गुलजार की जीवनी, गुलजार की बायोग्राफी, गुलजार के गीत, गुलजार का करियर, गुलजार की शादी, गुलजार की कविता, Gulzar Ki Jivani, Gulzar biography In Hindi, Gulzar songs, Gulzar Career, Gulzar Shadi, Gulzar Ki Kavita

गुलजार की जीवनी
आज हम आपको एक ऐेसे शायर के बारें में बताने जा रहे है जो देशभर में अपनी शायरी को लेकर मशहूर है. हम बात कर रहें है जाने-माने कवि गुलजार के बारें में जिनका असली नाम है सम्पूर्ण सिंह कालरा उर्फ़ गुलज़ार जो एक भारतीय गीतकार, कवि, पटकथा लेखक, फ़िल्म निर्देशक तथा नाटककार हैं. गुलजार को हिंदी सिनेमा के लिए कई प्रसिद्ध अवार्ड्स से भी नवाजा जा चुका है. उन्हें 2004 में भारत के सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से भी नवाजा जा चूका है. इसके अलावा उन्हें 2009 में डैनी बॉयल निर्देशित फिल्म स्लम्डाग मिलियनेयर मे उनके द्वारा लिखे गीत जय हो के लिये उन्हे सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर पुरस्कार पुरस्कार मिल चुका है. इसी गीत के लिये उन्हे ग्रैमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

पूरा नाम Born – संपूर्ण सिंह कालरा Sampoorn Singh Kalra
उपनाम – गुलजार दिनवी (बाद में सिर्फ गुलज़ार) Gulzar Dinvi (later just Gulzar)
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 18 अगस्त 1934 (उम्र 84 वर्ष)
जन्मस्थान – दीना, पंजाब, ब्रिटिश भारत (अब पाकिस्तान में) Dinah, Punjab, British India (now in Pakistan)
काम Occupation – कवि, गीतकार और फिल्म निर्देशक Poet, lyricist and film director
शौक/अभिरुचि Hobby / interest – किताबें पढ़ना और लिखना, यात्रा करना Reading and writing books, travel
Years Active – 1963 – Present

पसंदीदा चीजें
पसंदीदा लेखक – रबीन्द्रनाथ टैगोर
पसंदीदा पुस्तक – The Gardener by Rabindra Nath Tagore
पसंदीदा अभिनेत्री – राखी
पसंदीदा गायक – किशोर कुमार, लता मंगेशकर, मोहित चौहान और रेखा भारद्वाज
पसंदीदा गीतकार – शैलेन्द्र और साहिर लुधियानवी
पसंदीदा फिल्म निर्माता – बिमल रॉय
पसंदीदा फिल्म निर्देशक – एस. डी. बर्मन, आर. डी. बर्मन, ए. आर. रहमान और विशाल भारद्वाज

गुलजार की भूमिका
सम्पूर्ण सिंह कालरा उर्फ़ गुलज़ार का जन्म 18 अगस्त 1936 में दीना, झेलम जिला, पंजाब, ब्रिटिश भारत में हुआ था, जोकि अब पाकिस्तान में है. गुलज़ार अपने पिता की दूसरी पत्नी की इकलौती संतान हैं. उनके पिता का नाम माखन सिंह कालरा और माँ का नाम सुजान कौर था. जब गुलजार बेहद मासूम और छोटे थे तभी उनकी माँ का इंतकाल हो गया. देश के विभाजन के वक्त इनका परिवार पंजाब के अमृतसर में आकर बस गया. वहीं गुलज़ार साहब मुंबई चले आए. मुंबई आकर उन्होंने एक गैरेज में बतौर मैकेनिक का करना शुरू कर दिया. वह खाली समय में शौकिया तौर पर कवितायें लिखने लगे. इसके बाद उन्होंने गैरेज का काम छोड़ हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक बिमल राय, हृषिकेश मुख़र्जी और हेमंत कुमार के सहायक के रूप में काम करने लगे.

गुलजार की शादी
बात करें गुलज़ार की शादी की तो उन्होंन तलाकशुदा अभिनेत्री राखी गुलजार से की हैं. हालंकि उनकी बेटी के पैदा होने के बाद ही यह जोड़ी अलग हो गयी. लेकिन गुलजार साहब और राखी ने कभी भी एक-दूसरे से तलाक नहीं लिया. उनकी एक बेटी हैं जिसका नाम है मेघना गुलजार जोकि एक फिल्म निर्देशक हैं.

गुलजार का करियर
अगर बात करें गुलजार के करियर की तो उनका हिंदी सिनेमा में करियर बतौर गीत लेखक एस डी बर्मन की फिल्म बंधिनी से शुरू हुआ. साल 1968 में उन्होंने फिल्म आशीर्वाद का संवाद लेखन किया. इस फिल्म में अशोक कुमार नजर आये थे. इस फिल्म के लिए अशोक कुमार को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था. इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों के गानों के बोल लिखे जिसके लिए उन्हें हमेशा आलोचकों और दर्शकों की तारीफें मिली. साल 2007 में उन्होंने हॉलीवुड फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर का गाना जय हो लिखा. उन्हें इस फिल्म के ग्रैमी अवार्ड से भी नवाजा गया. उन्होंने बतौर निर्देशक भी हिंदी सिनेमा में अपना बहुत योगदान दिया हैं. उन्होंने अपने निर्देशन में कई बेहतरीन फ़िल्में दर्शकों को दी हैं.जिन्हे दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं.

बता दें कि उन्होंने बड़े पर्दे के अलावा छोटे पर्दे के लिए भी काफी कुछ लिखा है. जिनमे दूरदर्शन का शो जंगल बुक भी शामिल है.

गुलजार की प्रसिद्ध फ़िल्में बतौर निर्देशक
मेरे अपने, परिचय, कोशिश, अचानक, खुशबू, आँधी, मौसम,किनारा, किताब, अंगूर, नमकीन, मीरा, इजाजत, लेकिन, लिबास, माचिस, हु तू तू.

गीत लेखन
ओमकारा, रेनकोट, पिंजर, दिल से, आँधी, दूसरी सीता, इजाजत

पुरस्कार/सम्मान
वर्ष 1972: फिल्म कोशिश के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वर्ष 1975 : फिल्म आंधी के लिए सर्वश्रेष्ठ मूवी के रूप में फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड से सम्मानित किया गया.
वर्ष 1976 : फिल्म मौसम के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के रूप में फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
वर्ष 1978 : फिल्म घरोंदा के गीत दो दीवाने शहर में के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार के रूप में फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वर्ष 1980 : फिल्म गोलमाल के गीत आनेवाला पल जाने वाला है के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार के रूप में फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वर्ष 1981 : फिल्म थोड़ी सी बेवफ़ाई के गीत हज़ार राहें मुड़ के देखी के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार के रूप में फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
वर्ष 1984 : फिल्म मासूम के गीत तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार के रूप में फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वर्ष 1988 : फिल्म इजाजत के गीत मेरा कुछ सामान के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार के रूप में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वर्ष 1990 : सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र उस्ताद अमजद अली खान के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
वर्ष 1991: फिल्म लेकिन… के गीत यारा सिली सिली के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार के रूप में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वर्ष 1992 : फिल्म लेकिन… के गीत यारा सिली सिली के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार के रूप में फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वर्ष 1996 : फिल्म माचिस के लिए सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म के रूप में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वर्ष 1999 : फिल्म दिल से .. के गीत छैय्याँ छैय्याँ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार के रूप में फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वर्ष 2002 : उर्दू फिल्म धुआं के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वर्ष 2003 : फिल्म साथिया के गीत साथिया के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार के रूप में फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
वर्ष 2004 : में, पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वर्ष 2006 : फिल्म बंटी और बबली के गीत कजरा रे के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार के रूप में फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वर्ष 2008 : फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के गीत जय हो के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के रूप में अकादमी (ऑस्कर) पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वर्ष 2010 : फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के गीत जय हो के लिए एक मोशन पिक्चर, टेलीविज़न या अन्य विज़ुअल मीडिया के लिए लिखित सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए ग्रैमी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया.
वर्ष 2011 : फिल्म इश्किया के गीत दिल तो बच्चा है जी के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार के रूप में फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
वर्ष 2013 : फिल्म जब तक है जान के गीत छल्ला के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार के रूप में फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वर्ष 2013 : कवि, गीतकार और फिल्म निर्देशक के रूप में फिल्म उद्योग में अहम योगदान देने के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

गुलज़ार से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
1- उनका जन्म ब्रिटिश भारत के एक सिख परिवार में हुआ.
2- भारत विभाजन के बाद, वह दिल्ली चले गए.
3- एक लेखक बनने से पहले उन्होंने बॉम्बे (अब मुंबई) में एक मोटर गैराज में एक छोटे मकैनिक के रूप में कार्य किया. जहां वह दुर्घटनाग्रस्त कारों को पेंट करने का कार्य करते थे.
4- वह हमेशा पढ़ना पसंद करते थे. एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि एक बार किसी ने उन्हें रबिन्द्रनाथ टैगोर द्वारा द गार्डनर नामक एक पुस्तक दी और उस पुस्तक का इस तरह असर हुआ कि उन्होंने एक लेखक बनने का फैसला किया.
5- शुरुआत में, उनके पिता एक लेखक बनने से खुश नहीं थे.
6- उन्होंने अपना पेन नाम गुलजार दिनवी से सिर्फ गुलजार रख लिया.
7- उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर को फिल्म निर्देशक बिमल रॉय और ऋषिकेश मुखर्जी के साथ शुरू किया.
8- वह सचिन देव बर्मन ही थे, जिन्होंने उन्हें फिल्म बंदिनी (1963) में एक गीतकार के रूप में एक अवसर दिया था.
10- फिल्म बंदिनी (1963) के अधिकांश गीत शैलेंद्र द्वारा लिखे गए थे. हालांकि, उन्हें गीत मोरा गोरा अंग लईले को लिखने के लिए अनुरोध किया गया, जिसे लता मंगेशकर द्वारा गाया गया.
11- फिल्म ख़ामोशी (1969) के गीत हमने देखीं है उन आँखों की महकती खुशबू के बाद वह फिल्म उद्योग में काफी लोकप्रिय हो गए.
12- उन्होंने वर्ष 1971 की फिल्म गुड्डी के लिए दो गाने लिखे थे. जिनमें से एक हमको मन की शक्ति देना एक प्रार्थना थी, जिसे अभी भी भारत के कई स्कूलों में गाया जाता है.
13- गुलजार बचपन से ही बंगला संस्कृति के बहुत करीब रहे हैं. एक साक्षात्कार में, उन्होंने बताया कि बंगला संस्कृति के लिए उनका प्रेम बिमल रॉय और ऋषिकेश मुखर्जी के साथ प्रदर्शित हुआ, जिन्हे वह अपना गुरु मानते हैं.
14- वर्ष 1973 में, उन्होंने राखी से शादी की, जब दोनों फिल्मजगत में अपने करियर के शिखर पर थे.
15- गुलजार प्रसिद्ध संगीत निर्देशक राहुल देव बर्मन के बहुत करीबी थे.
16- गुलजार लॉन टेनिस खेल के बहुत शौक़ीन हैं, जिसके चलते अपने खाली समय में इसे खेलना पसंद करते हैं.

ये भी पढ़े –

  1. अमिताभ बच्चन की जीवनी, अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी, अमिताभ की फिल्में, अमिताभ की शादी, अमिताभ का राजनीतिक करियर, Amitabh Bachchan Ki Jivani
  2. रेखा की जीवनी , रेखा की बायोग्राफी, रेखा की फिल्में, रेखा का करियर, रेखा की शादी, Rekha Ki Jivani, Rekha Biography In Hindi, Rekha Films, Rekha Career
  3. संजय दत्त की जीवनी, संजय दत्त की बायोग्राफी, संजय दत्त का करियर, संजय दत्त की शादी, संजय दत्त की फिल्में, Sanjay Dutt Ki Jivani, Sanjay Dutt Biography In Hindi
  4. ए आर रहमान की जीवनी, ए आर रहमान की बायोग्राफी, ए आर रहमान के गानें, ए आर रहमान का करियर, ए आर रहमान की शादी, A.R. Rahman Ki Jivani
  5. ऋतिक रोशन की जीवनी, ऋतिक रोशन की बायोग्राफी, ऋतिक रोशन की फिल्में, ऋतिक रोशन का करियर, ऋतिक रोशन की शादी, Hrithik Roshan Ki Jivani
  6. शिल्पा शेट्टी की जीवनी, शिल्पा शेट्टी की बायोग्राफी, शिल्पा शेट्टी की फिल्में, शिल्पा शेट्टी का करियर, शिल्पा शेट्टी शादी, Shilpa Shetty Ki Jivani, Shilpa Shetty Biography In Hindi
  7. सनी लियोन की जीवनी, सनी लियोन की बायोग्राफी, सनी लियोन की फिल्में, सनी लियोन का करियर, सनी लियोन की शादी, Sunny Leone Ki Jivani, Sunny Leone Biography In Hindi
  8. जॉनी सिन्स की जीवनी, जॉनी सिन्स की बायोग्राफी, जॉनी सिंस की जीवनी, जॉनी सिन्स का करियर, जॉनी सिन्स से जुड़ी दिलचस्प बातें, Johnny Sins Ki Jivani, Johnny Sins Biography In Hindi
  9. नोरा फतेही की जीवनी, नोरा फतेही की बायोग्राफी, नोरा फतेही का असली नाम, नोरा फतेही के फिल्मों की लिस्ट, Nora Fatehi Ki Jivani, Nora Fatehi Biography In Hindi
  10. मलाइका अरोड़ा की जीवनी, मलाइका अरोड़ा की बायोग्राफी, मलाइका अरोड़ा का करियर, मलाइका अरोड़ा की फिल्में, Malaika Arora Ki Jivani, Malaika Arora Biography In Hindi
  11. अमरीश पुरी जीवनी, अमरीश पुरी की बायोग्राफी, अमरीश पुरी का करियर, अमरीश पुरी की फिल्में, Amrish Puri Ki Jivani, Amrish Puri Biography In Hindi
  12. अभिषेक बच्चन, अभिषेक, अभिषेक बच्चन की जीवनी, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म, अभिषेक बच्चन की उम्र, अभिषेक बच्चन की बेटी, Abhishek, Abhishek Bachchan Biography
  13. मनोज बाजपेयी की जीवनी, मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी, मनोज बाजपेयी के फिल्मों की लिस्ट, मनोज बाजपेयी का निजी जीवन, Manoj Bajpayee Ki Jivani, Manoj Bajpayee Biography In Hindi
  14. करीना कपूर जीवनी, करीना कपूर की उम्र, करीना कपूर की फिल्में, करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म, करीना कपूर फैमिली, Kareena Kapoor Ki Jivani, Kareena Kapoor Biography In Hindi
  15. ड्वेन जॉनसन की जीवनी, ड्वेन जॉनसन की बायोग्राफी, ड्वेन जॉनसन के वीडियो गेमस, ड्वेन जॉनसन का करियर, Dwayne Johnson Ki Jivani, Dwayne Johnson Biography In Hindi
  16. विल स्मिथ की जीवनी, विल स्मिथ की बायोग्राफी, विल स्मिथ का करियर, विल स्मिथ के रैप, विल स्मिथ के फिल्मों की लिस्ट, Will Smith Ki Jivani, Will Smith Biography In Hindi
  17. पंकज त्रिपाठी की जीवनी, पंकज त्रिपाठी की बायोग्राफी, पंकज त्रिपाठी की उम्र, पंकज त्रिपाठी का करियर, Pankaj Tripathi Ki Jivani, Pankaj Tripathi Biography In Hindi
  18. चिरंजीवी की जीवनी, चिरंजीवी की बायोग्राफी, चिरंजीवी का करियर, चिरंजीवी के पुरस्कार, चिरंजीवी का विवाह, Chiranjeevi Ki Jivani, Chiranjeevi Biography In Hindi, Chiranjeevi Career
  19. मामूट्टी की जीवनी, मामूट्टी की बायोग्राफी, मामूट्टी का करियर, मामूट्टी की शिक्षा, मामूट्टी के पुरस्कार, Mammootty Ki Jivani, Mammootty Biography In Hindi, Mammootty Career
  20. टॉम क्रूज़ की जीवनी, टॉम क्रूज़ की बायोग्राफी, टॉम क्रूज़ का करियर, टॉम क्रूज़ की उपलब्धियां, टॉम क्रूज़ के पुरस्कार, Tom Cruise Ki Jivani, Tom Cruise Biography In Hindi, Tom Cruise Career
  21. सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi