Biography of Divya Dutta

दिव्‍या दत्‍ता की जीवनी, दिव्‍या दत्‍ता की बायोग्राफी, दिव्‍या दत्‍ता की फिल्में, दिव्‍या दत्‍ता का करियर, दिव्‍या दत्‍ता की शादी, Divya Dutta Ki Jivani, Divya Dutta Biography In Hindi, Divya Dutta Films, Divya Dutta Career, Divya Dutta Shadi

दिव्‍या दत्‍ता की जीवनी, दिव्‍या दत्‍ता की बायोग्राफी, दिव्‍या दत्‍ता की फिल्में, दिव्‍या दत्‍ता का करियर, दिव्‍या दत्‍ता की शादी, Divya Dutta Ki Jivani, Divya Dutta Biography In Hindi, Divya Dutta Films, Divya Dutta Career, Divya Dutta Shadi

दिव्‍या दत्‍ता की जीवनी
आज हम आपको बता रहे है दिव्या दत्ता के बारें में जो एक भारतीय अभिनेत्री हैं. वह भले ही बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस नहीं हैं फिर भी दर्शक उनके अभिनय के दिवाने हैं. दिव्या दत्ता फिल्म जगत में अपने सरीखे अभिनय के लिए जानी जाती हैं. दत्ता हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी सक्रीय हैं.

पूरा नाम Born – दिव्‍या दत्‍ता Divya Dutta
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 25 सितंबर 1977 (उम्र 43 वर्ष)
जन्मस्थान – पंजाब, लुधियाना, भारत Punjab, Ludhiana, India
शिक्षा Education – सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, केम्ब्रिज स्कूल लुधियाना Sacred Heart Convent School, Cambridge School Ludhiana
काम Occupation – अभिनेत्री, मॉडल Actress, model
Years Active – 1994 – Present

दिव्‍या दत्‍ता भूमिका
बात करें दिव्या दत्ता के जन्म की तो उनका जन्म 25 सितंबर 1977 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. जब दिव्या महज 7 साल की थी तभी उनके पिता जी का देहांत हो गया था. उनकी माँ का नाम नलिनी दत्ता जोकि एक सरकारी कर्मचारी होने के साथ-साथ डॉक्टर भी हैं. पिता की मृत्यु के बाद नलिनी की माँ ने अकेले दत्ता और उनके भाई का लालन-पालन किया. दत्ता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, उन्होंने फिल्म गिप्पी के सिंगल मदर के किरदार के लिए अपनी माँ नलिनी से ही इंस्पिरेशन ली थी.

दिव्‍या दत्‍ता की शिक्षा
आपको बता दें कि दिव्या दत्ता बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा थीं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से की. उसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने केम्ब्रिज स्कूल लुधियाना से की है.

दिव्‍या दत्‍ता का करियर
वहीं बात करें दिव्या दत्ता के करियर की शुरुआत की तो वो जिस परिवार से ताल्लुक रखती हैं वहां सभी मेडिकल के क्षेत्र में कार्यरत हैं. लेकिन दिव्या कुछ अलग करना चाहती थीं. उन्हे बचपन से ही अभिनय का शौक था. मुंबई आने से पहले दत्ता ने अपने होम-स्टेट में मॉडलिंग की शुरुआत की. उन्होंने वंहा कई कमर्सियल ऐड किये. उसके बाद दत्ता मुंबई आ गयी.

दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत 1994 में फिल्म इश्क में जीना इश्क में मरना फिल्म की. दत्ता को 1995 में अपने करियर की पहली बतौर लीड फिल्म सलमान खान के अपोजिट वीरगति मिली थी. जो बॉक्सऑफिस पर बुरी तरह पिट गयी थी. इसके बाद दिव्या ने फिल्मों में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर काम करना शुरू कर दिया.

साल 2004 में दिव्या को पहचान यशराज फिल्म्स की फिल्म वीरजारा से मिली. इस फिल्म में दत्ता के अलावा शाहरुख़ खान, प्रीती जिंटा, रानी मुखर्जी थे. फिल्म में इतने बड़े एक्टर होनें के बाद भी दिव्या अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों और आलोचकों का ध्यान अपनी ओर खींचनें में कामयाब रहीं.

दत्ता ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू फिल्म द लास्ट ईयर से किया था. इस फिल्म में उनके अलावा मेगास्टार अमिताभ बच्चन, पप्रीती जिंटा, अर्जुन रामपाल नजर आये थे. इस फिल्म में दिव्या ने एक नर्स की भूमिका अदा की थी. फिल्म की स्क्रीनिंग टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुई थीं. इस फिल्म के लिए दिव्या दत्ता को आलोचकों को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी.

साल 2013 में राकेश ओम प्रकाश मेहरा की बायोपिक फिल्म भाग मिल्खा भाग में एक बार फिर दिव्या दत्ता को उनके सरीखे अभिनय के लिए लोगों की तारीफे मिली. फिल्म में उन्होंने मिल्खा सिंह की बहन ईश्री कौर का किरदार निभाया था. उन्हे इस फिल्म के लिए आइफा के बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

दिव्‍या दत्‍ता का पंजाबी फ़िल्मी करियर
दत्ता हिंदी सिनेमा के अलावा पंजाबी सिनेमा में भी सक्रिय हैं. दत्ता ने अपने पंजाबी करियर की शुरुआत रोमांटिक ड्रामा फिल्म शहीद-ए-मोहब्बत बूटा सिंह से की थी. यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के ऊपर आधारित थीं, उन्होंने इस फिल्म में एक मुसलमान की बीवी का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया.

दिव्‍या दत्‍ता की प्रसिद्ध फ़िल्में
वीरजारा , इश्क में जीना-इश्क में मरना, सुरक्षा, वीरगति, अग्निसाक्षी,छोटे सरकार, राम और श्याम, राजा की आएगी बारात, दावा, बड़े मियां छोटे मियाँ, ट्रैन टू पाकिस्तान, राजाजी, कसूर, बागबां, शादी का लड्डू,वीरजारा, देश होया परदेश, सिलसिला उमराव जान,द लास्ट ईयर, अपने, आजा नच ले, वेलकम टू सज्जनपुर, ओह, माई गॉड, दिल्ली 6, स्टैनली का डब्बा, डेंजरस इश्क, हीरोइन, स्पेशल 26, लूटेरा, भाग मिल्खा भाग,गिप्पी,बदलापुर.

दिव्‍या दत्‍ता का अफेयर
साल 2005 में फ़िल्मी गलियारों में खबर हैं कि दत्ता लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप शेरिगल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है , इसके अलावा दोनों को कई बार पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया जा चुका है.

दिव्‍या दत्‍ता से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
1- बॉलीवुड में 25 साल से एक्टिव दिव्या दत्ता लगभग हर तरह के किरदारों में नजर आईं हैं. दिव्या ने अपने अब तक के करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं. दिव्या को अपनी शानदार एक्टिंग के लिए अब तक कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.
2- दिव्या जब बहुत छोटी थीं, तभी उनके पापा चल बसे. मां ने अकेले उनका पालन पोषण किया.
3- दिव्या दत्ता की मां डॉ. नलिनी दत्ता एक सरकारी अधिकारी थीं और उन्होंने सिंगल मदर रहते हुए दिव्या और उनके भाई की परवरिश की.
4- दिव्या ने अपनी मां के साथ स्पेशल रिलेशनशिप को अपनी किताब मी एंड मां में भी जाहिर किया है. दिव्या कहती हैं कि- उनकी मॉम ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया और उनके आशीर्वाद से ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. दिव्या को जब फ़िल्म इरादा के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला तो उन्होंने इसे अपनी मां को ही समर्पित कर दिया.
5- अपने जीवन की पहली कमाई हर इंसान के लिए बहुत खास होती है. दिव्या दत्ता जब स्कूल जाती थीं, उन्हीं दिनों वह एक टीवी शो में शामिल हुई थीं. इसके लिए उन्हें 175 रुपये का चेक मिला था. दिव्या ने यह चेक अपनी मां को दे दिया था और उनकी मां ने इस चेक को संभाल कर रखा. दिव्या के लिए पहली कमाई का यह चेक बहुत स्पेशल था.
6- दिव्या दत्ता शुरू से ही प्रतिभावान और मुखर थीं. उन्होंने एक्टिंग के लिए मुंबई रवाना होने से पहले पंजाब के रीजनल टीवी कमर्शियल्स के लिए मॉडलिंग भी की थी.

ये भी पढ़े –

  1. विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
  2. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
  3. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
  4. डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
  5. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
  6. महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
  7. तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
  8. वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
  9. हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
  10. रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
  11. मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
  12. अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
  13. सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
  14. मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi
  15. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi