Biography of rohit sharma

रोहित शर्मा की जीवनी, रोहित शर्मा की बायोग्राफी, रोहित शर्मा का विवाह, रोहित शर्मा का करियर, Rohit Sharma Ki Jivani, Rohit Sharma Biography In Hindi, Rohit Sharma Shadi, Rohit Sharma Career

रोहित शर्मा की जीवनी, रोहित शर्मा की बायोग्राफी, रोहित शर्मा का विवाह, रोहित शर्मा का करियर, Rohit Sharma Ki Jivani, Rohit Sharma Biography In Hindi, Rohit Sharma Shadi, Rohit Sharma Career

रोहित शर्मा की जीवनी
रोहित शर्मा का जन्म बनसोद, नागपुर, महाराष्ट्र के ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनकी माता पुर्णिमा शर्मा विशाखापट्नम से थी, इस कारण वे तेलुगू भाषा भी जानते हैं. उनके पिता गुरुनाथ शर्मा एक ट्रांसपोर्ट फर्म स्टोरहाऊस में Caretaker का काम करते थे. पर इतना इनकम नहीं होता थी कि घर के खर्च के साथ उनकी पढ़ाई-लिखाई का भी खर्च उठा सके. इसलिए बचपन में रोहित शर्मा अपने Grandparents और Uncle के साथ बोरीवली में रहते थे. Weekend पर वे अपने पैरेंट्स से मिलने के लिए जाया करते थे, जो डोमविबली में एक सिंगल रूम घर में रहते थे. उनका एक छोटा भाई भी है. विशाल शर्मा, जो मम्मी-पापा के साथ ही रहते थे.

पूरा नाम Born – रोहित गुरुनाथ शर्मा Rohit Gurunath Sharma
उपनाम – हिटमैन, रो, शाना Hitman, Rowe, Shana
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 30 अप्रैल 1987 (उम्र 33 वर्ष)
जन्मस्थान – बंसोड़, नागपुर, महाराष्ट्र, भारत Bansod, Nagpur, Maharashtra, India
शिक्षा Education – स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और ज्युनियर कॉलेज मुंबई ,आवर लेडी वेलांकन्नी हाई स्कूल, मुंबई Swami Vivekananda International School and Junior College Mumbai, Our Lady Velankanni High School, Mumbai
शैक्षिक योग्यता educational qualification – 12 वीं कक्षा 12th grade
काम Occupation – भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज ) Indian Cricketer (Batsman)
शौक/अभिरुचि Hobby / interest – यात्रा करना, फिल्में देखने, टेबल टेनिस खेलना और वीडियो गेम Traveling, watching movies, playing table tennis and video games
Years Active – 2007 – Present

पसंदीदा चीजें
पसंदीदा क्रिकेटर्स – बल्लेबाज- सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग
गेंदबाज – हरभजन सिंह
पसंदीदा व्यंजन – आलू पराठा, चीनी व्यंजन, अंडे
पसंदीदा अभिनेता – ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, सैफ अली खान
पसंदीदा अभिनेत्री – करीना कपूर, विद्या बालन, दीपिका पादुकोण, मेगन फॉक्स, ब्लेक लाइवली
पसंदीदा फिल्में – बॉलीवुड:- वीर – जारा, हेरा फेरी, जो जीता वही सिकंदर, बॉर्डर
हॉलीवुड:- द अवेंजर्स, आयरन मैन, द डार्क नाईट राइसेस
पसंदीदा निदेशक – डेविड धवन, प्रियदर्शन, इम्तियाज अली, जेम्स कैमरून
पसंदीदा गाड़ी – एस्टन मार्टिन
पसंदीदा होटल – लांग बीच गोल्फ और स्पा रिज़ॉर्ट, मॉरीशस
पसंदीदा गंतव्य – न्यूयॉर्क

रोहित शर्मा बचपन से ही क्रिकेट के सोखिया प्राणी थे. टीवी पर आनेवाले किसी भी मैच को मिस नहीं करते थे और वे गली क्रिकेट में भी अच्छे थे. इस कारण वे अपने बिल्डिंग में विख्यात थे, क्योंकि उन्हें लोग मैच खेलने के लिए बुलाया करते थे. कुख्यात भी थे, क्योंकि वे लोगों के घरों के विंडोज की काँच को अपने शॉट से तोड़ दिया करते थे. एक बार तो इस बात को लेकर पुलिस कमप्लेन भी हुआ था. बरहाल, क्रिकेट के आशिक, Rohit Sharma ने 1999 में अपने Uncle के पैसों से एक Cricket Camp को जॉइन कर लिया. वहाँ के कोच दिनेश लाड़ ने उन्हें स्कूल चेंज कर Swami Vivekanand International School में जाने को कहा, जहां वे खुद कोच थे और बेहतर क्रिकेट फेसिलिटीज़ भी मौजूद थी.

उन्होंने 20 साल की उम्र में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुवात की थी, जल्द ही विश्लेषको ने रोहित के बल्लेबाजी के हुनर को देख लिया तो और कुछ ही समय बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया था. 23 जून 2007 को उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में पर्दापण किया था. 2013 में भारतीय एकदिवसीय टीम के वे ओपनिंग बल्लेबाज बने और तब से लेकर आज तक वे ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शन कर रहे है.

नवम्बर 2013 को कोलकाता के ईडन गार्डन पर अपने पहले दो टेस्ट मैच में उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक के बाद एक 2 शतक लगाये, ईडन गार्डन पर उन्होंने 177 की पारी खेली थी और दुसरे टेस्ट में वानखेड़े स्टेडियम पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी. अपना पहला टेस्ट खेलने से पहले वे 108 एकदिवसीय मैच खेल चुके थे.

अपने अंकल के पैसो से शर्मा ने 1999 में क्रिकेट कैंप ज्वाइन (Join) किया था. कैंप में उनके कोच दिनेश लड़ थे जिन्होंने रोहित को अपना स्कूल बदलकर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में आने को कहा था, जहा लड़ कोच थे और वहा क्रिकेट खेलने की सभी सुविधाए भी उपलब्ध करवाई जाती थी. शर्मा ने कैंप में ऑफ स्पिनर के रूप में अभ्यास करना शुरू किया था और कभी-कभी ही वे बल्लेबाजी का अभ्यास करते थे, लेकिन लड़ ने शर्मा में गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी में हुनर देखे और लड़ उन्हें बल्लेबाजी करने आठवे पायदान पर भेजते थे.

रोहित शर्मा को स्कूल के दिनों में हुआ था पहला प्यार
रितिका से पहले रोहित का नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ चुका है. वर्ल्ड कप 2015 के दौरान भी रोहित ऑस्ट्रेलिया में एक लड़की के साथ घूमते देखे गए थे. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं था कि वो कौन हैं. पहली बार रोहित स्कूल के दिनों में एक लड़की को दिल दे बैठे थे. मुंबई के बोरिवली के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल से पढ़े रोहित ने 11वीं क्लास में एक लड़की को प्रपोज किया था. ये रिलेशनशिप करीब 2 साल तक चला. दो साल बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने ही ये रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया था.

रोहित शर्मा का ब्रिटिश मॉडल से भी जुड़ा नाम
क्रिकेट में आगे बढ़ने और स्टार प्लेयर बनने के बाद रोहित का नाम ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस सोफिया हयात से भी जुड़ा. नवंबर 2014 में रोहित द्वारा वनडे में दूसरी बार डबल सेन्चुरी मारने के बाद सोफिया ने रोहित को डेडिकेट करते हुए अपनी न्यूड फोटो भी ट्विटर पर शेयर की थी. हालांकि, इस रिलेशनशिप पर दोनों की तरफ से कभी कोई स्टेटमेंट नहीं आया.

रोहित शर्मा का समर कैम्प में सामने आया था टैलेंट
रोहित शर्मा मूलतः आंध्रप्रदेश से हैं. उनका जन्म एक तेलुगु परिवार में हुआ है. वो बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे और क्रिकेट खेलने के शौकीन भी. उनके टैलेंट की पहचान स्कूल के क्रिकेट कोच दिनेश लाड ने एक समर कैम्प के दौरान की थी. स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ही उन्हें मुंबई की अंडर 20 टीम में खेलने का मौका मिला था.

रोहित शर्मा का निजी जीवन
अप्रैल २०१५ में रोहित शर्मा ने अपने बचपन की दोस्त रीतिका सजदे से सगाई की थी और बाद में १३ दिसम्बर २०१५ को दोनों ने शादी करली.

रोहित शर्मा का इंडियन प्रीमियर लीग
रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में सफल खिलाड़ियों में से एक है और ये अन्तिम गेंद पर छक्के से जीताने में काफी क्षमता रखते है. अब तक इनके नाम आईपीएल में एक शतक और एक तिकड़ी भी है. रोहित शर्मा ने पहली बार २००८ आईपीएल में ७५०,००० यूएस डॉलर के लिए डेक्कन चार्जर्स के लिए हस्ताक्षर किया था. ये २००८ इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने ३६.७२ की औसत से कुल ४०४ रन बनाए थे. इस कारण इनको २००८ आईपीएल में कुछ मैचों में ऑरेन्ज कैप पहनने का मौका भी मिला था.

रोहित शर्मा जब २०११ इंडियन प्रीमियर लीग में रिकी पोंटिंग ने आईपीएल से संन्यास लिया था तब से मुम्बई इंडियन्स टीम के कप्तान है और आईपीएल के शीर्ष तीन कप्तानों में गिने जाते है. रोहित २००८ से २०१० तक डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे जबकि २०११ से अब तक मुम्बई इंडियन्स के लिए खेल रहे है जिसमें दो बार २०१३ और २०१५ में टीम को विजेता भी बनाया है. इनके अलावा रोहित की कप्तानी में मुम्बई दो बार चैंपियंस लीग टी२० भी जीतने में कामयाब रहा है पहली बार २०११ तथा दूसरी बार २०१३ में.

रोहित शर्मा से जुड़ी कुछ की दिलचस्प बातें
1- रोहित की मातृभाषा तेलगु हैं क्योंकि वह तेलुगू परिवार में पैदा हुए थे.
2- वह नागपुर में पैदा हुआ थे, और जब वह 1½ साल के हुए तो उनका परिवार मुंबई के उपनगर डोंबिवली चले गए.
3- उनके परिवार की वित्तीय स्थिति उन्हें और उनके भाई के लिए पर्याप्त नहीं थी, इसलिए उन्हें बोरीवली में अपने दादा दादी के साथ रहने के लिए भेजा गया जहां उन्होंने गैली क्रिकेट खेलना शुरू किया.
4- जब वह 6 वीं कक्षा में थे,तो वह अपनी गर्मी की छुट्टियोंके दौरान एक स्थानीय क्लब में शामिल हो गए वह एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं बल्कि एक ऑफ स्पिन गेंदबाज के रूप में क्योंकि वह पर पहले से बल्लेबाज़ थे
5- उनकी प्रतिभा पहले उनके स्कूल के कोच, दिनेश लाड ने खोजी थी,जब उन्होंने 1999 में अंडर -12 (दस ओवर) टूर्नामेंट में कुछ महत्वपूर्ण विकेट लिए.
6- इससे पहले वह नंबर 8 या 9 पर बल्लेबाजी करता थे, लेकिन जब उनके कोच ने उनमे बल्लेबाजी की संभावना देखीं तो उन्होंने रोहित को अभ्यास करने के लिए कहा तब रोहित ने नेट पर अपने बल्लेबाजी क्रम को बढ़ावा दिया. और, पहली बार उन्होंने एक इंटर – विद्यालय गिल्स शील्ड टूर्नामेंट मैच में खेले, जहां उन्होंने अपना कैरियर बदलकर 120 रन बनाए.
7- उन्होंने एक बार कहा था कि वह ब्रेट ली के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
8- 2009 में, उन्होंने अभिषेक नायर, हरभजन सिंह और सौरभ तिवारी को खारिज करके सेंच्युरियन, दक्षिण अफ्रीका में मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेक्कन चार्जर्स के लिए आईपीएल हेट-ट्रिक ली.
9- वह भगवान गणेश के दृढ़ आस्तिक हैं और किसी भी दौरे से पहले सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा करते हैं.
10- वह वीरेंद्र सहवाग से मिलने के लिए अपने स्कूल से भाग गए थे.
11- वह रियल मैड्रिड फुटबॉल क्लब के एक बड़ा प्रशंसक है
12- वह सोना बहुत पसंद करते हैं
13- अगर वह क्रिकेटर नहीं होते, तो वह आज एक रियल एस्टेट व्यापारी होते.

ये भी पढ़े –

  1. विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
  2. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
  3. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
  4. डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
  5. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
  6. महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
  7. तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
  8. वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
  9. हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
  10. रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
  11. मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
  12. अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
  13. सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
  14. मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi
  15. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi