अक्षय खन्ना की जीवनी, अक्षय खन्ना की बायोग्राफी, अक्षय खन्ना की फिल्में, अक्षय खन्ना का करियर, अक्षय खन्ना की शादी, अक्षय खन्ना से जुड़ी जानकारी, Akshay Khanna Ki Jivani, Akshay Khanna Biography In Hindi, Akshay Khanna Films, Akshay Khanna Career, Akshay Khanna Related Information
अक्षय खन्ना की जीवनी
आज हम इस लेख में आपको बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना के बारें में बताने जा रहे है जो एक हिन्दी फिल्म अभिनेता हैं. अक्षय खन्ना का जन्म 28 मार्च 1975 में मुंबई में हुआ था. वह सत्तर–अस्सी के दशक के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के पुत्र हैं और इनके बड़े भाई राहुल भी एक बॉलीवुड अभिनेता हैं.
पूरा नाम Born – अक्षय खन्ना Akshay Khanna
उपनाम – Akshoo अक्षु
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 28 March 1975 (उम्र 45 वर्ष)
जन्मस्थान – मुम्बई, भारत Mumbai, India
काम Occupation – अभिनेता actor
शौक/अभिरुचि Hobby / interest – चेस खेलना, गार्डनिंग करना, तैरना और जिम करना Playing chase, gardening, swimming and gym
Years Active – 1997 – Present
पसंदीदा चीजें
पसंदीदा भोजन – पिज़्ज़ा और सी फ़ूड
पसंदीदा अभिनेता – राजेश खन्ना
पसंदीदा अभिनेत्री – डिंपल कबाड़िया
पसंदीदा फिल्में – James Bond Series, Bourne Series और Gone Girl
पसंदीदा निर्देशक – Priyadarshan, Abbas-Mastan, J.P. Dutta और Farhan Akhtar
पसंदीदा टीवी शो – होमलैंड
पसंदीदा खेल – फुटबाल
पसंदीदा पुस्तक – Sacred Games by Vikram Chandra
अक्षय खन्ना की शिक्षा
बता दें कि अक्षय खन्ना ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से संपन्न की है. पिता के अभिनेता होने के कारण वह भी अभिनय में दिलचस्पी लेने लगे. इसके लिए उन्होंने नमित कपूर एक्टिंग स्कूल से अभिनय की बारीकियां भी सीखी.
अक्षय खन्ना का करियर
वहीं बात करें अक्षय के करियर की तो उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म हिमालय पुत्र से डेब्यू किया था. इस फिल्म को उनके पिता विनोद खन्ना ने प्रोड्यूस किया था. हालांकि इस फिल्म को बॉक्स-ऑफिस पर ज्यादा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था. उसके बाद वह मल्टीस्टारर फिल्म बॉर्डर में नजर आये. उनकी एक्टिंग को आलोचकों द्वारा काफी सराहा गया. इस फिल्म में उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें उनका पहला फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नामंकन भी मिला था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जो दर्शकों को अपनी और खीचने में खासा कामयाब नहीं हो सकीं.
वर्ष 1999 में आई फिल्म आ लौट चलें और फिल्म ताल उनके करियर की अच्छी फिल्मों से एक हैं. इन दोनों ही फिल्मों में वह ऐश्वर्या रॉय बच्चन के अपोजिट नजर आये थे. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापार भी किया था.
इसके बाद वह फरहान अख्तर की निर्देशन डेब्यू फिल्म दिल चाहता है में नजर आये. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सेमी-हिट रही थी. इस फिल्म को आलोचकों द्वारा भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. उन्होंने बड़े पर्दे पर सिर्फ पॉज़िटिव ही नहीं निगटिव किरदार भी उम्दा तरीके से निभाए हैं. वह फिल्म हमराज में नजर आये थे. जिसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद भी किया गया था. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर में नेगेटिव रोल के लिये नामांकित भी किया गया था.
इसके बाद वह कॉमेडी फिल्म हंगामा और एक्शन-रोमांस में नजर आये. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापार किया. इसके बाद वह कई सारी फिल्मों में दिखे जैसे- नो प्रॉब्लम,तीसमार खान,शादी से पहले, मेरे बाप पहले आप लेकिन यह सभी फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच सकीं.
पांच साल के लम्बे ब्रेक के बाद 2016 में अक्षय खन्ना ने फिल्म ढिशूम से हिंदी सिनेमा में अपनी वापसी की इस फिल्म में उनके अलावा जॉन अब्राहम, वरुण धवन, आलिया भट्ट, और जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आए.
अक्षय खन्ना से जुडी कुछ दिलचस्प बातें
1- अक्षय खन्ना ने कई मशहूर कलाकारों के साथ अभिनय किए हैं.
2- यह एक मशहूर अभिनेता रह चुकें हैं.
3- इन्होंने Sanjaya Baru की फिल्म (The Accidental Prime Minister) में भी काम किया है जो सुपरहिट मूवी रही थी.
4- फिल्म Gandhi, My Father (2007) में भी इन्होंने जबरदस्त अभिनय किया हैं.
5- अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, अरशद वारसी, करीना कपूर, आयेशा तकिया, संजय कपूर, सैफ अली खान और माधुरी दीक्षित इनके अच्छे दोस्त हैं.
6- फिल्म बोर्डेर में भी इन्होने काफी अच्छा अभिनय किया था.
ये भी पढ़े –
- विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
- शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
- महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
- डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
- सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
- महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
- तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
- वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
- हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
- रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
- मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
- अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
- सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
- मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi
- अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi