Biography of mia khalifa

मिया खलीफ़ा की जीवनी, मिया खलीफ़ा की बायोग्राफी, मिया खलीफ़ा का करियर, कौन है मिया खलीफ़ा, Mia Khalifa Ki Jivani, Mia Khalifa Biography In Hindi, Mia Khalifa Career, Who Is Mia Khalifa

मिया खलीफ़ा की जीवनी, मिया खलीफ़ा की बायोग्राफी, मिया खलीफ़ा का करियर, कौन है मिया खलीफ़ा, Mia Khalifa Ki Jivani, Mia Khalifa Biography In Hindi, Mia Khalifa Career, Who Is Mia Khalifa

मिया खलीफ़ा की जीवनी
सनी लिओनी का नाम तो आप सब ने सुना ही होगा और आप सब जानते ही होंगे की बॉलीवुड में आने से पहले सनी लिओनी एक पोर्न स्टार थी, लेकिन सनी के बॉलीवुड में आने बाद अब एक और पोर्न स्टार की बॉलीवुड में आने खूब चर्चा हो रही है. आज इस लेख में हम आपको मशहूर पोर्न स्टार मिया खलीफा के बारें में बताने जा रहे है. ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही मिया खलीफा बॉलीवुड में एंट्री ले सकती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर मिया ने अडल्ट फिल्मों में काम करना क्यों शुरू किया? या फिर उनके पोर्न स्टार बनने की असली वजह क्या है? तो आइये जानते हैं मिया खलीफा कौन हैं और उनके पोर्न स्टार बनने की कहानी क्या है?

नाम – मिया खलीफ़ा
उपनाम – मिया कैलिस्टा
जन्म – 10 जूल 1993 (उम्र 27 वर्ष)
जन्म स्थान – बेरूत, लेबनान
फियान्से (मंगेतर) – रॉबर्ट सैंडबर्ग
व्यवसाय – पोर्नस्टार, स्पोर्ट्स कमेंटेटर, मॉडल

कौन हैं मिया खलीफा
ये सवाल अक्सर लोगों के मन में आता है . आपको बता दें मिया खलीफा का जन्म लेबनान में हुआ था लेकिन कुछ समय बाद ही वो अपनी फैमिली के साथ अमरीका में सेटल हो गई. मिया की पढाई की बात करें तो उन्होंने हिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है. पोर्न स्टार बनने से पहले वो एक लोकल फास्ट फूड रेस्टॉरेंट में काम करती थी . उसी दौरान वहां के एक कस्टमर ने उन्हें पोर्न इंडस्ट्री में काम करने के लिए कांटेक्ट किया. जिसके बाद मिया ने पोर्न इंडस्ट्री में आने का सोचा.

मिया खलीफ़ा का पोर्न करियर
मिया ने साल 2014 में अक्टूबर में ही पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखा था. करीब दो महीने बाद ही 28 दिसंबर को पोर्नहब ने मिया को नंबर वन पोर्न एक्ट्रेस बताया. इससे पहले ये ख़िताब लिसा एन के नाम पर था. लेकिन पोर्न इंडस्ट्री में आने की वजह से मिया को कई सारे विवादों का सामना करना पड़ा. लैबनीज होने के चलते मिया को कई विवादों का सामना करना पड़ा था.

मिया खलीफ़ा ने पोर्न फिल्‍म में पहना था हिजाब
मिया के फेमस होने की वजहों में से एक वजह ये भी थी कि उन्होंने अपने पोर्न विडियो में हिजाब पहना था. अब हिजाब को इस्लामिक मूल्यों से जोड़ा जाता है. ऐसे में मिया के पोर्न वीडियोज में वे हिजाब पहनने पर बहुत हंगामा हुआ था. इस्लामिक मूल्यों के मुताबिक हिजाब पवित्र होता है और उनका मानना है कि एडल्ट फिल्म में मिया ने हिजाब पहनकर उनके धर्म का अपमान किया.

मिया ना सिर्फ एक पोर्न स्टार होने के लिए बल्कि कुछ दूसरी वजहों से भी विवादों का हिस्सा बनी थी. मिया भले ही अब लैबनान में ना रहती हो, लेकिन वहां के लोगों का मानना है कि मिया उनके देश का नाम खराब कर रही है. यही नहीं बल्कि मिया के हाथ पर दो टैटूज हैं. उनके एक टैटू में लैबनान के राष्ट्रीय गान की ओपनिंग लाइन लिखी है, वहीं दूसरे टैटू में लैबनीज फोर्स क्रॉस बना है. इन दोनों ही टैटूज के चलते उन्होंने खुद को बड़ी कंट्रोवर्सी में खड़ा कर लिया था.

मिया खलीफ़ा की महज 18 साल में हो गई थी शादी
भले ही लोगों को इस बात का अंदाजा ना हो लकिन क्या आपको पता है कि मिया पहले शादीशुदा थी? उन्होंने साल 2011 के फरवरी में शादी की थी. उस वक़्त वो 18 साल की थी. इस छोटी उम्र में ही उन्होंने एक अमरीकन शख्स से शादी की थी. फिलहाल मिया मयामी में रहती है.

पोर्न इंडस्ट्री में आना मिया के लिए आसान नहीं था. उनके इस करियर को चुनने की वजह से उनके परिवार वालों ने उनसे अपने रिश्ते नाते तोड़ लिए. मिया का कहना है कि उनके एडल्ट इंडस्ट्री में आने के बाद उनके पैरेंट्स ने बात करना बंद कर दिया. मिया के पैरेंट्स उनकी करियर से नाराज हैं. यही नहीं बल्कि उनके पैरेंट्स ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि वे मिया के किसी भी एक्शन से खुद को अलग करते हैं. मिया ने पोर्न इंडस्ट्री में जाने का फैसला विदेश में रहने के कारण लिया है.

मिया खलीफा के बारे में कुछ अनकहीं बातें
1- पोर्नस्टार मिया खलीफा ने अक्टूबर 2014 में पोर्न इंडस्ट्री में डेब्यू किया.
2- मिया खलीफा जन्म से एक कैथोलिक है लेकिन वह किसी भी धर्म में व्यक्तिगत रुप से विश्वास नहीं करती है.
3- वर्ष 2016 में एक प्रसिद्ध पोर्न वेबसाइट पोर्नहब ने बताया कि मिया खलीफा उनकी वेबसाइट पर सबसे लोकप्रिय पोर्न अभिनेत्री थी.

ये भी पढ़े –

  1. विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
  2. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
  3. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
  4. डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
  5. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
  6. महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
  7. तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
  8. वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
  9. हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
  10. रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
  11. मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
  12. अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
  13. सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
  14. मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi
  15. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi