Stree 2 choreographer Jani Master accused of sexual harassment – मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे मीटू मूवमेंट ने देश में हड़कंप मचा दिया है। इस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक के बाद एक कई अभिनेत्रियां अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न और गलत व्यवहार को लेकर सामने आ रही हैं और अपनी आवाज उठा रही हैं. इस मामले में अब तक कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है और उनके खिलाफ FIR दर्ज कर जांच भी की जा रही है. अब यौन उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है. बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्म ‘स्त्री 2’ के कोरियोग्राफर पर भी यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है.
View this post on Instagram
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कोरियोग्राफर और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शेख जानी बाशा, जिन्हें जानी मास्टर के नाम से जाना जाता है, के खिलाफ एक 21 साल की लड़की ने यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है. महिला ने आरोप लगाया कि उसने जानी के साथ कई प्रोजेक्ट पर काम किया था और वह पिछले कुछ महीनों से उसका यौन शोषण कर रहा था। लड़की ने 11 सितंबर को रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में जानी मास्टर के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज करवाई. जानी मास्टर पर आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 506 (आपराधिक धमकी) और 323 (चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ‘चूंकि महिला नरसिंगी की रहने वाली है, इसलिए इस मामले को नरसिंगी पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें कि यह मामला सबसे पहले तेलंगाना वुमन सेफ्टी विंग (WSW) की डीजी शिखा गोयल ने उठाया था। उन्होंने ही पीड़िता को पुलिस में शिकायत करने का सुझाव दिया था।
A rape case has been filed against choreographer #JaniMaster after a 21-year-old woman accused him of #SexualAbuse during work trips to multiple cities. Incidents reportedly occurred in Hyd, Chennai, Mumbai. Narsingi SHO confirmed case on Sept 16, stating investigation is ongoing pic.twitter.com/dFLbnHv3yY
— Informed Alerts (@InformedAlerts) September 16, 2024
पीड़िता ने बाताया – जानी ने लड़की को पहली बार असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर काम करने के लिए तब संपर्क किया था जब वे 16 साल की थी. तब उसे काम का झांसा देकर एक होटल में बुलाया गया था. जहां जानी ने उसका शोषण किया और फिर उसे धमकाया कि अगर उसने किसी को भी इस बारे में बताया तो उसे काम नहीं मिलेगा. पीड़िता का कहना है कि जानी ने कई बार उनका शोषण किया, धमकियां दीं और चोट पहुंचाने की भी कोशिश की. पीड़िता ने कहा कि उसने चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद सहित विभिन्न शहरों में शूटिंग के दौरान कई बार उसका यौन शोषण किया। उसने पुलिस को बताया कि जानी ने हैदराबाद के नरसिंगी में अपने घर पर भी उनका शोषण किया था।
क्या POCSO एक्ट के तहत होगा केस दर्ज?
जानी मास्टर पर लगे यौन उत्पीड़न को लेकर नरसिंगी पुलिस स्टेशन के एक अफसर ने बताया कि वो ये भी देख रहे हैं कि क्या उनके खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है, क्योंकि जब पीड़िता के साथ पहली बार कथित तौर पर मारपीट की गई थी, तब वो नाबालिग थी.
कौन है मशहूर कोरियोग्राफर जानी मास्टर
शेख जानी बाशा उर्फ जानी मास्टर तेलुगु फिल्मों के कोरियोग्राफर हैं। उन्होंने कन्नड़ सिनेमा में भी कई शानदार गानों को कोरियोग्राफ किया है। जानी ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ का गाना ‘आई नहीं’ समेत कई हिट गाने कोरियोग्राफ किए हैं। ‘स्त्री 2’ के अलावा जानी ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘राधे’ में सलमान खान का गाना कोरियोग्राफ किया था। इसके अलावा वो हालिया रिलीज ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘लाल पीली अंखियां’ और ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। सलमान के अलावा जानी ने अब तक राम चरण, जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी, विजय, धनुष और पवन कल्याण समेत कई बड़े सेलेब्स के साथ काम किया है। मालूम हो कि जानी इससे पहले भी 2015 में एक विवाद के चलते छह महीनों के लिए जेल जा चुके हैं।