हेमा मालिनी की जीवनी, हेमा मालिनी की बायोग्राफी, हेमा मालिनी की फिल्में, हेमा मालिनी का करियर, हेमा मालिनी की शादी, Hema Malini Ki Jivani, Hema Malini Ki Biography In Hindi, Hema Malini films, Hema Malini Ka Career, Hema Malini Ki Shadi, Hema Malini Hindi Me

हेमा मालिनी जीवनी
बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा-मालिनी उर्फ़ आर चक्रवर्ती भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अदाकारा हैं. वर्तमान में हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद हैं. हेमा मालिनी प्रसिद्ध अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बेहतरीन नृत्यांगना भी है. बता दें कि हेमा मालिनी बॉलीवुड की उन गिनी, चुनी अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिनमें सौंदर्य और अभिनय का अनूठा संगम देखने को मिलता है. लगभग चार दशक के करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. हेमा मालिनी को फिल्मों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 1999 में फिल्मफेयर के लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से भी सम्मानित किया गया.

पूरा नाम Born – हेमा मालिनी चक्रवर्ती Hema Malini Chakraborty
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 16 अक्टूबर 1948 (उम्र 68 वर्ष)
जन्मस्थान – जीयपुरम, तिरुचिरापल्ली जिला, मद्रास प्रेसीडेंसी, भारत
शिक्षा Alma Mater – दिल्ली तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नई दिल्ली Tamil Education Association Senior Secondary School
शैक्षिक योग्यता educational qualification – 12वी Drop-out (पढ़ाई बीच में छोड़ दी)
काम Occupation – अभिनेत्री, राजनीतिज्ञ Actress, politician
शौक/अभिरुचि Hobby / interest – नृत्य, ड्राइविंग, योग करना
Years Active – 1968 – Present

पसंदीदा चीजें
पसंदीदा लेखक – अर्ल स्टेनली गार्डनर (अमेरिकी लेखक)
पसंदीदा भोजन – चावल के साथ रसम, ग्रीन टी, दही
पसंदीदा अभिनेता – धर्मेंद्र और शाहरुख़ खान
पसंदीदा अभिनेत्री – करीना कपूर और ऐश्वर्या राय
पसंदीदा विषय – इतिहास

हेमा मालिनी की भूमिका
हेमा मालिनी का जन्म अम्मनकुडी तमिलनाडु के एक तमिलियन परिवार में 16 अक्टूबर 1948 को हुआ था. उनके पिता जी का नाम वीएसआर चक्रवर्ती है. उनकी माँ का नाम जया चक्रवर्ती है, जो कि एक फिल्म निर्माता थीं.

हेमा मालिनी की शादी
अगर बात करें हेमा-मालिनी की शादी की तो उनकी शादी बॉलीवुड के माचो मैन यानी की अभिनेता धर्मेन्द्र से हुई हैं. जिनसे उनकी दो बेटियां हैं. जिनका नाम है ईशा देओल और अहाना देओल. उनकी दोनों ही बेटियों की शादी हो चुकी हैं. और सन्नी देओल और बॉबी देओल उनके दो सौतेले बेटे हैं. दोनों ही फिल्म अभिनेता हैं.

हेमा मालिनी का फिल्मी करियर
बात करें हेमा-मालिनी के फिल्मी करियर के शुरुआत की तो उनको अपने शुरूआती करियर में कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था, यहाँ तक की एक बार तमिल निर्देशक ने उन्हें अपनी फिल्म मे यह कहकर लेने से मना कर दिया था कि उनमे एक स्टार अपील नहीं है. हेमा मालिनी ने हिंदी सिनेमा में कई सालों तक बेहद संघर्ष किया. कई सालों के बाद सन् 1968 में उन्हें राजकपूर निर्देशित फिल्म सपनों के सौदागर में अभिनय किया. फिल्म तो बॉक्स-ऑफिस पर असफल साबित हुई लेकिन अभिनेत्री के रूप में हेमा मालिनी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

अभिनेत्री हेमा मालिनी को पहली सफलता वर्ष 1970 में प्रदर्शित फिल्म (जॉनी मेरा नाम) से हासिल हुई. इसमें उनके साथ अभिनेता देवानंद मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में हेमा और देवानंद की जोड़ी को दर्शकों ने सिर आंखों पर लिया और फिल्म सुपरहिट साबित हुई. हेमा मालिनी को प्रारंभिक सफलता दिलाने में निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्मों का बड़ा योगदान रहा. उन्हें पहला बड़ा ब्रेक रमेश की ही फिल्म (अंदाज) 1971 से मिला. इसे महज इत्तेफाक कहा जाएगा कि निर्देशक के रूप में रमेश सिप्पी की यह पहली फिल्म थी. इस फिल्म में हेमा मालिनी ने राजेश खन्ना की प्रेयसी की भूमिका निभाई जो उनकी मौत के बाद नितांत अकेली हो जाती है. अपने इस किरदार को हेमा मालिनी ने इतनी संजीदगी से निभाया कि दर्शक उस भूमिका को आज भी भूल नही पाए हैं.

और एक बार फिर वर्ष 1972 में हेमा मालिनी को रमेश सिप्पी की ही फिल्म (सीता और गीता) में काम करने का मौका मिला जो उनके सिने कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म की सफलता के बाद वह शोहरत की बुंलदियों पर जा पहुंचीं. उन्हें इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर के पुरस्कार से भी नवाजा गया. रमेश सिप्पी निर्देशित फिल्म सीता और गीता में जुड़वा बहनों की कहानी थी जिनमें एक बहन ग्रामीण परिवेश मे पली-बढ़ी है और डरी सहमी रहती है जबकि दूसरी तेज तर्रार युवती होती है.

हालांकि हेमा मालिनी के लिए यह किरदार काफी चुनौती भरा था लेकिन उन्होंने अपने सहज अभिनय से न सिर्फ इसे अमर बना दिया बल्कि भविष्य की पीढ़ी की अभिनेत्रियों के लिए इसे उदाहरण के रूप में पेश किया. बाद में इसी से प्रेरित होकर फिल्म चालबाज का निर्माण किया गया इस फिल्म में दोहरी भूमिका वाली बहनों का किरदार श्रीदेवी ने निभाया. हेमा मालिनी सीता और गीता से फिल्म इंडस्ट्री में शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचीं लेकिन दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के निर्माण के समय निर्देशक रमेश सिप्पी नायिका की भूमिका के लिए मुमताज का चयन करना चाहते थे लेकिन किसी कारण से वह यह फिल्म नहीं कर सकीं. बाद में हेमा मालिनी को इस फिल्म में काम करने का मौका मिला. परदे पर हेमा मालिनी की जोड़ी धर्मेन्द्र के साथ खूब जमी. यह फिल्मी जोड़ी सबसे पहले फिल्म (सराफत) से सुर्खियों में आई. वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म (शोले) में धर्मेन्द्र ने वीरु और हेमा मालिनी को बसंती के किरदार में दर्शकों का भरपूर मनोंरजन किया. हेमा और धमेन्द्र की यह जोड़ी इतनी अधिक पसंद की गई कि धर्मेन्द्र की रील लाइफ की (ड्रीम गर्ल) यानी की हेमा मालिनी उनके रीयल लाइफ की ड्रीम गर्ल बन गईं. बाद में इस जोड़ी ने चरस, आसपास, प्रतिज्ञा, रजिया सुल्तान, अली बाबा और चालीस चोर, बगावत, आतंक, द बर्निंग ट्रेन, और दोस्त जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया.

बता दें कि वर्ष 1975 हेमा मालिनी के सिने करियर के लिए अहम पड़ाव साबित हुआ. उस वर्ष उनकी संन्यासी, धर्मात्मा, खूशबू, और प्रतिज्ञा जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुई. उसी वर्ष हेमा मालिनी को अपने प्रिय निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म (शोले) में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में अपने अंदाज से हेमा मालिनी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. फिल्म में हेमा मालिनी के डायलॉग उन दिनों दर्शकों की जुबान पर चढ़ गए और आज भी सिने प्रेमी उन डायलॉग की चर्चा करते हैं.

70 के दशक में हेमा मालिनी पर आरोप लगने लगे कि वह केवल ग्लैमर वाले किरदार ही निभा सकती हैं लेकिन उन्होंने खुशबू 1975 किनारा 1977 और मीरा 1979 जैसी फिल्मों में संजीदा किरदार निभाकर अपने आलोचकों का मुंह हमेशा के लिए बंद कर दिया. इस दौरान हेमा मालिनी के सौंदर्य और अभिनय का जलवा छाया हुआ था. इसी को देखते हुए निर्माता प्रमोद चक्रवर्ती ने उन्हें लेकर फिल्म ड्रीम गर्ल का निर्माण तक कर दिया.

हेमी मालिनी का पॉलिटिकल करियर
बात करें हेमा मालिनी के पॉलिटिकल करियर की तो उन्होंने साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्‍यसभा सांसद बनकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. वह वर्तमान में उत्‍तरप्रदेश के मथुरा से लोकसभा सांसद हैं.

पुरस्‍कार
बता दें कि हेमा अपने फिल्‍मी करियर में अब तक कई पुरस्‍कारों से नवाजी जा चुकी हैं. हेमा को सन् 2000 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्‍मानित किया जा चुका है. इसके अलावा हेमा मालिनी फिल्‍म फेयर के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजी जा चुकी हैं.

हेमा मालिनी से जुड़ी दिलचस्प बातें
1- वह मद्रास प्रेसीडेंसी के तिरुचिरापल्ली जिले में एक तमिल भाषी परिवार के तीसरे बच्चे के रूप में पैदा हुई.
2- उनकी मां, जया लक्ष्मी चक्रवर्ती, एक फिल्म निर्माता थीं.
3- उन्होनें अपने अभिनय करियर के लिए 12 वीं की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
4- 1961 में उन्होंने एक तमिल फिल्म में नर्तकी के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
5- 1964 में तमिल फिल्म निर्देशक, सी.वी. श्रीधर, ने उन्हें बहुत पतला होने के कारण अस्वीकार कर दिया.
6- 1963 में वह पहली बार तमिल फिल्म – Idhu Sathiyam में एक नर्तकी के रूप में दिखाई दी.
7- 1968 में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म- सपनों का सौदागर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.
8- वह 1976 से 1980 तक सबसे अधिक पारितोषिक लेने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री बनी.
9- 1977 में उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल में अभिनय करने के कारण उनका उपनाम ड्रीम गर्ल पड़ गया.
10- उन्होनें धर्मेंद्र के साथ 35 फिल्मों में काम किया है, और उनकी पहली फिल्म शराफ़त 1970 में आयी थी.
11- अनुभवी अभिनेता संजीव कुमार हेमा मालिनी को पसंद किया करते थे और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए उन्होंने जितेन्द्र का इस्तेमाल किया. परंतु हेमा मालिनी जितेन्द्र को पसंद करने लग गई.
12- शोले की शूटिंग के दौरान , धर्मेंद्र हेमा मालिनी से प्यार करने लाग गए और सूत्रों के मुताबिक , उनहोंने शोले की शूटिंग सेट पर काम कर रहें लड़कों को लाइट बंद करने के लिए रिश्वत दी ताकि वह हेमा के साथ और समय बीता सकें.
13- उन्हें एक ट्रेंडसेटर माना जाता है और उन्हें उन चुनिदा अभिनेत्रियों में गिना जाता हैं जिन्होंने टाइट (bell bottoms) पैंट पहनना शुरू किया.
14- उन्होंने शाहरुख खान की पहली फिल्म दिल आशना है को निर्देशित किया. हालांकि इस फिल्म को दीवाना के बाद प्रकाशित किया गया .
15- वह एक पशु प्रेमी हैं और PETA इंडिया का समर्थन करती हैं. उन्होंने 2009 में मुंबई के नगरपालिका आयुक्त को भी पत्र लिखा कि घोड़ी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगया . 2011 में, उन्होंने जल्लीकट्टू (बैल लड़ाई ) पर प्रतिबंध लगाने के लिए जयराम रमेश (तत्कालीन केंद्रीय मंत्री और पर्यावरण मंत्री) को भी पत्र लिखा.
16- हेमा मालिनी शुद्ध शाकाहारी हैं और वह कहती हैं, यह जानना कि मेरा भोजन पेड़-पौधे और जानवरों की मदद कर रहा हैं, मुझे खुश करता हैं.
17- हेमा मालिनी सभी के लिए शुद्ध पानी के उपलब्धता की वकालत करती रहती हैं . वह एक जल शोधक कंपनी से भी जुडी हुई है.
18- वह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकी है और कुचिपुड़ी में भी अच्छी तरह से निपुण है. एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि वह नृत्य के बिना नहीं रह सकतीं . और अपनी बेटियों को भरतनाट्यम में भी प्रशिक्षित किया और कई बार अपनी बेटियों के साथ कई कार्यक्रमों में प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़े –

  1. अमिताभ बच्चन की जीवनी, अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी, अमिताभ की फिल्में, अमिताभ की शादी, अमिताभ का राजनीतिक करियर, Amitabh Bachchan Ki Jivani
  2. रेखा की जीवनी , रेखा की बायोग्राफी, रेखा की फिल्में, रेखा का करियर, रेखा की शादी, Rekha Ki Jivani, Rekha Biography In Hindi, Rekha Films, Rekha Career
  3. संजय दत्त की जीवनी, संजय दत्त की बायोग्राफी, संजय दत्त का करियर, संजय दत्त की शादी, संजय दत्त की फिल्में, Sanjay Dutt Ki Jivani, Sanjay Dutt Biography In Hindi
  4. ए आर रहमान की जीवनी, ए आर रहमान की बायोग्राफी, ए आर रहमान के गानें, ए आर रहमान का करियर, ए आर रहमान की शादी, A.R. Rahman Ki Jivani
  5. ऋतिक रोशन की जीवनी, ऋतिक रोशन की बायोग्राफी, ऋतिक रोशन की फिल्में, ऋतिक रोशन का करियर, ऋतिक रोशन की शादी, Hrithik Roshan Ki Jivani
  6. शिल्पा शेट्टी की जीवनी, शिल्पा शेट्टी की बायोग्राफी, शिल्पा शेट्टी की फिल्में, शिल्पा शेट्टी का करियर, शिल्पा शेट्टी शादी, Shilpa Shetty Ki Jivani, Shilpa Shetty Biography In Hindi
  7. सनी लियोन की जीवनी, सनी लियोन की बायोग्राफी, सनी लियोन की फिल्में, सनी लियोन का करियर, सनी लियोन की शादी, Sunny Leone Ki Jivani, Sunny Leone Biography In Hindi
  8. जॉनी सिन्स की जीवनी, जॉनी सिन्स की बायोग्राफी, जॉनी सिंस की जीवनी, जॉनी सिन्स का करियर, जॉनी सिन्स से जुड़ी दिलचस्प बातें, Johnny Sins Ki Jivani, Johnny Sins Biography In Hindi
  9. नोरा फतेही की जीवनी, नोरा फतेही की बायोग्राफी, नोरा फतेही का असली नाम, नोरा फतेही के फिल्मों की लिस्ट, Nora Fatehi Ki Jivani, Nora Fatehi Biography In Hindi
  10. मलाइका अरोड़ा की जीवनी, मलाइका अरोड़ा की बायोग्राफी, मलाइका अरोड़ा का करियर, मलाइका अरोड़ा की फिल्में, Malaika Arora Ki Jivani, Malaika Arora Biography In Hindi
  11. अमरीश पुरी जीवनी, अमरीश पुरी की बायोग्राफी, अमरीश पुरी का करियर, अमरीश पुरी की फिल्में, Amrish Puri Ki Jivani, Amrish Puri Biography In Hindi
  12. अभिषेक बच्चन, अभिषेक, अभिषेक बच्चन की जीवनी, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म, अभिषेक बच्चन की उम्र, अभिषेक बच्चन की बेटी, Abhishek, Abhishek Bachchan Biography
  13. मनोज बाजपेयी की जीवनी, मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी, मनोज बाजपेयी के फिल्मों की लिस्ट, मनोज बाजपेयी का निजी जीवन, Manoj Bajpayee Ki Jivani, Manoj Bajpayee Biography In Hindi
  14. करीना कपूर जीवनी, करीना कपूर की उम्र, करीना कपूर की फिल्में, करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म, करीना कपूर फैमिली, Kareena Kapoor Ki Jivani, Kareena Kapoor Biography In Hindi
  15. ड्वेन जॉनसन की जीवनी, ड्वेन जॉनसन की बायोग्राफी, ड्वेन जॉनसन के वीडियो गेमस, ड्वेन जॉनसन का करियर, Dwayne Johnson Ki Jivani, Dwayne Johnson Biography In Hindi
  16. विल स्मिथ की जीवनी, विल स्मिथ की बायोग्राफी, विल स्मिथ का करियर, विल स्मिथ के रैप, विल स्मिथ के फिल्मों की लिस्ट, Will Smith Ki Jivani, Will Smith Biography In Hindi
  17. पंकज त्रिपाठी की जीवनी, पंकज त्रिपाठी की बायोग्राफी, पंकज त्रिपाठी की उम्र, पंकज त्रिपाठी का करियर, Pankaj Tripathi Ki Jivani, Pankaj Tripathi Biography In Hindi
  18. चिरंजीवी की जीवनी, चिरंजीवी की बायोग्राफी, चिरंजीवी का करियर, चिरंजीवी के पुरस्कार, चिरंजीवी का विवाह, Chiranjeevi Ki Jivani, Chiranjeevi Biography In Hindi, Chiranjeevi Career
  19. मामूट्टी की जीवनी, मामूट्टी की बायोग्राफी, मामूट्टी का करियर, मामूट्टी की शिक्षा, मामूट्टी के पुरस्कार, Mammootty Ki Jivani, Mammootty Biography In Hindi, Mammootty Career
  20. टॉम क्रूज़ की जीवनी, टॉम क्रूज़ की बायोग्राफी, टॉम क्रूज़ का करियर, टॉम क्रूज़ की उपलब्धियां, टॉम क्रूज़ के पुरस्कार, Tom Cruise Ki Jivani, Tom Cruise Biography In Hindi, Tom Cruise Career
  21. सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi