Biography of Aditya Roy Kapoor

आदित्‍य रॉय कपूर की जीवनी, आदित्‍य रॉय कपूर की बायोग्राफी, आदित्‍य रॉय कपूर की फिल्में, आदित्‍य रॉय की उम्र, आदित्‍य रॉय कपूर का करियर, Aditya Roy Kapoor Ki Jivani, Aditya Roy Kapoor Biography In Hindi, Aditya Roy Kapoor Films, Aditya Roy Age, Aditya Roy Kapoor Career

आदित्‍य रॉय कपूर की जीवनी, आदित्‍य रॉय कपूर की बायोग्राफी, आदित्‍य रॉय कपूर की फिल्में, आदित्‍य रॉय की उम्र, आदित्‍य रॉय कपूर का करियर, Aditya Roy Kapoor Ki Jivani, Aditya Roy Kapoor Biography In Hindi, Aditya Roy Kapoor Films, Aditya Roy Age, Aditya Roy Kapoor Career

आदित्‍य रॉय कपूर जीवनी
अभिनेता आदित्य रॉय कपूर भारतीय फिल्म के अभिनेता हैं जो कि हिन्दी फिल्मों में काम करते हैं. बता दें कि चैनल V पर वीजे के करियर के बाद, उन्होंने अपना फिल्म डेब्यू एक छोटे से रोल के साथ लंदन ड्रीम्स से किया और बाद में भी वे सहायक अभिनेता के तौर पर फिल्म एक्शन रिप्ले और गुजारिश में दिखाई दिए. जिसको बाद वे 2013 में आई फिल्म आशिकी-2 में मुख्य अभिनेता के किरदार में नजर आए जिसके बाद से वे खासा पापुलर हो गए. यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म काफी सफल रही और फिल्म के गाने लंबे समय तक चार्टबस्टर्स पर टॉप पर रहे. जिसके बाद 2013 में भी वे फिल्म ये जवानी है दीवानी में सर्पोटिंग रोल में दिखे और यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही. जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

पूरा नाम Born – आदित्य रॉय कपूर Aditya Roy Kapoor
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 16 नवंबर 1985 (उम्र 35 वर्ष)
जन्मस्थान – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत Mumbai, Maharashtra, India
शिक्षा Alma Mater – सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई St. Xavier’s College, Mumbai
शैक्षिक योग्यता educational qualification – स्नातक graduate
काम Occupation – अभिनेता actor
Years Active – 2009- Present

पसंदीदा चीजें
आदित्य रॉय कपूर का पसंदीदा खाना – अंडे बेनेडिक्ट, पिज्जा, बटर चिकन, काली दाल, कुंग पाओ चिकन, कुंग पाओ आलू, हनी नट क्रंच, बवेरियन चॉकलेट, बिरयानी, राजमा चवाल, सीक कबाब, कोरमा बोती
आदित्य रॉय कपूर के पसंदीदा अभिनेता – अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर, ब्रैड पिट, डैनियल डे-लुईस, सीन पेन, अभय देओल, रणवीर सिंह
आदित्य रॉय कपूर के पसंदीदा निर्देशक – दिबाकर बनर्जी, विक्रमादित्य मोटवाने, विशाल भारद्वाज
आदित्य रॉय कपूर का पसंदीदा खेल – क्रिकेट, फुटबॉल
आदित्य रॉय कपूर का पसंदीदा रेस्तरां – इंडिगो डेलिसटेसन, गेलॉर्ड, मुंबई में थियोब्रोमा
आदित्य रॉय कपूर की पसंदीदा आईस क्रीम – हनी नट क्रंच, बवेरियन चॉकलेट

भूमिका
अभिनेता आदित्य रॉय कपूर का जन्म मुंबई में हुआ था. आदित्य के पिता जी पंजाबी थे, और उनकी मां का नाम सैलोम रॉय कपूर है जिन्होंने मॉडलिंग की, और देब बनर्जी के साथ फिल्म तू ही मेरी जिंदगी में भी काम किया. बाद में वे फिल्म कोरियोग्राफर भी बनीं और फिल्म बॉबी के गाने मैं शायर तो नहीं की कोरियोग्राफी के लिए वे जानी जाती हैं. बता दें कि आदित्य तीन भाईयों में सबसे छोटे हैं. उनके बड़े भाई सिद्धार्थ रॉय कपूर यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सीईओ हैं जिनकी शादी मशहूर फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन से हुई है. उनके दूसरे बड़े भाई कुनाल रॉय कपूर भी अभिनेता हैं जिन्होंने देल्ही बेली और नौटंकी साला जैसी फिल्मों में काम किया है. मौजूदा समय में वे मुंबई में रहते हैं. आदित्य कोई प्रशिक्षित अभिनेता नहीं हैं लेकिन उन्होंने डांस लेसन्स ले रखे हैं और अपनी हिन्दी को सुधारने के लिए डिक्शन क्लासेज भी ली हैं. उनके मुताबिक उनका अभिनेता बनने का कोई इरादा नहीं था और वे अपने वीजे वाले काम में ही संतुष्ट थे जब तक उन्हें लंदन ड्रीम्स में रोल ऑफर नहीं हुआ था. अपने स्कूली वक्त के दौरान, वे क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन छठीं कक्षा के बाद उन्होंने क्रिकेट कोचिंग क्लासेज छोड़ दीं.

शिक्षा
बता दें कि अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने अपनी पढ़ाई जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई से की थी. उनके सभी भाई भी वहीं से पढ़े और वहां उनकी मां स्कूल के नाटकों का निर्देशन भी करती थीं. वे सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएट हुए.

व्यवसाय
आदित्य का फिल्मों में डेब्यू और शुरूआती संघर्ष
बता दें कि आदित्य रॉय कपूर ने अपने करियर की शुरूआत वीजे के तौर पर चैनल वी के साथ की थी जहां पर उनकी कॉमिक टाइमिंग और होस्टिंग की यूनिक स्टाइल ने उन्हें हिट कर दिया. इसके बाद उन्होंने 2009 में अपना फिल्म डेब्यू विपुल शाह की म्यूजिकल ड्रामा लंदन ड्रीम्स में एक छोटे से रोल के साथ किया जिसमें सलमान खान और अजय देवगन मुख्य किरदार में नजर आए थे. आलोचकों ने फिल्म को नकार दिया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही.

आदित्य इसके बाद साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी एक्शन रिप्ले में दिखाई दिए जिसमें अक्षय कुमार और ऐश्वर्या रॉय मुख्य किरदार में थे. इस फिल्म का निर्देशन भी विपुल शाह ने ही किया. इस फिल्म को भी आलोचकों से अच्छा रेस्पांस नहीं मिला और फिल्म कोई खास कलेक्शन नहीं कर पाई. इसके बाद वे संजय लीला भंसाली की ड्रामा फिल्म गुजारिश में रितिक रोशन और ऐश्वर्या रॉय के साथ पर्दे पर दिखाई दिए. बता दें कि फिल्म कोई अच्छा कारोबार तो नहीं कर पाई लेकिन आलोचकों की तरफ से इसे अच्छा रेस्पांस मिला.

आशिकी-2 बनी करियर का टर्निंग प्वाइंट
अभिनेता आदित्य रॉय कपूर आशिकी-2 से पापुलैरिटी के चरम पर पहुंच गए. यह फिल्म उनके लिए ब्रेकथ्रू का काम की और उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. बता दें कि मोहित सूरी की इस फिल्म में वे लीड रोल में थे जिसमें उनकी हीरोइन श्रद्धा कपूर थीं. जैसा की हम सब जानते है कि यह फिल्म महेश भट्ट की आशिकी का ही सीक्वेल थी. दोनों फिल्मों के प्लाट और किरदार तो अलग थे लेकिन दोनों फिल्मों की शैली और थीम लगभग एक ही थी. आलोचकों से फिल्म को अच्छा रेस्पांस मिला और कपूर के शराब से झूझते गायक की परफॉर्मेंस को सराहा गया. उनकी अपने को-स्टार श्रद्धा कपूर के साथ ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री को भी काफी सराहा गया. फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया और और 2013 की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई.

आदित्य रॉय को उनका अगला रोल अयान मुखर्जी की फिल्म ये जवानी है दीवानी में मिला था जिसमें उनके साथ रनबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचलीन जैसे बड़े सितारे भी थे. आदित्य की परफॉर्मेंस को पॉजिटिव रेस्पांस मिला और फिल्मफेयर पुरस्कारों में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता के लिए नामांकित भी किया गया. आलोचकों से फिल्म को मिला-जुला रेस्पांस मिला और फिल्म 2013 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में चैथे स्थान पर रही. जिसके बाद वो 2014 में हबीब फैसल की दावत-ए-इश्क में परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आए थे.

लोकप्रिय फिल्में
लंदन ड्रीम्स, एक्शन रीप्ले, गुजारिश, आशिकी2, ये जवानी है दीवानी, दावत-ए-इश्क, मलंग आदि.

अपकमिंग फिल्में
बता दें कि आदित्य रॉय कपूर की हालिया रिलीज़ फिल्म मलंग है जिसमें वे दिशा पाटनी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू के साथ नजर आए है. इनकी ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज़ हुई है. इनकी आने वाली फिल्म लूडो, सड़क 2 और एक विलन 2 है. आदित्य के फिल्मों की लिस्ट और आने वाली फिल्मों को आप नीचे देख सकते है.

पुरस्कार सम्मान
1- आदित्य को आशिकी 2 (2013) के लिए रोमांटिक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड
2- सबसे रोमांटिक जोड़ी अवार्ड के लिए BIG स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड श्रद्धा कपूर (2013)
3- आदित्य को श्रद्धा कपूर (2014) के साथ जोड़ी नंबर 1 के लिए स्क्रीन अवार्ड
4- उन्हें श्रद्धा कपूर (2014) के साथ जोड़ी के लिए स्टार गिल्ड अवार्ड्स
5- सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए IIFA अवार्ड (2014)

आदित्‍य रॉय कपूर से जुड़ी दिलचस्प बातें
1- आदित्य रॉय कपूर शराब पीना पसंद करते हैं
2- आदित्य रॉय कपूर एक खाद्य पदार्थ हैं और वे स्ट्रीट फूड को अपनी कमजोरी मानते हैं.
3- उनके शौक में माचिस इकट्ठा करना, गिटार बजाना, ड्राइंग करना और गाने लिखना शामिल हैं.
4- आदित्य ने अपनी फिल्म फितूर के लिए दो प्रमुख फिल्मों को अस्वीकार कर दिया. दुर्भाग्य से, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.
5- वह मुंबई के बांद्रा में कार्टर रोड के एक फ्लैट में रहते हैं.
6- वह उन लोगों की तरह नहीं है जो रेस्तरां में जोर से बात कर रहे हैं.
7- उनके दोस्त उन्हें प्यार से आदि कहते हैं.
8- आदित्य के अनुसार, उसकी सपने की लड़की को एक परी की तरह होनी चाहिए और एक परिपूर्ण नाक और बड़ी आत्मीय आँखें होनी चाहिए.
9- टाइगर श्रॉफ आशिकी 2 के लिए पहली पसंद थी, लेकिन भूमिका बाद में आदित्य के पास गई.
10- आदित्य फिल्म के एक दृश्य के लिए आशिकी 2 के सेट पर पूरी तरह से नशे में आ गए. हालाँकि, शॉट रद्द हो गया क्योंकि वह अपने होश में नहीं था.
11- आदित्य के अनुसार, उनकी फिल्म ये जवानी है दीवानी उनके करियर का महत्वपूर्ण मोड़ थी.
12- कपूर सुबह देर से जागना पसंद करता है. कभी-कभी, वह दोपहर को भी उठता है.
13- आदित्य को गिटार बजाना बहुत पसंद है और यह कुछ म्यूजिक बैंड का भी हिस्सा है.
14- उनके अनुसार, यदि वह अभिनेता नहीं होता, तो वह क्रिकेटर, संगीतकार या वीजे होता.
15- आदित्य को कॉफी की बहुत ज्यादा लत है.
16- आदित्य अपनी फिटनेस को लेकर बेहद खास हैं और अपनी काया को बनाए रखने के लिए हफ्ते में पांच बार वर्कआउट करते हैं. उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि वह ट्रेडमिल पर दौड़ने से पहले फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं.
17- उसे आइसक्रीम खाना बहुत पसंद है. उन्होंने बताया कि फिल्मों में आने से पहले वह हर रात आधा लीटर आइसक्रीम खत्म करते थे.
18- अभिनय में कदम रखने से पहले, वह अपना एल्बम जारी करना चाहते थे.

आदित्य रॉय कपूर के फिल्मों की लिस्ट
1- 2009- लन्दन ड्रीम्स
2- 2010- एक्शन रीप्ले
3- 2010- गुज़ारिश
4- 2013- आशिकी 2
5- 2013- ये जवानी है दीवानी
6- 2014- दावत-ए-इश्क
7- 2015- फितूर
8- 2016- डीयर जिंदगी
9- 2017- ओके जानू
10- 2019- कलंक
11- 2020- मलंग

आदित्य रॉय कपूर की आने वाली फिल्म
1- 2021- मलंग-2

आदित्‍य रॉय कपूर की जीवनी, आदित्‍य रॉय कपूर की बायोग्राफी, आदित्‍य रॉय कपूर की फिल्में, आदित्‍य रॉय की उम्र, आदित्‍य रॉय कपूर का करियर, Aditya Roy Kapoor Ki Jivani, Aditya Roy Kapoor Biography In Hindi, Aditya Roy Kapoor Films, Aditya Roy Age, Aditya Roy Kapoor Career

ये भी पढ़े –

  1. अमिताभ बच्चन की जीवनी, अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी, अमिताभ की फिल्में, अमिताभ की शादी, अमिताभ का राजनीतिक करियर, Amitabh Bachchan Ki Jivani
  2. रेखा की जीवनी , रेखा की बायोग्राफी, रेखा की फिल्में, रेखा का करियर, रेखा की शादी, Rekha Ki Jivani, Rekha Biography In Hindi, Rekha Films, Rekha Career
  3. संजय दत्त की जीवनी, संजय दत्त की बायोग्राफी, संजय दत्त का करियर, संजय दत्त की शादी, संजय दत्त की फिल्में, Sanjay Dutt Ki Jivani, Sanjay Dutt Biography In Hindi
  4. ए आर रहमान की जीवनी, ए आर रहमान की बायोग्राफी, ए आर रहमान के गानें, ए आर रहमान का करियर, ए आर रहमान की शादी, A.R. Rahman Ki Jivani
  5. ऋतिक रोशन की जीवनी, ऋतिक रोशन की बायोग्राफी, ऋतिक रोशन की फिल्में, ऋतिक रोशन का करियर, ऋतिक रोशन की शादी, Hrithik Roshan Ki Jivani
  6. शिल्पा शेट्टी की जीवनी, शिल्पा शेट्टी की बायोग्राफी, शिल्पा शेट्टी की फिल्में, शिल्पा शेट्टी का करियर, शिल्पा शेट्टी शादी, Shilpa Shetty Ki Jivani, Shilpa Shetty Biography In Hindi
  7. सनी लियोन की जीवनी, सनी लियोन की बायोग्राफी, सनी लियोन की फिल्में, सनी लियोन का करियर, सनी लियोन की शादी, Sunny Leone Ki Jivani, Sunny Leone Biography In Hindi
  8. जॉनी सिन्स की जीवनी, जॉनी सिन्स की बायोग्राफी, जॉनी सिंस की जीवनी, जॉनी सिन्स का करियर, जॉनी सिन्स से जुड़ी दिलचस्प बातें, Johnny Sins Ki Jivani, Johnny Sins Biography In Hindi
  9. नोरा फतेही की जीवनी, नोरा फतेही की बायोग्राफी, नोरा फतेही का असली नाम, नोरा फतेही के फिल्मों की लिस्ट, Nora Fatehi Ki Jivani, Nora Fatehi Biography In Hindi
  10. मलाइका अरोड़ा की जीवनी, मलाइका अरोड़ा की बायोग्राफी, मलाइका अरोड़ा का करियर, मलाइका अरोड़ा की फिल्में, Malaika Arora Ki Jivani, Malaika Arora Biography In Hindi
  11. अमरीश पुरी जीवनी, अमरीश पुरी की बायोग्राफी, अमरीश पुरी का करियर, अमरीश पुरी की फिल्में, Amrish Puri Ki Jivani, Amrish Puri Biography In Hindi
  12. अभिषेक बच्चन, अभिषेक, अभिषेक बच्चन की जीवनी, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म, अभिषेक बच्चन की उम्र, अभिषेक बच्चन की बेटी, Abhishek, Abhishek Bachchan Biography
  13. मनोज बाजपेयी की जीवनी, मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी, मनोज बाजपेयी के फिल्मों की लिस्ट, मनोज बाजपेयी का निजी जीवन, Manoj Bajpayee Ki Jivani, Manoj Bajpayee Biography In Hindi
  14. करीना कपूर जीवनी, करीना कपूर की उम्र, करीना कपूर की फिल्में, करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म, करीना कपूर फैमिली, Kareena Kapoor Ki Jivani, Kareena Kapoor Biography In Hindi
  15. ड्वेन जॉनसन की जीवनी, ड्वेन जॉनसन की बायोग्राफी, ड्वेन जॉनसन के वीडियो गेमस, ड्वेन जॉनसन का करियर, Dwayne Johnson Ki Jivani, Dwayne Johnson Biography In Hindi
  16. विल स्मिथ की जीवनी, विल स्मिथ की बायोग्राफी, विल स्मिथ का करियर, विल स्मिथ के रैप, विल स्मिथ के फिल्मों की लिस्ट, Will Smith Ki Jivani, Will Smith Biography In Hindi
  17. पंकज त्रिपाठी की जीवनी, पंकज त्रिपाठी की बायोग्राफी, पंकज त्रिपाठी की उम्र, पंकज त्रिपाठी का करियर, Pankaj Tripathi Ki Jivani, Pankaj Tripathi Biography In Hindi
  18. चिरंजीवी की जीवनी, चिरंजीवी की बायोग्राफी, चिरंजीवी का करियर, चिरंजीवी के पुरस्कार, चिरंजीवी का विवाह, Chiranjeevi Ki Jivani, Chiranjeevi Biography In Hindi, Chiranjeevi Career
  19. मामूट्टी की जीवनी, मामूट्टी की बायोग्राफी, मामूट्टी का करियर, मामूट्टी की शिक्षा, मामूट्टी के पुरस्कार, Mammootty Ki Jivani, Mammootty Biography In Hindi, Mammootty Career
  20. टॉम क्रूज़ की जीवनी, टॉम क्रूज़ की बायोग्राफी, टॉम क्रूज़ का करियर, टॉम क्रूज़ की उपलब्धियां, टॉम क्रूज़ के पुरस्कार, Tom Cruise Ki Jivani, Tom Cruise Biography In Hindi, Tom Cruise Career
  21. सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi