आसान नहीं रहा है. मां बाप की इच्छा के बिना उन्होंने फिल्मों को अपना करियर चुना और आज इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है.
9- फिल्म काय पे चे में निभाए गए अपने किरदार की प्रेरणा उन्हें अपनी बहन मीतू सिंह से मिली थी. मीतू सिंह राज्य स्तर की किक्रेट खिलाड़ी हैं.
10- एक समय था जब उनके साथ अभिनेत्रियां काम तक नहीं करना चाहती थीं क्योंकि वे एक साधारण परिवार से थे और उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था. फिल्म शुद्ध देसी रोमांस इसका उदाहरण है. काफी समय बाद फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा को साइन किया गया था.
11- वे अपनी लव लाइफ को लेकर भी अखबारों और टी.वी. की सुर्खियों में रहे हैं. वे अपनी प्रेमिका अंकिता लोखंडे के साथ काफी लंबे वक्त से रिलेशन में हैं और खबरों की मानें तो वे एक साथ लिव-इन में रहते हैं.
12- दोनों लव बर्ड्स की मुलाकात पहली बार पवित्र रिश्ता के सेट पर ही हुई थी और वहीं से दोनों के बीच प्यार पनपना शुरू हो गया था.
13- ऐसा कहा जाता है कि दोनों के बीच ऐसा गहरा रिश्ता है कि अगर किसी भी फिल्म में सुशांत का किसिंग सीन होता है तो सुशांत यह बात पहले ही अंकिता को बता देते हैं और उनकी हामी होने के बाद ही वे ऐसे सीन को अंजाम देते हैं.
14- अपनी आने वाली फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी को लेकर वे खासा सुर्खियों में हैं. फिल्म के फस्र्ट लुक और ट्रेलर ने पहले से ही बाजार में धूम मचा रखी है और दर्शक सुशांत को इस किरदार में देखकर बेहद खुश हैं.
15- डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी के अनुसार ब्योमकेश बक्शी के किरदार के लिए उनकी पहली पसंद सुशांत सिंह ही थे.
16- ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में उनके और अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी के बीच एक लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया है जो कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के फिल्माए गए रामलीला के सीन से भी लंबा है.
17- उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने भारतीय किक्रेटर एम एस धोनी पर बनी बायोपिक में भी उनका किरदार निभाया है.

सुशांत सिंह राजपूत के फिल्मों की सूची कुछ इस प्रकार है.
1- 2013- काय पो छे
2- 2013- शुद्ध देसी रोमांस
3- 2014- पीके
4- 2015- डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी
5- 2016- एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
6- 2017- राब्ता
7- 2018- वेलकम टू न्यू यॉर्क
8- 2018- केदारनाथ
9- 2019- सोनचिड़िया
10- 2019- छिछोरे
11- 2019- ड्राइव
12- 2020- दिल बेचारा

सुशांत सिंह राजपूत के टीवी शोज
1- 2008–2009- किस देश में है मेरा दिल
2- 2009–2011- पवित्र रिश्ता
3- 2010–2010- ज़रा नचके दिखा – (सीज़न 2)
4- 2010–2011- झलक दिखला जा 4

सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी, सुशांत सिंह राजपूत की बायोग्राफी, सुशांत सिंह राजपूत का करियर, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्में, सुशांत सिंह राजपूत की उम्र, Sushant Singh Rajput Jivani, Sushant Singh Rajput Biography In Hindi, Sushant Singh Rajput Career, Sushant Singh Rajput Films, Sushant Singh Rajput Age

ये भी पढ़े –

  1. अमिताभ बच्चन की जीवनी, अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी, अमिताभ की फिल्में, अमिताभ की शादी, अमिताभ का राजनीतिक करियर, Amitabh Bachchan Ki Jivani
  2. रेखा की जीवनी , रेखा की बायोग्राफी, रेखा की फिल्में, रेखा का करियर, रेखा की शादी, Rekha Ki Jivani, Rekha Biography In Hindi, Rekha Films, Rekha Career
  3. संजय दत्त की जीवनी, संजय दत्त की बायोग्राफी, संजय दत्त का करियर, संजय दत्त की शादी, संजय दत्त की फिल्में, Sanjay Dutt Ki Jivani, Sanjay Dutt Biography In Hindi
  4. ए आर रहमान की जीवनी, ए आर रहमान की बायोग्राफी, ए आर रहमान के गानें, ए आर रहमान का करियर, ए आर रहमान की शादी, A.R. Rahman Ki Jivani
  5. ऋतिक रोशन की जीवनी, ऋतिक रोशन की बायोग्राफी, ऋतिक रोशन की फिल्में, ऋतिक रोशन का करियर, ऋतिक रोशन की शादी, Hrithik Roshan Ki Jivani
  6. शिल्पा शेट्टी की जीवनी, शिल्पा शेट्टी की बायोग्राफी, शिल्पा शेट्टी की फिल्में, शिल्पा शेट्टी का करियर, शिल्पा शेट्टी शादी, Shilpa Shetty Ki Jivani, Shilpa Shetty Biography In Hindi
  7. सनी लियोन की जीवनी, सनी लियोन की बायोग्राफी, सनी लियोन की फिल्में, सनी लियोन का करियर, सनी लियोन की शादी, Sunny Leone Ki Jivani, Sunny Leone Biography In Hindi
  8. जॉनी सिन्स की जीवनी, जॉनी सिन्स की बायोग्राफी, जॉनी सिंस की जीवनी, जॉनी सिन्स का करियर, जॉनी सिन्स से जुड़ी दिलचस्प बातें, Johnny Sins Ki Jivani, Johnny Sins Biography In Hindi
  9. नोरा फतेही की जीवनी, नोरा फतेही की बायोग्राफी, नोरा फतेही का असली नाम, नोरा फतेही के फिल्मों की लिस्ट, Nora Fatehi Ki Jivani, Nora Fatehi Biography In Hindi
  10. मलाइका अरोड़ा की जीवनी, मलाइका अरोड़ा की बायोग्राफी, मलाइका अरोड़ा का करियर, मलाइका अरोड़ा की फिल्में, Malaika Arora Ki Jivani, Malaika Arora Biography In Hindi
  11. अमरीश पुरी जीवनी, अमरीश पुरी की बायोग्राफी, अमरीश पुरी का करियर, अमरीश पुरी की फिल्में, Amrish Puri Ki Jivani, Amrish Puri Biography In Hindi
  12. अभिषेक बच्चन, अभिषेक, अभिषेक बच्चन की जीवनी, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म, अभिषेक बच्चन की उम्र, अभिषेक बच्चन की बेटी, Abhishek, Abhishek Bachchan Biography
  13. मनोज बाजपेयी की जीवनी, मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी, मनोज बाजपेयी के फिल्मों की लिस्ट, मनोज बाजपेयी का निजी जीवन, Manoj Bajpayee Ki Jivani, Manoj Bajpayee Biography In Hindi
  14. करीना कपूर जीवनी, करीना कपूर की उम्र, करीना कपूर की फिल्में, करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म, करीना कपूर फैमिली, Kareena Kapoor Ki Jivani, Kareena Kapoor Biography In Hindi
  15. ड्वेन जॉनसन की जीवनी, ड्वेन जॉनसन की बायोग्राफी, ड्वेन जॉनसन के वीडियो गेमस, ड्वेन जॉनसन का करियर, Dwayne Johnson Ki Jivani, Dwayne Johnson Biography In Hindi
  16. विल स्मिथ की जीवनी, विल स्मिथ की बायोग्राफी, विल स्मिथ का करियर, विल स्मिथ के रैप, विल स्मिथ के फिल्मों की लिस्ट, Will Smith Ki Jivani, Will Smith Biography In Hindi
  17. पंकज त्रिपाठी की जीवनी, पंकज त्रिपाठी की बायोग्राफी, पंकज त्रिपाठी की उम्र, पंकज त्रिपाठी का करियर, Pankaj Tripathi Ki Jivani, Pankaj Tripathi Biography In Hindi
  18. चिरंजीवी की जीवनी, चिरंजीवी की बायोग्राफी, चिरंजीवी का करियर, चिरंजीवी के पुरस्कार, चिरंजीवी का विवाह, Chiranjeevi Ki Jivani, Chiranjeevi Biography In Hindi, Chiranjeevi Career
  19. मामूट्टी की जीवनी, मामूट्टी की बायोग्राफी, मामूट्टी का करियर, मामूट्टी की शिक्षा, मामूट्टी के पुरस्कार, Mammootty Ki Jivani, Mammootty Biography In Hindi, Mammootty Career
  20. टॉम क्रूज़ की जीवनी, टॉम क्रूज़ की बायोग्राफी, टॉम क्रूज़ का करियर, टॉम क्रूज़ की उपलब्धियां, टॉम क्रूज़ के पुरस्कार, Tom Cruise Ki Jivani, Tom Cruise Biography In Hindi, Tom Cruise Career
  21. सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi