रणबीर कपूर की जीवनी, रणबीर कपूर की बायोग्राफी, रणबीर कपूर की उम्र, रणबीर कपूर का करियर, रणबीर कपूर की फिल्में, Ranbir Kapoor Ki Jivani, Ranbir Kapoor Biography In Hindi, Ranbir Kapoor Age, Ranbir Kapoor Career, Ranbir Kapoor Films

रणबीर कपूर की जीवनी
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर हिन्‍दी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता हैं उनका हिन्‍दी फिल्‍मों का करियर सफल रहा है और वे भारत के चर्चित अभिनेताओं की श्रेणी में शामिल हैं बता दें कि रणबीर सबसे ज्‍यादा फीस के तौर पर पैसे लेने वालों की सूची में भी शामिल हैं. उन्‍हें कई पुरस्‍कार भी मिल चुके हैं जिसमें 5 फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी शामिल हैं. उन्‍होंने अब तक कई फिल्‍मों में अच्‍छी भूमिकाएं निभाईं हैं. वो लड़कियों के बीच में भी काफी लोकप्रिय हैं. वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी अखबारों की सुर्खियों में बने रहते हैं.

पूरा नाम Born – रणबीर कपूर Ranbir Kapoor
उपनाम Surname – डब्बू, गंगलू Dabboo, Gangloo
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 28 सितंबर 1982 (उम्र 38 वर्ष)
जन्मस्थान – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत Mumbai, Maharashtra, India
शिक्षा Alma Mater – बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई, एच.आर.कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्स, मुंबई Bombay Scottish School, Mumbai, HR College of Commerce and Economics, Mumbai
काम Occupation – अभिनेता, निर्माता और व्यवसायी Actor, Producer and Businessman
शौक/अभिरुचि Hobby / interest – फुटबॉल खेलना, यात्रा करना और फिल्में देखना Playing football, traveling and watching movies
Years Active – 2007 – Present

पसंदीदा चीजें
पसंदीदा भोजन – जंगली मटन, पाया, चिकन करी, मिष्टी दोई, ग़ुलाब जामुन
पसंदीदा अभिनेता – राज कपूर, गुरु दत्त, अल पचीनो, ऋषि कपूर, अमिताभ बच्चन, क्रिस्टोफर नोलन
पसंदीदा अभिनेत्री – नताली पोर्टमैन, माधुरी दीक्षित, काजोल
पसंदीदा फिल्म – बॉलीवुड : श्री 420, मिस्टर इंडिया, कभी कभी, सिलसिला, चांदनी
हॉलीवुड : A Wonderful Life, The Lord of the Rings Trilogy, Lost in Translation, Eternal Sunshine of the Spotless Mind
पसंदीदा निर्देशक – महबूब खान, बिमल रॉय, इम्तियाज अली, अनुराग बसु, अयान मुखर्जी
पसंदीदा रंग – लाल, सफ़ेद और काला
पसंदीदा खेल – फुटबॉल
पसंदीदा किताब – Heavier Than Heaven by Charles R. Cross
पसंदीदा रेस्तरां – गजली, लिंग पैवेलियन (Ling’s Pavillion) मुंबई

भूमिका
बात करें रणबीर कपूर के जन्म की तो उनका जन्‍म मुंबई में हुआ था. और उनके पिता जी ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर हिंदी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री रहे हैं. बता दें कि रणबीर की एक बहन भी हैं जिनका नाम रिद्धिमा है. उनके खानदान में लगभग सभी फिल्‍मों से किसी न किसी तरह से जुड़े हैं.

शिक्षा
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी पढ़ाई बांबे स्‍‍काटिश स्‍कूल, माहिम से पूरी की है लेकिन उनका कभी भी पढ़ाई की तरफ झुकाव न‍हीं रहा. एच आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनामिक्‍स से पढ़ाई करने के बाद वे फिल्‍म मेंकिंग के गुण सीखने के लिए न्‍यूयार्क के स्‍कूल ऑफ विजुअल आर्टस चले गए.

फिल्मी करियर
बात करें रणबीर के फिल्‍मी करियर की शुरूआत की तो उनके फिल्‍मी करियर की शुरुआत फिल्म सांवरिया से हुई थी और तभी सभी ने उन्‍हें आने वाले समय का सुपरस्‍टार घोषित कर दिया था. यह फिल्‍म तो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इसके बाद रिलीज हुई फिल्‍म बचना ए हसीनों हिट हुई और फिर कई फिल्‍मों में अपने अच्‍छे अभिनय से रणबीर ने आलोचकों के साथ-साथ जनता का भी दिल जीत लिया.

रणबीर कपूर के फिल्मों की लिस्ट इस प्रकार है.
1- 2007- सांवरिया
2- 2008- बचना ऐ हसीनों
3- 2009- लक बाई चांस
4- 2009- वेक अप सिड
5- 2009- अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी
6- 2009- रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर
7- 2010- रजनीति
8- 2010- अंजाना अंजानी
9- 2011- चिल्लर पार्टी
10- 2011- रॉकस्टार
11- 2012- बर्फी
12- 2013- बॉम्बे टॉकीज़
13- 2013- ये जवानी है दीवानी
14- 2013- बेशरम
15- 2014- भूतनाथ रिटर्नस
16- 2014- पीके
17- 2015- बॉम्बे वेलवेट
18- 2015- तमाशा
19- 2015- रॉय
20- 2016- गर्ल्स विथ गोल्स
21- 2016- ऐ दिल है मुश्किल
22- 2017- जग्गा जासूस
23- 2018- लव पर स्क्वॉयर फिट
24- 2018- बकेट लिस्ट
25- 2018- संजू
26- 2021- शमशेरा
27- 2021- ब्रह्मास्त्र

रणबीर कपूर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • रणबीर कपूर का जन्म 28 सितम्बर 1982 को हुआ था. उनका नाम उनके दादाजी के नाम पर रखा गया था जिनका पूरा नाम रणबीर राज कपूर था.
  • रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर की फिल्मों को बड़े चाव से देखते हैं वहीं मम्मी नीतू कपूर को फिल्म में देखने में उन्हें झिझक महसूस होती है.
  • बता दें कि कपूर खानदान के अन्य लोगों की तरह ही रणबीर कपूर भी खाने के बेहद शौकीन हैं. उनकी खास पसंदीदा खानों में नॉनवेज और वेज दोनों प्रकार की डिश शामिल हैं.
  • बात करें कपूर खानदान में निक नेम की तो बता दें कि कपूर खानदान में सभी के निक नेम हैं सिर्फ रणबीर को छोड़ कर, लेकिन उनकी माँ नीतू के अनुसार रणबीर में कोई कमी नहीं है और वह एक कंप्लीट मैन हैं इसी वजह से वह उन्हें रेमंड बुलाती हैं.
  • एक मैगजीन के अनुसार, रणबीर कपूर के गाल पर एक इंच लंबा चोट का निशान है जो उन्हें बाथरूम की तरफ दौड़ते हुए गिरने पर लगा था.
  • क्या आपको पता है कि रणबीर कपूर ने एक बार गलती से ऑफ्टर शेव लोशन पी लिया था, जिसे तुरंत पेट से निकाला गया.
  • क्या आप जानते है कि रणबीर कपूर को नेजल डिविएट सेप्टम नाम की बीमारी है जिसकी वजह से वह जल्दी-जल्दी बोलते और खाते हैं.
  • अभिनेता रणबीर कपूर के करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से होती है. इस फिल्म की खासियत यह थी कि रणबीर इस फिल्म में तौलिये के साथ कुछ वैसे ही खेल करते हुए दिखे थे जैसे उनके पिता ऋषि कपूर अपनी पहली फिल्म बॉबी में नजर आए थे.
  • आपको बता दें कि रणबीर कपूर मिमिक्री करने में भी माहिर है खासतौर पर संजय दत्त की, शायद इसलिए संजय दत्त पर बन रही बायोपिक का ऑफर रणबीर कपूर को ही मिला.
  • रणबीर कपूर एक ऐसे अभिनेता है कि वह जिस फिल्म में काम करते उस फिल्म की अभिनेत्री के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं होने लगतीं. पहली बार अफेयर की बड़ी चर्चाएं फिल्म बचना ए हसीनों की नायिका दीपिका पादुकोन के साथ हुआ. यह अफेयर कुछ समय तक चर्चाओं में रहा. चर्चाएं इतनी बढ़ गईं कि लगने लगा कि दीपिका पादुकोन कपूर परिवार की बहू बन जाएंगी. लेकिन 2010 आते-आते यह अफेयर टूट गया.
  • रणबीर कपूर ने अपने ऑटोग्राफ को परफेक्ट बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है और इसकी तैयारी उन्होंने सालों पहले ही शुरु कर दी थी. उनके करीबी मित्र डायरेक्टर विभु पुरी के एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, कि कि रणबीर अक्सर ब्रेक के दौरान सही ऑटोग्राफ देनें की प्रैक्टिस किया करते थे और हम लोगों से पूछते थे, कि फ्यूचर में उन्हें कौन सा ऑटोग्राफ देना चाहिए.
  • रणबीर कपूर ने कहा था कि उन्होंने 16 साल की उम्र में ही पहली बार सेक्स कर लिया था. वह उन दिनों स्कूल में थे. उन्होंने यह बात सार्वजनिक तौर पर स्वीकार्य की थी. उन्होंने कहा था कि उस लड़की से उनका अफेयर लंबे समय तक नहीं चल सका.
  • आमिर खान और शाहरुख के बाद रणबीर कपूर नए सितारों में से वह पहले सितारे हैं जिन्होंने निर्देशकों से फीस के बजाय कमाई का एक हिस्सा लेना शुरू कर दिया है.
  • यह सुनने में थोडा अजीब जरुर लगेगा लेकिन रणबीर कपूर का अफेयर इमरान खान की पत्नी अवन्तिका मलिक से भी रह चूका है.
  • भले ही रणबीर फुटबॉल टीम के ऑनर हों लेकिन उन्हें स्पोर्ट्स में क्रिकेट बेहद पंसद हैं और वो खुद मुंबई के बांद्रा किक्रेट क्लब के मेंबर भी हैं.
  • एक्टिंग में तो रणबीर अपने आप को प्रूव कर ही चुके हैं लेकिन उनका एक हिडन टैलेंट भी है और वो है पेंटिग. जी हां रणबीर एक अच्छें पेंटर भी हैं और ये बात मालूम पड़ी फिल्म आ अब लौट चले के सेट पर जहां वो फिल्म के डायरेक्टर और अपने फादर ऋषि कपूर को असिस्ट कर रहे थे. इस फिल्म के सेट पर उन्होंने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और रुमी जाफरी की एक पेंटिंग बनाई थी जिसे रुमी ने आज तक संभाल कर रखा है.
  • बता दें कि फिल्मों में अभिनय के अलावा रणबीर चैरिटी कामों में भी सक्रिय हैं. रणबीर कपूर महिला सशक्तिकरण के समर्थक हैं और शबाना आजमी के एनजीओ मिजवान वेलफेयर सोसाइटी के गुडविल ब्रांड एम्बेसेडर हैं. रणबीर कपूर ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ जागरूकता के विज्ञापन में काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़े –

  1. अमिताभ बच्चन की जीवनी, अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी, अमिताभ की फिल्में, अमिताभ की शादी, अमिताभ का राजनीतिक करियर, Amitabh Bachchan Ki Jivani
  2. रेखा की जीवनी , रेखा की बायोग्राफी, रेखा की फिल्में, रेखा का करियर, रेखा की शादी, Rekha Ki Jivani, Rekha Biography In Hindi, Rekha Films, Rekha Career
  3. संजय दत्त की जीवनी, संजय दत्त की बायोग्राफी, संजय दत्त का करियर, संजय दत्त की शादी, संजय दत्त की फिल्में, Sanjay Dutt Ki Jivani, Sanjay Dutt Biography In Hindi
  4. ए आर रहमान की जीवनी, ए आर रहमान की बायोग्राफी, ए आर रहमान के गानें, ए आर रहमान का करियर, ए आर रहमान की शादी, A.R. Rahman Ki Jivani
  5. ऋतिक रोशन की जीवनी, ऋतिक रोशन की बायोग्राफी, ऋतिक रोशन की फिल्में, ऋतिक रोशन का करियर, ऋतिक रोशन की शादी, Hrithik Roshan Ki Jivani
  6. शिल्पा शेट्टी की जीवनी, शिल्पा शेट्टी की बायोग्राफी, शिल्पा शेट्टी की फिल्में, शिल्पा शेट्टी का करियर, शिल्पा शेट्टी शादी, Shilpa Shetty Ki Jivani, Shilpa Shetty Biography In Hindi
  7. सनी लियोन की जीवनी, सनी लियोन की बायोग्राफी, सनी लियोन की फिल्में, सनी लियोन का करियर, सनी लियोन की शादी, Sunny Leone Ki Jivani, Sunny Leone Biography In Hindi
  8. जॉनी सिन्स की जीवनी, जॉनी सिन्स की बायोग्राफी, जॉनी सिंस की जीवनी, जॉनी सिन्स का करियर, जॉनी सिन्स से जुड़ी दिलचस्प बातें, Johnny Sins Ki Jivani, Johnny Sins Biography In Hindi
  9. नोरा फतेही की जीवनी, नोरा फतेही की बायोग्राफी, नोरा फतेही का असली नाम, नोरा फतेही के फिल्मों की लिस्ट, Nora Fatehi Ki Jivani, Nora Fatehi Biography In Hindi
  10. मलाइका अरोड़ा की जीवनी, मलाइका अरोड़ा की बायोग्राफी, मलाइका अरोड़ा का करियर, मलाइका अरोड़ा की फिल्में, Malaika Arora Ki Jivani, Malaika Arora Biography In Hindi
  11. अमरीश पुरी जीवनी, अमरीश पुरी की बायोग्राफी, अमरीश पुरी का करियर, अमरीश पुरी की फिल्में, Amrish Puri Ki Jivani, Amrish Puri Biography In Hindi
  12. अभिषेक बच्चन, अभिषेक, अभिषेक बच्चन की जीवनी, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म, अभिषेक बच्चन की उम्र, अभिषेक बच्चन की बेटी, Abhishek, Abhishek Bachchan Biography
  13. मनोज बाजपेयी की जीवनी, मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी, मनोज बाजपेयी के फिल्मों की लिस्ट, मनोज बाजपेयी का निजी जीवन, Manoj Bajpayee Ki Jivani, Manoj Bajpayee Biography In Hindi
  14. करीना कपूर जीवनी, करीना कपूर की उम्र, करीना कपूर की फिल्में, करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म, करीना कपूर फैमिली, Kareena Kapoor Ki Jivani, Kareena Kapoor Biography In Hindi
  15. ड्वेन जॉनसन की जीवनी, ड्वेन जॉनसन की बायोग्राफी, ड्वेन जॉनसन के वीडियो गेमस, ड्वेन जॉनसन का करियर, Dwayne Johnson Ki Jivani, Dwayne Johnson Biography In Hindi
  16. विल स्मिथ की जीवनी, विल स्मिथ की बायोग्राफी, विल स्मिथ का करियर, विल स्मिथ के रैप, विल स्मिथ के फिल्मों की लिस्ट, Will Smith Ki Jivani, Will Smith Biography In Hindi
  17. पंकज त्रिपाठी की जीवनी, पंकज त्रिपाठी की बायोग्राफी, पंकज त्रिपाठी की उम्र, पंकज त्रिपाठी का करियर, Pankaj Tripathi Ki Jivani, Pankaj Tripathi Biography In Hindi
  18. चिरंजीवी की जीवनी, चिरंजीवी की बायोग्राफी, चिरंजीवी का करियर, चिरंजीवी के पुरस्कार, चिरंजीवी का विवाह, Chiranjeevi Ki Jivani, Chiranjeevi Biography In Hindi, Chiranjeevi Career
  19. मामूट्टी की जीवनी, मामूट्टी की बायोग्राफी, मामूट्टी का करियर, मामूट्टी की शिक्षा, मामूट्टी के पुरस्कार, Mammootty Ki Jivani, Mammootty Biography In Hindi, Mammootty Career
  20. टॉम क्रूज़ की जीवनी, टॉम क्रूज़ की बायोग्राफी, टॉम क्रूज़ का करियर, टॉम क्रूज़ की उपलब्धियां, टॉम क्रूज़ के पुरस्कार, Tom Cruise Ki Jivani, Tom Cruise Biography In Hindi, Tom Cruise Career
  21. सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi