Biography of Lionel Messi

लियोनेल मेस्सी की जीवनी, लियोनेल मेस्सी की बायोग्राफी, लियोनेल मेस्सी की उम्र, लियोनेल मेस्सी का करियर, लियोनेल मेस्सी के गोल की लिस्ट, Lionel Messi Ki Jivani, Lionel Messi Biography In Hindi, Lionel Messi Age, Lionel Messi Career, Lionel Messi List of goals

लियोनेल मेस्सी की जीवनी, लियोनेल मेस्सी की बायोग्राफी, लियोनेल मेस्सी की उम्र, लियोनेल मेस्सी का करियर, लियोनेल मेस्सी के गोल की लिस्ट, Lionel Messi Ki Jivani, Lionel Messi Biography In Hindi, Lionel Messi Age, Lionel Messi Career, Lionel Messi List of Goals

लियोनेल मेस्सी की जीवनी, Biography of Lionel Messi
लियोनल मेस्सी अर्जेंटीना के प्रसिद्ध फुटबॉलर है जो दुनियाभर में मशहूर है और ये अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के कैप्टन भी हैं. मेस्सी को अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, इनको 11 साल की उम्र में टीम से निकाल दिया गया था, क्योंकि इन्हें हार्मोन डेफिशिंएस नामक बीमारी हो गई थी, जिसकी वजह से 11 साल के बाकी बच्चों से कम लंबाई थी, आज ये दुनिया के सबसे बड़े प्लेयर है. इन्होने हाल ही में 5 बार गोल्डन शू जीतकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया, जिससे ये सबसे ज्यादा यूरोपीय गोल्डन शू जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. साथ ही इन्होने 4 बार फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ़ दी ईयर का ख़िताब भी जीता. इन्होने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाये और तोड़े भी.

नाम – लियोनेल मेसी
उपनाम – लियो, एटॉमिक फ़्ली, ला पुल्गा, ला पुल्गा एटोमिका, मेस्सिडोना
जन्म – 24 जून, 1987
उम्र – 30 वर्ष
जन्म स्थान – रोसारिया, सेंटा फे, अर्जेंटीना
राष्ट्रीयता – अर्जेंटीना
व्यवसाय – अर्जेंटीना के प्रोफेशनल फुटबॉलर
फुटबॉल में पेशेवर शुरुआत – 4 अगस्त, 2004 हंगरी के खिलाफ
पिता का नाम – जोर्ज होरसियो मेसी
माता का नाम – सेलिया मारिया कच्चीटिनी
पत्नी का नाम – एंटोनेला रोक्कुज्जो
बेटा – 2 (थिएगो मेसी एवं मटियो मेसी)

लियोनेल मेसी की पसंद, Lionel Messi Likes
पसंदीदा खाना – सलाद, एस्कालोप मिलनीस
पसंदीदा बुक – जोर्ज लुईस बोर्जेस द्वारा लिखि गई ईएल मार्टिन फिएर्रो
पसंदीदा रंग – लाल
पसंदीदा फिल्म – बेबी स डे आउट
मेसी की पसंद – वर्कआउट करना, वीडियो गेम खेलना और म्यूजिक सुनना
पसंदीदा फुटबॉलर – पाब्लो एमार

लियोनेल मेसी का व्यक्तिगत जीवन, Lionel Messi Personal Life
एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी होने के बावजूद इनकी जीवन शैली प्राइवेट और मामूली है. वे हमेशा रोसारियो जोकि उनका अपना शहर है से लिंक रखने का प्रयास करते हैं. मेसी, यूनिसेफ़ के लिए एम्बेसडर के रूप में कार्य करते हैं और खुद का चैरिटेबल फाउंडेशन भी चलाते हैं, जोकि बच्चों को शिक्षा और खेल के प्रति प्रेरित कर उसका समर्थन करता है. अपने खुद के महंगे चिकित्सा उपचार के कारण वे अर्जेंटीना के अस्पतालों में इसी तरह के इलाज के लिए भुगतान करने में मदद करते हैं.

लियोनेल मेसी का प्रारंभिक जीवन, Lionel Messi Early Life
लियोनेल ने बहुत कम उम्र में खेलना शुरू कर दिया था, और उनकी प्रतिभा खेल में स्पष्ट दिखने लगी. उस समय उनके कोच उनके पिता हुआ करते थे, उन्होंने ही मेसी को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित किया. हालाँकि 11 साल की उम्र में मेसी को ग्रोथ हार्मोन डेफिशियेंसी (जीएचडी) बीमारी का सामना करना पड़ा. उस समय उनकी स्थिति ऐसी थी कि उनका विकास अच्छे से नहीं हो पा रहा था, जिसके लिए उन्हें महंगा मेडिकल इलाज करवाने की आवश्यकता पड़ी. इसके साथ ही उन्हें मानव विकास हार्मोन दवाओं का सेवन भी करना पड़ा. बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी होने के बावजूद भी उन्हें उनके स्थानीय क्लब द्वारा उनके इलाज के लिए भुगतान करने के लिए कोई सहायता नहीं दी गई. मेसी को बार्सिलोना के साथ एक ट्रायल दिया गया था, और कोच चार्ल्स रेक्साच उनसे बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने मेसी को एक पेपर नैपकिन में कॉन्ट्रैक्ट लिखकर ऑफर किया, जिसमें स्पेन में मेसी के इलाज के लिए भुगतान शामिल था. इसके बाद वे अपने पिता के साथ बार्सिलोना चले गये और प्रतिष्ठित एफसी बार्सिलोना युवा अकादमी का हिस्सा बन गए.

लियोनेल मेसी का करियर, Lionel Messi Career
मेसी का करियर किक साल 2000 में शुरू हुआ, जब वे जूनियर सिस्टम रैंक के लिए खेला करते थे. एक छोटी अवधि के अंदर, वे एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने 5 अलग – अलग टीमों में खेला. मेसी की रैंक के माध्यम से प्रगति होने लगी, और सन 2004-05 सीजन में उन्होंने अपनी पहली उपस्थिति दी, जब वे एक लीग गोल स्कोर करने के लिए सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. सन 2006 में मेसी डबल जीतने वाली टीम का हिस्सा बने, जिसने ला लीगा स्पेनिश लीग और चैंपियंस लीग दोनों में जीत हासिल की थी. अगले सीजन सन 2006-07 में केवल 20 वर्ष की उम्र में स्ट्राइकर और बार्सिलोना टीम का एक अनिवार्य हिस्सा बनने के लिए ये लोगों की पहली पसंद बन गए. उन्होंने 26 लीग खेलों में 14 गोल किये. साल 2009–10 में मेसी ने सभी कॉम्पीटिशन्स में 47 गोल किये, जोकि बार्सिलोना के लिए रोनाल्डो के रिकॉर्ड के बराबर था. जैसे – जैसे सीजन आगे बढ़ता गया, मेसी ने अपने खुद के रिकॉर्ड बनाये और उसे तोड़ना शुरू कर दिया.

कैलेंडर वर्ष 2012 में, उन्होंने कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक गोल किये जाने का ऑल – टाइम विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. साल 2012 में उनके द्वारा किये गए कुल गोल 91 थे, जिसने जर्मन के गेर्ड मुलर द्वारा बनाये गये 85 गोल और पेले द्वारा बनाये गये 75 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. साल 2012 के अंत में, मेसी को एक अज्ञात नाम से रूस की ओर से खेलने के लिए एक आकर्षक प्रस्ताव दिया गया. जिसके लिए उन्हें एक साल में 20 मिलियन यूरो का वेतन दिया जाना था, जोकि मेस्सी को विश्व का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाता है. किन्तु उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया, क्योंकि वे इस बात से अनिश्चित थे कि यदि वे प्रमुख यूरोपियन चैंपियनशिप के लिए खेलते हैं तो रूस जाने में कठिनाइयाँ होंगी. इसलिए इसके बजाय उन्होंने सन 2018 के अंत तक बार्सिलोना के साथ खेलने के एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर कर दिए. इंग्लिश प्रीमियर लीग में जाने के बारे में उनसे पूछे जाने पर उन्होंने यह खुलासा किया कि उनमे बार्सिलोना के प्रति कमिटमेंट की भावना है. सन 2013 की शुरुआत में, क्लब फुटबॉल में, मेसी ने कुल 359 उपस्थितियों में 292 गोल किये और अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में 76 उपस्तिथियों में 31 गोल किये.

लियोनेल मेसी का अंतर्राष्ट्रीय करियर, Lionel Messi International Career
मेसी इलाज के लिए जब स्पेन गए तब उन्हें वहाँ की राष्ट्रीयता प्राप्त थी. सन 2004 में, इन्हें स्पेन के अंडर – 20 साइड के लिए खेलने का अवसर दिया गया, लेकिन मेसी ने अर्जेंटीना के लिए खेलने का फैसला किया क्योंकि वह उनकी जन्म भूमि है. उन्होंने सन 2005 में फीफा युवा चैंपियनशिप में अर्जेंटीना को जीत दिलाई. अगस्त 2005 में मेसी ने हंगरी के खिलाफ खेलकर पूरे तरह से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. इससे पहले किसी खेल में, इन्हें एक खिलाड़ी को कुचलने की वजह से बाहर भेज दिया गया था. यह निर्णय विवादित था, क्योंकि मेसी की खेलने की स्टाइल को ध्यान में रखते हुए यह फैसला नहीं लिया गया था. इनके खेलने के तरीके में आमतौर पर साफ़ और निष्पक्ष खेल की भावना होती है, और उन पर इससे पहले कभी भी शायद ही कोई ड्राइविंग का आरोप लगाया गया है.

सन 2006 में इन्होंने वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया, उस समय ये वर्ल्ड कप के लिए खेलने वाले अर्जेंटीना के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे. सन 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक खेल में फुटबॉल में अर्जेंटीना के लिए इन्होंने गोल्ड मेडल जीता. शुरू में, बार्सिलोना ने उन्हें खेलने की इजाजत नहीं दी, लेकिन नये कोच पेप गार्डीऑला ने उन्हें इसमें शामिल किया. सन 2010 में हुए वर्ल्ड कप में, मेसी को 10 नंबर की टी – शर्ट दी गई, जिसे पहन कर उन्होंने अर्जेंटीना को क्वार्टर फाइनल में पहुँचने में मदद करने के लिए अच्छे से खेला. लेकिन मेस्सी के संघर्ष करने के बाद भी क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना की जर्मनी से निराशाजनक रूप से (4-0) से हार हुई. मेसी ने यह कहा कि वे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलने के लिए बेताब हैं. विश्व कप में मेसी के लिए सफलता, उनकी महानता का अंतिम टेस्ट होगा. इसके बाद ये सन 2013-14 में, वे पेरिस सेंट – जर्मैंन और अत्लिटिको मेड्रिड के खिलाफ मैच में दिखाई दिए. उस समय हार्मस्ट्रिंग समस्या से पीढित होने के कारण उन्होंने उन मैचों को बीच में ही छोड़ दिया. उनकी एक के बाद एक लगातार चोटों के चलते उनके करियर पर खतरा पैदा हो गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. सन 2014-15 सीजन में उन्होंने अच्छी शुरुआत की. वर्ष के अंत तक उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े. सन 2015 में उनकी वापसी बेहतरीन साबित हुई, इसमें इनकी टीम द्वारा कुल 122 गोल किये गए, जिनमे से मेसी ने अकेले 58 गोल किये. यह सफलता सन 2016 तक चलती रही. सन 2015-16 सीजन में इन्होने कुल 41 गोल किये और 23 मैचों सहायता प्रदान की. इस तरह से इन्होंने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में भी कई सफलताएँ हासिल की.

लियोनेल मेसी की उपलब्धियां, Lionel Messi Achievements in Football
इन्होने अपने प्रदर्शन से दुनिया भर से सराहना इकठ्ठी की, और उन्हें कई सम्मान और उपलब्धियाँ हासिल हुई. इनमें से कुछ इस प्रकार हैं –
1- मेसी ने 5 बार सन 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में प्रतिष्ठित बैलोन डी’ओर का ख़िताब जीता.
2- मेसी ने कई अवसरों में वर्ष के युवा खिलाड़ी होने का पुरस्कार जीता है. उनमे से कुछ वर्ल्ड सॉकर साल के युवा खिलाड़ी, एफआईएफप्रो वर्ल्ड साल के युवा खिलाड़ी और कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के युवा खिलाड़ी हैं.
3- मेसी को साल के सबसे अच्छे खिलाड़ी होने के लिए 20 अवार्ड प्राप्त हुए. जिनमें फीफा वर्ल्ड साल के खिलाड़ी के लिए 1, वर्ल्ड सॉकर साल के खिलाड़ी के लिए 3, गोल.कॉम साल के खिलाड़ी के लिए 2, यूईएफए यूरोप में सबसे अच्छे खिलाड़ी का अवार्ड, यूईएफए क्लब फुटबॉल ऑफ़ दी ईयर के लिए 1, फीफा अंडर-20 वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट के खिलाड़ी के लिए 1, ला लीगा साल के खिलाड़ी के लिए 3, ला लीगा विदेशी साल के खिलाड़ी के लिए 3 और ला लीगा इबेरो – अमेरिकन साल के खिलाड़ी के लिए 5 अवार्ड शामिल हैं.
4- बॉल को गोल करने की उनकी शैली के लिए उन्हें कई अवसरों पर गोल स्कोरर के रूप में सम्मानित किया गया है. जिनमे से कुछ आईएफएफएचएस विश्व के सबसे अच्छे एवं टॉप के डिवीज़न गोल स्कोरर, आईएफएफएचएस विश्व के टॉप गोल स्कोरर, यूईएफए चैंपियंस लीग में टॉप गोल स्कोरर, फीफा अंडर-20 विश्व कप में टॉप गोल स्कोरर और कोपा डेल रे टॉप स्कोरर आदि हैं.
5- सन 2010, से लेकर अब तक में मेसी को 5 यूरोपियन गोल्डन शू से सम्मानित किया जा चूका है. जिसके चलते उन्होंने रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने सन 2009 और 2011 में फीफा क्लब वर्ल्ड कप में 2 बार गोल्डन बॉल भी जीती. उन्हें वर्ष 2005 में यूरोपीय गोल्डन बॉय के रूप में टैग किया गया था.
6- मेसी अर्जेंटीना फुटबॉल की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने सन 2008 में ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता था.

लियोनेल मेसी का विवाद, Lionel Messi Controversy
ये अपने जीवन में कुछ विवादों में घिरे पाए गए, जोकि इस प्रकार है –
1- सन 2013 में सस्पेक्टेड टैक्स चोरी के लिए उनकी जाँच की गई. सन 2016 में उनका नाम पनामा पेपर डेटा लीक में भी दिखाई दिया.
2- इसके अलवा कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में बाहर हो जाने के कारण उनके द्वारा की गई उनके अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल से सन्यास लेने की घोषणा से भी वे विवादों से घिर गए.
3- जुलाई 2016 में जब एक बार्सिलोना अदालत ने उन्हें और उनके पिता को टैक्स की धोखाधड़ी के 3 मामलों में दोषी करार दिया तो मेस्सी को फुटबॉल मैदान से ही हिरासत में ले जाया गया. 4 दिन के मुकदमे के दौरान, मेसी और उनके पिता ने यह मानने से इंकार कर दिया कि उन्होंने कोई कानून तोड़ा है, और यह दावा किया कि वे किसी भी टैक्स इललीगेलिटीस से अंजान थे. हालाँकि उन्हें 21 महीने की सजा सुनाई गई थी. स्पेनिश कानून के तहत, यदि 2 साल के अंदर अपराधों को ससपेंड कर दिया गया तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन उसके लिए मेसी को 2 मिलियन यूरो का जुर्माना देना होगा और उनके पिता को 1.5 मिलियन यूरो का भुगतान करना होगा. इस तरह से वे अपने करियर के दौरान कुछ परेशानियों से भी घिरे थे.

लियोनेल मेसी के गोल स्कोरिंग रिकार्ड्स, Lionel Messi Total Goals Records
लियोनेल मेसी ने हालही में एक शानदार फर्स्ट – हाफ फ्री – किक द्वारा गोल कर अपने करियर का 600 वां गोल स्कोर किया. इनमे से 539 गोल बार्सिलोना के लिए किये थे, और 61 अर्जेंटीना के लिए किये. अर्जेंटीना के ताकतवर खिलाड़ी के रूप में इन्होने अपने 14 साल के करियर में कुल 747 खेलों में हिस्सा लिया. मेसी के इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ने उन्हें एक सबसे अच्छा फुटबॉलर होने का ख़िताब दिलवाया है. किसी भी मानकों में, मेसी का गोल स्कोरिंग रिकॉर्ड साधारण नहीं है. इनके कुछ गोल स्कोरिंग रिकार्ड्स के बारे में जानकारी यहाँ दी गई है –
1- ला लीगा – 373 गोल
2- चैंपियंस लीग – 98 गोल
3- कोपा डेल रे – 47 गोल
4- स्पेनिश सुपर कप – 13 गोल
5- यूरोपियन सुपर कप – 3 गोल
6- क्लब विश्व कप – 5 गोल
7- कोपा अमेरिका – 8 गोल
8- विश्व कप – 5 गोल
9- विश्व कप क्वालीफ़ायर – 21 गोल
10- फ्रेंडली – 27 गोल
इनकी खेलने की स्टाइल के अनुसार इन्होने निम्न प्रकार से गोल किये हैं जिनकी सूची कुछ इस प्रकार है–
1- बाएं पैर से – 496 गोल
2- दाँए पैर से – 78 गोल
3- सिर से – 24 गोल
4- अन्य तरीके से – 2 गोल
5- पेनाल्टीस – 77 गोल
6- डायरेक्ट फ्री किक – 39 गोल
7- बॉक्स के अंदर – 504 गोल
8- बॉक्स के बाहर – 96 गोल

लियोनेल मेस्सी की जीवनी, लियोनेल मेस्सी की बायोग्राफी, लियोनेल मेस्सी की उम्र, लियोनेल मेस्सी का करियर, लियोनेल मेस्सी के गोल की लिस्ट, Lionel Messi Ki Jivani, Lionel Messi Biography In Hindi, Lionel Messi Age, Lionel Messi Career, Lionel Messi List of goals

ये भी पढ़े –

  1. विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
  2. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
  3. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
  4. डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
  5. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
  6. महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
  7. तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
  8. वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
  9. हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
  10. रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
  11. मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
  12. अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
  13. सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
  14. मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi
  15. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi