Aryan Khan Drug Case

आर्यन खान ड्रग केस, Aryan Khan Drug Case, ड्रग केस में पकड़ा गया शाहरुख का बेटा आर्यन खान, कोर्ट ने आर्यन और उसके साथ गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीजा को 7 अक्टूबर तक NCB की रिमांड पर भेजा, क्रूज ड्रग्स पार्टी केस, Shahrukh Khan’s Son Aryan Khan Arrested, Mumbai Drug Case, NCB Drug Case Bollywood Latest News, Cruise Drug Case, Mumbai Rave Party On Cruise Ship, Cruise Drug Bust

आर्यन खान ड्रग केस, Aryan Khan Drug Case, ड्रग केस में पकड़ा गया शाहरुख का बेटा आर्यन खान, कोर्ट ने आर्यन और उसके साथ गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीजा को 7 अक्टूबर तक NCB की रिमांड पर भेजा, क्रूज ड्रग्स पार्टी केस, Shahrukh Khan’s Son Aryan Khan Arrested, Mumbai Drug Case, NCB Drug Case Bollywood Latest News, Cruise Drug Case, Mumbai Rave Party On Cruise Ship, Cruise Drug Bust

ड्रग्स केस (Mumbai Drug Bust) में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को 7 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में रहना होगा. सोमवार को मुंबई की किला कोर्ट में सुनवाई के दौरान NCB ने 11 अक्टूबर तक रिमांड की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने आर्यन और उसके साथ गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीजा को 7 अक्टूबर तक का ही रिमांड मंजूर किया. अन्य 5 आरोपियों विक्रांत छोकर, इश्मीत सिंह, नुपुर सारिका, गोमित चोपड़ा और मोहक जसवाल को भी 7 अक्टूबर तक NCB की रिमांड पर भेज दिया है. मामले की सुनवाई के दौरान शाहरुख (Shah Rukh Khan) के मैनेजर और उनके गार्ड कोर्ट में ही मौजूद थे. सुनवाई के दौरान NCB ने आरोपियों से बरामद ड्रग्स की जानकारी दी. पार्टी ऑर्गनाइजर्स और पैडलर्स का भी जिक्र हुआ. सवाल उठा कि क्रूज पर तो 1300 लोग थे, फिर चंद लोगों पर ही कार्रवाई क्यों हो रही है?
आरोपियों के ड्रग्स नेक्सेस से जुड़े होने की बात NCB ने कही
आर्यन समेत अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीजा की कस्टडी मांगते हुए सरकारी वकील अद्वैत सेतना ने कहा था कि आरोपियों के पास से वॉट्सऐप चैट मिले हैं, जिनकी जांच जारी है. इसके अलावा आरोपियों से प्रतिबंधित ड्रग्स भी मिली है. उसके सोर्स और लिंक्स खंगालने जरूरी हैं. सेतना ने कहा कि वॉट्सऐप चैट से पता चलता है कि आरोपी ड्रग कन्जम्प्शन और ड्रग्स नेक्सेस से जुड़े हुए हैं. इसके बाद स्टेट बनाम अनिल शर्मा केस का हवाला देते हुए सेतना ने जमानती धारा में आर्यन की कस्टडी की मांग की. जबकि आर्यन की तरफ से वकील सतीश मानशिंदे ने पैरवी करते हुए कहा कि मेरे क्लाइंट का केस जमानती है. मैं जमानत की अर्जी दाखिल करता, लेकिन रविवार होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. मेरे क्लाइंट को आयोजकों ने बुलाया था. उनके पास क्रूज का टिकट भी नहीं था. उनके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. वकील सतीश मानशिंदे ने आगे कहा- खान (आर्यन) वहां ड्रग्स बेचने के लिए नहीं गए थे, अगर वो चाहते तो पूरा शिप भी खरीद सकते थे. अगर जांच ही करनी है तो शिप पर एक हजार लोग थे, उनकी भी जांच कीजिए.

जमानत देने या न देने का तो सवाल ही नहीं उठता
सोमवार को सुनवाई के बाद किला कोर्ट ने आदेश में कहा- NDPS एक्ट के तहत तमाम अपराध गैर-जमानती हैं. इसलिए जमानत देने या न देने का तो सवाल ही नहीं उठता. जरूरी बात यह है कि आरोपियों को कस्टडी में भेजा जाए या नहीं. आरोपियों के सहयोगियों के बयान विरोधाभासी हैं. आरोपी भी उनके साथ थे. इस मामले में जांच बेहद जरूरी है. आरोपियों को खुद को बेकसूर साबित करना होगा. इस आदेश के साथ ही कोर्ट ने आरोपियों को 7 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में रिमांड पर सौंप दिया.
आर्यन पर लगी हैं ये धाराएं
आर्यन खान पर NDPC 8 C, 20 B, 27 और 35 की धाराएं लगाई गई हैं. इन धाराओं के तहत ड्रग्स का सेवन करना, जानबूझकर ड्रग्स लेना और ड्रग्स खरीदने जैसी चीजें आती हैं. इन्हीं के तहत आर्यन की गिरफ्तारी हुई है. सूत्रों के मुताबिक आर्यन खान ने माना है कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था. हालांकि आर्यन ने ड्रग्स खरीदने की बात से मना कर दिया है.
ड्रग्स पार्टी से NCB की बरामदगी
आर्यन खान, मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट समेत 5 अन्य (नुपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा) को रविवार की शाम को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद हिरासत में लिया गया था. NCB ने ट‍िप के आधार पर क्रूज पर कार्रवाई की थी. एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने आरोपी के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए (एक्स्टसी) की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं. NCB ने आर्यन, अरबाज मर्चेंट समेत केस के अन्य आरोप‍ियों का फोन जब्त कर सारे मैसेज खंगाले थे. उस जांच में ये बात सामने आई थी कि आर्यन कई ड्रग पेडलर और ड्रग्स सप्लायर के टच में थे. NCB ने बताया कि आर्यन के फोन से आपत्तिजनक कंटेंट बरामद हुआ है. उनके चैट से पता चला है कि वे ड्रग्स खरीदने-बेचने की प्लानिंग कर रहे थे. साथ ही इंटरनेशनल ड्रग तस्करी के भी सबूत मिले हैं. उस सबूत के आधार पर ही NCB ने दोनों आर्यन और अरबाज को आमने-सामने बैठाया और जमकर सवाल-जवाब किए. इससे पहले NCB अधिकारी आर्यन के साथ गिरफ्तार हुए अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीजा को जेजे हॉस्पिटल ले गए थे, जहां उनका RT-PCR टेस्ट कराया गया.

गिरफ्तारी के बाद परिवार के लोगों से आर्यन ने दो बार की थी बात
अब इस मामले को लेकर एक नया खुलासा यह हुआ है कि आर्यन ने गिरफ्तारी के बाद अपने परिवार और स्टाफ से दो बार बात की थी. दोनों बार लैंडलाइन नंबर से मोबाइल फोन पर कॉल किया गया था.
पहली बार NCB ऑफिस से उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की जानकारी देने के लिए यह फोन मिलाया था. यह कॉल अभिनेता शाहरुख खान की मैनजेर के मोबाइल फोन पर की गई थी. सूत्रों के मुताबिक आर्यन ने इस दौरान तकरीबन 3 मिनट तक बात की थी. इस दौरान NCB के अधिकारी भी उनके आसपास मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक अपनी गिरफ्तारी की बात बताते हुए आर्यन लगातार रोते रहे और सिर्फ यही कहते रहे कि उन्होंने कुछ नहीं किया है.
दूसरा फोन नियम के मुताबिक, आर्यन खान ने कस्टडी दिए जाने के बाद NCB ऑफिस से किया था. इस बार उनकी बात अपने पिता यानी अभिनेता शाहरुख खान से हुई. सूत्रों के मुताबिक हेलो बोलने के बाद से वे तकरीबन 30 सेकेंड तक रोते रहे. इसके बाद अभिनेता की ओर से कुछ कहने के बाद वे शांत हुए, लेकिन उनकी आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे.
आर्यन के लिए लाया गया था बाहर का खाना
NCB टीम ने उन्हें क्रूज से उतारने से पहले उनके सामान को भी जब्त किया था. रात में सोने से पहले आर्यन ने अपने कपड़े चेंज किए. सूत्रों के मुताबिक, यह भी जानकारी सामने आ रही है कि आर्यन और कस्टडी में मौजूद अन्य तीन आरोपियों के लिए बाहर से खाना आया था. यह खाना NCB की टीम द्वारा ही पूरी निगरानी में लाया गया था. हालांकि तीनों ने ठीक से खाना खाया या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है.

क्रूज के 6 और सदस्यों को हिरासत में लिया गया
NCB की एक टीम ने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर खड़े क्रूज पर दोबारा पहुंचकर छापेमारी की. यहां से टीम को ड्रग्स बरामद हुए हैं. टीम ने यहां से 6 और लोगों को हिरासत में लिया है. ये लोग क्रूज की मैनेजमेंट टीम का हिस्सा हैं. इनके नाम आर्यन की मोबाइल चैट में सामने आए थे. उन्हें NCB ऑफिस लाकर पूछताछ की जा रही है. रेव पार्टी मुंबई से गोवा के बीच रास्ते में होनी थी. रेड पड़ने के बाद इसे वापस मुंबई ले आया गया है. वहीं जुहू और गोरेगांव इलाके से 2 और लोगों को देर रात गिरफ्तार किया गया है.
क्रूज कंपनी ने इस मामले में कोई भी हाथ होने से मना किया
कोर्डेलिया क्रूज शिप चलाने वाली कंपनी वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लि. कंपनी के सीईओ जरगेन बेलॉम ने इस मामले में कंपनी का हाथ होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि शनिवार की रात उनका जहाज दिल्ली की एक कंपनी ने निजी समारोह के लिए बुक किया था. जिस समय इस पर NCB की रेड हुई, उस समय यह एक चार्टर्ड जहाज की तरह गोवा के रास्ते पर था. उन्होंने इस मामले में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. इस बीच जानकारी ये भी मिली है कि इसी शिप की मुंबई-गोवा-मुंबई के लिए 13 व 14 नवंबर को एक और पार्टी बुक है. इसे इंडिया का बिगेस्ट क्रूज फेस्टिवल नाम दिया गया है. इस पार्टी की बुकिंग रविवार तक जारी थी.
शाहरुख के घर भी हो सकती है रेड
वहीं, ड्रग्स पार्टी केस सिलसिले में आज NCB टीम शाहरुख के बंगले ‘मन्नत’ में रेड कर सकती है. दरअसल यह कानूनी प्रावधान है कि अगर किसी आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है तो उसका हाउस सर्च किया जा सकता है. इस प्रावधान के तहत NCB की टीम मन्नत की तलाशी ले सकती है. अगर क्रूज केस से कोई भी लिंक मिलता है तो वहां रेड भी की जा सकती है.

और आर्टिकल पढ़ने के लिए निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक करें –

  1. नाराज पत्नी को कैसे मनाएं, Naraj Patni Ko Kaise Manye, रूठी पत्नी को कैसे मनाए, पत्नी को कैसे खुश रखना चाहिए, पत्नी का दिल कैसे जीते, रूठी हुई पत्नी को मनाने के उपाय.
  2. शादी से एक रात पहले लड़की के दिमाग में क्या चलता है, Shadi Se Pehle Ladki Ke Dimag Mein Kya Chalta Hai, शादी से एक रात पहले क्या सोचती है लड़कियां.
  3. ओरियो बिस्किट का केक, ओरियो बिस्कुट का केक, ओरियो बिस्कुट केक रेसिपी, ओरियो बिस्किट केक, बिस्कुट केक इन कुकर, ओरियो बिस्कुट, Oreo Biscuit Cake in Hindi.
  4. सही साइज की ब्रा कैसे चुनें, सही ब्रा का चुनाव कैसे करेें, ब्रा और कप साइज कैसे मापें, कैसे अपनी ब्रा का साइज़ नापें, सही साइज के ब्रा के फायदे.
  5. बालों में सरसों का तेल लगाने के फायदे, सरसों के तेल से बाल कैसे बढ़ाए, सरसों का तेल कैसे करें इस्तेमाल?, बालों के झड़ने के लिए सरसों के तेल के लाभ.
  6. बालों में केला लगाने के फायदे, बनाना हेयर मास्क, बालों में केला कैसे लगाएं, बालों के लिए केले के फायदे, Balo Me Kela Lagane Ke Fayde.
  7. रात को सोते समय ब्रा पहननी चाहिए या नहीं, रात को ब्रा पहनकर सोना सही या गलत, बिना ब्रा के सोने के फायदे श्वसन की समस्या नहीं होती.
  8. कॉम्बिफ्लेम टेबलेट की जानकारी इन हिंदी, कॉम्बिफ्लेम टेबलेट किस काम आती है, Combiflam Tablet Uses in Hindi, Combiflam Syrup Uses in Hindi.
  9. ज्यादा नींद आने की वजह, Jyada Nind Kyon Aati Hai, ज्यादा नींद आना के कारण, ज्यादा नींद आना, शरीर में सुस्ती, शरीर में थकावट.
  10. हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण और उपचार, हाई ब्लड प्रेशर, बीपी हाई होने के कारण इन हिंदी, हाई ब्लड प्रेशर १६० ओवर ११०, बीपी हाई होने के लक्षण.
  11. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण.
  12. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani.
  13. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani.
  14. फ्रेंडशिप कोट्स, Friendship Quotes In Hindi, फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी, Friendship Quotes In Hindi The Best, फ्रेंडशिप कोट्स In Hindi, Best Friendship Quotes In Hindi.
  15. क्यूट लाइफ कोट्स इन हिंदी, कोट्स इन हिंदी, Cute Life Quotes in Hindi, Quotes in Hindi, Good Morning Quotes in Hindi for WhatsApp, गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी.
  16. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम.
  17. बॉय नाम लिस्ट, यूनिक नाम फॉर बॉयज इन हिंदी, लड़कों के नाम हिंदी में 2021, रॉयल हिन्दू नेम्स फॉर बेबी बॉय, बेबी बॉय नेम्स, बेबी बॉयज के नाम और अर्थ.
  18. बेबी गर्ल नाम, Ladkiyon Ke Naam, गर्ल्स नाम लिस्ट हिंदी 2021, हिन्दू लड़कियों के नाम हिंदी में 2021, बेबी गर्ल नेम्स इन हिंदी, लड़कियों के नाम और अर्थ.
  19. भगवान राम के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान राम के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान राम के नाम, भगवान राम से बेबी बॉय नेम्स.
  20. भगवान कृष्ण के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान कृष्ण के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान कृष्ण के नाम, भगवान कृष्ण से बेबी बॉय नेम्स.
  21. माता दुर्गा के नाम पर बच्चों के नाम, माता दुर्गा के नाम पर लडकी के नाम, माँ दुर्गा के नाम पर लड़कियों के नाम, देवी शक्ति से प्रेरित लड़कियों के नाम.