New Year party makeup tips and makeup ideas

न्यू ईयर मेकअप, New Year Makeup, New Year Makeup Look, न्यू ईयर मेकअप लुक, न्यू ईयर लुक, हैप्पी न्यू ईयर मेकअप, न्यू ईयर मेकअप टिप्स, न्यू ईयर मेकअप आईडिया, न्यू ईयर पार्टी मेकअप, Happy New Year Makeup, New Year Makeup Tips, New Year Makeup Ideas, New Year Party Makeup, New Year Party Makeup Ideas, New Year Look, New Year Party Look

न्यू ईयर मेकअप, New Year Makeup, New Year Makeup Look, न्यू ईयर मेकअप लुक, न्यू ईयर लुक, हैप्पी न्यू ईयर मेकअप, न्यू ईयर मेकअप टिप्स, न्यू ईयर मेकअप आईडिया, न्यू ईयर पार्टी मेकअप, Happy New Year Makeup, New Year Makeup Tips, New Year Makeup Ideas, New Year Party Makeup, New Year Party Makeup Ideas, New Year Look, New Year Party Look

न्यू ईयर पार्टी लुक, New Year Look
साल की सबसे बड़ी पार्टी का वक्त आ गया है और आपने इसकी पूरी तैयारी भी कर रखी होगी। न्यू इयर पार्टी में जहां फन और मस्ती होती है वहीं जाहिर से बात है कि हर कोई खूबसूरत भी दिखना चाहता है। आउटफिट तो अब तक फाइनल हो चुके होंगे अब बारी है मेकअप की। तो अब इसकी चिंता करने की भी जरूरत नहीं। यहां हैं 5 सुपर मेक-अप टिप्स जिन्हें आप न्यू इयर पार्टी के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन मेकअप से पहले त्वचा को साफ सुथरा बनाना भी जरूरी है, इसलिए आज हम आपके लिए न्यू ईयर मेकअप टिप्स के साथ ही 5 ऐसे टिप्स भी बताने जा रहे हैं जो आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो ले आएगा।

  • ऐसे लाएं चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो
    वैसे तो आपको रोज ही अपनी त्वचा को क्लीन करना चाहिए। सुबह उठ कर त्वचा को क्लीन करने से अपकी स्किन पूरे दिन ही तरोताजा रहती है। यहां पढिए चेहरे को क्लीन और ग्लोइंग बनाने के 5 शानदार टिप्स-

1. मॉर्निंग क्लीनिंग रूटीन
न्यू इयर के दिन आपको सुबह उठ कर त्वचा को सबसे पहले अच्छे टोनर से टोन करना चाहिए, उसके बाद चेहरे पर आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार फेसवॉश यूज करना चाहिए और उसके बाद आपको चेहरे पर मॉइश्चराइज करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी त्वचा क्लीन और ग्लोइंग नजर आने लगेगी।

2. त्वचा को एक्सफोलिएट करें
त्वचा की क्लीनिंग के बाद त्वचा को कुछ समय बाद एक्सफोलिएट जरूर करें। आप घर पर ही कॉफी से स्क्रब बना कर त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको ऑलिव ऑयल में कॉफी मिला कर गुनगुना करना है और उसके बाद इस मिश्रण में शुगर मिला कर चेहरे पर स्क्रब करें। आपको डंप स्किन पर स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। आप चाहें तो इसके बाद चेहरे को स्टीम दें। इससे आपकी त्वचा क्लीन होने के साथ-साथ बहुत ही ग्लो भी करने लगेगी।

3. ब्यूटी स्लीप लें
अगर आप चाहती हैं कि न्यू ईयर पार्टी में आपकी त्वचा भी ग्लोइंग नजर आए तो आपको इसके लिए एक अच्छी नींद जरूर लेनी चाहिए। आपको दिन में कम से कम 2 घंटे साउंड स्लीप लेनी चाहिए और उससे पहले रात में 7 घंटे की नींद जरूर पूरी करनी चाहिए। अगर आप ठीक से सोएंगी नहीं तो आपका चेहरा डल नजर आएगा।

4. त्वचा को हाइड्रेटेट रखें
त्वचा में चमक तब ही आएगी जब आप त्वचा को हाइड्रेटेड रखेंगी। त्वचा को हइड्रेटेड रखने के लिए आपको दिन में 8 से 10 ग्लास पानी जरूर पीना चाहिए। यह आपके शरीर से टॉक्सिंस को फ्लश आउट करके आपकी त्वचा को खराब होने से बचाते हैं। इतना ही नहीं यह आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं। इतना ही नहीं आपको जंकफूड से भी दूर रहना चाहिए और साधारण खाना ही खाना चाहिए। ज्यादा जंक फूड खाने से भी शरीर को काफी सारे नुक्सान होते हैं।

5. ईवनिंग क्लीनिंग रूटीन
जिस तरह आपने मॉर्निंग क्लीनिंग रूटीन अपनाया था बिलकुल वही स्टेप्स आपको शाम को भी दोहराने होंगे। इसके बाद ही आपको मेकअप करना चाहिए। आपको स्टेप में मेकअप करना चाहिए ताकि आपका मेकअप परफेक्ट और सटल हो।

  • न्यू ईयर मेकअप टिप्स, New Year Makeup Tips
    न्यू ईयर पार्टी में आपको खूबसूरत दिखना है तो आप अपने चेहरे पर स्टेप बाई स्टेप मेकअप करें. यहां हम आपको न्यू ईयर पार्टी में जाने के लिए कुछ मेकअप टिप्स दे रहे हैं जो आपके बेहद काम आ सकते हैं-

1. क्लीन बेस
अगर बात करें पार्टी मेकअप की तो सबसे अहम प्रॉडक्ट है बेस या फाउंडेशन। कोई भी कॉस्मेटिक्स इस्तेमाल करने से पहले बेस का इस्तेमाल करें। फाउंडेशन क्रीम, जेल और पाउडर के रूप में आते हैं लिहाजा आपको अपनी स्किन के हिसाब से फाउंडेशन चुनना है। अगर आपकी स्किन ऑइली है तो पाउडर बेस्ड फाउंडेशन लें, अगर ड्राई स्किन है तो क्रीम-बेस्ड फाउंडेशन चुनें। फाउंडेशन का सिलेक्शन करने के बाद थोड़ा सा अमाउंट लेकर ब्लेंडर की मदद से ब्लेंड कर लें। लगाने के बाद चेहरे पर टिश्यू रखें ताकि एक्स्ट्रा फाउंडेशन अब्जॉर्ब हो जाए।

2. बोल्ड रेड लिप्स
रेड हॉड ट्रेंड अभी भी छाया हुआ और न्यू इयर ईव पार्टी के लिए पर्फेक्ट है। तो पार्टी के लिए अपना फेवरेट बोल्ड रेड कलर चुनें। लिपस्टिक लगाने के पहले होठों को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज और स्क्रब करना ना भूलें। इसके लिए पहले पेट्रोलियम जेली लगाएं। लिप्स की ड्राई स्किन सॉफ्ट हो जाए तो इसे पोंछकर हटा दें फिर लिप लाइनर के साथ लिपस्टिक लगाएं।

3. शिमरी आइज
न्यू इयर पार्टी में ग्लैमरस दिखने के सबसे आसान तरीका है शिमरी आइज। पलकों और आंखों के नीचे आइ शैडो की एक लेयर लगाएं इसके बाद आइ बाहर की तरफ ब्रश की मदद से आइ शिमर लगा लें। अगर आइ शिमर लगाने में दिक्कत हो तो स्पार्कल वाला लाइनर या फिर कलर्ड स्पार्कल आइ पेंसिल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

4. कजरारी आंखें
अगर लिक्विड आइ लाइनर लगाने में आपको भी दिक्कत आती है तो काजल पेंसिल लें और आइ लाइनर और काजल दोनों तरह से इस्तेमाल करें। फाइनली मस्कारा लगाना न भूलें।

5. ब्लश न भूलें
सर्दी का मौसम है, ऐसे में ब्लश लगाना न भूलें। थोड़ा सा ब्लश लें और इसे चीक बोन्स से टेंपल्स की ओर ले जाएं।

न्यू ईयर मेकअप, New Year Makeup, New Year Makeup Look, न्यू ईयर मेकअप लुक, न्यू ईयर लुक, हैप्पी न्यू ईयर मेकअप, न्यू ईयर मेकअप टिप्स, न्यू ईयर मेकअप आईडिया, न्यू ईयर पार्टी मेकअप, Happy New Year Makeup, New Year Makeup Tips, New Year Makeup Ideas, New Year Party Makeup, New Year Party Makeup Ideas, New Year Look, New Year Party Look

और आर्टिकल पढ़ने के लिए निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक करें –

  1. ब्रा पहनने या ना पहनने के फायदे और नुकसान, ब्रा पहनने के फायदे और नुकसान, महिलाएं ब्रा क्यों पहनती है?, क्या ब्रा पहनना जरूरी है?.
  2. मस्से हटाने के उपाय, मस्से हटाने के घरेलू नुस्खे, तिल हटाने के घरेलू उपाय, मस्से हटाने के घरेलू उपाय, चेहरे के मस्से का आयुर्वेदिक उपचार, Massa Hatane Ka Tarika.
  3. बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय, एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद, बाल झड़ने का घरेलू उपाय, झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय.
  4. खूबसूरत त्वचा के लिए तिल का तेल, तिल के तेल के फायदे, तिल के फायदे, तिल का तेल इस्तेमाल करने के फायदे, तिल का तेल पतंजलि, तिल के तेल के फायदे व नुकसान.
  5. अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद ब्लीडिंग होती है, अनवांटेड किट खाने की विधि Hindi, अनवांटेड किट ब्लीडिंग टाइम, अनवांटेड किट की कीमत.
  6. गर्भाशय को मजबूत कैसे करे, कमजोर गर्भाशय के लक्षण, गर्भाशय मजबूत करने के उपाय, बच्चेदानी का इलाज, बच्चेदानी कमजोर है, गर्भाशय योग.
  7. क्या थायराइड लाइलाज है, थ्रेड का इलाज, थायराइड क्‍या है, थायराइड के लक्षण कारण उपचार इलाज परहेज दवा,  थायराइड का आयुर्वेदिक.
  8. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट.
  9. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन.
  10. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग.
  11. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम.
  12. बॉय नाम लिस्ट, यूनिक नाम फॉर बॉयज इन हिंदी, लड़कों के नाम हिंदी में 2021, रॉयल हिन्दू नेम्स फॉर बेबी बॉय, बेबी बॉय नेम्स, बेबी बॉयज के नाम और अर्थ.
  13. बेबी गर्ल नाम, Ladkiyon Ke Naam, गर्ल्स नाम लिस्ट हिंदी 2021, हिन्दू लड़कियों के नाम हिंदी में 2021, बेबी गर्ल नेम्स इन हिंदी, लड़कियों के नाम और अर्थ.
  14. भगवान राम के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान राम के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान राम के नाम, भगवान राम से बेबी बॉय नेम्स.
  15. भगवान कृष्ण के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान कृष्ण के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान कृष्ण के नाम, भगवान कृष्ण से बेबी बॉय नेम्स.
  16. भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान शिव के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान शिव के नाम, शिव जी के नाम पर लड़के का नाम.
  17. भगवान विष्णु के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान विष्णु के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान विष्णु के नाम, भगवान विष्णु से बेबी बॉय नेम्स.
  18. मंगलवार को जन्मे बच्चे का नाम, मंगलवार को जन्मे बच्चे का नाम क्या रखें, मंगलवार को जन्मे बच्चे का नामकरण, मंगलवार को जन्मे बच्ची का नाम क्या रखें.
  19. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी.
  20. माता पार्वती के नाम पर बच्चों के नाम, माता पार्वती के नाम पर लडकी के नाम, माँ पार्वती के नाम पर लड़कियों के नाम, देवी पार्वती से प्रेरित लड़कियों के नाम.
  21. अद्विक नाम का अर्थ, अद्विक का हिंदी अर्थ, अद्विक नाम मीनिंग, अद्विक नाम का मतलब, अद्विक का अर्थ धर्म और राशि, Advik Ka Arth, Advik Ka Matlab.