four best beauty hacks to avoid skin being dry during winters

सर्दियों में ड्राई स्किन की देखभाल कैसे करें, Sardiyo Me Dry Skin Ki Dekhbhal Kaise Kare, सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए क्या करें, ड्राई स्किन के लिए मॉइस्चराइजर, ड्राई स्किन के लिए क्या करें, रूखी त्वचा का कारण In Hindi, ड्राई स्किन होने के कारण, Sardiyo Me Dry Skin Ke Liye Kya Kare, Dry Skin Hone Ke Karan, Dry Skin Treatment, Dry Skin Face, Winter Dry Skin

सर्दियों में ड्राई स्किन की देखभाल कैसे करें, Sardiyo Me Dry Skin Ki Dekhbhal Kaise Kare, सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए क्या करें, ड्राई स्किन के लिए मॉइस्चराइजर, ड्राई स्किन के लिए क्या करें, रूखी त्वचा का कारण In Hindi, ड्राई स्किन होने के कारण, Sardiyo Me Dry Skin Ke Liye Kya Kare, Dry Skin Hone Ke Karan, Dry Skin Treatment, Dry Skin Face, Winter Dry Skin

सर्दियों में ड्राई स्किन की देखभाल कैसे करें, Sardiyo Me Dry Skin Ki Dekhbhal Kaise Kare
ठंड में ठिठुरने का मौसम आ गया है। इस दौरान आप गर्म कपड़े पहनकर शरीर को तो ठंड से बचा सकती हैं लेकिन आपकी स्किन खासकर चेहरा ठंड से एक्सपोज होता रहता है। सर्दियां आते ही आपको अपनी स्किन में काफी बदलाव नजर आएंगे जैसे कि स्किन में खिंचाव, सूखापन और ग्लो का चला जाना. सर्दियों में स्किन का सबसे ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है. हम बदलते मौसम को तो नहीं रोक सकते लेकिन अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव कर स्किन को सुंदर और हेल्थी बना सकते हैं. लिहाजा ठंड के मौसम में आपको अपनी स्किनकेयर रूटीन में कुछ खास बदलाव करने की जरूरत होती है ताकि ठंड में भी स्किन बनी रहे खूबसूरत और ग्लोइंग.

  • ड्राई स्किन के लिए क्या करें, Sardiyo Me Dry Skin Ke Liye Kya Kare
    बहुत गर्म पानी से न नहाकर गुनगुने पानी से नहाएं
    सबसे पहले बहुत गर्म पानी से न नहाकर गुनगुने पानी से नहाएं. गर्म पानी स्किन के नेचुरल ऑयल्स हटा देता है जिसकी वजह से स्किन बहुत ड्राई हो जाती है. अगर आपकी स्किन ड्राई ही है तो चेहरे और शरीर पर साबुन का इस्तेमाल कम करें. साबुन आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचाता है. फेस वॉश या बॉडी वाश का पीएच (पोटेंशियल ऑफ हाइड्रोजन) आपकी स्किन के पी.एच के समान होता है जिसके इस्तेमाल से ड्रायनेस काम होती है. फिर भी अगर आपको चेहरे पे काफी ड्रायनेस महसूस हो तो अपने चेहरे को साबुन या फेसवाश की जगह क्लींजिंग मिल्क से साफ करें, इसके बाद एक अल्कोहल फ्री टोनर और मॉश्चुराइजर का भी इस्तेमाल करें.

मॉइस्चराइजर या बॉडी लोशन का करें प्रयोग
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो शरीर के लिए एक अच्छा बॉडी लोशन या बॉडी बटर का इस्तेमाल करें और चेहरे के लिए एक अच्छा मॉइस्चराइजर पास रखें. एक अच्छा मॉइस्चराइजर या बॉडी लोशन खरीदते समय याद रखें कि उसमें शीया बटर या कोकोआ बटर, अच्छे नेचुरल ऑयल्स जैसे बादाम, जैतून और ग्लिसरीन हों. यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपके चेहरे को एक जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर की जरूरत है जिसमें ऑयल ना हो पर अच्छे मॉइस्चराइजिंग एजेंट्स जैसे अलोएवेरा, ग्लिसरीन, हैलुरोनिक एसिड, कुकुम्बर और वाटरमेलन के गुण हों. स्किन को पर्याप्त मात्रा में मौइश्चर मिले इस के लिए बेस्ट है कि आप नहाने के तुरंत बाद बौडी लोशन अप्लाई करें. अगर त्वचा शुष्क रहती है तो आप रात को भी बौडी लोशन लगाएं.

नॉर्मल नहीं टिंटेड मॉइश्चराइजर लगाएं. 
ठंड के मौसम में चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से स्किन ड्राई हो सकती है लिहाजा टिंटेड मॉइश्चराइजर यूज करें। इन दिनों मार्केट में एक से बढ़कर एक बीबी क्रीम और सीसी क्रीम के ऑप्शन्स मौजूद हैं। टिंटेड मॉइश्चराइजर से न सिर्फ आपकी स्किन को जरूर पोषण मिलेगा बल्कि इवेन टोन भी मिलेगा। डेली विअर के लिहाज से टिंटेड मॉइश्चराइजर ठंड के मौसम के लिए एकदम सही है। इसके अलावा सर्दियों में स्किन को ड्राई करने वाले पैकेज अवोइड करें. उस की जगह बादाम के तेल वगैरह से चेहरे पर मसाज करें.

पानी पीना है जरूरी
आप जितना पानी पीएंगी आपकी स्किन उतनी हाइड्रेटेड रहेगी. भले ही आपको सर्दियों में कम प्यास लगती हो, पर बदलते मौसम में आपको कम से कम आठ गिलास पानी पीना आवश्यक है. बाहरी चीजों की बजाय पौष्टिक खाना खाएं. फल और सब्जियों का अधिक से अधिक प्रयोग करें.

स्किन को एक्सफोलिएट करें
जिस तरह हमारा सांस लेना जरूरी है उसी तरह स्किन का सांस लेना भी जरूरी है. हमारी स्किन के ऊपर एक डेड स्किन की परत बन जाती है जिसकी वजह से हमारी स्किन सांस नहीं ले पाती. डेड सेल्स की वजह से हमारी स्किन सूखी दिखती है और उसमें ग्लो नहीं आता. इन डेड सेल्स को समय-समय पर हटाना बहुत जरूरी होता है जिसे हम एक्सफोलिएशन कहते है. इसके लिए हफ्ते में दो बार फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें.

लिप बाम लगाना न भूलें
सर्दी के मौसम में फटे होंठ की समस्या बड़ा परेशान करती है इसलिए इस मौसम में लिप बाम को अपना बेस्ट फ्रेंड बनाएं और इसे बिलकुल न भूलें। इस मौसम में अपने फेवरिट फ्लेवर और कलर वाले चैपस्टिक का चुनाव करें ताकि आपके होंठ मॉइश्चराइज्ड रहने के साथ-साथ प्लम्प भी दिखें। सर्दियों में लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम जरूर अप्लाई करें। आप चाहें तो पूरे सीजन लिपस्टिक की जगह टिंटेड लिप बाम यूज कर सकती हैं।

कॉम्पैक्ट की जगह फेस मिस्ट
सर्दियों के मौसम में क्विक ब्यूटी हैक के तौर पर फेस मिस्ट यूज करना न भूलें। आप चाहें तो मेकअप को टचअप देने के लिए कॉम्पैक्ट की जगह फेस मिस्ट यूज कर सकती हैं। ठंड में कॉम्पैक्ट यूज करने पर पाउडर चेहरे के पोर्स में चला जाता है जिसे स्किन ड्राई हो सकती है इसलिए फेस मिस्ट चुनें। मिस्ट की कुछ बूंदें स्किन को रिफ्रेश करने के साथ बेहतरीन लुक भी देगी।

ब्रश या स्पॉन्ज करें यूज
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो ब्रश या स्पॉन्ज की जगह उंगलियों से ही मेकअप को मिक्स और ब्लेंड करने में यकीन रखती हैं तो सर्दी के मौसम में ऐसा न करें। उंगलियों की जगह ब्रश और स्पॉन्ज यूज करें। सबसे बेस्ट तो ये रहेगा कि आप अपने मेकअप टूल को हल्का डैंप करने के बाद उससे मेकअप बेस बनाएं। फिर देखें स्किन पर कैसे जादू होगा।

व्हीट जर्म भी बड़ा लाभकारी
व्हीट जर्म औयल में विटामिन ई की अच्छी मात्रा होती है जोकि त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी है. व्हीट जर्म युक्त बौडी लोशन को अपनी रोजाना बौडी केयर का हिस्सा बनाने के साथसाथ आप व्हीट जर्म औयल का इस्तेमाल चेहरे को साफ करने के लिए भी कर सकती हैं, क्योंकि यह त्वचा को हाईड्रेट रखने में मदद करता है?

कोको बटर के फायदे
कोको बटर में नैचुरल फैट होता है. जो कोको वींस से बनता है. यह न केवल त्वचा को नमी देता है बल्कि त्वचा में भीतर से कसाव लाने में भी मदद करता है. यह ऐंटीऔक्सीडैंट का बहुत बड़ा स्रोत है. इस के साथसाथ इस में विटामिन ए व ई भरपूर मात्रा में होते हैं. कोको बटर युक्त लोशन के इस्तेमाल से आप की त्वचा मुलायम हो जाती है.

सर्दियों में ड्राई स्किन की देखभाल कैसे करें, Sardiyo Me Dry Skin Ki Dekhbhal Kaise Kare, सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए क्या करें, ड्राई स्किन के लिए मॉइस्चराइजर, ड्राई स्किन के लिए क्या करें, रूखी त्वचा का कारण In Hindi, ड्राई स्किन होने के कारण, Sardiyo Me Dry Skin Ke Liye Kya Kare, Dry Skin Hone Ke Karan, Dry Skin Treatment, Dry Skin Face, Winter Dry Skin

और आर्टिकल पढ़ने के लिए निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक करें –

  1. ब्रा पहनने या ना पहनने के फायदे और नुकसान, ब्रा पहनने के फायदे और नुकसान, महिलाएं ब्रा क्यों पहनती है?, क्या ब्रा पहनना जरूरी है?.
  2. मस्से हटाने के उपाय, मस्से हटाने के घरेलू नुस्खे, तिल हटाने के घरेलू उपाय, मस्से हटाने के घरेलू उपाय, चेहरे के मस्से का आयुर्वेदिक उपचार, Massa Hatane Ka Tarika.
  3. बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय, एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद, बाल झड़ने का घरेलू उपाय, झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय.
  4. खूबसूरत त्वचा के लिए तिल का तेल, तिल के तेल के फायदे, तिल के फायदे, तिल का तेल इस्तेमाल करने के फायदे, तिल का तेल पतंजलि, तिल के तेल के फायदे व नुकसान.
  5. अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद ब्लीडिंग होती है, अनवांटेड किट खाने की विधि Hindi, अनवांटेड किट ब्लीडिंग टाइम, अनवांटेड किट की कीमत.
  6. गर्भाशय को मजबूत कैसे करे, कमजोर गर्भाशय के लक्षण, गर्भाशय मजबूत करने के उपाय, बच्चेदानी का इलाज, बच्चेदानी कमजोर है, गर्भाशय योग.
  7. क्या थायराइड लाइलाज है, थ्रेड का इलाज, थायराइड क्‍या है, थायराइड के लक्षण कारण उपचार इलाज परहेज दवा,  थायराइड का आयुर्वेदिक.
  8. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट.
  9. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन.
  10. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग.
  11. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम.
  12. बॉय नाम लिस्ट, यूनिक नाम फॉर बॉयज इन हिंदी, लड़कों के नाम हिंदी में 2021, रॉयल हिन्दू नेम्स फॉर बेबी बॉय, बेबी बॉय नेम्स, बेबी बॉयज के नाम और अर्थ.
  13. बेबी गर्ल नाम, Ladkiyon Ke Naam, गर्ल्स नाम लिस्ट हिंदी 2021, हिन्दू लड़कियों के नाम हिंदी में 2021, बेबी गर्ल नेम्स इन हिंदी, लड़कियों के नाम और अर्थ.
  14. भगवान राम के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान राम के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान राम के नाम, भगवान राम से बेबी बॉय नेम्स.
  15. भगवान कृष्ण के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान कृष्ण के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान कृष्ण के नाम, भगवान कृष्ण से बेबी बॉय नेम्स.
  16. भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान शिव के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान शिव के नाम, शिव जी के नाम पर लड़के का नाम.
  17. भगवान विष्णु के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान विष्णु के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान विष्णु के नाम, भगवान विष्णु से बेबी बॉय नेम्स.
  18. मंगलवार को जन्मे बच्चे का नाम, मंगलवार को जन्मे बच्चे का नाम क्या रखें, मंगलवार को जन्मे बच्चे का नामकरण, मंगलवार को जन्मे बच्ची का नाम क्या रखें.
  19. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी.
  20. माता पार्वती के नाम पर बच्चों के नाम, माता पार्वती के नाम पर लडकी के नाम, माँ पार्वती के नाम पर लड़कियों के नाम, देवी पार्वती से प्रेरित लड़कियों के नाम.
  21. अद्विक नाम का अर्थ, अद्विक का हिंदी अर्थ, अद्विक नाम मीनिंग, अद्विक नाम का मतलब, अद्विक का अर्थ धर्म और राशि, Advik Ka Arth, Advik Ka Matlab.