Biography of john abraham

जॉन अब्राहम की जीवनी, जॉन अब्राहम की बायोग्राफी, जॉन अब्राहम की फिल्में, जॉन अब्राहम का करियर, जॉन अब्राहम की शादी, John Abraham Ki Jivani, John Abraham Biography In Hindi, John Abraham Films, John Abraham Career, John Abraham Shadi

जॉन अब्राहम की जीवनी, जॉन अब्राहम की बायोग्राफी, जॉन अब्राहम की फिल्में, जॉन अब्राहम का करियर, जॉन अब्राहम की शादी, John Abraham Ki Jivani, John Abraham Biography In Hindi, John Abraham Films, John Abraham Career, John Abraham Shadi

जॉन अब्राहम की जीवनी
आज हम आपको बताने जा रहे है बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के बारें में जो भारतीय अभिनेता होने के साथ-साथ निर्माता और पूर्व मॉडल भी रह चुके हैं. वे अपनी अच्छी बॉडी की वजह से भी जाने जाते हैं और इस कारण वे युवाओं के बीच खासा पापुलर हैं. कई विज्ञापनों और कंपनियों के लिए मॉडलिंग करने के बाद जॉन ने फिल्मों में अभिनय की शुरूआत की. उन्होंने अपना फिल्म डेब्यू फिल्म जिस्म से किया जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट डेब्यू के लिए नामांकित भी किया गया.

पूरा नाम Born – फरहान ईरानी Farhan Irani
उपनाम – जॉन, जॉनी Johnny johnny
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 17 दिसंबर 1972 (उम्र 48 वर्ष)
जन्मस्थान – कोच्चि, केरल, भारत Kochi, Kerala, India
शिक्षा Education – बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई, जय हिंद कॉलेज, मुंबई Bombay Scottish School, Mumbai, Jai Hind College, Mumbai
शैक्षिक योग्यता educational qualification – एमबीए बी. ए. (अर्थशास्त्र) MBA B. a. (Economics)
काम Occupation – अभिनेता, मॉडल और निर्माता Actor, model and producer
शौक/अभिरुचि Hobby / interest – बाइकिंग और जिमिंग Biking and gyming
Years Active – 2003 – Present

पसंदीदा चीजें
पसंदीदा भोजन – धंसक, पत्र नई मच्छी, दाल चावल, काजू कतली और झींगे पटिया (Prawn Patia)
पसंदीदा अभिनेता – सिल्वेस्टर स्टेलॉन
पसंदीदा अभिनेत्रियाँ – रानी मुखर्जी
पसंदीदा फिल्म – Inception and The Man from U.N.C.L.E.
पसंदीदा रंग – काला, सफ़ेद, ग्रे
पसंदीदा खेल – फुटबॉल
पसंदीदा संगीतकार – Queensryche, Def Leppard, Guns N Roses, Hinder and Creed
पसंदीदा रेस्टोरेंट – रॉयल चाइना, मिया कसना, दा विंची, थाई बाण मुंबई

उनकी पहली कामर्शियल सक्सेस धूम रही. उन्हें दो बार फिल्मफेयर पुरस्कारों में निगेटिव रोल के लिए भी नामांकित किया गया, एक बार धूम के लिए और एक बार जिंदा के लिए. फिल्म वाटर के लिए भी उनकी खासा तारीफ हुई. फिल्म बाबुल के लिए भी उन्हें फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता के पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया. इसके बाद उन्होंने कई अच्छी और सफल फिल्मों में काम किया.

2012 में उन्होंने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा और फिल्म विकी डोनर से निर्माता के रूप में भी शुरूआत की. फिल्म को आलोचकों के साथ जनता ने भी पसंद किया और यह फिल्म सफल रही. फिल्म का कान्सेप्ट भी बिल्कुल हटकर था. इसके बाद उन्होंने स्वयं का प्रोडक्शन हाउस भी सेटअप कर लिया जिसका नाम जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट है. निर्माता के तौर तौर पर उनकी दूसरी फिल्म मद्रास कैफे रही जिसे आलोचकों ने काफी सराहा. वे बॉलीवुड में सेक्स सिंबल के रूप में भी जाने जाते हैं. वे इंडियन सुपर लीग की फुटबाल टीम नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के सह-मालिक भी हैं. उन्हें कई बार कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.

जॉन अब्राहम की भूमिका
जॉन अब्राहम का जन्म केरला में हुआ था. उनके पिता मलयाली तो वहीं उनकी मां गुजराती हैं. जॉन ने अपने जीवन का ज्यादातर वक्त अपनी मां के साथ ही बिताया है और वे काफी अच्छी गुजराती बोलते हैं. उनके पिता का नाम अब्राहम जॉन है जो कि आर्किटेक्ट हैं। उनकी मां का नाम फिरोजा ईरानी है. जॉन का पारसी नाम फरहान है, वहीं उनके पिता के क्रिश्यिन होने क नाते उन्होंने उनका नाम जॉन रखा. उनकी एक बहन भी है जिनका नाम सूसी मैथ्यू है और उनका एक छोटा भाई भी है.

जॉन अब्राहम की शिक्षा
बात करें उनकी शुरुआती शिक्षा की तो उन्होंने बाम्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई से पढ़ाई की. उन्होंने इकोनॉमिक्स में स्नातक की डिग्री जय हिंद कॉलेज से प्राप्त की. उन्होंने एमईटी कॉलेज से एमएमएस भी प्राप्त किया है.

जॉन अब्राहम की शादी
बता दें कि जॉन ने एनआरआई और इंस्वेस्टमेंट बैंकर प्रिया रूंचाल से शादी की.

मॉडलिंग से हुई करियर की शुरूआत
बात करें जॉन के करियर की शुरुआत की तो उन्होंने अपना मॉडलिंग करियर पंजाबी गायक जैजी बी के गाने सूरमा के म्यूजिक वीडियो से शुरू किया. इसके बाद उन्होंने एक मीडिया फर्म टाइम एंड स्पेस मीडिया एंटरटनमेंट प्रोमोशन्स लिमिटेड को ज्वाइन किया जो कि बाद में आर्थिक तंगी की वजह से बंद हो गया. बाद में उन्होंने एंटरप्राइजेज-नेक्सस के लिए मीडिया प्लानर के तौर पर काम किया. 1999 में उन्होंने ग्लैडरैग्स मैनहंट कान्टेस्ट जीता और इसके बाद वे मैनहंट इंटरनेशनल के लिए फिलीपींस गए जहां वे सेकेंड रनर-अप रहे थे. बाद में जॉन ने हांगकांग, लंदन और न्यूयार्क में मॉडलिंग की. फिर वे कई विज्ञापनों में भी दिखाई दिए और मशहूर गायकों के म्यूजिक वीडियोज में भी दिखाई दिए जिसमें पंकज उधास, हंस राज हंस और बाबुल सुप्रियो जैसे प्रसिद्ध गायक शामिल हैं. अपने अभिनय क्षमता को और निखारने के लिए उन्होंने किशोर नमित कपूर के स्कूल से एक्टिंग कोर्स पूरा किया.

जॉन ने अभिनेता के तौर पर की शुरूआत
उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरूआत फिल्म जिस्म से की थी जो कि एक थ्रिलर फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी. उनकी अगली फिल्में साया, पाप और लकीर-फॉरबिडेन लाइंस थीं. इसके बाद वे फिल्म धूम में दिखाई दिए जिसमें वे निगेटिव किरदार में थे और चोर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनके काम की तारीफ भी हुई और इस रोल के लिए वे इसलिए भी फिट बैठे क्योंकि बाइक-राइडिंग उनका शौक है और फिल्म में बाइक-राइडिंग को भरपूर रूप से दिखाया गया है. यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.
इसके बाद उन्होंने सुपरनैचुरल फिल्म काल और कॉमेडी फिल्म गरम मसाला में काम किया. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया. इसके बाद उन्होंने उसी साल फिल्म वाटर में काम किया जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिली और 2006 के 79वें अकेडमी अवार्ड के लिए बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के अकेडमी अवार्ड के लिए भी नामांकित हुई.
इसके बाद उन्होंने जिंदा, टैक्सी नं 9211, बाबुल और काबुल एक्सप्रेस में दिखाई दिए. इनमें से टैक्सी नं 9211 और काबुल एक्सप्रेस सफल रहीं.
उनकी 2007 की पहली रिलीज निखिल अडवानी की सलाम-ए-इश्कः ए ट्रिब्यूट टू लव थी. यह फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं कर सकी लेकिन फिल्म ने विदेशी मार्केट में अच्छी कमाई की. उसी साल उनकी दो और फिल्में नो स्मोकिग और धन धना धन गोल भी रिलीज हुई.
2008 में आई उनकी फिल्म दोस्ताना हिट हुई. इसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा भी थे. 2009 में आई उनकी फिल्म न्यूयार्क भी सफल रही और फिल्म को अच्छा रेस्पांस मिला. इसके बाद वे फिल्म आशाएं और झूठा ही सही में दिखाई दिए और दोनों ही फिल्में असफल रहीं.

बाद में, वे फोर्स, देसी ब्वायज और हाउसफुल2 में दिखाई दिए. फोर्स में उनकी बॉडी का पर्दे पर भरपूर इस्तेमाल किया गया और फिल्म के एक सीन में उनके द्वारा उठाई गई बाईक का सीन काफी पापुलर हुआ.
इसके बाद वे रेस2 में दिखाई दिए जो कि बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल हुई. इसके बाद वे आई, मी और मैं में दिखाई दिए जो कि बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद उन्होंने शूटआउट एट वडाला में काम किया जिसमें वे गैंग्सटर मान्या सूर्वे के किरदार में दिखाई दिए और फिल्म को पॉजीटिव रिव्यूज मिले. निर्माता और अभिनेता के तौर पर आई उनकी फिल्म मद्रास कैफे को आलोचकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली और अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिलने की वजह से फिल्म ने अच्छा कलेक्शन भी कर लिया.

बिपाशा के साथ चला लंबे समय तक अफेयर
बात करे जॉन के अफेयर की तो उन्होंने जिस्म फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी को-स्टार बिपाशा बसु को डेट करना शुरू किया. वे 2011 की शुरूआत तक रिलेशन में रहे. दोनों के रिलेशन के दौरान भारतीय मीडिया ने उन्हें सुपरकपल तक करार दिया.

सामाजिक सेवा भी करते हैं जॉन
जॉन की वेबसाइट के मुताबिक, उन्होंने 1 लाख रूपए की राशि लीलावती अस्पताल को दान की.

जॉन अब्राहम की प्रसिद्ध फिल्में
जिस्म, साया, ऐतबार, पाप, लकीरः फाॅरबिडेन लाइंस, धूम, ऐलान, करम, काल, विरूद्ध, वाटर, गरम मसाला, जिंदा, टैक्सी नं 9211, बाबुल, काबुल एक्सप्रेस, सलाम-ए-इश्कः ए ट्रिब्यूट टू लव, दोस्ताना, न्यूयार्क, सात खून माफ, फोर्स, देसी ब्वायज, हाउसफुल2, रेस2, शूटआउट एट वडाला, मद्रास कैफे.

जॉन अब्राहम से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
1- जॉन के पिता मलयाली ईसाई हैं और उनकी माता पारसी हैं.
2- यद्यपि उनका असली नाम फरहान ईरानी है और वह अपने पिता अब्राहम जॉन का विपरीत नाम का प्रयोग करते हैं जैसे – जॉन अब्राहम.
3- वह बचपन से ही बाइक (मोटरसाइकिल) के शौकीन रहैं हैं और उन्होनें 18 साल की उम्र में अपनी पहली बाइक खरीदी.
4- जब वो करीब 22 वर्ष के थे तब, उन्होंने सिलवेस्टर स्टैलोन की रॉकी IV फिल्म देखी, जिसके बाद वह फिटनेस के प्रति जागरूक हो गए.
5- उन्होंने टाइम एंड स्पेस मीडिया एंटरटेनमेंट प्रोमोशन्स लिमिटेड और एंटरप्राइजेज नेक्सस जैसी कंपनियों में मीडिया प्लानर के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
6- उनका पहला वेतन 11,800 रुपए था.
7- उनके जीवन में एक बदलाव आया जब उन्होंने 1999 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट को जीता और बाद में वह मैनहंट इंटरनेशनल के रनर-अप (उपविजेता) भी बने. इसके बाद उन्हों कई विज्ञापनों और पॉप संगीत गानें के वीडियो में काम करने का मौका मिला.
8- इसके बाद उन्होंने अभिनय करियर में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया और वह मुंबई के किशोर नमित कपूर एक्टिंग स्कूल में शामिल हो गए.
9- उन्होंने अपनी पहली फिल्म जिस्म की शूटिंग के दौरान बिपाशा बसु को डेटिंग करना शुरुआत किया, और 2011 के शुरू तक दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में रहे.
10- जॉन की पहली बॉलीवुड फिल्म साया के लिए पहले कैटरीना कैफ को अभियन करने का मौका दिया गया, लेकिन उनकी ख़राब हिंदी के चलते उनकी जगह पर तारा शर्मा को लिया गया था.
11- 2004 में उनकी फिल्म धूम को काफी सफलता मिली, उनके अभिनय को बहुत ज्यादा पसंद किया गया और उनके बाल शैली (Hairstyle) को एक ट्रेंड-सेटर के रूप में देखा गया.
12- वह PETA और हैबिटैट फॉर ह्यूमैनिटी जैसे गैर-सरकारी संगठनों के साथ सक्रिय रूप से शामिल हैं.
13- वह क्रिकेटर एम.एस. धोनी के एक अच्छे मित्र हैं.
14- वह जेए क्लॉथ नामक एक फैशन ब्रांड के मालिक हैं.
15- उनको अपनी सभी फिल्मों में से मद्रास कैफ़े और नो स्मोकिंग फिल्म उनको बहुत पसंद हैं.

ये भी पढ़े –

  1. अमिताभ बच्चन की जीवनी, अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी, अमिताभ की फिल्में, अमिताभ की शादी, अमिताभ का राजनीतिक करियर, Amitabh Bachchan Ki Jivani
  2. रेखा की जीवनी , रेखा की बायोग्राफी, रेखा की फिल्में, रेखा का करियर, रेखा की शादी, Rekha Ki Jivani, Rekha Biography In Hindi, Rekha Films, Rekha Career
  3. संजय दत्त की जीवनी, संजय दत्त की बायोग्राफी, संजय दत्त का करियर, संजय दत्त की शादी, संजय दत्त की फिल्में, Sanjay Dutt Ki Jivani, Sanjay Dutt Biography In Hindi
  4. ए आर रहमान की जीवनी, ए आर रहमान की बायोग्राफी, ए आर रहमान के गानें, ए आर रहमान का करियर, ए आर रहमान की शादी, A.R. Rahman Ki Jivani
  5. ऋतिक रोशन की जीवनी, ऋतिक रोशन की बायोग्राफी, ऋतिक रोशन की फिल्में, ऋतिक रोशन का करियर, ऋतिक रोशन की शादी, Hrithik Roshan Ki Jivani
  6. शिल्पा शेट्टी की जीवनी, शिल्पा शेट्टी की बायोग्राफी, शिल्पा शेट्टी की फिल्में, शिल्पा शेट्टी का करियर, शिल्पा शेट्टी शादी, Shilpa Shetty Ki Jivani, Shilpa Shetty Biography In Hindi
  7. सनी लियोन की जीवनी, सनी लियोन की बायोग्राफी, सनी लियोन की फिल्में, सनी लियोन का करियर, सनी लियोन की शादी, Sunny Leone Ki Jivani, Sunny Leone Biography In Hindi
  8. जॉनी सिन्स की जीवनी, जॉनी सिन्स की बायोग्राफी, जॉनी सिंस की जीवनी, जॉनी सिन्स का करियर, जॉनी सिन्स से जुड़ी दिलचस्प बातें, Johnny Sins Ki Jivani, Johnny Sins Biography In Hindi
  9. नोरा फतेही की जीवनी, नोरा फतेही की बायोग्राफी, नोरा फतेही का असली नाम, नोरा फतेही के फिल्मों की लिस्ट, Nora Fatehi Ki Jivani, Nora Fatehi Biography In Hindi
  10. मलाइका अरोड़ा की जीवनी, मलाइका अरोड़ा की बायोग्राफी, मलाइका अरोड़ा का करियर, मलाइका अरोड़ा की फिल्में, Malaika Arora Ki Jivani, Malaika Arora Biography In Hindi
  11. अमरीश पुरी जीवनी, अमरीश पुरी की बायोग्राफी, अमरीश पुरी का करियर, अमरीश पुरी की फिल्में, Amrish Puri Ki Jivani, Amrish Puri Biography In Hindi
  12. अभिषेक बच्चन, अभिषेक, अभिषेक बच्चन की जीवनी, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म, अभिषेक बच्चन की उम्र, अभिषेक बच्चन की बेटी, Abhishek, Abhishek Bachchan Biography
  13. मनोज बाजपेयी की जीवनी, मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी, मनोज बाजपेयी के फिल्मों की लिस्ट, मनोज बाजपेयी का निजी जीवन, Manoj Bajpayee Ki Jivani, Manoj Bajpayee Biography In Hindi
  14. करीना कपूर जीवनी, करीना कपूर की उम्र, करीना कपूर की फिल्में, करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म, करीना कपूर फैमिली, Kareena Kapoor Ki Jivani, Kareena Kapoor Biography In Hindi
  15. ड्वेन जॉनसन की जीवनी, ड्वेन जॉनसन की बायोग्राफी, ड्वेन जॉनसन के वीडियो गेमस, ड्वेन जॉनसन का करियर, Dwayne Johnson Ki Jivani, Dwayne Johnson Biography In Hindi
  16. विल स्मिथ की जीवनी, विल स्मिथ की बायोग्राफी, विल स्मिथ का करियर, विल स्मिथ के रैप, विल स्मिथ के फिल्मों की लिस्ट, Will Smith Ki Jivani, Will Smith Biography In Hindi
  17. पंकज त्रिपाठी की जीवनी, पंकज त्रिपाठी की बायोग्राफी, पंकज त्रिपाठी की उम्र, पंकज त्रिपाठी का करियर, Pankaj Tripathi Ki Jivani, Pankaj Tripathi Biography In Hindi
  18. चिरंजीवी की जीवनी, चिरंजीवी की बायोग्राफी, चिरंजीवी का करियर, चिरंजीवी के पुरस्कार, चिरंजीवी का विवाह, Chiranjeevi Ki Jivani, Chiranjeevi Biography In Hindi, Chiranjeevi Career
  19. मामूट्टी की जीवनी, मामूट्टी की बायोग्राफी, मामूट्टी का करियर, मामूट्टी की शिक्षा, मामूट्टी के पुरस्कार, Mammootty Ki Jivani, Mammootty Biography In Hindi, Mammootty Career
  20. टॉम क्रूज़ की जीवनी, टॉम क्रूज़ की बायोग्राफी, टॉम क्रूज़ का करियर, टॉम क्रूज़ की उपलब्धियां, टॉम क्रूज़ के पुरस्कार, Tom Cruise Ki Jivani, Tom Cruise Biography In Hindi, Tom Cruise Career
  21. सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi