शक्ति कपूर की जीवनी, शक्ति कपूर की बायोग्राफी, शक्ति कपूर की फिल्में, शक्ति कपूर की शादी, शक्ति कपूर के बच्चे, शक्ति कपूर का करियर, Shakti Kapoor Ki jivani, Shakti Kapoor’s biography In Hindi, Shakti Kapoor films, Shakti Kapoor Shadi, Shakti Kapoor Children, Shakti Kapoor Career

शक्ति कपूर की जीवनी, शक्ति कपूर की बायोग्राफी, शक्ति कपूर की फिल्में, शक्ति कपूर की शादी, शक्ति कपूर के बच्चे, शक्ति कपूर का करियर, Shakti Kapoor Ki jivani, Shakti Kapoor’s biography In Hindi, Shakti Kapoor films, Shakti Kapoor Shadi, Shakti Kapoor Children, Shakti Kapoor Career
शक्ति कपूर की जीवनी
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर का असली नाम सुनील सिकन्दरलाल है. शक्ति कपूर एक भारतीय अभिनेता हैं. वह हिंदी सिनेमा में अपनी खलनायकी और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. शक्ति कपूर का जन्म 3 सितंबर 1958 को एक बेहद निम्न मध्यमवर्गीय पंजाबी परिवार में नई दिल्ली में हुआ था. उनके पिता जी का नाम सिकंदर लाल कपूर था जो पेशे से एक टेलर थे. और दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक दर्जी की दुकान चलाते थे. उनके नाम बदलने के पीछे भी एक वजह है, दरअसल जब सुनील दत्त साहब ने संजय दत्त स्टारर फिल्म रॉकी में विलेन का रोल ऑफर किया तो उन्हें अपना नाम सुनील कपूर विलेन की तरह नही लगा, इसीलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर शक्ति कपूर कर लिया.
पूरा नाम Born – सुनील सिकन्दरलाल कपूर Sunil Sikanderlal Kapoor
उपनाम Surname – शक्ति Shakti
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 3 सितंबर 1958 (उम्र 62 वर्ष)
जन्मस्थान – दिल्ली, भारत Delhi, India
शिक्षा Alma Mater – हॉली चाइल्ड, दिल्ली फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल, दिल्ली सालवन पब्लिक स्कूल, दिल्ली, दिल्ली यूनिवर्सिटी Holy Child, Delhi Frank Anthony Public School, Delhi Salvan Public School, Delhi Karori Mal College, New Delhi
शैक्षिक योग्यता educational qualification – वाणिज्य में स्नातक Bachelor of Commerce
काम Occupation – अभिनेता actor
Years Active – 1980 – Present
पसंदीदा चीजें
पसंदीदा भोजन – बिरयानी
पसंदीदा अभिनेता – अमिताभ बच्चन
पसंदीदा स्थान – यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन)
शक्ति कपूर की शिक्षा
शक्ति कपूर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में ही पूरी की हैं. वह दिल्ली यूनवर्सिटी के करोड़ी मल कॉलेज से ग्रेजुएट हैं.
शक्ति कपूर की शादी
बता दें कि शक्ति कपूर की शादी शिवानी कपूर से हुई हैं. जिनसे उनके दो बच्चे भी हैं, एक बेटा जिसका नाम सिद्धार्थ कपूर है जोकि एक सहायक निर्देशक और डीजे हैं. और उनकी बेटी का नाम श्रद्धा कपूर हैं, जोकि हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं.
शक्ति कपूर का फिल्मी करियर
बता दें कि शक्ति कपूर फिल्म इंडस्ट्री में आज जिस मुकाम पर हैं, वहां उन्होंने पहुँचने के लिए इस इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत की हैं. सन् 1980 के दौर में शक्ति कपूर को बतौर अभिनेता पहचाना जाने लगा. उस साल उनकी दो फ़िल्में क़ुरबानी और रॉकी ब्लॉकबस्टर हिट फ़िल्में साबित हुई थी. इन दोनों ही फिल्मों में उन्होंने मुख्य विलेन की भूमिका अदा की थी.
जिसके बाद सन् 1983 में शक्ति जितेंद्र और श्रीदेवी स्टारर फिल्म हिम्मतवाला और सुभाष घई निर्देशित फिल्म हीरो में खलनायक के किरदार में नजर आएं. अपनी चार फिल्मों में खलनायकी का बेहतरीन अभिनय करने के बाद शक्ति कपूर बॉलीवुड के बेहतरीन खलनायकों की श्रेणी में आ गए थे. जिसके बाद अस्सी और नब्बे के दशक में खलनायकी के किरदार के निर्देशकों और निर्मातायोँ की पहली पसंद अमरीश पूरी या फिर शक्ति कपूर ही होते थे.
बता दें कि नब्बे के दशक में आते-आते शक्ति कपूर ने खलनायकी को थोड़ा दरकिनार करते हुए कॉमिक रोल करने शुरू दिए. जिस तरह वो पूरे परफेक्शन के साथ विलेन की भूमिका निभाते हैं उसी तरह उन्होंने कॉमिक रोल भी निभाए. उन्हें उनकी बेहतरीन कोमी टाइमिंग के लिए फिल्म राजा बाबू के नंदू की भूमिका अदा करने के लिए उन्हें फिल्मफेयर के कॉमिक रोल के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. उनकी कॉमिक फ़िल्में- इंसाफ, बाप नंबरी बीटा दस नंबरी, अंदाज अपना अपना, तोहफा, राजाबाबू, हम साथ साथ हैं, चालबाज, बोल राधा बोल.
बता दें कि शक्ति सिर्फ एक अच्छे खलनायक ही नहीं बल्कि काफी अच्छे मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं. हिंदी सिनेमा में आज भी उनके प्रसिद्ध डाइलोग दर्शकों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. जिनमें राजा बाबू का- नंदू सबका बंदु, समझता नहीं है यार, फिल्म चालबाज का मैं नन्हा सा मुन्ना सा छोटा सा बच्चा हूँ.
शक्ति कपूर का टीवी करियर
बात करें शक्ति कपूर के टीवी करियर की तो वह कलर्स टीवी के प्रसिद्ध रियल्टी शो बिगबॉस में भी बतौर प्रतिभागी नजर आ चुके हैं. वह म्यूजिकल कॉमेडी शो आसमान से गिरे खजूर पर अटके में भी नजर आ चुके हैं.
विवाद
• 2005 में, वह एक समाचार चैनल द्वारा हुए स्टिंग ऑपरेशन के दौरान casting couch मामले में पकड़े गए थे.
• उन्होंने प्रसिद्ध निर्देशकों व अभिनेत्रियों जैसे यश चोपड़ा, सुभाष घई और अमित खन्ना इत्यादि पर casting couch का आरोप लगाया था.
• 2008 में, शक्ति कपूर का बेटा सिद्धांत गैर-क़ानूनी रूप से रेव पार्टी करते हुए, रंगे हाथ पकड़ा गया था. जिसमें पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया.
शक्ति कपूर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
1- फिल्म रॉकी में नकारात्मक भूमिका के लिए अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस ने उनका नाम सुनील से बदलकर शक्ति रख दिया.
2- अपने खराब आचरण के कारण, उन्हें तीन बार स्कूल से निकाल दिया गया था और तीसरी श्रेणी से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की.
3- शक्ति कपूर को खेल कोटा (क्रिकेट) के कारण कॉलेज में प्रवेश मिला.
4- हालांकि, शक्ति कपूर को अपने पिता का व्यवसाय संभालना था, परन्तु वह एक ट्रेवल एजेंसी खोलना चाहते थे.
5- अपने कॉलेज के दिनों में, उन्होंने सूर्य बंसी सूटिंग्स के विज्ञापन के लिए कार्य किया.
6- फिल्म राजा बाबू के लिए शक्ति कपूर को सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार के रूप में फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
7- उनकी पत्नी शिवांगी, प्रसिद्ध अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन हैं.
8- उन्होंने पुणे स्थित प्रसिद्ध फिल्म्स एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से अभिनय सीखा, जहां पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने उनकी रैगिंग की थी.
9- उन्होंने टीवी कार्यक्रम बिग बॉस सीजन 5 में भी भाग लिया, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें एक महीने में कार्यक्रम से बाहर होना पड़ा.
10- वह अभिनेता सुनील दत्त और फिरोज खान को गॉडफादर के रूप में मानते हैं.
11- शक्ति कपूर ने अपने फिल्म करियर में एकमात्र प्रमुख भूमिका वाली फिल्म जख़्मी इंसान में कार्य किया, परन्तु दुर्भाग्यवश वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.
ये भी पढ़े –
- अमिताभ बच्चन की जीवनी, अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी, अमिताभ की फिल्में, अमिताभ की शादी, अमिताभ का राजनीतिक करियर, Amitabh Bachchan Ki Jivani
- रेखा की जीवनी , रेखा की बायोग्राफी, रेखा की फिल्में, रेखा का करियर, रेखा की शादी, Rekha Ki Jivani, Rekha Biography In Hindi, Rekha Films, Rekha Career
- संजय दत्त की जीवनी, संजय दत्त की बायोग्राफी, संजय दत्त का करियर, संजय दत्त की शादी, संजय दत्त की फिल्में, Sanjay Dutt Ki Jivani, Sanjay Dutt Biography In Hindi
- ए आर रहमान की जीवनी, ए आर रहमान की बायोग्राफी, ए आर रहमान के गानें, ए आर रहमान का करियर, ए आर रहमान की शादी, A.R. Rahman Ki Jivani
- ऋतिक रोशन की जीवनी, ऋतिक रोशन की बायोग्राफी, ऋतिक रोशन की फिल्में, ऋतिक रोशन का करियर, ऋतिक रोशन की शादी, Hrithik Roshan Ki Jivani
- शिल्पा शेट्टी की जीवनी, शिल्पा शेट्टी की बायोग्राफी, शिल्पा शेट्टी की फिल्में, शिल्पा शेट्टी का करियर, शिल्पा शेट्टी शादी, Shilpa Shetty Ki Jivani, Shilpa Shetty Biography In Hindi
- सनी लियोन की जीवनी, सनी लियोन की बायोग्राफी, सनी लियोन की फिल्में, सनी लियोन का करियर, सनी लियोन की शादी, Sunny Leone Ki Jivani, Sunny Leone Biography In Hindi
- जॉनी सिन्स की जीवनी, जॉनी सिन्स की बायोग्राफी, जॉनी सिंस की जीवनी, जॉनी सिन्स का करियर, जॉनी सिन्स से जुड़ी दिलचस्प बातें, Johnny Sins Ki Jivani, Johnny Sins Biography In Hindi
- नोरा फतेही की जीवनी, नोरा फतेही की बायोग्राफी, नोरा फतेही का असली नाम, नोरा फतेही के फिल्मों की लिस्ट, Nora Fatehi Ki Jivani, Nora Fatehi Biography In Hindi
- मलाइका अरोड़ा की जीवनी, मलाइका अरोड़ा की बायोग्राफी, मलाइका अरोड़ा का करियर, मलाइका अरोड़ा की फिल्में, Malaika Arora Ki Jivani, Malaika Arora Biography In Hindi
- अमरीश पुरी जीवनी, अमरीश पुरी की बायोग्राफी, अमरीश पुरी का करियर, अमरीश पुरी की फिल्में, Amrish Puri Ki Jivani, Amrish Puri Biography In Hindi
- अभिषेक बच्चन, अभिषेक, अभिषेक बच्चन की जीवनी, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म, अभिषेक बच्चन की उम्र, अभिषेक बच्चन की बेटी, Abhishek, Abhishek Bachchan Biography
- मनोज बाजपेयी की जीवनी, मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी, मनोज बाजपेयी के फिल्मों की लिस्ट, मनोज बाजपेयी का निजी जीवन, Manoj Bajpayee Ki Jivani, Manoj Bajpayee Biography In Hindi
- करीना कपूर जीवनी, करीना कपूर की उम्र, करीना कपूर की फिल्में, करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म, करीना कपूर फैमिली, Kareena Kapoor Ki Jivani, Kareena Kapoor Biography In Hindi
- ड्वेन जॉनसन की जीवनी, ड्वेन जॉनसन की बायोग्राफी, ड्वेन जॉनसन के वीडियो गेमस, ड्वेन जॉनसन का करियर, Dwayne Johnson Ki Jivani, Dwayne Johnson Biography In Hindi
- विल स्मिथ की जीवनी, विल स्मिथ की बायोग्राफी, विल स्मिथ का करियर, विल स्मिथ के रैप, विल स्मिथ के फिल्मों की लिस्ट, Will Smith Ki Jivani, Will Smith Biography In Hindi
- पंकज त्रिपाठी की जीवनी, पंकज त्रिपाठी की बायोग्राफी, पंकज त्रिपाठी की उम्र, पंकज त्रिपाठी का करियर, Pankaj Tripathi Ki Jivani, Pankaj Tripathi Biography In Hindi
- चिरंजीवी की जीवनी, चिरंजीवी की बायोग्राफी, चिरंजीवी का करियर, चिरंजीवी के पुरस्कार, चिरंजीवी का विवाह, Chiranjeevi Ki Jivani, Chiranjeevi Biography In Hindi, Chiranjeevi Career
- मामूट्टी की जीवनी, मामूट्टी की बायोग्राफी, मामूट्टी का करियर, मामूट्टी की शिक्षा, मामूट्टी के पुरस्कार, Mammootty Ki Jivani, Mammootty Biography In Hindi, Mammootty Career
- टॉम क्रूज़ की जीवनी, टॉम क्रूज़ की बायोग्राफी, टॉम क्रूज़ का करियर, टॉम क्रूज़ की उपलब्धियां, टॉम क्रूज़ के पुरस्कार, Tom Cruise Ki Jivani, Tom Cruise Biography In Hindi, Tom Cruise Career
- सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi