Biography of laxmi agarwal

लक्ष्मी अग्रवाल की जीवनी, लक्ष्मी अग्रवाल की बायोग्राफी, लक्ष्मी अग्रवाल का करियर, लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर बनी फिल्म, लक्ष्मी अग्रवाल पर एसिड अटैक, Laxmi Agarwal Ki Jivani, Laxmi Agarwal Biography In Hindi, Laxmi Agarwal Career, Laxmi Agarwal Film on life, Acid Attack On Laxmi Agarwal

लक्ष्मी अग्रवाल की जीवनी, लक्ष्मी अग्रवाल की बायोग्राफी, लक्ष्मी अग्रवाल का करियर, लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर बनी फिल्म, लक्ष्मी अग्रवाल पर एसिड अटैक, Laxmi Agarwal Ki Jivani, Laxmi Agarwal Biography In Hindi, Laxmi Agarwal Career, Laxmi Agarwal Film on life, Acid Attack On Laxmi Agarwal

लक्ष्मी अग्रवाल की जीवनी
लक्ष्मी अग्रवाल स्टॉप सेल एसिड और टीवी होस्ट के साथ एक भारतीय प्रचारक हैं. जिनके जीवन पर फिल्म छपाक बनाई गई है जिसके बाद से वो आज एक जाना माना नाम बन चुकी है, आज के समय में हर कोई उनके नाम से वाकिफ है. आपको बता दें कि लक्ष्मी एक तरफे प्यार के कारण एसिड अटैक का शिकार हो गई थी लेकिन उन्होंने हार नही मानी और आज एसिड अटैक पीड़ितों के लिए प्रेरणा बन चुकी है. आज हम आपको आज इस लेख में उसी साहसी लड़की के बारें में बताने जा रहे है.

नाम – लक्ष्मी अग्रवाल
जन्म दिन – 1 जून 1990 (उम्र 29 वर्ष)
जन्म स्थान – नई दिल्ली, भारत
राष्ट्रीयता – भारतीय
व्यवसाय – सामाजिक कार्यकर्ता एवं सेलिब्रटी
लोकप्रियता – एसिड अटैक सर्वाइवल

लक्ष्मी अग्रवाल का प्रारंभिक जीवन
लक्ष्मी अग्रवाल दिल्ली की रहने वाली थी, माध्यम वर्ग से ताल्लुक रखने वाली लक्ष्मी बहुत ही सुन्दर भी और खुशमिजाज भी . इनका जन 1990 में 1 जून को हुआ . महज 15 वर्ष की थी जब उन पर एसिड अटैक हुआ. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था, कि उनको इस विषम परिस्थिति से गुजरना पड़ेगा. कुछ मनचलों ने दिनदहाड़े उनके ऊपर एसिड अटैक किया. जिस से उनको बहुत ही बुरी तरीके से नुकसान पहुंचा. इसके बाद उनको बहुत ही कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा. परंतु इस सशक्त महिला ने अपने जीवन में हार नहीं मानी और आगे बढ़ने का निश्चय किया. अपनी परिस्थिति से उभरने के लिए उन्होंने खुद को सरवाइव करना सिखाया. आज यह महिला स्टॉप एसिड सेल और एक टीवी होस्ट के साथ-साथ एक भारतीय प्रचारक के रूप में दुनिया के सामने कार्य कर रही हैं.

लक्ष्मी अग्रवाल पर एसिड अटैक
लक्ष्मी अग्रवाल जी के साथ 2005 में एसिड अटैक की घटना घटित हुई थी. वे कक्षा सातवीं में पढ़ती थी. इस छोटी सी उम्र में ही एक 32 वर्षीय व्यक्ति नईम खान उर्फ़ गुड्डा ने उनको शादी के लिए प्रपोज किया, परंतु लक्ष्मी ने उस व्यक्ति द्वारा दिए गए प्रपोजल को अस्वीकार कर दिया. उसके बाद 22 फरवरी 2005 को जब लक्ष्मी करीब 11:00 बजे दिल्ली के एक खान बाजार मार्केट से वापस लौट रही थी, तो उस युवक ने अपने छोटे भाई की गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने का सोचा. उसी दौरान उसके छोटे भाई की गर्लफ्रेंड ने लक्ष्मी को धक्का दिया, यह बयान खुद लक्ष्मी द्वारा दिया हुआ है. धक्का खाते ही लक्ष्मी अचानक से सड़क पर गिर गई और उस समय गुड्डा ने मौका पाते ही इनके शरीर पर एसिड अटैक कर दिया..

लक्ष्मी ने अपने एक बयान में बताया कि उस दौरान लक्ष्मी ने अपनी आंखों को ढक लिया था, इसलिए उनकी आंखों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंच सका. लक्ष्मी ने बताया कि जिस दौरान उनके शरीर पर तेजाब पड़ा उस समय उनको थोड़ा सा ठंडक महसूस हुई, परंतु कुछ सेकंड बाद ही उनको महसूस हुआ कि उनके शरीर में बहुत तेज जलन हो रही है. उन्होंने बताया कि , कुछ क्षणों में ही उनके चेहरे और कान के हिस्सों के मांस पिघल कर जमीन पर गिरने लगे और उनकी हड्डियों में भी जलन होने लगी. उन्होंने बताया कि 2 माह से अधिक उन्होंने इस दुखदायक परिस्थिति के साथ जूझते हुए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बिताया.

लक्ष्मी अग्रवाल का करियर
लक्ष्मी ने स्टॉप एसिड अटैक अभियान को शुरू किया. उनकी मेहनत और उनके द्वारा शुरू किए गए स्टॉप एसिड अभियान से दुनिया भर के लोग जागृत होने लगे और इस तरीके के हमले से बचे हुए लोगों के लिए यह अभियान एक आवाज बन गई. इस अभियान के शुरू होने का इतना गहरा असर हुआ कि एसिड सेल पर अंकुश लग गई और इतना ही नहीं एसिड अटैक सर्वाइवर लोगों को सरकार ने पुरस्कृत भी किया था. लक्ष्मी जी ने जून 2014 में न्यूज़ एक्सप्रेस के एक टेलीविजन शो में उड़ान सीरियल की मेजबानी भी करते हुए नजर आई थी.

लक्ष्मी अग्रवाल का व्यक्तिगत जीवन
चार साल पहले, उसका जीवन एकदम खुशहाल कहानी थी. वह और उसके साथी, स्टॉप एसिड अटैक अभियान के संस्थापक, आलोक दीक्षित, एक बच्चे की उम्मीद कर रहे थे. दंपति ने लिव-इन और शादी न करने के अपने सचेत निर्णय के लिए समाचार में, एक एनजीओ, छांव फाउंडेशन की सह-स्थापना भी की थी. बेटी के जन्म के तुरंत बाद, हालांकि, कुछ मतभेदों के कारण दोनों अलग हो गए. वह तीन वर्ष पहले था. अग्रवाल हिरासत मे था. उसके पास एनजीओ की एक निदेशक की नौकरी भी थी, जिसके लिए उसे प्रति माह 10,000 रुपये के मानदेय का भुगतान किया जाता था.

लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी छपाक फिल्म
लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर मेघना गुलजार की अगली फिल्म छपाक आ रही है. फिल्म में लक्ष्मी का मुख्य किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही है, जिनके किरदार का नाम मालती है. फिल्म का प्रोमो आ चूका है, जिसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. दीपिका ने लक्ष्मी के किरदार में रम जाने के लिए अलग तरह का मेकअप का उपयोग किया है. मेकअप के बाद दीपिका जब लक्ष्मी के सामने आई थी, तो लक्ष्मी को एक पल के लिए लगा जैसे सामने आइना है. फिल्म 10 जनवरी 2020 को आ रही है, जिसका सबको बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की निर्देशक मेघना है, जिन्होंने इससे पहले राजी मूवी बनाकर लोगों का दिल जीता था.

कहते है, फिल्म के आखिरी दिन शूटिंग के बाद दीपिका ने अपने मेकअप को जला दिया था. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा हम हर फिल्म के आखिरी में अपने साथ कुछ लेकर जाते है, लेकिन इस फिल्म को करते समय मैंने लक्ष्मी के किरदार को इतने करीब से देखा है, की मेरी रूह काँप गई और में इसे अपने साथ नहीं रखना चाहती थी. छपाक फिल्म दुनिया को एक सीख भी देती है, फिल्म में सच में रही एसिड अटैक से पीढीत चार लड़कियों को भी दिखाया गया है. लक्ष्मी की कहानी को करीब से जानने के लिए सभी बेताब है.

लक्ष्मी अग्रवाल की एसिड अटैक घटना के बाद से जुड़ी कुछ बातें
1- लक्ष्मी अग्रवाल बताती हैं, कि जब उनकी आंखों को डॉक्टर सिल रहे थे तब वह होश में थी. परंतु उनको यह नहीं समझ में आ रहा था , कि आखिर में उनके साथ यह क्या हो रहा है ? वह बताती हैं कि करीब 2 महीने से भी अधिक बाद जब वह घर लौटी तो घर के सभी आईने हटा दिए गए थे. लक्ष्मी जी ने कहा, कि कैसे भी करके उन्होंने अपने चेहरे को आईने में देख लिया.
2- अपने चेहरे को आईने में देखते ही वह खुद बहुत डर गई और इतना ही नहीं उनको बहुत ही दुख हुआ. वह बताती हैं, कि उन्होंने उसी वक्त ठान लिया कि उनके जिंदगी का अब कोई मकसद नहीं रह गया है. अपने आपको अब खत्म कर लेना चाहिए, ऐसा उन्होंने अपने मन में निश्चय कर लिया था.
3- वे बताती हैं, कि अपने माता-पिता के बारे में सोच कर उन्होंने आत्महत्या का विचार नहीं किया परंतु उन्होंने कहा, कि जीवन जीना इस परिस्थिति में इतना आसान उस वक्त नहीं था.
4- वे बताती हैं, कि जब मैं कहीं बाहर या फिर घर के छत पर ही टहलने निकलती थी, तो लोग उनके चेहरे को देखकर अपने मुंह को फिर लेते थे, दयनी नजर से देख आगे बढ़ जाते थे.
5- यहां तक , कि कई लोगों ने उनको यह तक सलाह दे दी कि, अपने चेहरे को ढक कर रखा करो नहीं तो आजू- बाजू के बच्चे तुम्हारे चेहरे को देखकर डर जाएंगे. उन्होंने कहा, कि इस दुनिया में उन्हें एक बार नहीं अनेकों बार अपमान का सामना करना पड़ा था. और वे आज बताती हैं , कि मैं उन सभी लोगों का अत्यधिक शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे अपमानित किया. वह बताती हैं, कि लोगों द्वारा अपमानित होने एवं उनको घृणा से देखे जाने से ही उनके अंदर एक ऐसी ज़िद जागृत हुई, कि अब तो कुछ इस दुनिया को उनको करके ही दिखाना है.
6- अपना नाम खुद के दम पर लोगों को याद दिलाना है. इस निर्दई दुनिया में सम्मान से जीने का अधिकार हर किसी को है और इसी को सोचकर उन्होंने खुद को खत्म करने का इरादा छोड़ दिया और आगे अपने जीवन में प्रगति पाने के लिए बढ़ चली गई .
7- वह कहती हैं, कि मैं उन सबसे एक बार जरूर मिलना पसंद करूंगी . जिसने मेरे शरीर को तो झुलसा दिया, परंतु मेरे सपने एवं जीवन में उजाले का दीप जला दिया.

ये भी पढ़े –

  1. विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
  2. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
  3. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
  4. डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
  5. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
  6. महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
  7. तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
  8. वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
  9. हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
  10. रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
  11. मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
  12. अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
  13. सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
  14. मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi
  15. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi