एक्टर गोविंदा को लगी गोली, ICU में भर्ती – बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को गोली लगी है। सूत्रों की मानें तो यह घटना 1 अक्टूबर, मंगलवार सुबह करीब 5 बजे की है, जब वह सुबह एयरपोर्ट के लिए निकल रहे थे। बताया जा रहा है कि वह गोविंदा रिवॉल्वर को साफ करके आलमारी में रख रहे थे, तभी उनके हाथ से रिवॉल्वर छूटकर जमीन पर गिर गई और मिस फायरिंग हो गई। फायरिंग की वजह से गोविंदा को गोली लग गई। उन्हें आनन फानन में क्रिटिकल केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, गोली लगने के बाद से गोविंदा का पहला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पैर से गोली निकाल दी गई।
गोविंदा सुबह 5 बजे कहां जाने की तैयारी में थे
गोविंदा को जब गोली लगी, तब वह जुहू स्थित आवास से कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। खुद गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया, ‘हमें कोलकाता में एक शो के लिए सुबह 6 बजे की फ्लाइट पकड़नी थी और मैं एयरपोर्ट पहुंच गया था। गोविंदा जी एयरपोर्ट के लिए अपने आवास से निकलने ही वाले थे, तभी यह हादसा हो गया। गोविंदा के मैनेजर ने कहा कि सर्जरी कर डॉक्टर ने गोली निकाल दी है। अभी वह आईसीयू में है और पूरी तरह खतरे से बाहर हैं। उनकी बेटी टीना (नर्मदा) फिलहाल अस्पताल में उनके साथ मौजूद हैं, जबकि उनकी पत्नी सुनीता कोलकाता में हैं, जहां गोविंदा का प्रोग्राम होने वाला था।
पुलिस ने कब्जे में लिया रिवॉल्वर
गोविंदा के घर गोली चलने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम आनन-फानन में पहुंची। पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और गोविंदा के रिवॉल्वर को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि गोविंदा के पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर है। उसी लाइसेंस वाली रिवाल्वर से यह गोली गलती से चल गई और गोविंदा इसके शिकार हो गए। गोविंदा के पैर में गोली लगी है। दावा यह भी किया जा रहा है कि रिवॉल्वर का लॉक खुला था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, गोविंदा ने इस मामले में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
महाराष्ट्र सीएम ने दिया मदद का आश्वासन
इस हादसे को बाद महाराष्ट्र को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोविंदा और उनके परिवार को मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा- मैंने गोविंदा की हेल्थ कंडीशन जानने के लिए खुद उनसे संपर्क किया है। सरकार और राज्य के लोगों की और से मैं उनकी जल्दी रिकवरी की आशा करता हूं। मैंने गोविंदा को ये आश्वासन दिया है कि इस मुश्किल समय में मैं उनके परिवार को पूरा सहयोग दूंगा।
अस्पताल पहुंचीं कश्मीरा शाह
गोविंदा के भांजे कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह क्रिटी केयर हॉस्पिटल पहुंची हैं। एक समय था जब कश्मीरा और गोविंदा की पत्नी सुनीता का झगड़ा सुर्खियों में था। गोविंदा और कृष्णा के बीच विवाद तब शुरू हुआ था, जब 2018 में कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया था कि कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं। इस ट्वीट को सुनीता आहूजा ने गोविंदा के खिलाफ बताया और कृष्णा-कश्मीरा से सभी संबंध खत्म कर लिए।
2019 में भी जब गोविंदा, सुनीता और उनकी बेटी टीना कपिल शर्मा के शो पर आए थे, तब भी कृष्णा शो में नहीं आए थे, क्योंकि सुनीता उनके साथ स्टेज शेयर नहीं करनी चाहती थीं। हालांकि सालों बाद मनीष पॉल के पॉडकास्ट में कृष्णा ने गोविंदा से सरेआम माफी मांगी और गोविंदा ने उसी पॉडकास्ट में उन्हें माफ कर सारा झगड़ा खत्म कर लिया।
इन सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं गोविंदा
गोविंदा ने 90 के दशक में कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजा बाबू, छोटे सरकार, हद कर दी आपने, शोला और शबनम, राजा भइया, चलो इश्क लड़ाएं, जोरू का गुलाम, घर घर की कहानी जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। गोविंदा को लेकर अक्सर अभिनेता तारीफ करते रहते हैं। गोविंदा इतने टैलेंटेड थे कि वो 12 घंटों का काम सिर्फ दो घंटों में खत्म कर सकते हैं। फिलहाल गोविंदा बीते 5 सालों से फिल्मों से दूर हैं। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 2019 की रंगीला राजा है।