Biography of Sonu Sood

सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi, Sonu Sood Career, Sonu Sood Age, Sonu Sood Films, Sonu Sood Awards

सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi, Sonu Sood Career, Sonu Sood Age, Sonu Sood Films, Sonu Sood Awards

सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi
सोनू सूद भारतीय फिल्‍म के मशहूर अभिनेता, मॉडल और निर्माता हैं, जो कि टॉलीवुड, कॉलीवुड, बॉलीवुड और कन्‍नड़ फिल्‍मों में काम करते हैं. वो मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के प्रतियोगी भी रहे हैं, वो अपोलो टायर्स, एयरटेल आदि विज्ञापनों में भी काम किया है. हालांकि वो फिल्मों में हीरो के अलावा विलेन के दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. ज्यादातर उन्हें फिल्मों में विलेन के रोल में ही देखा गया है. लेकिन इससे बिल्कुल उलट रियल लाइफ में वो हीरो का रोल निभाते है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान इन्होंने प्रवासी मजदूरों की मदद की जिसके बाद इन्हें मसीहा का नाम दिया गया. आज के टाइम में सोनू सूद के नाम से बच्चा बच्चा वाकिफ है. तो आइए आज हम आपको रियल लाइफ के हीरो सोनू सूद से रुबरु करवाते है.

नाम – सोनू सूद
जन्म – 30 जुलाई 1973 (उम्र 47 वर्ष)
जन्म स्थान – मोगा, पंजाब
पिता का नाम – शक्ति सागर सूद
माता का नाम – सरोज सूद
पत्नी का नाम – मालविका सूद
पेशा – अभिनय
बच्चे – 2 बेटे
अवार्ड – बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव

पसंदीदा खाना – आलू पराठा
पसंदीदा अभिनेता – अमिताभ बच्चन,
पसंदीदा अभिनेत्री – श्री देवी
सोनू सूद धूम्रपान और शराब नहीं पीते.
सोनू सूद की पहली बॉलीवुड फिल्म – शहीद _ए_ आजम (2002)

सोनू सूद का जन्म और शिक्षा, सोनू सूद का परिवार, Sonu Sood Family, Sonu Sood Education
30 जुलाई 1973 को जन्मे 47 वर्षीय अभिनेता सोनू सूद पंजाब प्रांत के मोगा से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मोगा में ही सेक्रेड हार्ट स्कूल से की और अपनी कॉलेज की शिक्षा व्हाई.सी.सी नागपुर से की और मॉडलिंग के लिए यशवंतराव चव्हाण कॉलेज में एडमिशन लिया. सोनू सूद को इलेक्ट्रॉनिक में इंजिनीरिंग की डिग्री प्राप्त है. सोनू के पिता शक्ति सागर सूद पेशे से एक एंटरप्रेन्योर थे और माता सरोज सूद एक अध्यापिका थीं. सोनू की 2 बहनें भी हैं मालविका सूद और मोनिका सूद. सोनू जब अपनी इंजिनीरिंग की पढ़ाई कर रहे थे तब उनकी मुलाकात सोनाली से हुई और 25 सितम्बर 1996 में उन्होंने सोनाली से शादी कर ली और उनके इशांत व अयान नाम के दो बेटे भी हैं. सोनू बताते हैं कि उनकी वाइफ ने उनका हर समय पर साथ दिया है और आज उनकी वाइफ और बेटे सब उनपे बहुत गौरान्वित महसूस करते हैं.

सोनू सूद का फिल्मी करियर, सोनू सूद का करियर, सोनू सूद की फिल्में, Sonu Sood Career, Sonu Sood Films
सोनू ने शुरूआती दौर में जीविका के मॉडल के रूप में काम किया, पर उनकी अभिनेता बनने की चाहत थी. फिर वर्ष 1999 में सोनू सूद ने तमिल भाषा की फिल्म कालजघर से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इसके बाद वे तेलुगु भाषा की फिल्म हैंड्स-अप में विलेन के किरदार में नजर आए. इसके बाद लगातार एक के बाद एक फिल्मों में उनका दौर जारी रहा और उन्होंने हिंदी फिल्मों में अभिनय आरंभ किया.

2002 में उन्होंने शहीद-ए-आजम फिल्म में भगत सिंह के किरदार से बॉलीवुड जगत में अपने करियर की शुरुआत की. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ उन्होंने फिल्म युवा में अपने अभिनय का जलवा दिखाया. आशिक बनाया आपने जो कि 2005 में बनी उसमें भी सोनू नजर आए. बॉलीवुड और टॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं के साथ उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई और अपनी अलग पहचान स्थापित की. बॉलीवुड में बनी एक और बड़ी फिल्म जोधा अकबर में उन्होंने जोधा के भाई राजकुमार सूजामल का किरदार निभाया था. 2010 में आई दबंग फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए किरदार छेदी सिंह से सोनू को काफी लोकप्रियता मिली. इसके बाद 2011 में बुड्ढा होगा तेरा बाप में अमिताभ के बेटे का किरदार निभाया था. इसके बाद इसी साल उनकी कुछ और फिल्में कंदिरीगा, दूकुडु, वीर विष्णुवर्धन, ओस्ते आईं. सोनू सूद ने 2013 में शूटआऊट ऍट वडाला, रमइया वस्ता वैया आदि फिल्मों में काम किया. इसके बाद सोनू सूद ने हैप्पी न्यू ईयर, कुंग फू योगा, पलटन, सिम्बा, कुरुक्षेत्र, पृथ्वीराज आदि फिल्मों में भी काम किया है. सोनू सूद के पिल्मों की पूरी लिस्ट आप खबर के आखिर में देख सकते हैं. 

सोनू सूद के अवॉर्ड्स
2009 – बॉलीवुड में दबंग फिल्म में निभाए गए छेदी सिंह के किरदार के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल की श्रेणी में आईफा अवार्ड और अप्सरा अवार्ड मिला.
2009 – तेलुगू ब्लॉकबस्टर मूवी अरुंधति के लिए बेस्ट विलेन के किरदार की श्रेणी में आंध्र प्रदेश राज्य का नंदी अवार्ड प्रदान किया गया.
2012 – बेस्ट विलेन के लिए सीमा (SIIMA) अवार्ड भी मिला.
2010 – तेलुगू फिल्म अरुंधति के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया.
2011- फिल्म दबंग के लिए आइफा अवार्ड बेस्ट परफॉर्मेंस इन निगेटिव रोल
2014 – स्टारडस्ट अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल
2020- कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में फंस प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले सोनू को एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें ये सम्मान सुंयक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम(यूएनडीपी) ने दिया है.

सोनू सूद से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

  • वर्ष 2020 में आई कोरोना त्रासदी वह दौर था जिसमें सोनू सूद हजारों लाखों प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए एक फरिश्ते की तरह सामने आए. कोरोना महामारी के चलते किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद ऐसे हजारों लाखों प्रवासी मजदूर जिनके रोजगार छिन गए थे, जिनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे तथा जो अपने घर वापस जाना चाहते थे उन सभी को हर संभव मदद करके उनके घर पहुंचाने का काम सोनू सूद ने अपने हाथों में लिया. अपनी इस मुहिम के अंतर्गत वह लाखों आप्रवासी मजदूरों, हजारों छात्रों को उनके घर सही सलामत पहुंचा चुके हैं.
  • उनकी इस निस्वार्थ सेवा की चर्चा पूरे देश मेंहुई और उन्हें पूरे देश में एक रियल लाइफ हीरो की पहचान मिली. हजारों लाखों युवाओं की प्रेरणा स्त्रोत बन चुके सोनू सूद अपनी इन नेक कामों के कारण सभी भारतीयों का दिल जीत चुके हैं.
  • अपने 47वें जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने एक वेबसाइट भी लांच की साथ ही एक ऐप बनाया जिसे प्रवासी रोजगार नाम दिया गया इसका मकसद प्रवासी मजदूरों को जिनका रोजगार कोरोना महामारी के चलते छिन गया था उन्हें अपने आसपास के इलाके में ही आसानी से रोजगार मुहैया कराना है,
  • सोनू सूद अपनी लंबाई के लिए भी जाने जाते हैं ,उनकी लंबाई महानायक अमिताभ बच्चन से 1 इंच ज्यादा है उनकी लंबाई 6 फ़ीट 1 इंच है.
  • सोनू सूद की बॉडी भी काफ़ी फिट है जिसकी काफी लड़कियां फैन है.
  • सोनू सूद ने मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में भी भाग लिया, हालाकिं वे इसे जीत नहीं पाए पर वे टॉप 5 में आये थे.
  • वे अपनी बॉडी को लेकर भी काफी ध्‍यान देते हैं, यही कारण है कि अभिनेताओं की अच्‍छी बॉडी की लिस्‍ट में उनका भी नाम शुमार होता है.

सोनू सूद की प्रसिद्ध फिल्में
1- 1999 – कालज़घर
2- 1999 – नेंजिनिले
3- 2000 – हैंड्स अप
4- 2001 – मजनू ल
5- 2002 – शहीद-ए-आज़म
6- 2002 – ज़िंदगी खूबसुरत है
7- 2002 – राजा
8- 2003 – अमैलु अब्बिलु
9- 2003 – कोविलपट्टी वीरलक्ष्मी
10- 2003 – कहाँ हो तुम
11- 2004 – मिशन मुम्बई
12- 2004 – युवा
13- 2005 – चंद्रमुखी
14- 2005 – सुपर
15- 2005 – अथाडु
16- 2005 – आशिक बनाया आपने
17- 2005 – सिसकियाँ
18- 2005 – डाइवोर्स
19- 2006 – अशोक
20- 2006 – रॉकइन मीरा
21- 2008 – जोधा अकबर
22- 2008 – मिस्टर मेधावी
23- 2008 – सिंह इज़ किंग
24- 2008 – एक विवाह… ऐसा भी
25- 2009 – अरुंधति
26- 2009 – ढूंढते रह जाओगे
27- 2009 – अंजानेयुलु
28- 2009 – बंगारू बाबू
29- 2009 – एक निरंजन
30- 2009 – सिटी ऑफ़ लाइफ
31- 2010 – दबंग
32- 2011 – शक्ति
33- 2011 – तीनमार
34- 2011 – बुड्ढा होगा तेरा बाप
35- 2011 – कंदिरीगा
36- 2011 – दूकुडु
37- 2011 – वीर विष्णुवर्धन
38- 2011 – ओस्ते
39- 2012 – मैक्सिमम
40- 2012 – ऊ कोदथारा? उलिक्की पडथारा?
41- 2012 – जुलाई बिट्टू
42- 2013 – शूटआऊट ऍट वडाला
43- 2013 – माधा गजा राजा
44- 2013 – रमइया वस्ता वैया
45- 2013 – राणा
46- 2013 – कुछ दिन कुछ पल
47- 2013 – भाई
48- 2013 – ब्रह्मा
49- 2013- आर … राजकुमार
50- 2014- एंटरटेनमेंट
51- 2014- आगाडु
52- 2014- हैप्पी न्यू ईयर
53- 2014- सागसम
54- 2014- जुआनज़ैंग
55- 2016- इश्क पॉजिटिव
56- 2016- देवी
57- 2016- अभिनेत्री
58- 2016- तूतक तूतक तूतिया
59- 2017- कुंग फू योगा
60- 2018- पलटन
61- 2018- सिम्बा
62- 2019- कुरुक्षेत्र
63- 2019- देवी 2
64- 2019- अभिनत्री 2
65- 2019- सीता
66- 2021- अल्लुडु अधर
67- 2021- आचार्य
68- 2021- पृथ्वीराज
69- 2021- थामिलारसन

सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi, Sonu Sood Career, Sonu Sood Age, Sonu Sood Films, Sonu Sood Awards

ये भी पढ़े –

  1. अमिताभ बच्चन की जीवनी, अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी, अमिताभ की फिल्में, अमिताभ की शादी, अमिताभ का राजनीतिक करियर, Amitabh Bachchan Ki Jivani
  2. रेखा की जीवनी , रेखा की बायोग्राफी, रेखा की फिल्में, रेखा का करियर, रेखा की शादी, Rekha Ki Jivani, Rekha Biography In Hindi, Rekha Films, Rekha Career
  3. संजय दत्त की जीवनी, संजय दत्त की बायोग्राफी, संजय दत्त का करियर, संजय दत्त की शादी, संजय दत्त की फिल्में, Sanjay Dutt Ki Jivani, Sanjay Dutt Biography In Hindi
  4. ए आर रहमान की जीवनी, ए आर रहमान की बायोग्राफी, ए आर रहमान के गानें, ए आर रहमान का करियर, ए आर रहमान की शादी, A.R. Rahman Ki Jivani
  5. ऋतिक रोशन की जीवनी, ऋतिक रोशन की बायोग्राफी, ऋतिक रोशन की फिल्में, ऋतिक रोशन का करियर, ऋतिक रोशन की शादी, Hrithik Roshan Ki Jivani
  6. शिल्पा शेट्टी की जीवनी, शिल्पा शेट्टी की बायोग्राफी, शिल्पा शेट्टी की फिल्में, शिल्पा शेट्टी का करियर, शिल्पा शेट्टी शादी, Shilpa Shetty Ki Jivani, Shilpa Shetty Biography In Hindi
  7. सनी लियोन की जीवनी, सनी लियोन की बायोग्राफी, सनी लियोन की फिल्में, सनी लियोन का करियर, सनी लियोन की शादी, Sunny Leone Ki Jivani, Sunny Leone Biography In Hindi
  8. जॉनी सिन्स की जीवनी, जॉनी सिन्स की बायोग्राफी, जॉनी सिंस की जीवनी, जॉनी सिन्स का करियर, जॉनी सिन्स से जुड़ी दिलचस्प बातें, Johnny Sins Ki Jivani, Johnny Sins Biography In Hindi
  9. नोरा फतेही की जीवनी, नोरा फतेही की बायोग्राफी, नोरा फतेही का असली नाम, नोरा फतेही के फिल्मों की लिस्ट, Nora Fatehi Ki Jivani, Nora Fatehi Biography In Hindi
  10. मलाइका अरोड़ा की जीवनी, मलाइका अरोड़ा की बायोग्राफी, मलाइका अरोड़ा का करियर, मलाइका अरोड़ा की फिल्में, Malaika Arora Ki Jivani, Malaika Arora Biography In Hindi
  11. अमरीश पुरी जीवनी, अमरीश पुरी की बायोग्राफी, अमरीश पुरी का करियर, अमरीश पुरी की फिल्में, Amrish Puri Ki Jivani, Amrish Puri Biography In Hindi
  12. अभिषेक बच्चन, अभिषेक, अभिषेक बच्चन की जीवनी, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म, अभिषेक बच्चन की उम्र, अभिषेक बच्चन की बेटी, Abhishek, Abhishek Bachchan Biography
  13. मनोज बाजपेयी की जीवनी, मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी, मनोज बाजपेयी के फिल्मों की लिस्ट, मनोज बाजपेयी का निजी जीवन, Manoj Bajpayee Ki Jivani, Manoj Bajpayee Biography In Hindi
  14. करीना कपूर जीवनी, करीना कपूर की उम्र, करीना कपूर की फिल्में, करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म, करीना कपूर फैमिली, Kareena Kapoor Ki Jivani, Kareena Kapoor Biography In Hindi
  15. ड्वेन जॉनसन की जीवनी, ड्वेन जॉनसन की बायोग्राफी, ड्वेन जॉनसन के वीडियो गेमस, ड्वेन जॉनसन का करियर, Dwayne Johnson Ki Jivani, Dwayne Johnson Biography In Hindi
  16. विल स्मिथ की जीवनी, विल स्मिथ की बायोग्राफी, विल स्मिथ का करियर, विल स्मिथ के रैप, विल स्मिथ के फिल्मों की लिस्ट, Will Smith Ki Jivani, Will Smith Biography In Hindi
  17. पंकज त्रिपाठी की जीवनी, पंकज त्रिपाठी की बायोग्राफी, पंकज त्रिपाठी की उम्र, पंकज त्रिपाठी का करियर, Pankaj Tripathi Ki Jivani, Pankaj Tripathi Biography In Hindi
  18. चिरंजीवी की जीवनी, चिरंजीवी की बायोग्राफी, चिरंजीवी का करियर, चिरंजीवी के पुरस्कार, चिरंजीवी का विवाह, Chiranjeevi Ki Jivani, Chiranjeevi Biography In Hindi, Chiranjeevi Career
  19. मामूट्टी की जीवनी, मामूट्टी की बायोग्राफी, मामूट्टी का करियर, मामूट्टी की शिक्षा, मामूट्टी के पुरस्कार, Mammootty Ki Jivani, Mammootty Biography In Hindi, Mammootty Career
  20. टॉम क्रूज़ की जीवनी, टॉम क्रूज़ की बायोग्राफी, टॉम क्रूज़ का करियर, टॉम क्रूज़ की उपलब्धियां, टॉम क्रूज़ के पुरस्कार, Tom Cruise Ki Jivani, Tom Cruise Biography In Hindi, Tom Cruise Career
  21. सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi