Biography of Kumar Sanu

कुमार सानू की जीवनी, कुमार सानू की बायोग्राफी, कुमार सानू की फिल्में, कुमार सानू के गानें, कुमार सानू का करियर, कुमार सानू की शादी, Kumar Sanu Ki Jivani, Kumar Sanu Biography In Hindi, Kumar Sanu Films, Kumar Sanu Career, Kumar Sanu Shadi

कुमार सानू की जीवनी, कुमार सानू की बायोग्राफी, कुमार सानू की फिल्में, कुमार सानू के गानें, कुमार सानू का करियर, कुमार सानू की शादी, Kumar Sanu Ki Jivani, Kumar Sanu Biography In Hindi, Kumar Sanu Films, Kumar Sanu Career, Kumar Sanu Shadi

कुमार सानू की जीवनी
बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर केदारनाथ भट्टाचार्य उर्फ़ कुमार सानू एक भारतीय पार्श्व गायक हैं. कुमार शानू अकेले ऐसे भारतीय गायक हैं जिनके नाम एक दिन में 28 गाने गाने का रिकॉर्ड गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज हैं. साथ ही वह ऐसे गायक हैं जिन्हे लगातार पांच साल तक फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं, साथ ही उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान पद्म श्री से नवाजा जा चुका है.

पूरा नाम Born – केदारनाथ भट्टाचार्य Kedarnath Bhattacharya
उपनाम – कुमार सानु Kumar Sanu
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 20 अक्टूबर 1957 (उम्र 63 वर्ष)
जन्मस्थान – कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत Kolkata, West Bengal, India
शिक्षा Education – कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता University of Calcutta, Kolkata
शैक्षिक योग्यता educational qualification – स्नातक (वाणिज्य) Bachelor (Commerce)
काम Occupation – गायक, संगीत निर्देशक और राजनीतिज्ञ Singer, music director and politician
शौक/अभिरुचि Hobby / interest – खाना बनाना cooking
Years Active – 1986 – Present

पसंदीदा चीजें
पसंदीदा व्यंजन – मछली और छोले भठूरे
पसंदीदा अभिनेता – अमिताभ बच्चन
पसंदीदा संगीतकार – किशोर कुमार

कुमार सानू भूमिका
बता दें कि कुमार शानू का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था. उनके पिता जी का नाम पशुपति भट्टाचार्य हैं, जोकि एक गायक और संगीतकार हैं. शानू एक बहुत अच्छे ही तबला वादक भी हैं.

कुमार सानू की शिक्षा
बात करें कुमार शानू के शुरुआती शिक्षा की तो उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई कोलकाता से ही संपन की है. कुमार शानू कोलकाता यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएट हैं. साल 1979 मे वह रेस्तरॉ और स्टेज पर में अपनी गायकी का सार्वजानिक प्रदर्शन किया करते थे.

कुमार सानू की शादी
कुमार सानू ने दो शादियां की थी. इनकी पहली पत्नी का नाम रीता भट्टाचार्य था और दूसरी पत्नी का नाम सलोनी भट्टाचार्य है. इनके तीन बेटे है जिनका नाम है जेस्सी, जीको और जान.

कुमार सानू का करियर
वहीं बात करें कुमार शानू करियर की तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में बंगलादेशी फिल्म तीन कन्या से की थी. इस फिल्म का निर्देशन शिबली सादिक ने किया था. शानू को हिंदी सिनेमा लाने का सारा श्रेय दिवंगत गायक जगजीत सिंह को जाता है. उन्होंने कुमार शानू फिल्म आँधियाँ में गाना गाने का ऑफर दिया था. जगजीत सिंह ने उनकी मुलाकात कल्याणजी आनंद से करायी, और उन्ही के सुझाव के बाद उन्होंने अपना नाम केदारनाथ भट्टाचार्य से कुमार शानू कर लिया. दरअसल कुमार शानू बचपन से ही किशोरदा को कॉपी करने की कोशिश करते थे, जिससे उनकी गायकी किशोर दा से मेल खाने लगी थी. उसके बाद उन्होंने फिल्म जादूगर में आवाज दी.

शानू ने अपनी फ़िल्मी करियर में कई नामचीन हस्तियोँ के साथ काम किया जिनमे नौशाद, रवींद्र जैन, हृदयनाथ मंगेशकर, कल्याणजी आनंद और उषा खन्ना जैसी हस्तियां शामिल हैं.

नब्बे के दशक में कुमार शानू ने कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज दी. उन्हें उनका पहला फिल्मफेयर पुरुस्कार फिल्म आशिकी के लिए मिला था. कुमार शानू ऐसे पहले गायक हैं, जिन्होंने पांच सालों तक लगातार फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ गायक का अवार्ड जीता. इसके साथ ही उनके नाम एक दिन में 28 गाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं.

कुमार शानू ने गायकी के अलावा कई हिंदी फिल्मों के संगीतकार भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्हें फिल्म निर्माण में काफी रूचि है. उन्होंने साल 2006 में फिल्म उत्थान का निर्माण किया था. इसके बाद उन्होंने राकेश भाटिया के साथ फिल्म ये संडे क्योँ आता है का निर्माण किया. इस फिल्म की कहानी मुंबई के चार बच्चो की थी, जो बूट पोलिश कर अपना गुजारा करते थे, इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती लिड रोल में थे. लेकिन यह फिल्म अभी किसी कारणवश रिलीज नहीं हो सकी.

लंबे अरसे के बाद कुमार शानू ने प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म राऊडी राठौर से हिंदी सिनेमा में अपनी वापसी की. इस फिल्म में उन्होंने संगीत साजिद-वाजिद के साथ छम्मक छल्लो छैन छबीली गीत श्रेया घोषाल के साथ गाया था.

कुमार सानू का टीवी करियर
बड़े पर्दे पर धमाल मचने के बाद कुमार शानू छोटे परदे पर कई सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शोज़ में बतौर जज नजर अ चुके हैं.

राजीनीति
आपको बता दें कि कुमार शानू एक गायक होने के साथ-साथ एक राजनीतिज्ञ भी हैं. उन्होंने साल 2004 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. उसके बाद किन्ही कारणों से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. लेकिन एक बार फिर अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता 2014 में ग्रहण की.

कुमार सानू के प्रसिद्ध गाने
तझे देखा तो ये जाना सनम, तेरी उम्मीद तेरा इंतजार, बस एक सनम चाहिए, मेरा दिल भी कितना पागल है, सोचेंगे तुम्हे प्यार करके, अब तेरे बिन, जब कोई बात बिगड़ जाए, ये काली-काली आँखें, दिल चीयर के देख, एक लड़की को देखा तो.

कुमार सानू से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
1- सानु अपने शुरुआती दिनों में संगीत उपकरणों को बजाते थे.
2- उन्होंने संगीत उद्योग में 7 वर्ष तक संघर्ष किया, और अंत में 1987 में, जगजीत सिंह ने उन्हें हिंदी फिल्म ‘आँधियाँ’ में एक गीत गाने का अवसर दिया.
3- उनके नाम एक दिन में 28 गीत गाने का रिकॉर्ड है, और यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है.
4- उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षण लिया था, लेकिन सानु ने ऐसा कोई प्रशिक्षण नहीं लिया.
5- उन्होंने ए. आर. रहमान के साथ कभी कार्य नहीं किया, क्योंकि वह उनके (ए. आर. रहमान) रात में संगीत रिकॉर्डिंग करने के तरीके को नापसंद करते हैं.
6- उनके पिता स्थानीय नाटकों में संगीतकार के रूप में कार्य किया करते थे.
7- बचपन में, लोग उन्हें छानु कहते थे, जिसके बाद उन्होंने अपने नाम (सानु) में इस्तेमाल किया.
8- वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्य हैं.
9- जब वह बॉलीवुड संगीत उद्योग में आए, तो उनका नाम गलती से सानु की जगह शानू लिखा गया, जिसे बाद में उन्होंने सुधारा.
10- वह ब्राजील फुटबॉल टीम के एक बहुत बड़े प्रशंसक है, उन्होंने ब्राजील फुटबॉल खिलाड़ी ज़ीको के नाम पर अपने बेटे का नाम ज़ीको रखा.

ये भी पढ़े –

  1. विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
  2. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
  3. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
  4. डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
  5. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
  6. महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
  7. तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
  8. वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
  9. हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
  10. रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
  11. मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
  12. अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
  13. सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
  14. मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi
  15. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi