Biography of roman reins

रोमन रेन्स की जीवनी, रोमन रेन्स की बायोग्राफी, रोमन रेन्स का करियर, रोमन रेन्स का फुटबॉल सफर, Roman Reins Ki Jivani, Roman Reins Biography In Hindi,Roman Reins Career, Roman Reins Football Journey

रोमन रेन्स की जीवनी, रोमन रेन्स की बायोग्राफी, रोमन रेन्स का करियर, रोमन रेन्स का फुटबॉल सफर, Roman Reins Ki Jivani, Roman Reins Biography In Hindi,Roman Reins Career, Roman Reins Football Journey

रोमन रेन्स की जीवनी
आज हम आपको मशहूर रेसलर की जीवनी बताने जा रहे है. आपको बता दें कि रोमन रेंस WWE इतिहास के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक है. शील्ड से अलग होने के बाद जिस तरीके से उन्होंने अकेले सफलता हासिल की वो काबिले तारीफ है. उन्हें वक्त-वक्त पर पुश मिलता रहा. लेकिन रेंस मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स से लड़ने से पहले एक सिंपल आदमी थे.

पूरा नाम: – लीटी जॉसेफ अनोआ ई
जन्म: – 25 मई 1985
जन्म स्थान: – फ्लोरिडा
पद/कार्य: – पावरहाउस रेसलर

रोमन रेन्स का प्रारंभिक जीवन
आपको बता दें कि रोमन का जन्म 25 मई 1985 को फ्लोरिडा में हुआ रोमन रेंस अनामी फैमिली से बिलोंग करते हैं जिस फैमिली से पहले भी कई पहलवान रह चुके हैं . जिनमें से उनके पिता सीखा अनामी और भाई रोजी भी पेशे से पहलवान रह चुके हैं . मशहूर रेसलर रोक भी इस फैमिली से बिलोंग करते हैं रोमन को बचपन में फुटबॉल खेलने का बहुत शौक था जिसके लिए उन्होंने 4 साल स्कूल के लिए फुटबॉल खेला 2008 में रोमन ने केनेडा के लिए फुटबॉल खेला यहां पर रोमन को 99 नंबर की जर्सी दी गई . वहीं से रोमन को एक पहचान मिल गई आगे चलकर 2010 में रोमन रेंस WWE के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया.

रोमन रेन्स का करियर
वहीं बात करें रोमन रेन्स के करियर की तो शुरू में रोमन रेंस की रेसलिंग की शुरुआत बहुत खराब रही. 9 सितंबर 2010 को रोमन रेंस अपना पहला रेसलिंग मैच खेला जिसमें उन्होंने अपना रिंग नेम रोमन लियाकी रखा . रोमन अपने करियर के पहले 3 मैच हार चुके थे लेकिन 21 सितंबर 2010 को उनका जय हार का सिलसिला टूटा और उन्होंने फहद रकमन को हराया .

आगे चलकर रोमन ने 2011 में डोली मार्को के साथ मिलकर टैग टीम की एक जोड़ी बनाई लेकिन यह जोड़ी भी कुछ खास नहीं कर पाई और रोमन को हार पर हार मिलती जा रही थी. अब तक रोमन के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा था लेकिन रोमन ने अपनी जिंदगी में हार मानना नहीं सीखा था जिसकी बदौलत वह आगे बढ़ते रहे और 2012 का साल उनके लिए बहुत अच्छा रहा रोमन ने 2012 की जनवरी में फ्लोरिडा हैवीवेट चैंपियन अपने नाम की उसी साल रोमन ने 5 फरवरी को डीन एंब्रोस और सेठ रोलिंस को भी मात दे डाली

रोमन रेन्स का डब्ल्यूडब्ल्यूई
फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग (2010–2012)
1- जुलाई 2010 में, अनोआ ई ने डब्ल्यूडब्ल्यूई से अनुबंध किया और उसके प्रशिक्षण क्षेत्र फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग में प्रशिक्षण लिया.
2- रेन्स ने अपने मुख्य भाग की शुरूआत 18 नवम्बर, 2012 को डीन एम्ब्रोस व सेथ रॉलिन्स के साथ सरवाइवर सीरीज पर की. उन्होने राइबैक पर हमला कर सीएम पंक को डब्ल्यूडब्ल्यूई टाइटल बचाने में मदद की और अपने समूह का नाम शील्ड घोषित किया. शील्ड ने टीएलसी पे-पर-व्यू पर अपने प्रथम मुकाबले में राइबैक व टीम हैल नो को हराया.
3- मई 19 को एक्स्ट्रीम रूल्स पर रेन्स और रॉलिन्स ने टीम हैल नो को हराकर डब्ल्यूडब्ल्यूई टैग टीम चैंपियनशिप को जीत लिया. उन्होन सरवाइवर सीरीज (2013) पर सर्वाधिक चार एलिमिनेशन के रिकॉर्ड की बराबरी की, और अगले वर्ष रॉयल रम्बल (2014) पर सर्वाधिक 12 एलिमिनेशन करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.

ट्रिपल एच ने करवाया था रोमन रेंस का परिचय
WWE के इतिहास को देखते हुए हम सभी जानते हैं कि, विंस मैकमैहन सभी बड़े निर्णय करते है. कई मामलों पर उनका ही अंतिम फैसला होता है. शील्ड के लिए NXT से तीन पहलवानों की जरुरत थी. सैठ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोस इस सूची में पहले से ही थे, और तीसरे पहलवान की तलाश थी. विंस की नज़र में अन्य पहलवान था जिसे वह तीसरे रैसलर के रूप में लाना चाहते थे, लेकिन ट्रिपल एच ने उनके इस निर्णय को नकार दिया, और रोमन का परिचय सबके सामने कराया था.

रोमन रेन्स का ओर्टन के साथ था विवाद
WWE के एक लाइव-शो के दौरान जिसे टीवी पर नहीं दिखाया गया था, रोमन और ऑर्टन विपरीत टीमों में थे. वहाँ दोनों के बीच सही ताल मेल न होने की वजह से एक दाव सही तरीके से नहीं हो सका. किसी को गंभीरता से चोट लग सकती थी इसे लेकर उन दोनों का मंच के पीछे शब्दों का युद्ध छिड़ गया. ओर्टन से उलझना रोमन के लिए गंभीर परिणाम हो सकता था क्योंकि वह इस पेशे में नया था और वह एक दिग्गज के साथ बहस कर रहा था.

रोमन रेन्स का फुटबॉल सफ़र
अनोआ ई उच्च विद्यालय से ही फुटबॉल खेलने लगे थे, वे तीन वर्ष पेंसाकोला कैथलिक हाई स्कूल व एक वर्ष एसकेम्बिया हाई स्कूल में खेले. इस दौरान उन्हे पेंसाकोला न्यूज जनरल द्वारा वर्ष का सुराक्षत्मक खिलाडी घोषित किया गया.

2007 एन० एफ० एल० ड्राफ्ट द्वारा अनदेखा करने के बाद, अनोआ ई ने मिनेसोटा वाइकिंग्स से अनुबंध किया, लेकिन वाइकिंग्स ने उन्हे एक महीने बाद ही छोड़ दिया. तब केवल एक हफ्ते बाद अगस्त 2007 में उन्हे जैक्सनविले जैगुआर ने अनुबंधित किया.

रोमन रेन्स का व्यक्तिगत जीवन
अनोआ ई समोअन और इटेलियन मूल इनका मूल है. उनके पिता सिका और भाई रोज़ी दोनो पेशेवर पहलवान है. समोअन परिवार का सदस्य होने के नाते वे योकोजुना, उमागा, उसोस और द रॉक के चचेरे भाई हैं.

अनोआ ई ने दिसंबर, 2014 में अपने विद्यार्थी जीवन की मित्र गेलिना बैकर को अपना जीवनसाथी बनाया. उनके एक बेटी भी है जिसके साथ वे अक्सर दिखते हैं.

उन्होने जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से प्रबन्धन की पढाई की है.

द शील्ड और फिर उसके बाद रोमन रेंस का स्टार बनना

जिस रोमन रेंस को आज हम जानते है वो बिना शील्ड के कभी कुछ नहीं बन पाता. खुद रोमन रेंस भी ये जानते है की शील्ड नहीं होती तो वो नहीं होते. शील्ड ने आते ही धमाल मचा दिया. फैंस ने भी इसे खूब पसंद किया. एकदम से शील्ड की सफलता काफी ऊपर चले गई.

सीएम पंक ने भी कहा था की शील्ड को लेकर ऑरिजिनल प्लान कुछ और था. लेकिन इसे बदलकर बाद में इसमें सैथ रॉलिंस, एंब्रोज के बाद तीसरे सदस्य के रूप में रोमन रेंस को डाला गया था. लेकिन ये रोमन रेंस के लिए वरदान साबित हुआ. शील्ड इसके बाद 2014 में टूट भी गई. लेकिन इसके बाद फिर WWE में रोमन रेंस का सिक्का चला. एक के बाद एक ऊंचाई वो छूते चले जा रहे है. सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज इस समय उनके आस-पास भी नहीं है. वो इस समय WWE के सबसे बड़े ब्रांड है.

ये भी पढ़े –

  1. विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
  2. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
  3. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
  4. डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
  5. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
  6. महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
  7. तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
  8. वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
  9. हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
  10. रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
  11. मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
  12. अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
  13. सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
  14. मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi
  15. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi